Kullu manali update

Kullu manali update हमारा मकसद आप सभी को कुल्लू मनाली और हिमाचल की अपडेट आप तक पहुंचाना
https://kullumanaliupdate.com/

24/09/2025

सेऊबाग में डायरिया का प्रकोप, 67 से ज्यादा बीमार
एक बच्चे को क्षेत्रीय हस्पताल कुल्लू किया रेफर

24/09/2025
कुल्लू क्षेत्रीय अस्पताल में दिल की बीमारी के इलाज के लिए कैथ लैब को मुख्यमंत्री ने स्वीकृत किया 7.92 करोड़ रुपये, विधायक...
24/09/2025

कुल्लू क्षेत्रीय अस्पताल में दिल की बीमारी के इलाज के लिए कैथ लैब को मुख्यमंत्री ने स्वीकृत किया 7.92 करोड़ रुपये, विधायक सुन्दर सिंह ठाकुर ने मुख्यमंत्री का जताया आभार।

कार्यकर्ताओं के पार्टी छोड़ने पर चिंता जताई -हरिचंद शर्मा कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ है यही कार्यकर्ता दिन रात पार्टी के ...
23/09/2025

कार्यकर्ताओं के पार्टी छोड़ने पर चिंता जताई -हरिचंद शर्मा
कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ है यही कार्यकर्ता दिन रात पार्टी के लिए काम करते है आम कार्यकर्ताओं को कर्मठ कार्यकर्ता बनने में सालों लग जाते हैं तब जाकर कर्मठ कार्यकर्ता बनता है। कर्मठ कार्यकर्ता को एक झटके में खोना पार्टी और नेताओं के लिये आत्म चिंतन करने का विषय है कार्यकर्ता खो देने से हम अपने संगठन और पार्टी को कमज़ोर करते हैं ।आम वर्कर से कर्मठ कार्यकर्ता बनने में कार्यकर्ता की मेहनत होती है बहीं नेताओं को भी कार्यकर्ताओं के काम और अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं को निष्पक्षता से मानसम्मान देने के लिए अपना कर्मठता से खुन्न पसीना बहाना पड़ता है तब जा कर मज़बूत संगठन खड़ा होता है ।और कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही नेता बनते है अगर कार्यकर्ता ही कमज़ोर हो जाएं तो पार्टी और नेता भी कमज़ोर हो जाते है नेता को भी मज़बूत संगठन बनाने लिए अपने दुख सुख भूलकर कार्यकर्ताओं का साथ बिना भेदभाव के देना पड़ता है तब जाकर मज़बूत संगठन बनते हैं।हर संगठन में कार्यकर्ताओं और नेताओं में छोटे मोटे मत भेद होते है अपने घर के परिवार में भी मत भेद होतें है लेकिन परिवार और संगठन में व्यक्ति व कार्यकर्ता का ध्यान रखना पड़ता है ताकि परिवार का कोई सदस्य ना टूटे परिवार कमजोर ना हो ।यह दायित्व हम सब हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी के हर स्तर के अविभावकों का है इसलिये किसी भी परिवार के सदस्यों कार्यकर्ताओं की भविष्य में अनदेखी न हो पार्टी के कार्यकर्ताओं के उचित काम हो और कार्यकर्ताओं का मान सम्मान हो ।

मंत्री विक्रमादित्य सिंह और डॉ. अमरीन सेखों ने रचाई शादीचंडीगढ़ में बंधे विवाह सूत्र में l
22/09/2025

मंत्री विक्रमादित्य सिंह और डॉ. अमरीन सेखों ने रचाई शादी
चंडीगढ़ में बंधे विवाह सूत्र में l

पूर्व अध्यक्ष मनाली कांग्रेस व पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ज़िला कुल्लू हरि चंद शर्मा ने प्रेस वक्तव्य में बताया कि उन्होंन...
21/09/2025

