25/08/2025
#हीरावती के हीरे #
छत्तीसगढ़ में "राधिका का जलवा"
छत्तीसगढ़ में आयोजित हो रही नेशनल सबजूनियर फूटबॉल चैम्पियनशिप 2025 में आज राजस्थान की तरफ से हमारी हीरावती की राधिका स्वामी व अनुराधा डूडी ने भाग लिया जो कि क्रमशः राइट व लेफ़्ट फॉरवर्ड की पोजिशन में खेलती।
हम इनको हीरावती के मैदान में रोनाल्डो (राधिका) व मैसी (अनुराधा) के नाम से पुकारते हैं,
आज के मैच में अनुराधा की गजब की पासिंग पर राजस्थान की तरफ से दोनों ही गोल हमारी राधिका ने करके फुटबॉल का गढ़ कहा जाने वाली गोवा टीम को कड़े संघर्षपूर्ण मुकाबले में 2-1 से शिकस्त देकर अगले दौर में प्रवेश किया।
पहला गोल करने के बाद हमारी राधिका का एक्शन देखकर व कमेंटेटर की कमेंट्री सुनकर क्या विचार आ रहे हैं कृपया कमेंट करके जरूर बतायें।
जय श्री बालाजी
#अब #हीरावती #खेलेगा
Bhajanlal Sharma fans Udaan Marwadi Khel Nidhi Trust