Kullu Samvad

Kullu Samvad Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Kullu Samvad, Media/News Company, Near Head Post Office Dhalpur, Kullu.

रन और चचोगी गाँव में  कलाकारों ने लोगों को किया जागरूक कुल्लू 28 सितम्बर मनाली उपमंडल के नग्गर खंड की मशाडा व रुमसू पंचा...
28/09/2025

रन और चचोगी गाँव में कलाकारों ने लोगों को किया जागरूक
कुल्लू 28 सितम्बर
मनाली उपमंडल के नग्गर खंड की मशाडा व रुमसू पंचायत के शरन और चचोगी गाँव में सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के कल्याण के चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी लोगों की दी।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के मन्नत कला मंच के कलाकारों ने गीत संगीत और नाटक के जरिये विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी I सांस्कृतिक दल ने मंचन के दौरान अनुसूचित जाति के लिए सरकार द्वारा शुरू की गई शिक्षा की योजनाओं, स्वरोजगार योजनाओं, आवास एवं स्वास्थ्य योजनाओं सहित सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण, अंतर्जातीय विवाह आदि कार्यक्रमों की जानकारी सरल एवं मनोरंजक शैली में प्रस्तुत की। गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को यह संदेश दिया गया कि सरकार की इन योजनाओं का लाभ लेकर वे अपने जीवन स्तर को ऊँचा उठा सकते हैं।
साथ ही नशे के ऊपर भी बहुत सी जानकारी दी गई कि कैसे नशे से हमारा समाज ख़राब हो रहा है और हमें नशे से क्यों दूर रहना चाहिए।
जागरूकता के इस कार्यक्रम में कलाकारों सहित प्रधान देवराज, वार्ड पंच मीना देवी, धर्म कुमार, जमदग्नि ऋषि स्वयं सहायता समूह शरन की प्रधान मीना देवी सहित सभी सदस्य,नगर पंचायत के वार्ड पंच कमलेश ठाकुर,कैलाशनी महिला मंडल मशाड़ा, कैलाशनी विकास कमेटी के जीवन ,धर्म चंद,इन्द्र सिंह व कलाकार नवनीत भारद्वाज, मान चंद,ख़ूबराम, गोपाल,अशोक, चम्पा, डिम्पल, आशा, विनय, हिमांशु और बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

दशहरा समिति के अध्यक्ष सुंदर सिंह ठाकुर ने मुख्यमंत्री को दिया अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा का निमंत्रणकुल्लू, 28 सितम्बरअ...
28/09/2025

दशहरा समिति के अध्यक्ष सुंदर सिंह ठाकुर ने मुख्यमंत्री को दिया अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा का निमंत्रण

कुल्लू, 28 सितम्बर

अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष एवं विधायक कुल्लू सुंदर सिंह ठाकुर ने आज दिल्ली में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से भेंट कर उन्हें उत्सव में शामिल होने के लिए औपचारिक निमंत्रण दिया।

सुंदर सिंह ठाकुर ने बताया कि मुख्यमंत्री ने निमंत्रण स्वीकार करते हुए कहा कि कुल्लू दशहरा देव संस्कृति और लोक आस्था का अद्वितीय पर्व है, जो सम्पूर्ण विश्व में हिमाचल प्रदेश की पहचान के रूप में स्थापित है। उन्होंने आश्वस्त किया कि राज्य सरकार उत्सव को भव्य, सुव्यवस्थित और सुरक्षित बनाने के लिए हर संभव सहयोग करेगी।
विधायक ने कहा कि इस वर्ष मानसून के दौरान हिमाचल प्रदेश विशेषकर जिला कुल्लू को भारी प्राकृतिक आपदा का सामना करना पड़ा। मुख्यमंत्री के गंभीर प्रयासों से राहत और पुनर्वास कार्य युद्धस्तर पर चलाए गए, जिससे जीवन पटरी पर लौट सका। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय दशहरा का आयोजन “आपदा से उत्सव की ओर – कुल्लू दशहरा, उम्मीद की ज्योति” के रूप में लोगों को आगे बढ़ने को दिशा देगा। यह उत्सव आपदा प्रभावितों को समर्पित है।
उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर, 2025 तक ढालपुर मैदान, कुल्लू में आयोजित किया जाएगा और उत्सव के सफल आयोजन की तैयारियाँ पूर्ण कर ली गयी हैं। उन्होंने कहा कि उत्सव के दौरान देवी-देवताओं की शोभायात्राएँ, सांस्कृतिक संध्याएँ, स्थानीय कलाकारों के कार्यक्रम, प्रदर्शनी, व्यावसायिक मेले तथा देव समाज की परंपरागत रस्में मुख्य आकर्षण रहेंगी।
उत्सव समिति के अध्यक्ष ने बताया कि देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं के लिए व्यापक स्तर पर सुविधाएँ सुनिश्चित की जा रही हैं। विशेष रूप से यातायात प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल व स्वच्छता पर प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा केवल सांस्कृतिक पर्व ही नहीं, बल्कि यह आपसी भाईचारे, शांति और समृद्धि का संदेश देने वाला उत्सव है, जो हिमाचल की देव संस्कृति की अनूठी झलक प्रस्तुत करता है।

