Kuchera Live Patrika

Kuchera Live Patrika कुचेरा शहर सहित क्षेत्र व देश विदेश की खबरों के लिए पेज को लाइक, शेयर व व्यू अवश्य करें। धन्यवाद..

02/10/2025
02/10/2025

रावण दहन @कुचेरा

02/10/2025
बारिश ने एक बार फिर बरपाया किसानों पर कहर कुचेरा सहित बुटाटी, सिंधलास व आसपास के गांवों में बेमौसम बारिश से चौपट हो रही ...
02/10/2025

बारिश ने एक बार फिर बरपाया किसानों पर कहर
कुचेरा सहित बुटाटी, सिंधलास व आसपास के गांवों में बेमौसम बारिश से चौपट हो रही किसानों की फसलें।








Kuchera Views
कुचेरा हर पल अपडेट
कुचेरा युथ आर्गेनाइजेशन - Kuchera
हमारा कुचेरा Kuchera
Butati Darbar बुटाटी दरबार
Butati Dham Nagaur Rajasthan
Butati Dham live Aarti

02/10/2025

बर्बरता की हद पार
बोले की टक्कर मार मारकर मूक प्राणी साण्ड की हत्या
*साण्ड की मौत तक आरोपी बोलेरो गाड़ी से टक्कर मारता रहा*
*सीकर में सांड पर बोलेरो चढ़ाकर कर दी हत्‍या, थाने में मुकदमा आंदोलन की चेतावनी*

राजस्थान के सीकर जिले के नेछवा थाना क्षेत्र में बावरियों के मोहल्ले में बुधवार शाम बेरहमी से एक साण्ड को गाड़ी से टक्कर मार मारकर हत्या कर दी गई। इस बर्बरता पूर्ण व नीन्दनीय घटना के बाद इलाके में आक्रोश फैैल गया। घटना को लेकर देर रात थाने पर जमकर हंगामा होने के बाद पुलिस ने एक आरोपी को डिटेन कर उसके ख‍िलाफ मुकदमा दर्ज कर ल‍िया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नेछवा कस्बे के बावरिया के मोहल्ले में चल रहे विवाह समारोह के दौरान अचानक एक साण्ड वहां आ गया। इसी बीच बोलेरो में सवार प्रेमचंद बावरी ने साण्ड को दौड़ाया और गाड़ी पीछे लगाकर उसे टक्कर मार दी। साण्ड को तब तक टक्‍कर मारता रहा, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने मोबाइल में वीड‍ियो र‍िकॉर्ड कर सोशल मीड‍िया पर वायरल कर द‍िया।

*महंत महावीर ने थाने का किया घेराव*

बताया जा रहा है कि इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों और गौसेवकों में भारी आक्रोश है. गड़ोदा शिवमठ धाम के महंत महावीर जति महाराज ने इस संबंध में नेछवा थाने में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने इस मामले में प्रेमचंद बावरी और शिवराज बावरी सहित अन्य लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है. घटना के बाद गौसेवकों और महंत महावीर जति ने देर शाम थाने का घेराव कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की

*पुलिस ने एक आरोपी को किया डिटेन*

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गाड़ी सहित डिटेन कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. गाड़ी को जब्त कर थाने में खड़ा कर दिया गया है. गांव में घटना के बाद से माहौल तनावपूर्ण है. ग्रामीणों ने जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की हैं

02/10/2025

मेहनत का पार्ट 10

02/10/2025

मेहनत का पार्ट 9

02/10/2025

मेहनत का पार्ट 8

02/10/2025

मेहनत का पार्ट 7

Address

Kuchera
341024

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kuchera Live Patrika posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Kuchera Live Patrika:

Share