Nagaur Daily News

Nagaur Daily News अंतिम छोर पर बैठे आम आदमी की आवाज...

15/10/2025

प्रशासन ने आनन्दपाल का टार्जर रूम ढहाया, अनेक बुलडोजर से किया जमींदोज

लाडनू(नागौर डेली न्यूज) : डीडवाना-कुचामन जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तामर, के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीडवाना हिमाशु शर्मा, उपखण्ड
मजिस्ट्रेट लाडनूं श्रीमति मीनू वर्मा, विक्की नागपाल (आर.पी.एस.) वृताधिकारी वृत लाडनूं के निकटतम सुपरविजन में बुधवार को महिराम विश्नोई पुलिस निरीक्षक, थानाधिकारी, पुलिस थाना लाडनूं एवं अनिरूद्ध पाण्डे तहसीलदार लाडनूं/ अधिशाषी अधिकारी, नगरपालिका लाडनूं की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही के दौरान संगठित अपराध में अपराधी आनन्दपालसिंह व गैंग द्वारा अवैध निमार्ण कर बनाया गया भवन (टार्चर रूम), उक्त भवन वर्तमान में राजकीय बालिका महाविद्यालय लाडनूं में बना हुआ था, जिसको नियमानुसार ध्वसत किया गया।
बुधवार को पुलिस की टीमों ने अनेक बुलडोजर के साथ इस टॉर्चर हाउस को तोडऩे की कार्रवाई शुरू की। इस कार्रवाई के दौरान बुलडोजर गरजते रहे और टॉर्चर हाउस की दीवारों को जमींदोज करते रहे। यह टॉर्चर हाउस लाडनूं में स्थित है। साल 2016 में आनंदपाल सिंह जब फरार हो गया था, उसके बाद पुलिस ने आनंदपाल को सरेंडर करने के लिए मजबूर करने और उसे आर्थिक नुकसान पहुंचाने के लिए उसकी कई प्रॉपर्टी, जमीनों और फार्म हाउस को कुर्क यानी असरकारी कब्जे में ले लिया था। उन्हीं में से एक यह टॉर्चर हाउस भी था, जो लगभग 8 बीघा क्षेत्र में फैला है। वर्तमान में सरकार ने इस जमीन पर सरकारी कन्या महाविद्यालय भी बना दिया है। कॉलेज भवन के ठीक सामने यह टॉर्चर हाउस मौजूद था, जिस पर आज बुलडोजर चला दिया गया।













#

08/10/2025

रुलानिया हत्याकांड, कुचामन सिटी पुलिस थाने के बाहर चल रहे धरना प्रदर्शन में पहुंचे RLP सुप्रीमों हनुमान बेनीवाल। सुनिए क्या बोले बेनीवाल