भारत ने जीता एशिया कप रोमांचक मुकाबले में हराया पाकिस्तान को।
28/09/2025

भारत ने जीता एशिया कप रोमांचक मुकाबले में हराया पाकिस्तान को।

मोदी सरकार ने दी राहत, कांग्रेस ने बढ़ाया बोझ  सीमेंट के दाम बढ़ाने पर भाजपा का हमलाबोली आपदा में भी अवसर तलाश रही कांग्र...
28/09/2025

मोदी सरकार ने दी राहत, कांग्रेस ने बढ़ाया बोझ

सीमेंट के दाम बढ़ाने पर भाजपा का हमला

बोली आपदा में भी अवसर तलाश रही कांग्रेस सरकार

कुल्लू 28 सितम्बर

भाजपा प्रवक्ता अखिलेश कपूर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने जनता को बड़ी राहत देते हुए सीमेंट पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दिया, जिससे देशभर में सीमेंट के दाम 40 से 50 रुपये प्रति बोरी कम हुए। लेकिन हिमाचल की कांग्रेस सरकार ने सीजीसीआर
कर बढ़ाकर सीमेंट के दाम 7 से 10 रुपये प्रति बोरी तक बढ़ा दिए, जिससे आपदा पीड़ित जनता को राहत की जगह दोहरा बोझ झेलना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जब प्रदेश भीषण आपदा से जूझ रहा है और हजारों परिवार अपने टूटे घरों का पुनर्निर्माण करने में लगे हैं, तब प्रदेश सरकार को सीजीसीआर में राहत देकर जनता को दोहरा लाभ देना चाहिए था। इसके विपरीत टैक्स बढ़ाना इस बात का सबूत है कि सुक्खू सरकार को अपने खजाने की चिंता है, आपदा पीड़ित जनता की नहीं।

अखिलेश कपूर ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने केवल सीमेंट ही नहीं, बल्कि हर मोर्चे पर जनता की जेब पर डाका डाला है। बिजली के बिलों में 46% की भारी बढ़ोतरी की गई है, अस्पताल पर्ची और ओपीडी शुल्क में इजाफा किया गया है, पानी के बिल लगातार महंगे किए गए हैं, भूमि रिकॉर्ड फीस, स्टाम्प ड्यूटी और रजिस्ट्री शुल्क बढ़ाए गए हैं और बस किराया, पार्किंग शुल्क और टोल टैक्स तक बढ़ा दिए गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र से अब तक हिमाचल को 7000 करोड़ रुपये की राहत राशि मिल चुकी है, प्रदेश की जनता यह जानना चाहती है कि यह राशि आखिर कहां खर्च की गई। राहत राशि का उपयोग पुनर्निर्माण और जनता की मदद में करने की बजाय अन्य कार्यों पर करना आपदा पीड़ित जनता के साथ घोर अन्याय है।
अखिलेश कपूर ने कहा कि जब केंद्र सरकार लगातार महंगाई घटाने और राहत देने का प्रयास कर रही है, तब कांग्रेस सरकार हर दिन आपदा पीड़ित जनता की जेब पर नया बोझ डाल रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा हमेशा जनता के साथ खड़ी है और समय आने पर प्रदेश की जनविरोधी कांग्रेस सरकार जनता के प्रकोप का सामना करेगी।