पूर्व अध्यक्ष मनाली कांग्रेस व पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ज़िला कुल्लू हरि चंद शर्मा ने प्रेस वक्तव्य में बताया कि उन्होंने मनाली विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों के शेष गांव का जायजा ले कर अपना दौरा पूर्ण कर लिया
पूरे प्रदेश की तरह मनाली के अधिकतर क्षेत्रों को भी बरसात ने अपनी चपेट में लेकर भारी नुक़सान पहुंचाया है । मानसून के अत्यधिक बरसने के कारण मनाली विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ और भू स्खलन ने लोगों की वर्षों की कमाई को कुछ ही पलों में ही मिटी में मिला दिया हरि चंद शर्मा ने कहा की क्षेत्र के कई गांव का उन्होंने इसी त्रासदी के बीच दौरा किया हालत बहुत ही डराने वाले हैं। पिछलीहार पंचायत के गांव दराल और भेखली सारी पंचायत के गांव धरमोट में तो पूरे के पूरे गांव को भूमि कट्टाव से स्लाइड होने का भारी खतरा उत्पन्न हो गया है दराल गांव में तो लोगों की साठ-सत्तर बीगा जमीन का हिस्सा जिस में सेब के बागीचे लगे थे भूमि का कट्टाव हो गया है और अब लोगों के घरों के साथ दरारें पड़ गई हैं ।पूरे दराल गांव के लोगों के घरों व गांव को स्लाइड होने का खतरा बना हुआ है और वहीं दूसरी ओर सारी पंचायत के दराल गांव में भी जन्हा सड़क और मिडल स्कूल में भारी भूस्खलन हो कर स्कूल ज़र ज़र हो कर पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हुए है वहीं सड़क को भी भारी नुक़सान हुआ है और स्कूल सड़क व गाँव के ऊपरी हिस्से में में हर तरफ़ बड़ी बड़ी दरारें पड़ी है जिस के धंसने का अत्यधिक ख़तरा बना हुआ है और स्लाइड के ख़तरे से पूरे गाँव को चपेट में लेने का ख़तरा बना हुआ है उन्होंने कहा कि सरकार से अनुरोध है कि अब हालत सामान्य हो गए है इन दोनों जगहों पर टेक्निकल टीम भेजी जाए और सर्वे करवाया जाये की इन दोनों गांव को सुरक्षित कैसे किया जाए उन्हो ने मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुखू से अनुरोध किया है की इन दोनों गांव का या तो स्वयं या तो केबिनेट मंत्रियों के साथ अधिकारियों और विशेषयज्ञों की टिम के साथ दौरा किया जाए और दोनों गाँओं को सुरक्षित करने के लिए उचित रिपोर्ट तैयार कर के आकलन किया जाए सरकार उचित योजना बनाकर उचित वजट शीघ्रातिशीघ्र स्वीकृत कर योजनानुसार इन गाँवों को समय रहते सुरक्षित किया जाए ताकि उपरोक्त लोगों के घरों व गांव को बचाया जा सके अगर यह कार्य समय रहते न किया जाता है तो इस के परिणाम लोगों के आशियानों और गांव के लिए भविष्य में घातक सिद्ध हो सकते हैं ।

यात्रियों के अनुभव को बेहतर बमाने के उद्देश्य से करेगा यात्री दिवस कार्यक्रम का आयोजन।भारतीय प्राधिकरण विमानपत्तन प्राधि...
16/09/2025

