Kotdwar Live

Kotdwar Live Bringing People Together.

11/10/2025

उत्तराखंड सरकार ने 21 सितंबर 2025 को हुई स्नातक स्तरीय परीक्षा रद्द कर दी है, जिसमें करीब 1.05 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

Which Jihad?
30/09/2025

Which Jihad?

29/09/2025

UKSSSC पेपर लीक मामले की जाँच अब CBI करेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने आंदोलन कर रहे युवाओं के बीच जाकर इसका ऐलान किया।

  पेपर की फोटो बाहर आने के मामले में की गई बड़ी कार्रवाई, सेक्टर मजिस्ट्रेट केएन तिवारी निलंबित, आयुक्त कार्यालय पौड़ी र...
25/09/2025

पेपर की फोटो बाहर आने के मामले में की गई बड़ी कार्रवाई, सेक्टर मजिस्ट्रेट केएन तिवारी निलंबित, आयुक्त कार्यालय पौड़ी रहेंगे संबद्ध।

परीक्षा के दौरान बरती है लापरवाही के चलते की गई कार्रवाई।

21/09/2025

यूकेएसएससी परीक्षा से ठीक पहले हाकम सिंह गिरफ्तार। छह लोगों से लिए थे 15-15 लाख रुपए।

🚨 Packaged drinking water sold in trains and stations to get cheaper by Re 1.Rail Neer bottle to cost Rs 14 instead of R...
20/09/2025

🚨 Packaged drinking water sold in trains and stations to get cheaper by Re 1.

Rail Neer bottle to cost Rs 14 instead of Rs 15.

19/09/2025

उत्तराखंड में सैनिटरी पैड वितरण पर विवाद, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने उठाए सवाल

उत्तराखंड में आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से बांटे जा रहे सैनिटरी नैपकिन को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिन नैपकिन पैड्स की अधिकतम खुदरा कीमत (MRP) ₹5 है, उन्हें ₹15 में बेचने के आदेश दिए गए हैं।

अब तक ये पैड्स सिर्फ ₹1 कमीशन पर बेचे जाते थे, लेकिन नई व्यवस्था में तीन गुना कीमत वसूलने से कर्मचारी असमंजस में हैं। कार्यकर्ताओं का कहना है कि गरीब और ग्रामीण महिलाएँ इतनी ऊँची कीमत पर सैनिटरी नैपकिन नहीं खरीद पाएँगी, जिससे योजना का उद्देश्य ही विफल हो जाएगा।

इसको लेकर महिला कर्मचारियों ने एक वीडियो बनाकर अपनी दुविधा और नाराज़गी सरकार तक पहुँचाने की कोशिश की। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और अब यह मामला प्रदेश की राजनीति और प्रशासनिक हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार को इस पर तुरंत स्पष्टीकरण देना चाहिए और महिलाओं के हित में किफायती दरों पर सैनिटरी पैड उपलब्ध कराना सुनिश्चित करना चाहिए।

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां जीआईसी खतेड़ा इंटर कॉलेज...
19/09/2025

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां जीआईसी खतेड़ा इंटर कॉलेज में हालात ऐसे बने कि एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी यानी स्कूल का चपरासी ही प्रभारी प्रधानाचार्य बना दिया गया।

दरअसल, इस स्कूल में एक स्थायी प्रवक्ता, एक अन्य स्थायी शिक्षक और पाँच अतिथि शिक्षक तैनात हैं। लेकिन शिक्षक आंदोलन और प्रशासनिक जिम्मेदारियों को निभाने से इनकार करने के कारण किसी ने भी प्रधानाचार्य का प्रभार नहीं लिया। पहले छोटे लाल नामक शिक्षक को प्रभारी बनाया गया, लेकिन उन्होंने जिम्मेदारी छोड़ दी। इसके बाद दूसरे शिक्षक ने भी पद संभालने से साफ मना कर दिया।