28/09/2025

देव कार्यों के निर्वहन के लिए अपने मंदिर से निकले देवता श्री आजत भलोगू नाग आज कराड़सू गांव में देव कार्यों का निर्वहन के उपरान्त दोपहर बाद देवता अपनी हारियाँन संग भाग चंद डोगरा के घर देव भोज "भती" पर पहुंचेगे।देवता सोमवार सायं तक यहां ठहरेंगे। सोमवार शाम को देवता अपने मंदिर बापिस पहुंचेंगे। मंगलबार विश्राम का दिन रहेगा।बुधवार को देवता देव कार्य के निर्वहन के लिए कराड़सू जायेंगे।देर शाम कराड़सू से बापिस अपने मन्दिर भलोगी पहुंचे।

28/09/2025
🙏जय मां कालरात्रि 🙏
28/09/2025

🙏जय मां कालरात्रि 🙏

कुल्लू दशहरा आस्था, लोकसंस्कृति एवं सामूहिक एकता का महापर्व : मुकेश अग्निहोत्रीकुल्लू, 27 सितम्बर 2 से 8 अक्टूबर तक आयोज...
27/09/2025

कुल्लू दशहरा आस्था, लोकसंस्कृति एवं सामूहिक एकता का महापर्व : मुकेश अग्निहोत्री

कुल्लू, 27 सितम्बर

2 से 8 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले विश्वप्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव की तैयारियों को लेकर शनिवार को उपमुख्यमंत्री, मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और निदेशक भाषा एवं संस्कृति विभाग रीमा कश्यप वर्चुअल माध्यम से जुड़े। बैठक में अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष एवं विधायक कुल्लू सुंदर सिंह ठाकुर, मिल्क फेडरेशन के अध्यक्ष बुद्धि सिंह ठाकुर, एपीएमसी अध्यक्ष राम सिंह, उपायुक्त एवं उत्सव समिति की उपाध्यक्ष तोरुल एस. रवीश, एसपी डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन, एडीसी अश्वनी कुमार सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
उपमुख्यमंत्री, मुकेश अग्निहोत्री ने समस्त प्रदेशवासियों और कुल्लू की जनता को दशहरा उत्सव की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि कुल्लू दशहरा केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि यह धर्म, संस्कृति, समाज और इतिहास का अनोखा संगम है, जो हिमाचल की पहचान को विश्व स्तर पर स्थापित करता है। यह उत्सव देवभूमि की सांस्कृतिक पहचान है और पूरी दुनिया से लोग इसे देखने आते हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा को देखते हुए आयोजन समिति द्वारा उत्सव के खर्चों में कटौती और सभी संध्याओं में प्रदेश के कलाकारों तथा प्रदेश के सांस्कृतिक दलों को ही आमंत्रित किया जाना सराहनीय पहल है।
उपमुख्यमंत्री ने उत्सव समिति को आश्वस्त किया कि उत्सव के आयोजन को लेकर सरकार हर सम्भव सहायता उपलब्ध करवाने के लिये बचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को लोगों की सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिये विशेष प्रयास करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि उत्सव के दौरान लोगों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शहर में ट्रैफिक प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि किसी भी पर्यटक या स्थानीय व्यक्ति को कठिनाई का सामना न करना पड़े। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को अधिक प्रभावी बनाने के लिये उत्सव स्थल और प्रमुख मार्गों पर सीसीटीवी कैमरों से नज़र रखने के आदेश दिए।
उन्होंने कहा कि आपदा के बाद सड़कों के खराब होने के कारण कुल्लू और मनाली के लिए बंद वॉल्वो बस सेवा को अब सड़कें ठीक होने के बाद पुनः बहाल करने आदेश अधिकारियों को जारी कर दिये गए हैं। इसके साथ ही उत्सव के दौरान लोगों की सुविधा के लिए दशहरा स्पेशल बसें भी चलाने के आदेश जारी किये गए हैं।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कुल्लू शहर की जलापूर्ति पूरी तरह से बहाल कर दी गई है। उत्सव के दौरान मेला मैदान में जरूरत के अनुरुप पेयजल नल लगवाने के भी आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि उत्सव के दौरान सफाई व्यवस्था, पार्किंग का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि उत्सव स्थल और शहर में बिजली आपूर्ति बिना रुकावट सुनिश्चित करने को कहा गया है।
इससे पहले विधायक एवं उत्सव समिति के अध्यक्ष सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि इस बार उत्सव में खर्चों में कटौती का प्रयास किया गया ताकि आपदा प्रभावितों के लिये मुख्यमंत्री राहत कोष में योगदान दिया जा सके। उन्होंने कहा कि उत्सव के दौरान जेबकतरों और अनावश्यक रूप में एकत्रित होने बाले भिखारियों पर भी नज़र रखने के लिये कहा गया है।