यात्रियों के अनुभव को बेहतर बमाने के उद्देश्य से करेगा यात्री दिवस कार्यक्रम का आयोजन।
भारतीय प्राधिकरण विमानपत्तन प्राधिकरण कुल्लू
17 सितंबर 2025 को यात्री सेवा दिवस
का आयोजन कुल्लू मनाली हवाई अड्डा पर करेगा।
भारतीय प्राधिकरण विमानपत्तन प्राधिकरण कुल्लू
(एआईआई) 17 सितंबर 2025 को यात्री सेवा दिवस का आयोजन कुल्लू मनाली हवाई अड्डा पर करेगा। यह जानकारी कुल्लू मनाली हवाई अड्डा निदेशक सिद्धार्थ कदम ने आज यहां कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुए दी।
उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य यात्रीयों अनुभवों को बेहतर बनाने साथ ही एआईआई की विश्व स्तरीय सेवाएँ प्रदान करने और एक सहज, सुखद तथा आनंदपूर्ण यात्रा वातावरण बनाने की प्रतिबद्धता दोहराना है।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष के आयोजन में यात्रियों को केंद्र में रखकर कई गतिविधियाँ की जाएंगी, जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रश्नोत्तरी और चित्रकला प्रतियोगिताएँ, तथा हवाई अड्डे की सजावट, जो आयोजन के दिवस की थीम को उजागर करेंगे।
उन्होंने कहा कि हवाई अड्डे पर आने वाले यात्रियों का गर्मजोशी से स्वागत किया जाएगा। इसके साथ ही विभिन्न हितधारकों के लिए स्वास्थ्य पर केंद्रित गतिविधियों में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच और जागरूकता अभियान भी शामिल होंगे।
इसी भावना के अनुरूप, सामुदायिक सहभागिता गतिविधियों जैसे "एक पेड़ माँ के नाम" थीम के तहत वृक्षारोपण अभियान, वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान, तथा विद्यार्थियों और स्थानीय हितधारकों के साथ संवाव सत्र भी आयोजन का हिस्सा होंगे।
उन्होंने कहा कि ये प्रयास एआईआई की उस दृष्टि को दर्शाते हैं, जिसमें हवाई अड्डों और उनकी सेवा लेने वाले समुदायों के बीच संबंधों को और मज़बूत बनाना शामिल है। यात्री सेवा दिवस यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा और संतुष्टि को विमानन सेवाओं के केंद्र में रखने के महत्व को रेखांकित करता है।
यह दिन एआईआई की उन सतत पहलों को प्रदर्शित करने का अवसर भी होगा, जिनका उद्देश्य भारतीय हवाई अड्डों को और अधिक समावेशी, टिकाऊ तथा यात्री-अनुकूल बनाना है।
इस अवसर पर कुल्लू मनाली हवाई अड्डा निदेशक सिद्धार्थ कदम, प्रभारी सविल इंजीनियरिंग अनिल कुमार, प्रभारी इलेक्ट्रिकल अमिताभ रूजटा, टर्निनल मैनेजर निखिल आनंद, एयर ट्रैफिक कन्ट्रोल मोहित कपिल, प्रभारी सीएमएस मृत्य

16/09/2025

उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश ने निरमंड उपमंडल में आपदाग्रस्त क्षेत्रों का किया दौरा
सड़क, बिजली एवं पेयजल योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर बहाल करने के निर्देश
प्रभावित परिवारों से मिलकर लोगों का दर्द किया सांझा I

शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे  कुल्लू  भारी बारिश के चलते मनाली उपमंडल में 17 सितंबर और बंजार उपमंडल में  17 और 18 सितंबर ...
16/09/2025

शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे
कुल्लू भारी बारिश के चलते मनाली उपमंडल में 17 सितंबर और बंजार उपमंडल में 17 और 18 सितंबर 2025 को सभी बंद रहेंगे।

22 दिन बाद कुल्लू मनाली नेशनल हाइवे में दौड़ते वाहन l
16/09/2025

22 दिन बाद कुल्लू मनाली नेशनल हाइवे में दौड़ते वाहन l

जिला कुल्लू के उपमंडल मनाली और बंजार में दिनांक 15 सितंबर 2025 और 16 सितंबर 2025 को सभी सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थ...
14/09/2025

जिला कुल्लू के उपमंडल मनाली और बंजार में दिनांक 15 सितंबर 2025 और 16 सितंबर 2025 को सभी सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे l

लेफ्ट बैंक सड़क और व्यास नदी के तटीकरण पर ध्यान केंद्रित करे सरकार - हरी चंद शर्मा  कुल्लू  मनाली अपडेटपूर्व अध्यक्ष मना...
13/09/2025

