02/08/2023
मणिपुर से लेकर हरियाणा तक पूरे मुल्क को नफरत की आग से जलाया जा रहा है, सुप्रीम कोर्ट आखरी उम्मीद: महबूबा मुफ्ती
श्रीनगर, जम्मू--कश्मीर, 02 अगस्त (एएनआई): एक तरफ जहां मणिपुर हिंसा को लेकर सड़क से लेकर संसद तक हंगामा बरपा हुआ है वहीं हरियाणा के मेवात में हुई सांप्रदायिक हिंसा को लेकर विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर है। इसी मुद्दे पर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने एक प्रेसवार्ता में केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि ना सिर्फ जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए बल्कि इस वक्त जो मणिपुर से लेकर हरियाणा तक पूरे मुल्क को नफरत की आग में जलाया जा रहा है और सुप्रीम कोर्ट ही एक आखरी उम्मीद बचा है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को यह देखना होगा कि यह देश संविधान के मुताबिक चलेगा या किसी पार्टी के एजेंडे के मुताबिक चलेगा।
#370
VFL NEWS INDIA