10/10/2025
समस्त हरियाणा के LCLO का धरना 22वें दिन भी जारी आज क्रमिक अनशन का 12वाँ दिन धरना— सर्व कर्मचारी संघ जिला प्रधान ओमप्रकाश
प्रैस विज्ञप्ति
---------
10 अक्टूबर, 2025
कुरुक्षेत्र: एलसीएलओ- कर्मचारी यूनियन हरियाणा के बैनर तले लघु सचिवालय कुरुक्षेत्र के सामने हरियाणा सरकार की तानाशाही के खिलाफ धरना 22वें दिन भी जारी रहा। हरियाणा सरकार के विरोध में काली दीवाली मनाने की तैयारी
धरने की अध्यक्षता एलसीएलओ की गुरमीत जिला प्रधान कुरुक्षेत्र व संचालन अभिषेक करनाल ने किया।
आज धरने की अध्यक्षता करते हुए गुरमीत ने बताया कि हमारा अनशन शान्ति पूर्ण व अनुशासन में चल रहा है।
अपनी बात रखते हुए CITU जिला प्रधान अनिल ने कहा कि जब तक सरकार LCLO कर्मचारियों को ड्यूटी पर नहीं ले लेती तब तक सर्व कर्मचारी संघ कुरुक्षेत्र से संबंधित सभी विभागीय कर्मचारी इनके धरने को समर्थन व सहयोग करते रहेंगे।आज क्रमिक अनशन पर सुरजीत रेवाड़ी,सचिन झज्जर,योगेश पलवल,प्रकाश नूंह व अनीश पलवल बैठे। सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान ओमप्रकाश जी ने कहा कि सरकार को चाहिए कि बातचीत का रास्ता निकाले व इन कर्मचारियों को इनकी ड्यूटी दे अन्यथा आंदोलन को पूरे राज्य में बढ़ाया जाएगा। LCLO यूनियन के कार्यकारिणी सदस्य सचिन झज्जर ने बताया कि नौकरी का विज्ञापन और टेस्ट सीपीएलओ क्रिड पंचायत लोकल ऑपरेटर (CPLO) की पोस्ट के लिए लेकिन ऑफर लेटर एलसीएलओ लोकल कमेटी लोकल ऑपरेटर(LCLO) का दे दिया। यह बेरोजगारों के साथ धोखाधड़ी है।
LCLO यूनियन हरियाणा ने बताया कि सरकार ने सिटीजन रिसोर्स इन्फोर्मेशन डिपार्टमेंट (CRID) और परिवार पहचान पत्र अथोरिटी(HPPA) ने ये भर्ती की। इन कर्मचारियों की नियुक्ति हरियाणा की 7000 ग्राम पंचायतों के ग्राम सचिवालयों में होनी थी, जहां बैठकर ये फैमिली ID से जुड़े कार्य, जैसे आय प्रमाण पत्र,राशन कार्ड,निवास प्रमाण पत्र,पेंशन वेरिफिकेशन इत्यादि का कार्य करते। हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के बाद से इनकी ID बंद कर दी गई और ड्यूटी से हटा दिया।LCLO यूनियन के उप प्रधान शुभम कैथल ने बताया कि मुख्यमंत्री,पूर्व मुख्यमंत्री से लेकर सभी अन्य अधिकारियों एवं मंत्रियों से मुलाकात कर चुके हैं। लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला है उन्होंने कहा कि सरकार LCLO कर्मचारियों की मांगो का समाधान करे और पद को विज्ञापन अनुसार CPLO करे अन्यथा ये आंदोलन दीवाली पर भी खत्म होने वाला नहीं है धरना स्थल पर ही सरकार के विरोध में काली दीवाली मनाई जाएगी।
जारी कर्ता-
पवन पलवल
महासचिव
एलसीएलओ कर्मचारी यूनियन हरियाणा
मो. 9812505650