Kullu Samvad

Kullu Samvad Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Kullu Samvad, Media/News Company, Near Head Post Office Dhalpur, Kullu.

05/08/2025

प्रवासी सांझा मंच द्वारा 26अगस्त को लाल चंद प्रार्थी कला केंद्र मैं मनाया जाएगा हरितालिका तीज उत्सव।

05/08/2025

कुल्लू में वोल्वो से सेब ढुलाई का मामला, ट्रक यूनियन ने जताई आपत्ति
कुल्लू 5अगस्त
हिमाचल प्रदेश में सेब सीज़न ने दस्तक दे दी है, और इसी के साथ प्रदेश के प्रमुख सेब उत्पादक ज़िलों में हलचल भी शुरू हो गई है। जिला कुल्लू के बागवान जहां अपने बगीचों से ताज़ा सेब देश की विभिन्न मंडियों की ओर रवाना कर रहे हैं, वहीं कुछ व्यापारियों की चालाकी भरी तरकीब अब विवाद का कारण बन गई है।
कुछ व्यापारियों द्वारा सेब और सब्जियों को वोल्वो बसों में भरकर बाहरी राज्यों खासकर दिल्ली और चंडीगढ़ — की मंडियों तक पहुंचाने का मामला सामने आया है। ये बसें यात्रियों के साथ-साथ अपने नीचे बने बॉक्स में फल और सब्जियाँ भर कर ले जा रही हैं। इससे न केवल सुरक्षा और कानूनी नियमों का उल्लंघन हो रहा है, बल्कि स्थानीय जीप और ट्रक यूनियन को भी भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है।
व्यापारियों की इस गतिविधि की सूचना मिलने पर ट्रक यूनियन कुल्लू ने कड़ा ऐतराज़ जताया और पुलिस से हस्तक्षेप की माँग की।और सोमवार को चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर तलोगी के पास नाका लगाया गया, जहाँ जांच के दौरान पुलिस ने कई वोल्वो बसों में सेब और सब्जियों की अवैध ढुलाई पकड़ी। बस चालकों का चालान किया गया और उन्हें कड़ी चेतावनी दी गई कि भविष्य में ऐसी गतिविधि पाए जाने पर सख्त कार्रवाई होगी।
ट्रक यूनियन कुल्लू के उपाध्यक्ष विशाल सूद ने बताया कि ऐसा मामला पहली बार नहीं हुआ है। "पिछले वर्ष भी वोल्वो बसों द्वारा फल और सब्जियों की ढुलाई की शिकायतें आई थीं। बबेली में हमने जांच की तो कुछ बसों से सेब के क्रेट मिले थे," उन्होंने कहा कि ऐसी ओवरलोडिंग केवल ट्रांसपोर्ट यूनियन को आर्थिक नुकसान ही नहीं पहुंचा रही, बल्कि इससे बस में सफर कर रहे यात्रियों की जान को भी खतरा है। वोल्वो बसों में जब उसमें क्षमता से अधिक भार (भारी फल और सब्ज़ियों के क्रेट) रखा जाता है जिससे किसी भी समय दुर्घटना हो सकती है। वहीं वोल्वो बसों के ज़रिए फल ढुलाई करने होने इसका सीधा असर स्थानीय ट्रक और जीप चालकों की रोज़ी-रोटी पर पड़ रहा है
पुलिस की इस कार्रवाई से ट्रक यूनियन को उम्मीद है कि अब व्यापारियों को कानून का पालन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। यदि नियमों का सख्ती से पालन हुआ, तो बागवानों के उत्पाद वैध वाहनों के ज़रिए ही राज्य से बाहर भेजे जाएंगे, जिससे यूनियन और चालकों को राहत मिलेगी।

05/08/2025

*As per the information collected from all police Thana and police Chowki in the District,Current weather & Road Status of the District is mentioned below: 05-08-2025, 08:40 A.M*

