Faizan Gotnawi

Faizan Gotnawi friends, digital service is given on my page, if you want to grow your business, then contact me

नबी-ए-करीम ﷺ ने फ़रमाया: तुम में से कोई शख़्स उस वक़्त तक मोमीन नहीं हो सकता जब तक के मैं उसके लिए उसके बाप, उसकी औलाद औ...
17/09/2025

नबी-ए-करीम ﷺ ने फ़रमाया:

तुम में से कोई शख़्स उस वक़्त तक मोमीन नहीं हो सकता जब तक के मैं उसके लिए उसके बाप, उसकी औलाद और तमाम लोगों से ज़्यादा महबूब ना हो जाऊं

10/09/2025

लोगों की बातों से गमज़दा मत हो

अल कुरान

रूस ने कैंसर वैक्सीन 'एंटरोमिक्स' में जबरदस्त सफलता हासिल की! क्लिनिकल ट्रायल्स में 100% प्रभावी साबित, ट्यूमर को 60-80%...
08/09/2025

रूस ने कैंसर वैक्सीन 'एंटरोमिक्स' में जबरदस्त सफलता हासिल की!

क्लिनिकल ट्रायल्स में 100% प्रभावी साबित, ट्यूमर को 60-80% तक सिकोड़ दिया।

कोलोरेक्टल, ब्रेन और स्किन कैंसर के खिलाफ पहली पर्सनलाइज्ड mRNA वैक्सीन।

जल्द ही उपलब्ध, उम्मीद की किरण!

और ये वैक्सीन लोगों को फ़्री में दी जाएगी

पर कटे पंछियों से पूछते होतुम में उड़ने का हौसला है क्या
06/09/2025

पर कटे पंछियों से पूछते हो
तुम में उड़ने का हौसला है क्या

शाही इमाम पंजाब उस्मान लुधियानवी साहब ,पंजाब में बाढ़ से प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं और बाढ़ से पीड़ित लोगों में ...
02/09/2025

शाही इमाम पंजाब उस्मान लुधियानवी साहब ,

पंजाब में बाढ़ से प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं और बाढ़ से पीड़ित लोगों में जरूरत का सामान बांट रहे और मुलाकात कर रहे हैं ,

हम भारत के मुसलमान 🇮🇳✊!!

दफ़्तर से मिल नहीं रही छुट्टी वगर्ना मैंबारिश की एक बूँद न बे-कार जाने दूँ
01/09/2025

दफ़्तर से मिल नहीं रही छुट्टी वगर्ना मैं
बारिश की एक बूँद न बे-कार जाने दूँ

01/09/2025

खुशनसीब वो है जो सिर झुके तो
सिर्फ अल्लाह के आगे झुके ☝

लोग लम्हों में ज़िंदा रहते हैंवक़्त अकेला इसी सबब से है
31/08/2025

लोग लम्हों में ज़िंदा रहते हैं
वक़्त अकेला इसी सबब से है

29/08/2025

हंँसती हुई ''मांँ'' से खूबसूरत

इस दुनियांँ में कुछ भी नही।

कोई तस्वीर मुकम्मल नहीं होने पातीधूप देते हैं तो साया नहीं रहने देते
29/08/2025

कोई तस्वीर मुकम्मल नहीं होने पाती
धूप देते हैं तो साया नहीं रहने देते

हापुड़ में आरिश अली की शादी रहीमा से हुई थी लेकिन राहिमा इस निकाह से खुश नहीं थी और आरिश से झगड़ा करती रहती थीरिश्तेदारो...
29/08/2025

हापुड़ में आरिश अली की शादी रहीमा से हुई थी लेकिन राहिमा इस निकाह से खुश नहीं थी और आरिश से झगड़ा करती रहती थी

रिश्तेदारों और गांव वालों के समझाने पर तलाक और घर मे हिस्सा मांगती रहती थी.

7 अगस्त की रात आरिश के कमरे से गोली चलने की आवाज आई, दरवाजा खुलवाने के लिए आरिश की मां शोर मचाने लगी और पड़ोसियों को भी बुलाया.
राहिमा ने कमरे के दरवाजा खोला तो कमरे में आरिश का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था और पिस्टल ड्रेसिंग टेबल पर पड़ी थी. इसके बाद जल्दी से पड़ोसी उसे मेरठ ले गए ,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

आरिश की मां ने 3 बार बहादुरगढ़ थाने में तहरीर दी लेकिन बेटे की हत्या का मुकदमा नहीं लिखा गया.

एस पी से शिकायत की गई तब मुकदमा 18 अगस्त को लिखा गया लेकिन इंस्पेक्टर मनोज बालियान ने रहीमा से पूछताछ करके उसे छोड़ दिया. जिसके बाद से वह फरार है.

29/08/2025

बेशक अल्लाह हर चीज़ पर
कादिर है

अल कुरान

Address

Gotani Uparhar Kunda Pratapgarh
Meerut City
230202

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Faizan Gotnawi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Faizan Gotnawi:

Share