Arpa News 36

Arpa News 36 Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Arpa News 36, Media/News Company, Kurud.

"Arpa News 36 - छत्तीसगढ़ की धरोहर अरपा नदी के नाम से प्रेरित वेब न्यूज पोर्टल। ताजा खबरें, विश्लेषण, और जनहित से जुड़े मुद्दों को संजीदगी से आपके सामने लाने का हमारा प्रयास।"

आज की ताजा खबरेताज़ा और रोचक खबरों के लिए हमारे पेज को अभी Follow करें।
11/07/2025

आज की ताजा खबरे

ताज़ा और रोचक खबरों के लिए हमारे पेज को अभी Follow करें।

आज की ताजा खबरे.!ताज़ा और रोचक खबरों के लिए हमारे पेज को अभी Follow करें।
09/07/2025

आज की ताजा खबरे.!

ताज़ा और रोचक खबरों के लिए हमारे पेज को अभी Follow करें।

1. चाचा से विवाद के बाद युवक लापता19 वर्षीय विशाल कुशवाहा का चाचा से झगड़ा हुआ, मोबाइल तोड़कर बुलेट लेकर घर से निकला।2. ...
08/07/2025

1. चाचा से विवाद के बाद युवक लापता
19 वर्षीय विशाल कुशवाहा का चाचा से झगड़ा हुआ, मोबाइल तोड़कर बुलेट लेकर घर से निकला।

2. लावारिस मिली बुलेट, युवक का शव नदी में
दो दिन बाद उसकी बुलेट पलटन घाट पर मिली, फिर कन्हर नदी से उसका शव बरामद हुआ।

3. पुलिस जांच जारी
शव की शिनाख्त हो गई, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा, पुलिस जांच में जुटी है।

1. घोटाले का खुलासा और चालानEOW और ACB ने 29 आबकारी अधिकारियों के खिलाफ चतुर्थ पूरक चालान पेश किया।2019 से 2023 के बीच क...
08/07/2025

1. घोटाले का खुलासा और चालान
EOW और ACB ने 29 आबकारी अधिकारियों के खिलाफ चतुर्थ पूरक चालान पेश किया।

2019 से 2023 के बीच करीब 2174 करोड़ रुपये की बिना ड्यूटी पेड शराब बेची गई।

इन अधिकारियों में सहायक आबकारी अधिकारी से लेकर उपायुक्त स्तर तक के लोग शामिल हैं।

2. अवैध शराब बिक्री का नेटवर्क
15 प्रमुख जिलों में ‘बी-पार्ट’ नाम से अवैध शराब बेची जाती थी।

करीब 60.50 लाख पेटी अवैध शराब की बिक्री, जिसकी कीमत 2174 करोड़ रुपये आंकी गई।

पूरा रैकेट 200 से अधिक लोगों के नेटवर्क से संचालित हो रहा था, जिसमें सेल्समैन, एजेंट, सिक्योरिटी और अधिकारी शामिल थे।

3. जांच और कार्रवाई की स्थिति
घोटाले की कुल राशि अब 3200 करोड़ रुपये से अधिक मानी जा रही है।

अभी तक 13 लोग गिरफ्तार, 70 नामजद; विदेशी शराब में कमीशन की जांच जारी।

सभी 29 आरोपी कोर्ट में पेश नहीं हुए, अब गिरफ्तारी की संभावना।

दुर्ग जिले के हथखोज क्षेत्र में स्थित एक निजी स्कूल से बदमाशों ने एक टीचर का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया।आरोपियों ने स्कूल म...
05/07/2025

दुर्ग जिले के हथखोज क्षेत्र में स्थित एक निजी स्कूल से बदमाशों ने एक टीचर का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया।

आरोपियों ने स्कूल में घुसकर टीचर को जबरन गाड़ी में बैठाया और फरार हो गए।

घटना के तुरंत बाद पुलिस हरकत में आई और जांच शुरू की।

छापेमारी कर पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनमें से एक आरोपी टीचर की बहन का पति बताया जा रहा है।

02/07/2025

रायगढ़
बड़ा हादसा टला

पेट्रोल भराते ही बाइक में लगी आग, बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया

जिस युवक की बाइक थी उसमें 10 मिनट पहले ही एक एजेंसी से 70 हज़ार में बाइक खरीदी थी और पेट्रोल भराने पहुंचा था।

पंप कर्मचारियों की सतर्कता से बड़ी दुर्घटना टली

1. पैसे देने से इनकार, ड्राइवर पर जानलेवा हमलानगर निगम ड्राइवर सतीश कुमार से एक युवक ने शराब पीने के लिए पैसे मांगे।मना ...
02/07/2025

1. पैसे देने से इनकार, ड्राइवर पर जानलेवा हमला
नगर निगम ड्राइवर सतीश कुमार से एक युवक ने शराब पीने के लिए पैसे मांगे।

मना करने पर युवक ने ड्राइवर के सीने में कैंची घोंप दी।

2. घायल हालत में थाने पहुंचा पीड़ित
घटना के बाद लहूलुहान ड्राइवर किसी तरह सिविल लाइन थाने पहुंचा।

पुलिस ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया और शिकायत पर मामला दर्ज किया।

3. हमलावर की पहचान, जांच जारी
आरोपी युवक की पहचान नितेश मिश्रा के रूप में हुई है जो मोहल्ले का ही रहने वाला है।

पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

1. धान खरीदी में भारी नुकसानकिसानों से सरकार ने धान 3,100 रुपये प्रति क्विंटल में खरीदा।भंडारण, सुखत और परिवहन मिलाकर ला...
02/07/2025

1. धान खरीदी में भारी नुकसान
किसानों से सरकार ने धान 3,100 रुपये प्रति क्विंटल में खरीदा।

भंडारण, सुखत और परिवहन मिलाकर लागत 4,100 रुपये प्रति क्विंटल पड़ी।

अब वही धान 1,900 रुपये में बेचना पड़ रहा है, जिससे 8,000 करोड़ रुपये तक का नुकसान होने की आशंका है।

2. अधिकारियों की लापरवाही से बढ़ा घाटा
समय पर कस्टम मीलिंग और टेंडर नहीं होने से नुकसान हुआ।

अप्रैल में टेंडर नहीं निकाले गए, जिससे धान के बाजार भाव 2,300–2,400 से गिरकर 1,800 रुपये तक आ गए।

अफसर बरसात शुरू होने के बाद हरकत में आए, जब तक बहुत देर हो चुकी थी।

3. खुले में पड़ा है करोड़ों का धान
लगभग 3.70 करोड़ क्विंटल धान खुले में पड़ा है, जो सड़ने की कगार पर है।

मिलर भी अब महंगे टेंडर में दिलचस्पी नहीं ले रहे क्योंकि बाजार में सस्ता धान पहले से उपलब्ध है।

समय रहते नीलामी होती तो सरकार को लगभग 1,800 करोड़ की बचत हो सकती थी।

17वीं किस्त जारी – 69 लाख महिलाओं को मिला लाभछत्तीसगढ़ सरकार ने महतारी वंदना योजना की 17वीं किस्त जारी की।69.23 लाख महिल...
02/07/2025

17वीं किस्त जारी – 69 लाख महिलाओं को मिला लाभ
छत्तीसगढ़ सरकार ने महतारी वंदना योजना की 17वीं किस्त जारी की।

69.23 लाख महिलाओं के खातों में ₹647.66 करोड़ ट्रांसफर किए गए।

जून की तुलना में इस माह करीब 7 हजार महिलाओं की संख्या घटी।

🔍 1. 1.15 करोड़ की ठगी करने वाला अंतरराज्यीय गिरोह गिरफ्तारजगदलपुर पुलिस ने मुंबई और झारखंड (जामताड़ा) से 3 साइबर अपराधि...
28/06/2025

🔍 1. 1.15 करोड़ की ठगी करने वाला अंतरराज्यीय गिरोह गिरफ्तार
जगदलपुर पुलिस ने मुंबई और झारखंड (जामताड़ा) से 3 साइबर अपराधियों को पकड़ा।

आरोपियों ने 13 राज्यों में 116 फर्जी खातों के ज़रिए कुल ₹1.15 करोड़ से ज़्यादा की ठगी की।

💻 2. फर्जी लोन और ई-मेल हैकिंग से की जाती थी ठगी
आरोपी लोगों के ईमेल आईडी हैक कर बैंक से लोन अप्रूव कराते और OTP से पैसे फर्जी खातों में ट्रांसफर कर देते थे।

एक मामले में जगदलपुर निवासी के नाम से ₹7.33 लाख का लोन लेकर ठगी की गई।

📱 3. साइबर ठगी का हाईटेक जाल और जब्त सामान
पुलिस ने आरोपियों से मोबाइल, ATM कार्ड, सिम, आधार, पैन, बायोमेट्रिक स्कैनर और स्वाइप मशीन जब्त की।

आरोपी हवाई यात्रा कर देशभर में फर्जी बैंक खाते खुलवाते थे, यूपी के आजमगढ़ में ही 150+ खाते खुलवाए गए थे।

🔥 1. गद्दा फैक्ट्री में भीषण आग, एक मजदूर की मौतरायपुर के मंदिरहसौद थाना क्षेत्र के कुटेशर गांव में शुक्रवार रात करीब 8 ...
28/06/2025

🔥 1. गद्दा फैक्ट्री में भीषण आग, एक मजदूर की मौत
रायपुर के मंदिरहसौद थाना क्षेत्र के कुटेशर गांव में शुक्रवार रात करीब 8 बजे गद्दा और फोम बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई।

फैक्ट्री पूरी तरह जलकर खाक हो गई और एक कर्मचारी त्रिलोचन ध्रुव (उम्र 18) की मौके पर ही जलकर मौत हो गई।

🚒 2. दमकल की 2 घंटे की मशक्कत
आग लगते ही कई मजदूरों ने भागकर जान बचाई, लेकिन त्रिलोचन फैक्ट्री के अंदर ही फंसा रह गया।

दमकल की टीम ने 2 घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

⚠️ 3. शॉर्ट सर्किट की आशंका, जांच जारी
हादसे के पीछे शॉर्ट सर्किट को प्राथमिक कारण माना जा रहा है।

मंदिरहसौद थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आग लगने के वास्तविक कारणों की जांच शुरू कर दी है।

Address

Kurud

Opening Hours

Monday 9am - 8pm
Tuesday 9am - 8pm
Wednesday 9am - 8pm
Thursday 9am - 8pm
Friday 9am - 8pm
Saturday 9am - 8pm

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Arpa News 36 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share