1. Sub Division Kullu – Partially Cloudy
Kullu-Manali Road- Open
• Jari-Malana road blocked.
Incident: - Nil

2. Sub Division Manali – Partially Cloudy
NH-03 - Open
• NH-03 road through only for LMVs at Dhundi near ATR Tunnel, Single lane at Bindu dhank and Nehru Kund.
Incident: - Nil

3. Sub Division Banjar – Partially Cloudy
NH-305 road blocked at Ghayagi near Banjar.
Incident: -Nil

4. Sub Division Anni – Partially Cloudy
• NH-305 road blocked at Jhed (Khanag) due to Landslide. alternative route via Kandugad through for LMVs.
Incident: - Nil

5. Sub Division Nirmand – Partially Cloudy
(Road Through for LMV Towards Jaon & Bagipul)
Incident: -Nil
*Regards DDMA Kullu*

04/08/2025

7 को मौहल में लगेगा निःशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप
कुल्लू 4 अगस्त
7 अगस्त वीरवार को भुंतर सुधार समिति द्वारा हिमालयन हॉलिस्टिक हेल्थ केयर सेंटर (इंडियन ओवरसीज भवन) मोहल एवं वीवा केयर आई एंड डेंटल अस्पताल, कुल्लू (नजदीक डिग्री कॉलेज) के संयुक्त सौजन्य से निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रख्यात आयुर्वेद विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. आकांक्षा द्वारा हेल्थ चेकअप एवं नाड़ी परीक्षण से रोगों का निदान किया जाएगा तथा पंचकर्म से रोगों के निदान की जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी । इसके अतिरिक्त विवा केयर आई हॉस्पिटल के प्रख्यात नेत्र चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. कमल कपूर और उनकी टीम द्वारा नेत्रों की निशुल्क जांच की जाएगी । इस स्वास्थ्य जांच शिविर में निशुल्क ब्लड शुगर जांच के साथ साथ अन्य बल्ड जांच रियायती दरों पर की जाएगी । हिमालयन हॉलिस्टिक हेल्थ सेंटर जो कि आयुर्वेद वेलनेस में एक बड़ा नाम है। जिसमें आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ आकांक्षा अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है । इस कैंप में ब्लड शुगर की निशुल्क जांच के साथ साथ दूसरे ब्लड टेस्ट रियायती दामों पर उपलब्ध रहेंगे । इस कैंप में साइटिका,सर्वाइकल स्पोंडलाइटिस,पीठ दर्द, घुटनों के दर्द, आर्थराइटिस एवं अन्य बीमारियों का निदान विशेष रूप से किया जाएगा । यह कैंप सुबह 10 बजे से शुरू हो जाएगा।

कुल्लू में 2 अक्टूबर से अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव का आगाज होगा।  8 अक्टूबर को इसका समापन होगा. कुल्लू 4अगस्त कुल्लू में ...
04/08/2025

कुल्लू में 2 अक्टूबर से अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव का आगाज होगा।

8 अक्टूबर को इसका समापन होगा.

कुल्लू 4अगस्त

कुल्लू में 2 अक्टूबर से अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव का आगाज होगा। 8 अक्टूबर को इसका समापन होगा. वहीं, ढालपुर में आयोजित होने वाले कुल्लू अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव में 8 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय कल्चर परेड का आयोजन किया जाएगा जिसमें इस वर्ष विभिन्न देशों से आए कलाकारों के साथ साथ भारत के विभिन्न राज्यों से आए कलाकार अपनी-अपनी संस्कृति का प्रदर्शन करेंगे तथा जिला के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र छात्राओं द्वारा आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन भी किया जाएगा।
अतिरिक्त उपायुक्त अश्वनी कुमार ने आज इस सम्बन्ध में शिक्षण संस्थानों के संस्थान प्रमुखों से इस सम्बन्ध में आज एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह जानकारी प्रदान की।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष कुल्लू कार्निवाल का बेहतर एवं अधिक समावेशी आयोजन करवाने के उद्देश्य से जिला के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र छात्राओं द्वारा आकर्षक झांकियों के प्रदर्शन की भागीदारी को इसमें सुनिश्चित किया जायेगा तथा इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वालों को आकर्षक पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने सभी के सुझावों को सुना तथा सभी को "हिमाचल प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत थीम" पर बेहतर सृजनात्मकता के साथ झांकियों को प्रदर्शन करने की बात कही।