लेफ्ट बैंक सड़क और व्यास नदी के तटीकरण पर ध्यान केंद्रित करे सरकार - हरी चंद शर्मा
कुल्लू मनाली अपडेट
पूर्व अध्यक्ष मनाली कांग्रेस व पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ज़िला कुल्लू हरि चंद शर्मा ने प्रेस वक्तव्य में बताया कि पूरे प्रदेश की ही तरह मनाली में भी विधानसभा क्षेत्र का कोई भी क्षेत्र इस बार बरसात में तबाही से नहीं बच पाया। मानसून के अत्यधिक बरसने के कारण मनाली विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ और भू स्खलन ने लोगों की वर्षों की कमाई को कुछ ही पलों में मिटी में मिला दिया हरि चंद शर्मा ने कहा की क्षेत्र के कई गांव का उन्होंने इसी त्रासदी के बीच दौरा किया हालत डराने वाले हैं। सोलंग में तो पूरे गांव को खतरा उत्पन्न हो गया है बहुत सारी भूमि का कट्टाव हो गया है और लोगों के घरों के साथ दरारें पड़ गई हैं ।उन्होंने कहा कि सरकार से अनुरोध है कि हालत सामान्य होते ही उचित वजट शीघ्रातिशीघ्र स्वीकृत कर विभाग को जारी करें और जल्द से जल्द करेटवाल और कंक्रीटवाल का काम शुरू करे अन्यथा गांव पर खतरा मंडराता रहेगा ओल्ड मनाली, बहांग, समाहन , चीजोगा व्यास नदी के किनारे,सारी में धरमोट पिछली हार पंचायत सहित क्षेत्र की कई जगह पर करेटबाल और कंक्रीटवाल की आवश्यकता है जिससे लोगों के होटल ,घर आशियाने बच सकें उन्होंने कहा कि व्यास नदी के तटीकरण की तरफ वे सरकार का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश करेंगे पूरे विधानसभा क्षेत्र में जो नदी का संवेदनशील लेफ्ट बैंक साइड है में तो विभाग ने नामात्र का तटीय करण किया है जिस के कारण लोगों के घरों को नुक़सान और कृषि योग्य भूमि का लेफ्ट बैंक साइड भारी नुक़सान हुआ है जिसे सरकार और विभाग को चिन्हित कर को एरिया है खासकर उसका जल्दी से जल्दी तटीकरण लेफ्ट और राइट बैंक हो जिससे अगली बरसात में इस तरह से रिहाइश सहित किसानो बागवानों की कृषि योग्य सेंकड़ो बीघा ज़मीन का नुकसान होने से बचाव हो सके। साथ ही हरि चंद शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में जब भी आपदा आती है तो लेफ्ट बैंक सड़क क्षेत्र के लिए जीवनदायनी सिद्ध होती है। इस बार भी सारा ट्रैफिक इसी तरफ रहा जिससे क्षेत्र किसी न किसी तरह जुड़ा रहा आज सारे बागवानों का सेब इसी सड़क से मंडी पहुंच रहा है और अन्य काम भी इसी सड़क से हो रहे हैं और पिछले लगभग 10 वर्षों से तो इस सड़क में मनाली से रामशिला कुल्लू तक यह सड़क एक साल में कभी भी पूरी की पूरी एकबार में टायरिंग नहीं हुई है हर वर्ष केबल मात्र 42 किलोमीटर में आठ-दस किलोमीटर मीटर ही सड़क टायरिंग बोह भी पैचीज में पक्की होती है बाकी की सड़क जगह जगह ख़राब होती है ।हरिचंद शर्मा ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि इस सड़क को शीघ्र से शीघ्र कुल्लू से मनाली तक पूर्ण सड़क एक वार में ही टायरिंग कर पक्का किया जाये उन्होंने केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार से अनुरोध किया कि इसके चौड़ीकरण की ओर और लेफ्ट बैंक साइड से टू लेन सड़क का भी शीघ्रता से निर्माण हेतु ध्यान दे जो की भविष्य में सुरक्षा और हर दृष्टि से उचित सुरक्षित मार्ग होगा उन्होंने कहा कि वो पूरे क्षेत्र में कुछ गांव में निजी कारणों से जहां का दौरा अभी नहीं कर पाए हैं वहां भी शीघ्र जायेंगे।
Hari Chand Sharma Sukhvinder Singh Sukhu

Address

Kullu
Kullu
175101

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kullu manali update posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Kullu manali update:

Share