03/07/2025
भारत में सड़क निर्माण का ठेकेदार स्पेशल SOP 🚧
1. काम कब शुरू होगा? जब बारिश झमाझम बरसे, तभी असली ठेकेदारी टेस्ट होती है! ☔
2. पहले सड़क खोदो... क्यों? क्योंकि हमें नीचे क्या है, खुद देखने की आदत है! 🕳️
3. बिजली की लाइन कटेगी ज़रूर... फिर दोष देंगे बिजली विभाग को: "हम तो फूल सी सड़क बना रहे थे, इन्होंने करंट दे दिया!" ⚡😇
4. आधी सड़क बनाओ, आधी छोड़ दो... Suspense बना रहे! 🕵️♂️
5. दो दिन बाद याद आएगा: “अरे! सीवर तो भूल ही गए…” चलो फिर से खोदो, पब्लिक को थोड़ा एक्सरसाइज मिले! 💪
6. सीवर डाल के फिर सड़क बनाओ... लेकिन मज़ा तब है जब फिर से पानी की पाइपलाइन याद आए! 🚰
7. और अब इंटरनेट वाले भी पीछे क्यों रहें? "5G लाना है भई!"... फिर खोदो! 📡🛠️
8. नाली ज़रूर बनाओ… लेकिन ढलान उल्टी, ताकि पानी घरों में VIP एंट्री ले सके! 🏠💦
9. मैनहोल? ढक्कन क्यों लगाएं? पब्लिक को एडवेंचर चाहिए — थोड़ा ट्रेजर हंट हो जाए! 🕳️💀
10. फुटपाथ? बना देंगे, पर बीच में पोल तो लगेगा ही… वरना पैदल चलने में मज़ा कैसे आएगा? 🏃♀️🚧
11. सड़क में गड्ढे? कोई बात नहीं, ज़ेब्रा क्रॉसिंग पेंट कर दो — Public को Mario गेम वाली फीलिंग आएगी! 🕹️
12. सामग्री? सबसे घटिया! ताकि हर दो महीने में नया ठेका मिल जाए — 💸
13. एक जेसीबी काम करेगी, बाकी 10 आदमी चाय पीते हुए मंथन करेंगे: “आज किस बहाने से काम टाले?” ☕🤔
14. मलबा हटाना तो अपमान होगा! वही तो अगली सड़क की फाउंडेशन है — Recycle & Reuse! ♻️
15. सेफ्टी? टूटी बाल्टी में लाल गमछा लपेट दो — देशी जुगाड़ जिंदाबाद! 🪣🚩
16. उद्घाटन से एक दिन पहले सड़क चमकाओ… क्योंकि विधायक जी को Instagram Reel बनानी है! 🎀📸
17. अगर सड़क एक हफ्ते में टूटे — तो समझो ठेका पक्का! अगला बजट आने वाला है! 💰📆
18. जनता बोले — “ये क्या मज़ाक है?” तो बोल दो — “हमारा नहीं, दूसरे विभाग का काम है!” 🤷♂️
19. साल में चार बार सड़क खुदेगी — नियम है भाई! वरना सरकारी बैकुंठ कैसे भरेंगे? 🙈
20. आख़िर में: सड़क टूटे, बने, फिर टूटे — रोज़गार भी मिलेगा, फुटेज भी, और इसको ही तो विकास कहते हैं! 🇮🇳🛣️
जय हिंद 🫡