Kuchera Live Patrika

Kuchera Live Patrika कुचेरा शहर सहित क्षेत्र व देश विदेश की खबरों के लिए पेज को लाइक, शेयर व व्यू अवश्य करें। धन्यवाद..

18/07/2025

*आईएफडब्ल्यूजे - बाड़मेर*

देश के प्रथम एवं अग्रणी तथा राजस्थान प्रदेश के सबसे विस्तृत इकाइयों वाले पत्रकार संगठन आईएफडब्ल्यूजे की बाड़मेर जिला इकाई द्वारा मुख्यमंत्री महोदय के नाम गुरुवार सुबह संभागीय आयुक्त प्रतिभा सिंह तथा जिला कलेक्टर टीना डाबी को माउंट आबू प्रकरण में त्वरित व ठोस कार्रवाई तथा पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर प्रदेश समिति सदस्य प्रवीण बोथरा एवं जिला अध्यक्ष दुर्ग सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पत्रकार साथियों के साथ ज्ञापन सौंपा गया।



18/07/2025

*आईएफडब्ल्यूजे -राजसमंद*

पत्रकारों पर हमले की घटना को लेकर राजसमंद के पत्रकारों ने आक्रोशित स्वर में कारवाई और पत्रकार सुरक्षा कानून की रखी मांग।

राजसमंद।
राजस्थान के सिरोही जिले के माउंट आबू में राजस्थान पत्रिका के पत्रकारों पर कवरेज के दौरान नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा बदसलूकी और जानलेवा हमले की घटना का आईएफडब्लयूजे की राजसमंद जिला इकाई ने जोरदार विरोध जताया है। राजसमंद कलेक्ट्री पर जमा हुए संगठन के सभी सदस्यों ने जिलाध्यक्ष तरुण जोशी के नेतृत्व में कलेक्ट्री पर नारेबाजी की और सांसद महिमा कुमारी मेवाड और जिला कलेक्टर अरुण हसीजा को ज्ञापन देकर मुख्यमंत्री को पत्रकारों की भावनाओं से अवगत कराने और आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त धाराओं में मामला दर्ज करने की मांग करी। इस मौके पर जिला महासचिव तरुण दवे, कोषाध्यक्ष सुरेश बागोरा, राजसमंद उपखंड से नरेंद्र सिंह खंगारोत, हस्तिमल साहू, गोविंद त्रिपाठी, परेश पंड्या, नरपत सिंह चौहान, हेमंत दाधीच, शांतिलाल पालीवाल सहित जिला पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। सांसद महोदया तथा जिला कलेक्टर अरुण हसीजा ने अनौपचारिक बातचीत के दौरान पत्रकारों की पूरी बात को सुना और घटना पर खेद जताते हुए माननीय मुख्यमंत्री को संगठन और पदाधिकारी की भावना से अवगत कराने का आश्वासन दिया।



गच्छीपुरा के पास पटरी से उतरी मालगाड़ी, बड़ा हादसा टला*नागौर* जयपुर-जोधपुर रेल मार्ग पर डीडवाना कुचामन  जिले के गच्छीपुर...
18/07/2025

गच्छीपुरा के पास पटरी से उतरी मालगाड़ी, बड़ा हादसा टला

*नागौर* जयपुर-जोधपुर रेल मार्ग पर डीडवाना कुचामन जिले के गच्छीपुरा में शुक्रवार सुबह मालगाड़ी के बेपटरी होने से जयपुर-जोधपुर रेलमार्ग पूरी तरह बाधित हो गया। इसके चलते लीलण एक्सप्रेस ट्रेन को डेगाना और मरुधर एक्सप्रेस ट्रेन को जालसू स्टेशन पर रुकवाया गया। हादसे के बाद रेलवे कर्मचारी और अधिकारी मौके पर पहुंचे। गच्छीपुरा क्षेत्र में पिछले 10 दिन से तेज बारिश हो रही है जिसके चलते इस मार्ग पर ट्रेनों को धीमी रफ्तार से गुजारा जा रहा है।

*बदले मार्ग से चली गाड़ियां:*

हादसे के कारण रेलवे को जोधपुर से चलने वाली कई सवारी गाड़ियों के मार्ग बदलने पड़े. सवारी गाड़ियों को लूणी मारवाड़ जंक्शन के रास्ते अजमेर होते जयपुर रवाना किया जा रहा है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि यात्री रेल सेवा एप के माध्यम से संचालन देख कर यात्रा करें.

