Kotdwar Live

Kotdwar Live Bringing People Together.

उत्तराखंड में लगातार जारी बारिश को देखते हुए, सरकार ने चारधाम और हेमकुंड साहिब यात्रा पांच सितंबर तक के लिए स्थगित कर दी...
01/09/2025

उत्तराखंड में लगातार जारी बारिश को देखते हुए, सरकार ने चारधाम और हेमकुंड साहिब यात्रा पांच सितंबर तक के लिए स्थगित कर दी है।

31/08/2025

जनपद टिहरी, उत्तरकाशी अल्मोड़ा, चम्पावत, पौड़ी , नैनीताल में कल को भारी बारिश की संभावना को देखते हुए विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 व आंगनबाड़ी) में अवकाश घोषित।

उत्तराखंड के चमोली ज़िले में बीती रात करीब 2 बजे तेज़ बहाव में तमक-लौंग का महत्वपूर्ण पुल बह गया। यह पुल मलारी और नीति ब...
31/08/2025

उत्तराखंड के चमोली ज़िले में बीती रात करीब 2 बजे तेज़ बहाव में तमक-लौंग का महत्वपूर्ण पुल बह गया। यह पुल मलारी और नीति बॉर्डर को जोड़ने वाला एकमात्र मार्ग था। पुल टूटने से क्षेत्र के 15 गाँव पूरी तरह से संपर्कविहीन हो गए हैं।

29/08/2025

काठगोदाम–रानीबाग–भीमताल मुख्य सड़क पर, भीमताल पुल के पास मलबा गिरने से यातायात बाधित हो गया है।

अंधेरा ही ठीक था इस पुल पे।।
13/08/2025

अंधेरा ही ठीक था इस पुल पे।।

मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून की ओर से जारी भारी बारिश के पूर्वानुमान के दृष्टिगत बागेश्वर जनपद के सभी (कक्षा 1 से 12वीं...
12/08/2025

मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून की ओर से जारी भारी बारिश के पूर्वानुमान के दृष्टिगत बागेश्वर जनपद के सभी (कक्षा 1 से 12वीं तक) विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में 13 अगस्त को अवकाश घोषित किया गया है।

हर्षिल-धराली आपदा राहत की कमान कर्नल कोठियाल के हाथों, लापता खोज से लेकर गंगोत्री बहाली तक होगी जिम्मेदारी
12/08/2025

हर्षिल-धराली आपदा राहत की कमान कर्नल कोठियाल के हाथों, लापता खोज से लेकर गंगोत्री बहाली तक होगी जिम्मेदारी

07/08/2025

मेरे कुछ साधारण से प्रश्न हैं -
PR मुख्यमंत्री Pushkar Singh Dhami सहित उनकी कैबिनेट एवं BJP Uttarakhand से-

1. वो जो डॉप्लर राडार हैं वे कितना काम कर रहे हैं?

2. वो आपदा अलार्म सिस्टम क्यों नही बज रहे हैं?

3. वो अर्ली वार्निंग सिस्टम जो आपदा आने से पहले ही बजना था वो बजा क्यों नही?

4. 1480 करोड़ की उत्तराखंड डिजास्टर प्रिपेयर्डनेस एंड रेजिलिएंट प्रोजेक्ट’(यू-प्रिपेयर) इस योजना का क्या हुआ?

5. प्रथम चरण में 118 करोड़ की स्वीकृति वाला मल्टी हजार्ड अर्ली वार्निंग सिस्टम 250 जगह में से कितनी जगह लग चुका है?

6. 17000 आपदा मित्रों का क्या हुआ? वे केवल कागजों में थे या सच मे इस धरती पर रहते भी हैं?

7. आपके Uttarakhand DIPR के अनुसार आप आपदा के बाद पहले व्यक्ति थे जो घटनास्थल पर पहुंचे, वहां जाकर आपने क्या किया? मलवा हटाया?, JCB चलाई? या पीड़ित परिवारों को कंट्रोल रूम में बुलाकर केवल PR करवाया?

