Anni Nirmand update

Anni Nirmand update आनी और निरमंड़ क्षेत्र क़ी खबरों के लिए कृपया आनी निरमंड़ न्यूज़ अपडेट पेज को like और share करना ना भूलें

18/09/2025

उपायुक्त ने बुच्छैर स्कूल के बच्चों के साथ किया संवाद
उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बुच्छैर के छात्रों के साथ संवाद किया। इस दौरान उन्होंने छात्रों की पढ़ाई को लेकर रूचि जानी और कैरियर के बारे में वार्तालाप किया। उन्होंने छात्रों से उनकी भविष्य की योजनाओं और कैरियर बनाने को लेकर बातचीत की। उपायुक्त ने छात्रों से सामान्य ज्ञान से संबधित प्रश्न भी पूछे, जिनका अधिकतर छात्रों ने सही जवाब दिया। उपायुक्त ने स्कूल प्रशासन को कैरियर को लेकर छात्रों का मार्गदर्शन करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने छात्रों को आईएएस अधिकारी बनने को लेकर भी मार्गदर्शन किया।

18/09/2025

बिना सूचित किए टूरिस्ट की तरह दौरा कर गयी डीसी साहिबा, आनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक लोकेंद्र कुमार ने लगाये आरोप, क्या कहा विधायक लोकेन्द्र ने आप भी सुनें....

Lokender Kumar MLA
Lokender Kumar

17/09/2025

आनी के राणाबाग भूस्खलन प्वाइंट पर उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश निरीक्षण के दौरान पत्थरों के गिरने से बाल बाल बची। उपायुक्त तीन दिन से आनी विधानसभा क्षेत्र में नुकसान का जायजा ले रही हैं।

पटारना गांव के प्रभावित परिवारों से मिले सेवा भारती इकाई रामपुर की टीम, राहत सामग्री की वितरित.......
17/09/2025

पटारना गांव के प्रभावित परिवारों से मिले सेवा भारती इकाई रामपुर की टीम, राहत सामग्री की वितरित.......

17/09/2025

13 अक्टूबर को शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान में होगा राजा वीरभद्र सिंह की प्रतिमा का अनावरण

12/09/2025

कल शनिवार को रहेगी बिजली आपूर्ति बाधित

सूचित किया जाता है कि कल दिनांक 13 सितम्बर 2025 (शनिवार) को 22 के. वी. नगान–आनी फीडर से सप्लाई लेने वाले क्षेत्रों में ध्वस्त विद्युत आपूर्ति को बहाल करने के मद्देनजर आवश्यक रख-रखाव एवं मरम्मत कार्य के चलते सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
इस दौरान नालदेरा, मिशन कॉलोनी, सिविल अस्पताल आनी, कोर्ट परिसर, पुलिस थाना,विद्युत विभाग कार्यालय परिसर, किरण बाजार, रुना,थबोली, कष्टा, जाबन, अमरबाग,गाड़ा-डीम तथा आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति उपलब्ध नहीं होगी।
अतः आम जनता से सहयोग की अपेक्षा है।

- सहायक अभियंता,
विद्युत उपमंडल, आनी
हि. प्र. राज्य विद्युत बोर्ड

निरमंड के शमारनी गाँव में हुआ हादसा अत्यंत पीड़ादायक, मेरी संवेदनाएं पीड़ितों के साथ - विधायक लोकेन्द्र कुमारविनय गोस्वामी...
09/09/2025

निरमंड के शमारनी गाँव में हुआ हादसा अत्यंत पीड़ादायक, मेरी संवेदनाएं पीड़ितों के साथ - विधायक लोकेन्द्र कुमार

विनय गोस्वामी /आनी

आनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक लोकेंद्र कुमार ने विकास खंड निरमंड में ग्राम पंचायत घाटू के शमारनी गांव में हुए हादसे को
अत्यंत पीड़ादायक बताया।
विधायक लोकेन्द्र भूस्खलन से प्रभावित परिवारों से मिले और दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित कर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में 5 लोगों की दुःखद मृत्यु हो गई है और तीन लोगों को मलबे से सुरक्षित निकाल लिया गया है।
विधायक लोकेन्द्र ने कहा कि यह हादसा हृदयविदारक है जिसमें हमारे अपने लोगों को हमने खोया है। इस आपदा ने हमें कभी न भरने वाले जख्म दिए हैं। उन्होंने गहरा दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और परिजनों को दुःख सहने की शक्ति दे, साथ ही लोगों के कुशलता और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी कामना की।


Lokender Kumar
Lokender Kumar MLA
Lokender Loki

निरमण्ड खण्ड की घाटू पंचायत के शर्माणि में भारी भूस्खलन की सूचना, गाँव में 5 लोग लापता, एक शव बरामद
09/09/2025

निरमण्ड खण्ड की घाटू पंचायत के शर्माणि में भारी भूस्खलन की सूचना, गाँव में 5 लोग लापता, एक शव बरामद

श्रीखंड वेलफेयर एंड चैरिटेबल सोसायटी आप सभी दानी सज्जनों के सहयोग की अपेक्षा करती है और आप सभी से अपील करती है कि इस दु:...
08/09/2025

श्रीखंड वेलफेयर एंड चैरिटेबल सोसायटी आप सभी दानी सज्जनों के सहयोग की अपेक्षा करती है और आप सभी से अपील करती है कि इस दु:ख की घड़ी में बेघर हुए व्यक्तियों की सहायता करें।
आप हमें अपनी इच्छानुसार सहयोग तथा निम्न वस्तुएं प्रदान कर सकते हैं।

इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करें ताकि पीड़ितों की हर संभव सहायता हो।
Team Shrikhand welfare and charitable society

📢 आम जनता हेतु सूचना :-कल मंगलवार को रहेगी बिजली आपूर्ति बाधितसूचित किया जाता है कि कल दिनांक 09 सितम्बर 2025 (मंगलवार) ...
08/09/2025

📢 आम जनता हेतु सूचना :-

कल मंगलवार को रहेगी बिजली आपूर्ति बाधित
सूचित किया जाता है कि कल दिनांक 09 सितम्बर 2025 (मंगलवार) को 22 के. वी. नगान–आनी फीडर से सप्लाई लेने वाले क्षेत्रों में ध्वस्त विद्युत आपूर्ति को बहाल करने के मद्देनजर आवश्यक रख-रखाव एवं मरम्मत कार्य के चलते सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
*इस दौरान नालदेरा, मिशन कॉलोनी, सिविल अस्पताल आनी, कोर्ट परिसर, पुलिस थाना, रुना,थबोली, कष्टा, जाबन, अमरबाग,गाड़ा-डीम तथा आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति उपलब्ध नहीं होगी।*
अतः आम जनता से सहयोग की अपेक्षा है।

आदेशानुसार
- सहायक अभियंता,
विद्युत उपमंडल, आनी
हि. प्र. राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड

हिमाचल की वायरल गर्ल, शान ए बुशहर सावी शर्मा को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें 🎂🎂🥰बड़े-बड़े मंचों पर दिग्गज कलाकारों के सा...
08/09/2025

हिमाचल की वायरल गर्ल, शान ए बुशहर सावी शर्मा को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें 🎂🎂🥰
बड़े-बड़े मंचों पर दिग्गज कलाकारों के साथ अपने वेहद खूबसूरत अंदाज से डांस करके लोगों के जीते हैं दिल....

Address

Anni
Kullu
175101

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Anni Nirmand update posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Anni Nirmand update:

Share