बैठक में सहायक उपायुक्त जयवन्ति ठाकुर, अंतरराष्ट्रीय कल्चर परेड समन्वय समिति के अध्यक्ष डीएफओ शशि किरण, जिला भाषा अधिकारी प्रोमिला गुलेरिया, तहसीलदार रिकवरी सुरभि नेगी सहित अन्य विभागों के अधिकारी तथा शिक्षण संस्थानों के संस्थान प्रमुख उपस्थित रहे।

अखिल भारतीय कोली समाज सदस्यता पर्व अभियान का कुल्लू से आगाज।प्रदेश के हर खण्ड और पंचयात स्तर तक पहुंचेगा सदस्य्ता अभियान...
04/08/2025

अखिल भारतीय कोली समाज सदस्यता पर्व अभियान का कुल्लू से आगाज।

प्रदेश के हर खण्ड और पंचयात स्तर तक पहुंचेगा सदस्य्ता अभियान पर्व- अमर चन्द शलाठ.

कुल्लू 4अगस्त

अखिल भारतीय कोली समाज पंजीकृत नई दिल्ली की सामाजिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद वीरेंद्र कश्यप के निर्देशानुसार 1अगस्त से 31 अगस्त तक राष्ट्रवापी सदस्य्ता अभियान पर्व शुरू किया गया है। इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश कोली समाज जिला कुल्लू इकाई द्वारा भी रविवार को सावन के इस पवित्र महीने में मशगांव से पौधरोपण कार्यक्रम के साथ इस अभियान का आगाज कर दिया है।

जिला कुल्लू कोली समाज के अध्यक्ष डी.आर.आनंद द्वारा रविवार को मशगां गांव में एक पौधरोपण और सदस्य्ता ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर गांव के लगभग 70 लोगों महिलाओं और युवाओं ने पौधे लगाए और समाज की सदस्यता लेने के कार्यक्रम में उत्साह पूर्वक भाग लिया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डी.आर.आनंद ने कहा कि यह अभियान किसी एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि बिखरे हुए पूरे कोली कुनबे को एकजुट करने और समाज के विकास के लिए सब का उतरदायित्व है। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाने और अभियान को निरंतर आगे बढ़ाने की अपील की है।

उन्होंने यह भी कहा कि अगर हम सब मिलकर साथ चलें तो यह अभियान कोली समाज के लिए एक नई दिशा तय करेगा। इन्होंने अपने विचार सरल और प्रेरणादायक तरीके से रखे।

इस मौके पर समाज की महिलाओं की भागीदारी और उनका उत्साह देखने लायक था। कार्यक्रम के अंत में सभी ने संकल्प लिया कि वे इस अभियान को सफल बनाने में पूरा सहयोग देंगे। इस दौरान करीब 40 नए लोगों ने अखिल भारतीय कोली समाज की स्थाई सदस्यता ग्रहण की है।

हिमाचल प्रदेश कोली समाज के प्रदेश अध्यक्ष अमर चन्द शलाठ ने बताया कि अखिल भारतीय कोली समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र कश्यप के निर्देशानुसार अनुसार समूचे भारत वर्ष में 1 अगस्त से 31 अगस्त तक सदस्यता अभियान पर्व चलाया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू से भी इसका आगाज हो चूका है। इन्होंने बताया कि प्रदेश के छह जिलों में कोली समाज की कार्यकारिणी गठित है, इन जिलों के हर ब्लॉक और पंचायत व गांव स्तर तक कोली समाज को एकजुट करने के लिए यह अभियान चलाया जाएगा। इन्होंने बताया कि कुल्लू जिला में आयोजित सदस्यता पर्व अभियान और पौधरोपण कार्यक्रम का एक सफल और सकारात्मक आगाज़ रहा है।