उम्मीद है कि आप इन प्रश्नों का उत्तर नही देंगे और अपनी पुलिस से गिरफ्तार करवाने, धमकी दिलवाने का काम करेंगे।

आपको हवाई निरीक्षण करने के लिए नमन है🙏

कुछ बोलूंगा तो FIR हो जायेगी
04/07/2025

कुछ बोलूंगा तो FIR हो जायेगी

03/07/2025

भारत में सड़क निर्माण का ठेकेदार स्पेशल SOP 🚧

1. काम कब शुरू होगा? जब बारिश झमाझम बरसे, तभी असली ठेकेदारी टेस्ट होती है! ☔

2. पहले सड़क खोदो... क्यों? क्योंकि हमें नीचे क्या है, खुद देखने की आदत है! 🕳️

3. बिजली की लाइन कटेगी ज़रूर... फिर दोष देंगे बिजली विभाग को: "हम तो फूल सी सड़क बना रहे थे, इन्होंने करंट दे दिया!" ⚡😇

4. आधी सड़क बनाओ, आधी छोड़ दो... Suspense बना रहे! 🕵️‍♂️

5. दो दिन बाद याद आएगा: “अरे! सीवर तो भूल ही गए…” चलो फिर से खोदो, पब्लिक को थोड़ा एक्सरसाइज मिले! 💪

6. सीवर डाल के फिर सड़क बनाओ... लेकिन मज़ा तब है जब फिर से पानी की पाइपलाइन याद आए! 🚰

7. और अब इंटरनेट वाले भी पीछे क्यों रहें? "5G लाना है भई!"... फिर खोदो! 📡🛠️

8. नाली ज़रूर बनाओ… लेकिन ढलान उल्टी, ताकि पानी घरों में VIP एंट्री ले सके! 🏠💦

9. मैनहोल? ढक्कन क्यों लगाएं? पब्लिक को एडवेंचर चाहिए — थोड़ा ट्रेजर हंट हो जाए! 🕳️💀

10. फुटपाथ? बना देंगे, पर बीच में पोल तो लगेगा ही… वरना पैदल चलने में मज़ा कैसे आएगा? 🏃‍♀️🚧

11. सड़क में गड्ढे? कोई बात नहीं, ज़ेब्रा क्रॉसिंग पेंट कर दो — Public को Mario गेम वाली फीलिंग आएगी! 🕹️

12. सामग्री? सबसे घटिया! ताकि हर दो महीने में नया ठेका मिल जाए — 💸

13. एक जेसीबी काम करेगी, बाकी 10 आदमी चाय पीते हुए मंथन करेंगे: “आज किस बहाने से काम टाले?” ☕🤔

14. मलबा हटाना तो अपमान होगा! वही तो अगली सड़क की फाउंडेशन है — Recycle & Reuse! ♻️

15. सेफ्टी? टूटी बाल्टी में लाल गमछा लपेट दो — देशी जुगाड़ जिंदाबाद! 🪣🚩

16. उद्घाटन से एक दिन पहले सड़क चमकाओ… क्योंकि विधायक जी को Instagram Reel बनानी है! 🎀📸

17. अगर सड़क एक हफ्ते में टूटे — तो समझो ठेका पक्का! अगला बजट आने वाला है! 💰📆

18. जनता बोले — “ये क्या मज़ाक है?” तो बोल दो — “हमारा नहीं, दूसरे विभाग का काम है!” 🤷‍♂️

19. साल में चार बार सड़क खुदेगी — नियम है भाई! वरना सरकारी बैकुंठ कैसे भरेंगे? 🙈

20. आख़िर में: सड़क टूटे, बने, फिर टूटे — रोज़गार भी मिलेगा, फुटेज भी, और इसको ही तो विकास कहते हैं! 🇮🇳🛣️

जय हिंद 🫡

24/06/2025

पेट्रोल की जगह पानी से गड़िया चलती होती तो मिडिल ईस्ट की हालत वैसी होती जैसे उत्तराखंड मे कोटद्वार की है

Exams over + Summer vacations No worries Life was beautiful ♥️
17/02/2025

Exams over + Summer vacations No worries

Life was beautiful ♥️

Address

Devi Road
Kotdwara
246149

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kotdwar Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Kotdwar Live:

Share

Category