Kotkhai 09usa-news

Kotkhai 09usa-news A team kepping eye on social,cultural and political affairs and raising voice of needy people
(2)

शिमला :कुफ़री आई एच एम के पास सड़क पर पलटी  गाड़ी
01/07/2025

शिमला :कुफ़री आई एच एम के पास सड़क पर पलटी गाड़ी

कोटखाई :सनरॉक प्ले स्कूल  गुम्मा में मनाया राष्ट्रीय  चिकित्सक दिवस (Doctor's Day)                                  सनरॉ...
01/07/2025

कोटखाई :सनरॉक प्ले स्कूल गुम्मा में मनाया राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस (Doctor's Day)
सनरॉक प्ले स्कूल गुम्मा कोटखाई ( SunRock Play School Gumma Kotkhai) में चिकित्सक दिवस (Doctor's Day) बड़े धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों व स्टाफ की सभी सदस्यों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए स्कूल की प्रधानाचार्य शैलजा अमरैईक ने नन्हे मुन्ने बच्चों को जानकारी दी कि 'डॉक्टर दिवस' प्रत्येक वर्ष 1 जुलाई को सम्पूर्ण भारत में मनाया जाता है। भारत में इसे राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाता हैं। भारत में डॉक्टर बिधानचंद्र रॉय के जन्मदिन पर प्रत्येक वर्ष 1 जुलाई को डॉक्टर दिवस मनाया जाता है, उन्होंने कहा कि डॉक्टरों ने मानव जाति के लिए बहुत समर्पण किया है। डॉक्टर के इसी समर्पण और त्याग को याद करते हुए एक जुलाई का दिन भारत में राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस के रुप में मनाया जाता है। प्रधानाचार्या ने जानकारी दी कि सनरॉक प्ले स्कूल द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है । उन्होंने यह भी कहा कि सनरॉक प्ले स्कूल क्षेत्र के बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा प्रदान करने का हर संभव प्रयास कर रहा है तथा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव प्रयासरत रहता है व आश्वासन दिया कि वे संबधित क्षेत्र के लोगों की आशाओं व अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए हमेशा प्रत्यनशील रहेंगें।

मुख्य अतिथि डॉक्टर दिनेश (दन्त चिकित्सक), सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटखाई (Community Health Centre Kotkhai) ने अपने संबोधन में बच्चों व अभिभावकों को स्वस्थ्य सम्बंधित विशेषकर दांतों के रख रखाव व सफाई के बारे में जानकारी प्रदान की। डॉक्टर दिनेश ने जाँच उपरांत दंत स्वास्थ्य के लिए प्रथम पुरस्कार हेज़ल झींगटा, द्वितीय पुरस्कार अड्विक जोशी तथा तृतीय पुरस्कार हृत्वी चौहान को प्रदान किया। इस अवसर पर नन्हे-नन्हे बच्चों द्वारा लघु नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया, जिसका उपस्थित मुख्य अतिथि व अभिभावकों ने भरपूर आनंद लिया।
प्रधानाचार्य शैलजा अमरैईक ने मुख्य अतिथि व अभिभावकों का धव्यवाद करते हुए कहा कि सनरॉक प्ले स्कूल में क्रेच की सुविधा भी उपलब्ध है, तथा प्ले-वे, नर्सरी व के० जी० कक्षाओं के लिए प्रवेश की प्रक्रिया अभी भी जारी है।

01/07/2025

बड़ी खबर :मंडी : बिजनी फोरलेन टनल फेस का हिस्सा ऐसे भरभरा कर गिरा

01/07/2025

कोटखाई पुराना बस अड्डा के समीप सड़क पर गिरा सूखे पेड़ से लक्कड़, बाल बाल बचे राहगीर, देखें सीसीटीवी वीडियो, स्थानीय लोगों की माने तो पेड़ का बचा हुआ हिस्सा भी लोगों पर गिर सकता है, ऐसे में आवश्यक कदम उठाना जरूरी है

बीजेपी हिमाचल अध्यक्ष घोषणा से पहले शिमला के प्रसिद्ध हनुमान मन्दिर, जाखू में दर्शन कर प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त करने पह...
01/07/2025

बीजेपी हिमाचल अध्यक्ष घोषणा से पहले शिमला के प्रसिद्ध हनुमान मन्दिर, जाखू में दर्शन कर प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त करने पहुंचे राजीव बिंदल

01/07/2025

शिमला पीटरहॉफ पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा डॉ राजीव बिंदल का किया गया जोरदार स्वागत, बिंदल जी को जय श्री राम के लगे नारे

01/07/2025

शिमला : आगामी 6 दिनों में कैसा रहेगा प्रदेश में मौसम का हाल जानकारी मौसम विभाग से

नालागढ़-स्वारघाट सड़क पर सरकाघाट डिपो की बस पलटी, गोलजमाला के पास हुआ हादसा
01/07/2025

नालागढ़-स्वारघाट सड़क पर सरकाघाट डिपो की बस पलटी, गोलजमाला के पास हुआ हादसा

01/07/2025

शिमला :मरीजों के साथ दयाभावना, सहानुभूति एवम समानुभूति ही ज़रूरी। Dr Puja Negi Rajta, Associate Professor, Department of Physiology, IGMC Shimla

01/07/2025

ठियोग : छैला सोलन सम्पर्क मार्ग शरगाँव नैनटी के पास सुबह 5 बजे से लैंडस्लाइड होने से बंद सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइनें लगी ।

01/07/2025

आज Pinjore में Karsog के Mahunag से Gopal Singh जी का Tideman 2300 रूपये में बिका ।

AMFC 117
(Ashok Mehta Fruit company)
Pinjore
Sunny Mehta
9872960887

Road block at several points in between Bithal Kingal .this near Kingal which is block since early morning, restoration ...
01/07/2025

Road block at several points in between Bithal Kingal .this near Kingal which is block since early morning, restoration not started till now.

Address

Kotkhai
171202

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kotkhai 09usa-news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Kotkhai 09usa-news:

Share