07/10/2025

कुचामन में शूटआउट, जिम में घुसकर गोली मारी, बिजनेसमेन रमेश रूलानियां की मौत
-कुछ समय पूर्व गैंगस्टर रोहित गोदारा ने मांगी थी फिरौती, संभावना : उन्होंने ही मारा, गुस्साए गोदारा ने कहा था अब पैसे नहीं चाहिए मरना ही होगा
रिपोर्ट : सद्दाम रंगरेज
कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : मंगलवार की सुबह कुचामन शहर के लोगो के लिए अमंगल खबर लेकर आई। शहर के स्टेशन रोड स्थित पेट्रोल पम्प के सामने व धनकोली हाऊस के पास स्थित एक जिम में शूटआउट हो गया। इस गोलीकांड में शहर के पुलिसथाना के पास स्थित रूलानिया होंडा शौरूम के मालिक रमेश रूलानियां की मौत हो गई। जैसे ही शूटआउट की खबर सोशल मीडिया पर फैली, वैसे ही पूरे शहर व विधानसभा का माहौल गर्म हो गया। हालांकि पहले रमेश रूलानिया के गोली कंधे को छू कर निकल जाने की खबर वायरल हुई, परन्तु नागौर डेली न्यूज ने सर्वप्रथम इस शूटआउट में रूलानिया की मौत ही पुष्टि की।
-तीन फायर किए, एक गोली कंधे में लगी
जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार को प्रात: करीब 6 बजे की है। मृतक रमेश रूलानिया हमेशा की तरह जिम गए थे। रूलानिया को जिम जाने का शोक था तथा अपने आप को हमेशा वे फिट रखना पसंद रखते थे। जैसे ही वे जिम पहुंचे, पीछे से एक लग्जरी एसयूवी गाड़ी वहां पहुंची। गाड़ी से एक शख्स निकला तथा जिम में पहुंच गया। घटना के समय रूलानिया के पास तीन अन्य युवक भी जिम कर रहे थे। बदमाश ने जिम में रमेश रूलानिया के बिल्कुल पास से कंधे के ऊपरी साइड में शूट कर दिया। घटना के बाद हमलावर वहां से रफूचक्कर हो गए। जानकारी के अनुसार मौका ए वारदात पर से तीन गोलियों के खाली खोल मिले हैं। इससे ये प्रतीत होता है कि हमलावरों ने तीन फायर किए थे, जिसमें से एक फायर कंधे को चीरता हुआ शरीर में जा धंसा, जो रूलानिया की मौत का कारण बना।
रिपोर्ट : सद्दाम रंगरेज
-हॉस्पिटल लाने तक बातचीत कर रहे थे रूलानिया
प्रत्यक्षदर्शियों ने नागौर डेली न्यूज से बातचीत में बताया कि रूलानिया को जब घायल अवस्था में हॉस्पिटल में लाया गया तब वे आराम से बातचीत कर रहे थे। दरअसल शुरूआत में ऐसा ही लग रहा था मानों गोली सिर्फ छूकर निकली है परन्तु हॉस्पिटल में ईलाज के दौरान पता चला कि गोली कंधे को चीरते हुए फैंफड़ों के पास से होते हुए नीचे कीडनी तक पहुंच चुकी थी। किडनी के पास की त्वचा गोली के चलते पूरी तरह नीली पड़ गई, तब कन्फर्मेंशन हो सका कि गोली शरीर के अन्दर ही है। घायल रूलानिया अपने परिचित एक पुलिसकर्मी से बार-बार सांस लेने में दिक्कत होने की बात कर रहे थे। चिकित्सकों ने रूलानिया को तुरंत ऑक्सीजन सपोर्ट भी दिया लेकिन कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई। चिकित्सकों के भरकस प्रयास के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका।
-हॉस्पिटल में उमड़ी भीड़
घटना की जानकारी मिलते ही जाट समाज के साथ-साथ बड़ी संख्या में सर्वसमाज के लोग हॉस्पिटल पहुंचे। राज्यमंत्री व स्थानीय विधायक विजयसिंह चौधरी, मकराना पूर्व विधायक रूपाराम मुरावतिया, जिला प्रमुख भागीरथ चौधरी, ज्ञानाराम रणवां, भूराराम शेषमां, दानाराम राठी, गोविन्दराम शेषमां सरिखे नेताओं के साथ कड़ी संख्या में लोग हॉस्पिटल में जमा है। वहीं कुचामन की तमाम स्कूलों व बाजार के बंद की घोषणा भी कर दी गई है।
रिपोर्ट : सद्दाम रंगरेज
-लॉरेन्स गैंग ने दी थी धमकी
गौरतलब है कि पिछले वर्ष 2024 के दिसम्बर माह में लॉरेन्स गैंग के सदस्य रोहित गोदारा व विरेन्द्रसिंह चारण ने कुचामन शहर के पांच व्यापारियों को कॉल करके फिरौती मांगी थी। तब खान मोहल्ला निवासी प्रोपर्टी डीलर, एक पेट्रोल पम्प संचालक, एक किराणा व्यापारी, एक बाइक एजेन्सी संचालक व प्रोपर्टी व्यवसायी को रोहित गोदारा व विरेन्द्रसिंह चारण नाम से व्हॉट्सअप मैसेज व वॉयस काल से धमकी मिली थी तथा सभी से 2-2 करोड़ की फिरौती मांगी गई थी। इस पर तीन लोगो ने पुलिस में इस संबंध में शिकायत की थी। पुलिस ने तब पूरे मामले को सिरियस लिया तथा पीडि़तों को गार्ड भी उपलब्ध करवाये थे। वॉयस मैसेज में ये भी कहा गया था कि यदि कोई शक हो तो प्रशासन को बोलकर वॉयस की जांच करवा ले असली है या नकली। इसके बाद कुचामन पुलिस ने लोकल इनपुट उपलब्ध करवाने के आरोप में सूरत पुलिस की मदद से सफीक खान, सरफराज, सोयब व फहीम को मुम्बई भागते समय पकड़ा था। वहीं कुछ समय बाद जयपुर पुलिस ने रोहित गोदारा व उनके गुर्गों के डिब्बा कॉलर कुचामन निवासी आदित्य जैन को भी दुबई से गिरफ्तार किया था। खबर लिखे जाने तक डीडवाना-कुचामन जिला एसपी ऋचा तोमर भी कुचामन में पड़ाव डाले हुए थी तथा पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में है।
-गुस्साएं गोदारा ने कहा था, अब पैसे नहीं चाहिए मरना ही होगा
गोरतलब है कि जब फिरौती की रकम नहीं मिली तो गोदारा ने व्यापारी रमेश रूलानिया को दोबारा फोन किया तथा धमकाया। इसके बाद रूलानिया थाने पहुंचे तो वहां भी रोहित गोदारा का कॉल आया। रूलानिया ने फिरौती देने का बिल्कुल मना कर दिया। इस पर तिलमिलाए गोदारा ने धमकी थी कि अब उसे पैसा चाहिए भी नहीं, अब तो तू मरेगा। इस धमकी के कुछ माह गुजरने के बाद आज जिम में हुए शूटआउट में रूलानिया की मौत हो गई।

04/08/2025

लाडनू : बंद मकान में अवैध गतिविधियों के संचालन की शिकायत, वार्डवासियों ने थाने पहुंचकर जताया रोष....पूरी खबर कमेन्ट बॉक्स में

04/08/2025

कुचामन में संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत, धरने पर बैठा कुमावत समाज....खबर कमेन्ट बॉक्स में

10/05/2025

𝟏𝟗𝟕𝟏 : जब पाकिस्तान ने भारत के सामने घुटने टेक दिए थे.