शिक्षा विभाग के नियमों के अनुसार, किसी भी स्कूल का प्रभारी केवल स्थायी कर्मचारी को ही बनाया जा सकता है। चूंकि यहाँ मौजूद स्थायी शिक्षक प्रशासनिक कार्य करने के इच्छुक नहीं थे, इसलिए मजबूरी में चपरासी राजू गिरी को स्कूल प्रभारी नियुक्त कर दिया गया। अब वे घंटी बजाने से लेकर स्कूल के रोज़मर्रा के प्रशासनिक फैसले लेने तक की जिम्मेदारी निभा रहे हैं।

इस स्थिति ने शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। खंड शिक्षा अधिकारी का कहना है कि शिक्षक संघ की हड़ताल और प्रशासनिक कार्यों से अलग रहने की नीति की वजह से यह स्थिति उत्पन्न हुई। विभाग का तर्क है कि यदि शिक्षकों को जिम्मेदारी नहीं निभानी थी, तो उन्हें पहले ही इसकी सूचना देनी चाहिए थी।

यह मामला न केवल शिक्षा व्यवस्था की कमियों को उजागर करता है बल्कि यह भी दिखाता है कि नियम और ज़मीनी हालात में कितना बड़ा अंतर है। जिस कर्मचारी का काम स्कूल की सफाई और घंटी बजाना था, वही आज प्रधानाचार्य की कुर्सी पर बैठा है। यह दृश्य पहाड़ की शिक्षा व्यवस्था की वास्तविकता और चुनौतियों को साफ-साफ बयान करता है।

19/09/2025

देहरादून–मसूरी रोड आखिरकार तीन दिन की कड़ी मशक्कत के बाद छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया। 🚗

16 सितंबर से टूटी सड़कों और पुलों के कारण यह रूट बंद था। अब यातायात सुचारू हो गया है - बशर्ते भारी बारिश फिर से बाधा न डाले।

Video Credit - Ajit Singh Rathi (x.com)

19/09/2025

After 16 hours of nonstop effort, NDRF and SDRF teams rescued Kunwar Singh alive from the debris at Kuntari Laga Phali, Nandanagar.

He was at home with his family when last night’s cloudburst struck. Tragically, his wife and two children are still missing. Kunwar Singh has been referred to a higher centre for treatment.

🙏 Prayers for the safe recovery of his family.

18/09/2025

देवप्रयाग में बाल-बाल बचे सांसद अनिल बलूनी!

आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी और विधायक विनोद कंडारी के सामने ही देवप्रयाग डिग्री कॉलेज के पास पहाड़ का बड़ा हिस्सा अचानक टूटकर गिर पड़ा। हालात इतने खतरनाक थे कि सांसद और अन्य लोग जान बचाने के लिए भागने पर मजबूर हो गए। भारी मलबे से सड़क पूरी तरह बंद हो गई।

उत्तराखंड में लगातार हो रहे भूस्खलनों से जनजीवन अस्त-व्यस्त है और यातायात ठप पड़ा है।

18/09/2025

उत्तराखंड की स्वास्थ्य सेवाओं की सच्चाई - डंडी कंडी ही बनी सहारा!

चमोली के थराली क्षेत्र में 22 अगस्त की आपदा के बाद टूटी सड़कों और जर्जर रास्तों ने लोगों की जिंदगी नरक बना दी है।

बुजुर्ग बचूली देवी को सांस की तकलीफ हुई तो सड़क बंद होने के कारण परिजनों को 11 किमी तक डंडी कंडी पर उठाकर ले जाना पड़ा। कई घंटे बाद ही उन्हें इलाज मिल सका।

थराली का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुद अस्थायी जगह से चल रहा है - ना डॉक्टर, ना दवाइयाँ, ना एम्बुलेंस। गर्भवती महिलाएँ और गंभीर मरीज भी पैदल सफर करने को मजबूर हैं।

ग्रामीण कहते हैं, शिकायतों के बाद भी प्रशासन और नेता सिर्फ आश्वासन देते हैं। दशकों पहले मरीजों को ढोने की मजबूरी आज भी जस की तस है।

सवाल ये है - 21वीं सदी में भी क्या पहाड़ की जिंदगी डंडी कंडी पर ही टिकी रहेगी?

Address

Devi Road
Kotdwara
246149

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kotdwar Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Kotdwar Live:

Share

Category