भारतीय जनता पार्टी जिला कुल्लू मोर्चा में नवनियुक्त सभी अध्यक्षों की सूची।कुल्लू 27 सितंबर अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला अ...
27/09/2025

भारतीय जनता पार्टी जिला कुल्लू मोर्चा में नवनियुक्त सभी अध्यक्षों की सूची।
कुल्लू 27 सितंबर
अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला अध्यक्षा चंद्रा पधान
महिला मोर्चा जिला अध्यक्षा बिंदिया सूद
अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष गंगा सिंह
किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष दूनी चंद ठाकुर
युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष दिग्विजय आनंद
ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष बलवीर सिंह

पी एम मोदी  ने निभाया अपना वादा, हिमाचल के किसानों को मिली किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त – 160.21 करोड़ की राशि जारीभ...
27/09/2025

पी एम मोदी ने निभाया अपना वादा, हिमाचल के किसानों को मिली किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त – 160.21 करोड़ की राशि जारी

भाजपा ने जताया प्रधानमंत्री का आभार

कुल्लू 27 सितम्बर
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अखिलेश कपूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और केंद्र सरकार का आभार जताया कि उन्होंने हिमाचल प्रदेश के किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त एडवांड में जारी कर दी है , यह किस्त अक्टूबर माह के आखिरी हफ्ते में किसानों को मिलनी थी , इस किस्त में 160.21 करोड़ रुपये जारी हिमाचल के किसानों के खाते में ट्रांसफर किए गए हैं | यह राशि प्रदेश के 80,145 किसानों के खातों में सीधे अंतरण की गई है।

अखिलेश कपूर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने हालिया हिमाचल दौरे में आश्वासन दिया था कि प्रदेश के आपदा प्रभावित किसानों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। आज इस वादे को निभाते हुए केंद्र सरकार ने किसान सम्मान निधि की अग्रिम किस्त जारी कर किसानों को बड़ी राहत दी है।

उन्होंने कहा कि यह कदम दर्शाता है कि मोदी जी केवल आश्वासन नहीं देते बल्कि उन्हें निभाने में विश्वास रखते हैं। इस राशि से किसानों को अपनी तत्काल आवश्यकताएं पूरी करने, अगली बुवाई के लिए बीज व उर्वरक खरीदने और खेती को पुनः शुरू करने में मदद मिलेगी।

अखिलेश कपूर ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार आपदा से जूझ रहे किसानों के लिए ठोस कदम उठाने में विफल रही है, प्रदेश की अधिकांश ग्रामीण सड़कें बंद होने से किसानों की फसलें खेतों में ही ख़राब हो गई और किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है, उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने मुश्किल समय में किसानों के साथ खड़े रहकर उन्हें संबल दिया है।

उन्होंने कहा कि भाजपा और प्रदेश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को हृदय से धन्यवाद देती है और उन्हें किसानों का सच्चा हितैषी मानती है।

27/09/2025

कुल्लू दशहरा का मुख्य बाजार मीना मार्केट लगी सजने

27/09/2025

आश्वासनों तक सीमित रही सरकार, प्रभावित अब भी राहत को तरस रहे : शौरी
न्यूल से तलाड़ा तक पैदल नापी पहाड़ी, प्रभावितों का हौंसला बढ़ाया ,संवेदनहीनता और असमंजस में फंसी सरकार राहत व पुनर्वास को लेकर कोई स्पष्ट दिशा नहीं, प्रभावित अब भी इंतजार में

Address

Near Head Post Office Dhalpur
Kullu
175101

Telephone

+919418183585

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kullu Samvad posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Kullu Samvad:

Share