04/08/2025

राष्ट्रीय राजमार्ग पर अतिक्रमण हटाने का अभियान 6 अगस्त को
एन एच ए आई व जिला प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई

कुल्लू, 4 अगस्त
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा जिला प्रशासन कुल्लू के सहयोग से 6 अगस्त 2025 को राष्ट्रीय राजमार्ग पर अतिक्रमण हटाने का विशेष अभियान चलाया जाएगा। यह कार्रवाई माननीय हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेशानुसार की जा रही है।

अधिकारियों के अनुसार, यह अभियान मुख्यतः कुल्लू जिले के उन क्षेत्रों में संचालित होगा जहां राजमार्ग पर अवैध कब्जों ने यातायात व्यवस्था को प्रभावित किया है और सड़क सुरक्षा के लिए खतरा उत्पन्न कर दिया है। स्थानीय प्रशासन ने अतिक्रमणकर्ताओं को पूर्व में नोटिस जारी कर दिए हैं और अब निर्धारित तिथि पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जिला प्रशासन ने आम जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि यह अभियान जनहित में है और इससे न केवल राजमार्ग की चौड़ाई सुनिश्चित होगी बल्कि आपातकालीन सेवाओं व वाहनों की आवाजाही भी सुगम होगी।
एन एच ए आई
ने स्पष्ट किया है कि अभियान के दौरान किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, लोगों से आग्रह किया गया है कि वे स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाकर प्रशासन को सहयोग प्रदान करें।

04/08/2025

पंचायत घर डूघिलग में 6अगस्त को दिव्यांगता पुनर्वास, आंकलन शिविर का आयोजन किया जाएगा ।
कुल्लू 4अगस्त
जिला रेड क्रॉस सोसायटी कुल्लू द्वारा आदर्श जिला दिव्यांगता पुनर्वास केंद्र कुल्लू के माध्यम से 6 अगस्त 2025 को ग्राम पंचायत मझाट एवं डूघिलग के लिए पंचायत घर डूघिलग में 10 बजे से दिव्यांगता पुनर्वास, आंकलन शिविर का आयोजन किया जाएगा ।
सहायक उपायुक्त सह नोडल अधिकारी जिला दिव्यांगता पुनर्वास केंद्र कुल्लू जयबन्ती ठाकुर ने जानकारी दी कि शिविर में उन दिव्यांगजन जिनकी दिव्यांगता का आकलन मेडिकल बोर्ड द्वारा हो चुका है तथा उनकी दिव्यांगता के दृष्टिगत उनकी पुनर्वास आवश्यकताओं का आकलन करते हुए उन व्यक्तियों को सहायक उपकरण उपलब्ध करवाने के लिए चिह्नित करके उन के केस तैयार किये जायेंगे। इस कैंप का मुख्य उद्देश्य उन दिव्यांगजनों का सर्वेक्षण करना जिन्हें दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं, उनकी पुनर्वास आवश्यकताओं का आकलन करना और सरकार द्वारा कार्यान्वित की जा रही योजनाओं/कार्यक्रमों के अंतर्गत उनके मामलों को शामिल करने हेतु प्रक्रिया अपनाना।
उन नए दिव्यांगजनों की पहचान करना जिन्हें दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी नहीं किए गए हैं और उन्हें दिव्यांगता प्रमाण पत्र/यूडीआईडी कार्ड जारी करने में सहायता प्रदान करना। विकासात्मक विलंब वाले बच्चों की पहचान करना और उन्हें शीघ्र हस्तक्षेप के लिए डीडीआरसी के ईआईयू में रेफर करना। डीडीआर द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं, दिव्यांगता की रोकथाम और शीघ्र पहचान पर सत्र आयोजित करना।
गतिशीलता प्रशिक्षक निर्धारित प्रारूप पर सर्वेक्षण किए गए/पहचान गए दिव्यांगजनों का डेटा संकलित करेंगे।

