Nagaur Daily News

Nagaur Daily News अंतिम छोर पर बैठे आम आदमी की आवाज...

04/08/2025

लाडनू : बंद मकान में अवैध गतिविधियों के संचालन की शिकायत, वार्डवासियों ने थाने पहुंचकर जताया रोष....पूरी खबर कमेन्ट बॉक्स में

04/08/2025

कुचामन में संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत, धरने पर बैठा कुमावत समाज....खबर कमेन्ट बॉक्स में

10/05/2025

𝟏𝟗𝟕𝟏 : जब पाकिस्तान ने भारत के सामने घुटने टेक दिए थे.

10/05/2025

भारत सेना की प्रेस ब्रीफिंग

पाकिस्तान ने हाईस्पीड मिसाइल का इस्तेमाल किया।

पाकिस्तान के हर हमले को नाकाम कर रहे है

भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान सेना को बड़ा नुकसान

पाकिस्तान ने रात को 1:40 बजे हमले की कोशिश की

सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश की

भारत तनाव नहीं चाहता लेकिन हमारी जवाबी कार्रवाई जारी रहेगी

पाकिस्तान ने लड़ाकू विमान का इस्तेमाल किया

पाकिस्तान का रवैया गैर जिम्मेदाराना है

भारत के सभी एयरबेस सुरक्षित है।

#मिसाइल

10/05/2025

भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान की फ़तेह-1 मिसाइल को गिराने के बाद उस से खिलौने की तरह खेलते दिखे भारतीय ग्रामीण।

जोधपुर रेंज IG ने मिसाइलनुमा चीज से दूर रहने की हिदायत दी

#बालोतरा के गिड़ा क्षेत्र में मिलाइल जैसी 15 फीट लंबी वस्तु मिली है।
जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार ने कहा- बालोतरा में संदिग्ध वस्तु मिली है।
क्या है इसे जानने के लिए सेना और वायु सेना से संपर्क किया जा रहा है।

#मिसाइल #

10/05/2025

1एसटीबी डबली (पीलीबंगा) खेत में गिरी ड्रोन मिसाइल

#मिसाइल

02/05/2025

कुचामन श्मसान घाट में रात्रि 12 बजे आग का तांडव, पड़ौसी मुस्लिम मदद को पहुंचे
कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : कुचामन के सीकर रोड स्थित मुख्य श्मसान घाट में गुरूवार को रात्रि 12 बजे अचानक भंयकर आग लग गई। आग की लपटे इतनी ऊंची थी की करीब एक किलोमीटर दूर से देखी जा सकती थी। ये आग श्मसान में शवों को जलाने के लिए रखी गई लकडिय़ों में लगी। आग की ऊंची लपटों को देखकर गुलाब बाड़ी व होद का दरवाजा क्षेत्र के मुस्लिम समाज के युवा अहसान छीपा, गुलाम रसूल रंगरेज, रहीम रंगरेज, सोनू खान, जावेद खान, सल्लू, नईम सहित दर्जनभर युवा आग की तरफ दौड़े। पहले दूर से ऐसा लगा मानों सीकर रोड पर श्मसान घाट के बाहर लगी डीपी में आग लगी हो परन्तु तकिया मस्जिद के पास दांता बस स्टैण्ड चौक में पहुंचने पर मालूम चला कि आग की लपटे श्मसान घाट के अंदर से उठ रही है। युवाओं ने फायर बिग्रेड को सूचना दी तथा बिजली कटवाकर श्मसान घाट प्रबंध समिति को फोन कर घटना के बारे में जानकारी दी। युवा बिना देरी किए श्मसान घाट में प्रवेश कर गए तथा बाल्टियों से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन विकराल होती आग के आगे बेबस हो गए। लाइट कटने से पानी की मोटरें भी नहीं चल पाई। युवाओं ने नहीं जले सूखे लकड़ों को सबसे पहले आग से अलग किया ताकि पूरे लकड़ों में आग ना लगे। यदि पूरे लकड़ों में आग लगती तो आगजनी ओर भी विकराल हो सकती थी और भारी नुकसान की संभावना थी। सूचना के करीब आधे घंटे बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची तथा आग को काबू में किया। इसके बाद पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचा। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