*इनका मार्ग बदला:*

गाड़ी संख्या 14814: 17 जुलाई को भोपाल से प्रस्थान करने वाली भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-अजमेर-मारवाड जंक्शन-लूनी होकर जाएगी
गाड़ी संख्या 14865: 17 जुलाई को वाराणसी से रवाना हुई वाराणसी सिटी-जोधपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-अजमेर-मारवाड जंक्शन-लूनी होकर जाएगी
गाड़ी संख्या 14813: जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस ने आज शुक्रवार को जोधपुर से प्रस्थान किया, वह परिवर्तित मार्ग वाया डेगाना-रतनगढ़—चूरू-सीकर-रींगस-जयपुर होकर जाएगी
गाड़ी संख्या 19720: सूरतगढ-जयपुर एक्सप्रेस ने शुक्रवार को सूरतगढ़ से प्रस्थान किया, यह बदले मार्ग वाया बीकानेर-रतनगढ़-चूरू-सीकर-रींगस होकर जाएगी
गाड़ी संख्या 14087: दिल्ली-जैसलमेर एक्सप्रेस शुक्रवार को दिल्ली से प्रस्थान की व परिवर्तित मार्ग वाया रींगस-सीकर-चूरू-रतनगढ़-डेगाना होकर जाएगी
गाड़ी संख्या 12468: जयपुर-जैसलमेर एक्सप्रेस शुक्रवार को जयपुर से प्रस्थान करेगी, यह परिवर्तित मार्ग वाया रींगस-सीकर-चूरू-रतनगढ़-बीकानेर होकर जाएगी
गाड़ी संख्या 18573: 16 जुलाई को विशाखपट्टनम से रवाना हुई विशाखपट्टनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-अजमेर-मारवाड जं. होकर जाएगी
गाड़ी संख्या 12465: इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस शुक्रवार को इंदौर से प्रस्थान किया, वह परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-अजमेर-मारवाड जंक्शन होकर जाएगी.
गाड़ी संख्या 12461: जम्मूतवी-बाडमेर एक्सप्रेस 17 जुलाई को जम्मूतवी से रवाना हुई, वह परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-अजमेर-मारवाड जंक्शन जाएगी
गाड़ी संख्या 22978: जोधपुर-जयपुर एक्सप्रेस शुक्रवार को जोधपुर से रवाना होकर वाया मारवाड जंक्शन-अजमेर, फुलेरा होकर जाएगी

17/07/2025

मठ धाम

17/07/2025
17/07/2025
17/07/2025

बीकानेर चलो, बीकानेर चलो
दिनांक 18 जुलाई 2025
जिला कलक्ट्रेट बीकानेर



#वृक्षारोपण
CMO Rajasthan
PMO India

*अति आवश्यक सूचना*  *बुटाटी GSS के पीछे बच्छवारी मार्ग पर  वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत दिनाक 19/07/25 को सुबह 8 बजे नागौ...
17/07/2025

*अति आवश्यक सूचना*

*बुटाटी GSS के पीछे बच्छवारी मार्ग पर वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत दिनाक 19/07/25 को सुबह 8 बजे नागौर कलेक्टर महोदय जी एवं अन्य अधिकारियों द्वारा किया जाना है।।*

*आप सभी से आग्रह है वृक्षारोपण कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पधार कर अपने हाथों से एक पेड़ अवश्य लगावे*।।

*वृक्षारोपण कार्यक्रम में आप परिवार सहित सादर आमंत्रित है* ।।

निवेदन
संत श्री चतुरदास जी महाराज मंदिर विकास समिति बुटाटी धाम

#वृक्षारोपण
#बुटाटी धाम #बुटाटी

14/07/2025

*आईएफडब्ल्यूजे के नेतृत्व में पत्रकारो ने दिखाई एकजुटता संभाग स्तर पर अधिकारियों समक्ष रखी पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग*

*सिरोही के माउंट आबू में पत्रकार के साथ मारपीट की घटना लेकर भी पत्रकारों द्वारा सौंपा गया ज्ञापन*