आगामी राज्य स्तरीय जनजातीय उत्सव के सफल आयोजन को लेकर उपायुक्त किरण भड़ाना की अध्यक्षता में  बैठक आयोजित।कुल्लू  4 अगस्तआ...
04/08/2025

आगामी राज्य स्तरीय जनजातीय उत्सव के सफल आयोजन को लेकर उपायुक्त किरण भड़ाना की अध्यक्षता में बैठक आयोजित।
कुल्लू 4 अगस्त
आगामी राज्य स्तरीय जनजातीय मेला 2025, जो 14 से 16 अगस्त 2025 तक आयोजित किया जाएगा, के सफल आयोजन को लेकर उपायुक्त केलांग श्रीमती किरण भड़ाना की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय, केलांग के सभागार में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में केलांग में तैनात सभी विभागाध्यक्षों, बीआरओ तथा स्थानीय प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में मेले की तैयारियों तथा आवश्यक व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की गई तथा संबंधित सभी अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए गए।
उपायुक्त ने सभी विभागों के अधिकारियों व नोडल अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मेले के सफल आयोजन हेतु समर्पण भाव एवं उत्साह के साथ कार्य करें। उन्होंने सभी विभागों को समयबद्ध तैयारियों, जनसुविधा, साफ-सफाई, यातायात व्यवस्था तथा स्थानीय संस्कृति व कला के प्रचार-प्रसार के लिए विशेष ध्यान देने को कहा।
उन्होंने यह भी कहा कि यह मेला क्षेत्र की जनजातीय संस्कृति एवं परंपरा का प्रतीक है, इसलिए इसे भव्यता एवं गरिमा के साथ मनाया जाए, ताकि स्थानीय समुदाय एवं आगंतुक दोनों ही इससे जुड़ाव महसूस कर सकें। बैठक में उपमंडलाधिकारी नागरिक केलांग आकांशा शर्मा, सहायक आयुक्त कल्याणी गुप्ता, उप पुलिस अधीक्षक रश्मि शर्मा, वनमंडलधिकारी अनिकेत वानवे, खंड विकास अधिकारी विवेक गुलेरिआ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी बैठक में उपस्थित थे

भारतीय जनता पार्टी जिला कुल्लू की कार्यकारिणी घोषित।अमर ठाकुर, नवल नेगी बने जिला भाजपा के महामंत्रीकुल्लू 4 अगस्त  भारती...
04/08/2025

भारतीय जनता पार्टी जिला कुल्लू की कार्यकारिणी घोषित।
अमर ठाकुर, नवल नेगी बने जिला भाजपा के महामंत्री

कुल्लू 4 अगस्त
भारतीय जनता पार्टी जिला कुल्लू की भाजपा जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित सूद ने अमर ठाकुर और नवल नेगी को महामंत्री की जिम्मेदारी सौंपी और मीडिया को जारी बयान में कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के दिशा निर्देश अनुसार हर वर्ग खासतौर पर महिला शक्ति को अधिक से अधिक अधिमान देते हुए पार्टी संगठन का विस्तार किया गया है।
इस मौके पर मुख्य पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रणधीर शर्मा ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी आज विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक संगठन है और भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लगातार देश को आगे बढ़ाने में निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने सभी से आग्रह करते हुए कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता संगठन द्वारा दिए हर कार्य को करते हुए भाजपा को निरंतर मजबूत करने का कार्य करेगा।

पूर्व मंत्री गोविंद ठाकुर ने भी सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता संगठन के लिए निस्वार्थ भाव से कार्य करते हुए आगे बढ़ेंगे और सभी को साथ लेकर कुल्लू में मजबूत भाजपा के संकल्प को पूरा करेंगे।

