07/10/2025
कुचामन में शूटआउट, जिम में घुसकर गोली मारी, बिजनेसमेन रमेश रूलानियां की मौत
-कुछ समय पूर्व गैंगस्टर रोहित गोदारा ने मांगी थी फिरौती, संभावना : उन्होंने ही मारा, गुस्साए गोदारा ने कहा था अब पैसे नहीं चाहिए मरना ही होगा
रिपोर्ट : सद्दाम रंगरेज
कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : मंगलवार की सुबह कुचामन शहर के लोगो के लिए अमंगल खबर लेकर आई। शहर के स्टेशन रोड स्थित पेट्रोल पम्प के सामने व धनकोली हाऊस के पास स्थित एक जिम में शूटआउट हो गया। इस गोलीकांड में शहर के पुलिसथाना के पास स्थित रूलानिया होंडा शौरूम के मालिक रमेश रूलानियां की मौत हो गई। जैसे ही शूटआउट की खबर सोशल मीडिया पर फैली, वैसे ही पूरे शहर व विधानसभा का माहौल गर्म हो गया। हालांकि पहले रमेश रूलानिया के गोली कंधे को छू कर निकल जाने की खबर वायरल हुई, परन्तु नागौर डेली न्यूज ने सर्वप्रथम इस शूटआउट में रूलानिया की मौत ही पुष्टि की।
-तीन फायर किए, एक गोली कंधे में लगी
जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार को प्रात: करीब 6 बजे की है। मृतक रमेश रूलानिया हमेशा की तरह जिम गए थे। रूलानिया को जिम जाने का शोक था तथा अपने आप को हमेशा वे फिट रखना पसंद रखते थे। जैसे ही वे जिम पहुंचे, पीछे से एक लग्जरी एसयूवी गाड़ी वहां पहुंची। गाड़ी से एक शख्स निकला तथा जिम में पहुंच गया। घटना के समय रूलानिया के पास तीन अन्य युवक भी जिम कर रहे थे। बदमाश ने जिम में रमेश रूलानिया के बिल्कुल पास से कंधे के ऊपरी साइड में शूट कर दिया। घटना के बाद हमलावर वहां से रफूचक्कर हो गए। जानकारी के अनुसार मौका ए वारदात पर से तीन गोलियों के खाली खोल मिले हैं। इससे ये प्रतीत होता है कि हमलावरों ने तीन फायर किए थे, जिसमें से एक फायर कंधे को चीरता हुआ शरीर में जा धंसा, जो रूलानिया की मौत का कारण बना।
रिपोर्ट : सद्दाम रंगरेज
-हॉस्पिटल लाने तक बातचीत कर रहे थे रूलानिया
प्रत्यक्षदर्शियों ने नागौर डेली न्यूज से बातचीत में बताया कि रूलानिया को जब घायल अवस्था में हॉस्पिटल में लाया गया तब वे आराम से बातचीत कर रहे थे। दरअसल शुरूआत में ऐसा ही लग रहा था मानों गोली सिर्फ छूकर निकली है परन्तु हॉस्पिटल में ईलाज के दौरान पता चला कि गोली कंधे को चीरते हुए फैंफड़ों के पास से होते हुए नीचे कीडनी तक पहुंच चुकी थी। किडनी के पास की त्वचा गोली के चलते पूरी तरह नीली पड़ गई, तब कन्फर्मेंशन हो सका कि गोली शरीर के अन्दर ही है। घायल रूलानिया अपने परिचित एक पुलिसकर्मी से बार-बार सांस लेने में दिक्कत होने की बात कर रहे थे। चिकित्सकों ने रूलानिया को तुरंत ऑक्सीजन सपोर्ट भी दिया लेकिन कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई। चिकित्सकों के भरकस प्रयास के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका।
-हॉस्पिटल में उमड़ी भीड़
घटना की जानकारी मिलते ही जाट समाज के साथ-साथ बड़ी संख्या में सर्वसमाज के लोग हॉस्पिटल पहुंचे। राज्यमंत्री व स्थानीय विधायक विजयसिंह चौधरी, मकराना पूर्व विधायक रूपाराम मुरावतिया, जिला प्रमुख भागीरथ चौधरी, ज्ञानाराम रणवां, भूराराम शेषमां, दानाराम राठी, गोविन्दराम शेषमां सरिखे नेताओं के साथ कड़ी संख्या में लोग हॉस्पिटल में जमा है। वहीं कुचामन की तमाम स्कूलों व बाजार के बंद की घोषणा भी कर दी गई है।
रिपोर्ट : सद्दाम रंगरेज
-लॉरेन्स गैंग ने दी थी धमकी
गौरतलब है कि पिछले वर्ष 2024 के दिसम्बर माह में लॉरेन्स गैंग के सदस्य रोहित गोदारा व विरेन्द्रसिंह चारण ने कुचामन शहर के पांच व्यापारियों को कॉल करके फिरौती मांगी थी। तब खान मोहल्ला निवासी प्रोपर्टी डीलर, एक पेट्रोल पम्प संचालक, एक किराणा व्यापारी, एक बाइक एजेन्सी संचालक व प्रोपर्टी व्यवसायी को रोहित गोदारा व विरेन्द्रसिंह चारण नाम से व्हॉट्सअप मैसेज व वॉयस काल से धमकी मिली थी तथा सभी से 2-2 करोड़ की फिरौती मांगी गई थी। इस पर तीन लोगो ने पुलिस में इस संबंध में शिकायत की थी। पुलिस ने तब पूरे मामले को सिरियस लिया तथा पीडि़तों को गार्ड भी उपलब्ध करवाये थे। वॉयस मैसेज में ये भी कहा गया था कि यदि कोई शक हो तो प्रशासन को बोलकर वॉयस की जांच करवा ले असली है या नकली। इसके बाद कुचामन पुलिस ने लोकल इनपुट उपलब्ध करवाने के आरोप में सूरत पुलिस की मदद से सफीक खान, सरफराज, सोयब व फहीम को मुम्बई भागते समय पकड़ा था। वहीं कुछ समय बाद जयपुर पुलिस ने रोहित गोदारा व उनके गुर्गों के डिब्बा कॉलर कुचामन निवासी आदित्य जैन को भी दुबई से गिरफ्तार किया था। खबर लिखे जाने तक डीडवाना-कुचामन जिला एसपी ऋचा तोमर भी कुचामन में पड़ाव डाले हुए थी तथा पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में है।
-गुस्साएं गोदारा ने कहा था, अब पैसे नहीं चाहिए मरना ही होगा
गोरतलब है कि जब फिरौती की रकम नहीं मिली तो गोदारा ने व्यापारी रमेश रूलानिया को दोबारा फोन किया तथा धमकाया। इसके बाद रूलानिया थाने पहुंचे तो वहां भी रोहित गोदारा का कॉल आया। रूलानिया ने फिरौती देने का बिल्कुल मना कर दिया। इस पर तिलमिलाए गोदारा ने धमकी थी कि अब उसे पैसा चाहिए भी नहीं, अब तो तू मरेगा। इस धमकी के कुछ माह गुजरने के बाद आज जिम में हुए शूटआउट में रूलानिया की मौत हो गई।