01/07/2025
कोटखाई :सनरॉक प्ले स्कूल गुम्मा में मनाया राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस (Doctor's Day)
सनरॉक प्ले स्कूल गुम्मा कोटखाई ( SunRock Play School Gumma Kotkhai) में चिकित्सक दिवस (Doctor's Day) बड़े धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों व स्टाफ की सभी सदस्यों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए स्कूल की प्रधानाचार्य शैलजा अमरैईक ने नन्हे मुन्ने बच्चों को जानकारी दी कि 'डॉक्टर दिवस' प्रत्येक वर्ष 1 जुलाई को सम्पूर्ण भारत में मनाया जाता है। भारत में इसे राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाता हैं। भारत में डॉक्टर बिधानचंद्र रॉय के जन्मदिन पर प्रत्येक वर्ष 1 जुलाई को डॉक्टर दिवस मनाया जाता है, उन्होंने कहा कि डॉक्टरों ने मानव जाति के लिए बहुत समर्पण किया है। डॉक्टर के इसी समर्पण और त्याग को याद करते हुए एक जुलाई का दिन भारत में राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस के रुप में मनाया जाता है। प्रधानाचार्या ने जानकारी दी कि सनरॉक प्ले स्कूल द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है । उन्होंने यह भी कहा कि सनरॉक प्ले स्कूल क्षेत्र के बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा प्रदान करने का हर संभव प्रयास कर रहा है तथा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव प्रयासरत रहता है व आश्वासन दिया कि वे संबधित क्षेत्र के लोगों की आशाओं व अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए हमेशा प्रत्यनशील रहेंगें।
मुख्य अतिथि डॉक्टर दिनेश (दन्त चिकित्सक), सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटखाई (Community Health Centre Kotkhai) ने अपने संबोधन में बच्चों व अभिभावकों को स्वस्थ्य सम्बंधित विशेषकर दांतों के रख रखाव व सफाई के बारे में जानकारी प्रदान की। डॉक्टर दिनेश ने जाँच उपरांत दंत स्वास्थ्य के लिए प्रथम पुरस्कार हेज़ल झींगटा, द्वितीय पुरस्कार अड्विक जोशी तथा तृतीय पुरस्कार हृत्वी चौहान को प्रदान किया। इस अवसर पर नन्हे-नन्हे बच्चों द्वारा लघु नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया, जिसका उपस्थित मुख्य अतिथि व अभिभावकों ने भरपूर आनंद लिया।
प्रधानाचार्य शैलजा अमरैईक ने मुख्य अतिथि व अभिभावकों का धव्यवाद करते हुए कहा कि सनरॉक प्ले स्कूल में क्रेच की सुविधा भी उपलब्ध है, तथा प्ले-वे, नर्सरी व के० जी० कक्षाओं के लिए प्रवेश की प्रक्रिया अभी भी जारी है।