जोधपुर।
राजस्थान और देश के अन्य हिस्सों में लगातार पत्रकारों पर हो रहे जानलेवा हमलों की बढ़ती घटनाओं और मारपीट से जुड़े मामलों को लेकर पत्रकार सुरक्षा कानून बनाए जाने की मांग राजस्थान प्रदेश में आईएफडब्ल्यूजे द्वारा पुरजोर स्वर में उठाई जा रही है।
हाल ही में माउंट आबू और राजस्थान के अन्य हिस्सों में पत्रकारों के साथ हुई मारपीट के विरोध में जोधपुर में पत्रकारों ने एक जुटता दर्शाते हुए पुलिस महानिदेशक रेंज आयुक्त और जिला कलेक्टर को इस संबंध में ज्ञापन सौंप कर बात पहुंचाने का प्रयास किया गया।
राजस्थान के माउंट आबू में पत्रकार के साथ हुई मारपीट की घटना के विरोध में जोधपुर आई एफ डब्ल्यू जे के नेतृत्व में जोधपुर प्रेस क्लब, मारवाड़ प्रेस क्लब सहित जोधपुर के सभी पत्रकार एकजुट होकर सम्भागीय आयुक्त,प्रतिभा सिह,जिला कलेक्टर, गौरव अग्रवाल, तथा रेज आई जी विकास कुमार को ज्ञापन सौपा।
सभी ने एक स्वर में पत्रकार सुरक्षा कानून की माग की। आईएफडब्ल्यूजे के जोधपुर इकाई के अध्यक्ष प्रदीप जोशी के नेतृत्व में तमाम पत्रकारों ने पत्रकारों की सुरक्षा की मांग को प्रशासन तक पहुंचाने का प्रयास किया है। पत्रकारों ने घटना के विरोध में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इसको लेकर ठोस नीति बनाने की मांग की है।
आज पत्रकारों के साथ कांग्रेंस के जिला अध्यक्ष, पूर्व विधायक मनीषा पंवार , मारवाड़ राजपूत सभा के हनुमान सिंह खांगटा, और विभिन्न व्यापारिक संगठनों ने भी संयुक्त ज्ञापन सौंपा और लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर हो रहे हमले को लेकर निंदा की।
प्रदेश कार्यालय
आई एफ डब्ल्यू जे

13/07/2025

*जोधपुर*
@मथुरा दास माथुर अस्पताल जोधपुर




13/07/2025

सिरोही
पत्रकार संगठन आईएफडब्ल्यूजे की ओर से मंत्री के के बिश्नोई को उनके सिरोही दौरें पर सौंपा ज्ञापन
माउंट आबू में पत्रकार हरिपाल सिंह पर हुए हमले को लेकर सौंपा ज्ञापन
प्रदेश सचिव विक्रमसिंह करनोत ने मंत्री से कहा "आपकी सरकार में पत्रकार नहीं हैं सुरक्षित
नगरपालिका परिसर में नगरपालिका के कर्मचारियों द्वारा किया गया हमला"
मंत्री बिश्नोई बोले "बेहद चिंताजनक हैं बात
आज ही पूरे प्रकरण पर लिया जाएगा संज्ञान, दोषियों के विरुद्ध करेंगे कड़ी कार्रवाई"
इस दौरान संगठन के जिलाध्यक्ष अशोक कुमावत, जितेश रावल,
गणपत सिंह मांडोली, हड़मतसिंह पंवार सहित कई पत्रकार रहे मौजूद



CMO Rajasthan
K.K. Vishnoi

13/07/2025

दिनांक:12/07/2025
नई दिल्ली
*कांस्टीट्यूशन क्लब, नई दिल्ली में IFWJ अध्यक्ष डॉ के विक्रम राव को देश के विभिन्न राज्यों से आये पत्रकारों ने श्रद्धांजलि अर्पित कर अपने संस्मरण साझा किये*

*देश के अग्रणी पत्रकार संगठन IFWJ के साथ पीoटीoआईo, एनoयुजेoआईo, नेशनल फैडरेशन ऑफ न्यूज़पेपर्स एम्प्लाइज (NFNE) संगठन के पदाधिकारियों ने देश भर से सहभागिता कर कॉन्फ़ेडरेशन को और सशक्त करने का प्रण लिया |*


Address

Kuchera

Telephone

+917891234123

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kuchera Live Patrika posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Kuchera Live Patrika:

Share