Bheslai wale

Bheslai wale बस एक छोटी सी दुआ है,
जिन लम्हों में मेरे अपने मुस्कुराते हो,
वो लम्हे कभी खत्म ना हो !

बस एक छोटी सी दुआ है,जिन लम्हों में मेरे अपने मुस्कुराते हो,वो लम्हे कभी खत्म ना हो ! Bheslai wale Bhagwan Mandloi
29/10/2024

बस एक छोटी सी दुआ है,
जिन लम्हों में मेरे अपने मुस्कुराते हो,
वो लम्हे कभी खत्म ना हो !

Bheslai wale
Bhagwan Mandloi

*गरज उठे गगन सारा, समुद्र छोडे अपना किनारा!**हिल जाये जहान सारा ,जब गुज उठे जय आदिवासी का नारा!9 अगस्त  विश्व आदिवासी दि...
09/08/2024

*गरज उठे गगन सारा,
समुद्र छोडे अपना किनारा!*
*हिल जाये जहान सारा ,
जब गुज उठे
जय आदिवासी का नारा!
9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस की हार्दिक शुभकामनाए!*

Bhagwan Mandloi Jays

V-jay Patel Jays
Bhagwan Mandloi
Bheslai wale

27/12/2023

#दर्द

12/12/2023

Bheslai wale

20/11/2023

25/08/2023

मैं न अन्दर से समंदर हूँ न बाहर आसमान,

बस मुझे उतना समझ जितना नजर आता हूँ मैं !

I have reached 400 followers! Thank you for your continued support. I could not have done it without each of you. 🙏🤗🎉
08/06/2023

I have reached 400 followers! Thank you for your continued support. I could not have done it without each of you. 🙏🤗🎉

इतने घने बादल के पीछे..!कितना तन्हा होगा चाँद..!Bheslai waleBhagwan Mandloi
05/03/2023

इतने घने बादल के पीछे..!
कितना तन्हा होगा चाँद..!
Bheslai wale
Bhagwan Mandloi

02/03/2023

#मम्मी_पापा

एक बार एक प्रदेश के C.M दौरे पर निकले ।सबसे पहले एक जेल पड़ी,उसका मुआयना किया और जेलर से पूछा कितनी ग्रांट चाहिए ?जेलर- ...
29/09/2022

एक बार एक प्रदेश के C.M दौरे पर निकले ।
सबसे पहले एक जेल पड़ी,
उसका मुआयना किया और जेलर से पूछा कितनी ग्रांट चाहिए ?
जेलर- कुछ विशेष नहीं सर, सब ठीक चल रहा है ।
C.M- फिर भी ।
जेलर - अगर आप देना ही चाहते हैं, तो 5 lakh रुपये दे दीजिए ।
P.A ने नोट किया ।

दोनों लोग आगे बढ़े तो एक स्कूल पड़ा,
वहाँ जा कर प्रिन्सिपल से भी वही बात पूछी ।
प्रिन्सिपल रोने लगे और कहा कि सर ना तो स्टाफ़ है और ना ही संसाधन ।
विद्यालय भवन भी जर्जर है, ना फ़र्नीचर और ना ही लैब में सामान है ।
C.M ने डाँटा, ठीक है, रो मत बताओ कितनी ग्रांट चाहिए ?
प्रिन्सिपल - कम से कम 50 lakh
P.A ने नोट किया ।
दोनो नेता राजधानी वापस आ गये ।
अगले दिन C.M ने जेल को 50 lakh और स्कूल को 5 lakh जारी कर दिया ।
इस पर विपक्ष के नेता ने नाराज़ होते हुए कहा कि आपने तो उलटा कर दिया ।
तब C.M ने कहा कि अगर तुम्हारे पास इतनी ही अक़्ल होती तो आज तुम मेरी कुर्सी पर होते ।
विपक्ष के नेता - मतलब ?
C.M - अरे यार स्कूल ना हमको जाना है ना तुमको जाना है ,
पर जेल हमको भी जाना है और जेल तुमको भी जाना है ।
इसलिये वहां सारी सुविधायें होना जरूरी है 😃 😜

*भारत के भ्रष्ट नेताओं को सादर समर्पित 😃 😜

मेहनत से एक दिन शोर होगा,जनाब हमारा भी एक दौर होगा..!
28/09/2022

मेहनत से एक दिन शोर होगा,
जनाब हमारा भी एक दौर होगा..!

28/09/2022

सच्चा दोस्त वही होता है जो अपने रास्ते में आए मुसीबत को आप को बताए

_सुकून मिलता है,,,, कुछ लफ्ज कागज पर उतार कर_ ,,  _चीख भी लेता हूँ और,,, आवाज भी नहीं होती_ ।।      _bhagwan_mandloi🖊️ B...
25/09/2022

_सुकून मिलता है,,,, कुछ लफ्ज कागज पर उतार कर_ ,,
_चीख भी लेता हूँ और,,, आवाज भी नहीं होती_ ।।

_bhagwan_mandloi🖊️

Bheslai wale
Gopal Solanki Jays

"क्या लिखूँ अपनी जिंदगी के बारे में दोस्तों  'वो लोग ही बिछड़ गये जो जिंदगी हुआ करते थे..! 💔😔     "नसीब बनकर कोई जिंदगी ...
24/09/2022

"क्या लिखूँ अपनी जिंदगी के बारे में दोस्तों 'वो लोग ही बिछड़ गये जो जिंदगी हुआ करते थे..! 💔😔
"नसीब बनकर कोई जिंदगी में आता है, फिर ख्वाब बनकर आँखों में समा जाता है ______ 👀
"यकीन दिलाता है की वो हमारा ही है, फिर ना जाने क्यों वक़्त के साथ बदल जाता है.. !?_______😭😭


मेरे पास ये नहीं है, मेरे पास वो नहीं है।पापा ये ला देना, मम्मी वो चाहिए।। इसके बिना पढ़ाई नहीं हो रही, उसने बाद अच्छी प...
03/09/2022

मेरे पास ये नहीं है, मेरे पास वो नहीं है।
पापा ये ला देना, मम्मी वो चाहिए।। इसके बिना पढ़ाई नहीं हो रही, उसने बाद अच्छी पढ़ाई होगी।

ओर पता नहीं क्या क्या बहाने चाहिए होते है। लेकिन इस फोटो को देख कर एक बात समझ आ गई।

पढ़ने वाले को बस जुनून चाहिए।।



यह खबर ब्राज़ील से है.. लेकिन अगर हम 5वी अनुसूची, पैसा कानून, वन अधिकार कानून की बात नहीं करेगे तो.. अगली बारी हमारी होग...
31/08/2022

यह खबर ब्राज़ील से है.. लेकिन अगर हम 5वी अनुसूची, पैसा कानून, वन अधिकार कानून की बात नहीं करेगे तो.. अगली बारी हमारी होगी।

Address

Kukshi
BHESLAI,MADHYAPRADESH454331

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bheslai wale posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share