
05/09/2023
(ज़िला कुल्लू) पार्वती घाटी छात्र संगठन की नव कार्यकारणी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष :-महिम ठाकुर और उपाध्यक्ष ऋषि ठाकुर, अंतरा भण्डारी। सचिव:- अक्षित कायस्था, चेयरमैन:- अंकित , कोष अध्यक्ष :-रोहन ठाकुर , संयुक्त सचिव:- ईशा ठाकुर , जतिन पुजारी , वाईस चेयरमैन :-चितर लेखा ,शिवांग नेगी संस्कृति सचिव :-वंश , गौरव , नीतेश। मीडिया प्रभारी:- मुस्कान , मधु , तनु , हिमांशु , वैभव। प्रभारी मोस्मी ठाकुर , कमलेश ठाकुर तोष, कार्यक्रम प्रबंधक प्रियांशु , सूरज , रिपन अरीना नेगी।
कार्यकारणी पूर्व अध्यक्ष अंकित ठाकुर की अध्यक्षता में बनाई गई। वह सर्व सहमति से कार्यकारणी बनाई गई।
अध्यक्ष महिम ठाकुर ने कहा की वह पार्वती घाटी के छात्रों के हित के लिए कार्य करेगा वह सभी का धन्यवाद अभिव्यक्त करता है।