जिलाध्यक्ष अमित सूद ने जानकारी देते हुए कहा कि उपाध्यक्ष के पद पर जगर नाथ, ठाकुर चंद, अमर सिंह ठाकुर, योगेश वर्मा,, बलदेव राज महंत, अनीता ठाकुर को नियुक्त किया गया तो सचिव पद पर श्रीमती नैना शर्मा,श्रीमती माला ठाकुर,श्रीमती चमेलू देवी,श्री दुर्गा सिंह ठाकुर,श्री प्रकाश चोधरी श्री जय सिंह ठाकुर, कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी राजेन्द्र बोद्ध, कार्यालय सचिव श्री नरेश नीलमणि चौहान,कार्यालय सह-सचिव श्री राजेश कुमार, कार्यालय सह-सचिव श्री राजेश कुमार ,मीडिया प्रभारी श्री विनोद कुमार कायस्था, सह मीडया प्रभारी श्री निलेश गौतम, प्रवक्ता श्रीमती मंजरी देवी और श्री रविन्द्र पाल ,आई टी संयोजक श्री दुर्गा सिंह, आई टी सह-संयोजक श्री चमन ठाकुर, सोशल मीडिया संयोजक श्री मधुसूदन शर्मा, सोशल मीडिया सह-संयोजक श्री रुचिन चौहान को बनाया गया।
इसके साथ ही जिला कार्यकारिणी सदस्य के रूप में श्री गोवर्धन नारायण,श्री शेर सिंह,श्री ज़िन्दू ठाकुर,श्री शिव चंद,श्री शिव राम,श्रीमती रेशमा ठाकुर,श्री प्रताप पठानिया,श्री अनोख राम महंत,श्रीमती सुदर्शना शर्मा,श्रीमती आमरा देवी,श्रीमती बिमला देवी,श्री भीम सेन,श्री विमल शर्मा,श्री अनिल राणा,श्री पूर्ण ठाकुर,श्रीमती कल्पना ठाकुर,श्री पवित्र सिंह,श्रीमती नीतिका ठाकुर,श्री पूर्ण चंद,श्री जगदीश ठाकुर,श्री भानू भंडारी,श्री नवीन सूद,श्री चन्द्र कुमार ठाकुर,श्री चौबे राम,श्री तेजा सिंह,श्री पृथ्वी पाल सिंह,श्रीमती रुकमणि देवी,श्री श्रवण कुमार शर्मा,श्री बालक राम, श्री सोमदास महंत,श्रीमती रीता साहू,श्रीमती पार्वती देवी,श्रीमती पुन्नी देवी,श्री योगराज चौहान,श्री बुद्धि सिंह राणा,श्री जगदीश चंद ठाकुर,श्री अजय कंवर ,श्री बालक राम कौशल,श्रीमती कमलेश नेगी,श्री राम कृष्ण ठाकुर,श्रीमती जमुना ठाकुर,श्री चेत राम,श्रीमती पूनम महंत,श्रीमती उषा ठाकुर,श्रीमती मनोरमा ठाकुर,श्रीमती कुसुम लता को नियुक्त किया गया।

कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए जिलाध्यक्ष अमित सूद ने सभी को बधाई देते हुए कहा की भाजपा जिला कुल्लू नए और पुराने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पार्टी संगठन की मजबूती के लिए कार्य करेंगे और आगामी पंचायती राज चुनावों में कुल्लू के हर क्षेत्र में जीत कर आने वाले विधानसभा चुनावों की जीत की नींव रखेंगे। इस मौके पर ,अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश डोगरा , विधायक सुरेंद्र शौरी, नरोतम ठाकुर सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी।

03/08/2025

बंजार विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुरेंद्र शौरी ने रविवार को तीर्थन घाटी के एक दिवसीय दौरे के दौरान भूस्खलन प्रभावित घलियाड़ मशियार, पेखड़ी कुबनी, टलिंगा, तींदर रंगछा आदि गांवों में स्थिति का जायजा लिया। इस दौरे के दौरान प्रभावित ग्रामीणों ने विधायक को आपदा से उपजी पीड़ा और प्रशासनिक उपेक्षा के बारे में विस्तार से बताया।