10/05/2025

भारत सेना की प्रेस ब्रीफिंग

पाकिस्तान ने हाईस्पीड मिसाइल का इस्तेमाल किया।

पाकिस्तान के हर हमले को नाकाम कर रहे है

भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान सेना को बड़ा नुकसान

पाकिस्तान ने रात को 1:40 बजे हमले की कोशिश की

सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश की

भारत तनाव नहीं चाहता लेकिन हमारी जवाबी कार्रवाई जारी रहेगी

पाकिस्तान ने लड़ाकू विमान का इस्तेमाल किया

पाकिस्तान का रवैया गैर जिम्मेदाराना है

भारत के सभी एयरबेस सुरक्षित है।

#मिसाइल

10/05/2025

भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान की फ़तेह-1 मिसाइल को गिराने के बाद उस से खिलौने की तरह खेलते दिखे भारतीय ग्रामीण।

जोधपुर रेंज IG ने मिसाइलनुमा चीज से दूर रहने की हिदायत दी

#बालोतरा के गिड़ा क्षेत्र में मिलाइल जैसी 15 फीट लंबी वस्तु मिली है।
जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार ने कहा- बालोतरा में संदिग्ध वस्तु मिली है।
क्या है इसे जानने के लिए सेना और वायु सेना से संपर्क किया जा रहा है।

#मिसाइल #

10/05/2025

1एसटीबी डबली (पीलीबंगा) खेत में गिरी ड्रोन मिसाइल

#मिसाइल

02/05/2025

कुचामन श्मसान घाट में रात्रि 12 बजे आग का तांडव, पड़ौसी मुस्लिम मदद को पहुंचे
कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : कुचामन के सीकर रोड स्थित मुख्य श्मसान घाट में गुरूवार को रात्रि 12 बजे अचानक भंयकर आग लग गई। आग की लपटे इतनी ऊंची थी की करीब एक किलोमीटर दूर से देखी जा सकती थी। ये आग श्मसान में शवों को जलाने के लिए रखी गई लकडिय़ों में लगी। आग की ऊंची लपटों को देखकर गुलाब बाड़ी व होद का दरवाजा क्षेत्र के मुस्लिम समाज के युवा अहसान छीपा, गुलाम रसूल रंगरेज, रहीम रंगरेज, सोनू खान, जावेद खान, सल्लू, नईम सहित दर्जनभर युवा आग की तरफ दौड़े। पहले दूर से ऐसा लगा मानों सीकर रोड पर श्मसान घाट के बाहर लगी डीपी में आग लगी हो परन्तु तकिया मस्जिद के पास दांता बस स्टैण्ड चौक में पहुंचने पर मालूम चला कि आग की लपटे श्मसान घाट के अंदर से उठ रही है। युवाओं ने फायर बिग्रेड को सूचना दी तथा बिजली कटवाकर श्मसान घाट प्रबंध समिति को फोन कर घटना के बारे में जानकारी दी। युवा बिना देरी किए श्मसान घाट में प्रवेश कर गए तथा बाल्टियों से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन विकराल होती आग के आगे बेबस हो गए। लाइट कटने से पानी की मोटरें भी नहीं चल पाई। युवाओं ने नहीं जले सूखे लकड़ों को सबसे पहले आग से अलग किया ताकि पूरे लकड़ों में आग ना लगे। यदि पूरे लकड़ों में आग लगती तो आगजनी ओर भी विकराल हो सकती थी और भारी नुकसान की संभावना थी। सूचना के करीब आधे घंटे बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची तथा आग को काबू में किया। इसके बाद पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचा। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

21/04/2025

आज सोमवार को काला भाटा की ढाणी मेगा हाईवे पर हुई सडक़ दुर्घटना का सीसीटीवी वीडियो आया सामने
-सडक़ दुर्घटना में काला भाटा की ढाणी निवासी बलबीर माली पुत्र स्व. धन्नाराम माली की मौके पर ही मौत, एक गंभीर घायल रैफर
-बलबीर माली के घर के ठीक पास व होटल देसी स्वाद के सामने ब्लेक कलर की थार कार ने पीछे से मारी बाइक को टक्कर
-दुर्घटना का वीडियो देखे सिर्फ नागौर डेली एफबी पेज पर

नागौर जिले में दो अलग-अलग सडक़ हादसों में सात लोगो की मौत, चार घायल  -नागौर जिले के लिए अमंगल साबित हुआ मंगल वार, पढ़े पू...
11/03/2025

नागौर जिले में दो अलग-अलग सडक़ हादसों में सात लोगो की मौत, चार घायल
-नागौर जिले के लिए अमंगल साबित हुआ मंगल वार, पढ़े पूरी खबर कमेंट बॉक्स में

Address

Vinayak Mall
Kuchaman
341508

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Nagaur Daily News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Nagaur Daily News:

Share