21/04/2025

आज सोमवार को काला भाटा की ढाणी मेगा हाईवे पर हुई सडक़ दुर्घटना का सीसीटीवी वीडियो आया सामने
-सडक़ दुर्घटना में काला भाटा की ढाणी निवासी बलबीर माली पुत्र स्व. धन्नाराम माली की मौके पर ही मौत, एक गंभीर घायल रैफर
-बलबीर माली के घर के ठीक पास व होटल देसी स्वाद के सामने ब्लेक कलर की थार कार ने पीछे से मारी बाइक को टक्कर
-दुर्घटना का वीडियो देखे सिर्फ नागौर डेली एफबी पेज पर

नागौर जिले में दो अलग-अलग सडक़ हादसों में सात लोगो की मौत, चार घायल  -नागौर जिले के लिए अमंगल साबित हुआ मंगल वार, पढ़े पू...
11/03/2025

नागौर जिले में दो अलग-अलग सडक़ हादसों में सात लोगो की मौत, चार घायल
-नागौर जिले के लिए अमंगल साबित हुआ मंगल वार, पढ़े पूरी खबर कमेंट बॉक्स में

07/02/2025

कुचामन शहर में अपराधियों के होंसले बुलंद

काला भाटा की ढाणी मेगा हाईवे स्थित होटल देसी स्वाद पर खाने के पैसे मांगने पर की तोडफ़ोड़



(7 फरवरी शुक्रवार को दिन दहाड़े हुई दिल दहला देने वाली ये घटना देखे सबसे पहले नागौर डेली न्यूज पर)

मंत्री विजयसिंह के मकान के सामने इस प्रकार की गुंडागर्दी से दहशत में होटल व्यवसायी

चार गाड़ियों में भरकर आये आरोपियों ने लाठियों, सरियों से किया जानलेवा हमला

होटल पर किया लाखों का नुकसान

मुख्य आरोपी मूलाराम साहू के खिलाफ दी गयी पुलिस को रिपोर्ट

मुलाराम साहू के साथ हमला करने वाले बताये जा रहे है लोसल के गुंडे

पूरा मामला सीसीटीवी में कैद

30/11/2024

साइबर ठग ने मिठाई विक्रेता को लगा दिया 19 हजार 600 रूपयों का चूना, ठगी का तरीका देख आप भी रह जाएंगे दंग

संवाददाता महबूब खोखर/संपादक सद्दाम रंगरेज
कुचेरा(नागौर डेली न्यूज) : देश-प्रदेश में इन दिनों साइबर ठगी के एक से बढक़र एक मामले सामने आ रहे हैं। ठग भोलेभाले लोगो को ठगने के लिए ऐसे-ऐसे तरीके अपना रहे हैं जिनके बारे में पढक़र हर कोई दंग रह जाता है। ताजा मामला है नागौर जिले के कुचेरा शहर का। यहां छोटा बाजार में मिठाई की दुकान करने वाले प्रकाश घांची पुत्र लाला राम के साथ साइबर ठग ने 19 हजार 600 रूपयों की चपत लगा दी। दरअसल हुआ यूं की मिठाई विक्रेता के पास ठग का फोन आया जिसमें उसने बताया कि वह हॉस्पिटल से बोल रहा है तथा 6
किलो मिठाई की जरूरत है। मिठाई विक्रेता ने 2400 रूपये बजट बताया जिस पर ठग ने कहा कि वह आपको फोन पे कर रहा है। इसके बाद स्क्रीन पर 24 हजार का मैसेज आया। ठग ने वापस फोन कर कहा कि गलती से आपके 24 हजार रूपये डल गए हैं। इस पर दुकानदार ने अपने 2400 रूपये काटकर 19 हजार 600 रूपये पुन: ठग को फोन पे कर दिए। इसके बाद ठग ने फिर से फोन कर 25 हजार ओर आने की कही, जिसमें वह असफल रहा। कुछ समय बाद दुकान मालिक ने अपना खाता चेक किया तो उसमें 587 रूपये थे, ये सब देख दुकानदार के होश उड़ गए। अपने साथ हुई ठगी के चलते वह स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा पहुंचकर स्टेटमेंट निकलवाया जिसमें उसके खाते में जो पैसे कटे उसका विवरण देखा और बाद में कुचेरा पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया।

23/11/2024

सुनिये.....खींवसर उप चुनाव में हार के बाद क्या बोले RLP सुप्रिमों हनुमान बेनिवाल

Address

Vinayak Mall
Kuchaman
341508

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Nagaur Daily News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Nagaur Daily News:

Share