तीर्थन घाटी की दुर्दशा से सरकार की नाकामी हुई उजागर, स्थिति चिंताजनक :सुरेन्द्र शौरी कहा सरकार की व्यवस्था परिवर्तन की क...
03/08/2025

तीर्थन घाटी की दुर्दशा से सरकार की नाकामी हुई उजागर, स्थिति चिंताजनक :सुरेन्द्र शौरी

कहा सरकार की व्यवस्था परिवर्तन की कथित बातें ज़मीनी हकीकत पर धराशाही।

कुल्लू, 3 अगस्त
वर्ष 2025 की बारिश ने बंजार विधानसभा क्षेत्र विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में जनजीवन को गहरे संकट में डाल दिया है। अभी बरसात का आधा दौर ही बीता है और सरकार की व्यवस्था परिवर्तन की कथित बातें ज़मीनी हकीकत पर धराशाही हो गई हैं। भूस्खलन, सड़क बंदी और जनसुरक्षा की अनदेखी ने सरकार की असंवेदनशीलता को उजागर कर दिया है।

बंजार विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुरेंद्र शौरी ने रविवार को तीर्थन घाटी के एक दिवसीय दौरे के दौरान भूस्खलन प्रभावित घलियाड़ मशियार, पेखड़ी कुबनी, टलिंगा, तींदर रंगछा आदि गांवों में स्थिति का जायजा लिया। इस दौरे के दौरान प्रभावित ग्रामीणों ने विधायक को आपदा से उपजी पीड़ा और प्रशासनिक उपेक्षा के बारे में विस्तार से बताया।

विधायक शौरी ने बताया कि घलियाड़ गांव में पहाड़ी दरकने से 10 परिवार प्रभावित हुए हैं और उन्हें अस्थायी शिविरों में शरण लेनी पड़ी है। कुबनी गांव में भी सात परिवारों को विस्थापित होना पड़ा, जबकि टलिंगा गांव में पहाड़ी से निरंतर गिरते पत्थरों के चलते स्थायी खतरे की स्थिति बनी हुई है। यह भी उल्लेखनीय है कि टलिंगा में बरसात के शुरुआती दिनों में ही चट्टानें गिरने से काफी नुकसान हो चुका है।
स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन और लोक निर्माण विभाग की लापरवाही को गंभीर आरोपों के साथ रेखांकित किया है व कहा है कि विभाग की निष्क्रियता के चलते लोगों की जान खतरे में पड़ी है।

विधायक शौरी ने तीर्थन घाटी की वर्तमान स्थिति को बेहद चिंताजनक बताते हुए सरकार व प्रशासन की उदासीनता पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि पिछले दो सप्ताह से घाटी में बस सेवा पूर्णतः ठप है, जिससे लोगों को टैक्सियों में अत्यधिक खर्च पर यात्रा करनी पड़ रही है।

उन्होंने जानकारी दी कि तीर्थन घाटी को जोड़ने वाली मुख्य सड़क आठ पंचायतों के लिए जीवन रेखा है, लेकिन विभाग की लापरवाही के चलते इस मार्ग की बहाली अब तक नहीं हो पाई है और ना है सरकार ने इस ओर कोई पुनर्निर्माण कार्य शुरू किया है। फल सीजन के बीच आई इस आपदा में सरकार और विभाग की यह निष्क्रियता क्षोभजनक और निंदनीय है।

पूरे बंजार क्षेत्र की अधिकांश ग्रामीण सड़कें बदहाली की कगार पर हैं, और सरकार की अनदेखी लगातार जारी है। विधायक ने आरोप लगाया कि बंजार विधानसभा कांग्रेस सरकार की खुली उपेक्षा का शिकार बना हुआ है।

उन्होंने सरकार और जिला प्रशासन को स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि शीघ्र प्रभावी कदम नहीं उठाए गए, तो जनता के साथ मिलकर एक बड़ा जन आंदोलन खड़ा किया जाएगा।

Address

Near Head Post Office Dhalpur
Kullu
175101

Telephone

+919418183585

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kullu Samvad posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Kullu Samvad:

Share