HR 07 Live news India

HR 07 Live news India media company network

12/10/2025

IPS sucide केस वाई पूर्ण सिंह मामले में दलित समाज के लोग कैथल से चंडीगढ़ महापंचायत में शामिल होंगे #समस्त

IPS sucide केस में DSP पर गिर सकती है गाज
12/10/2025

IPS sucide केस में DSP पर गिर सकती है गाज

11/10/2025

विवादों में फंसे अभय चौटाला ips की मौत पर क्या बोल गए अभय चौटाला #समस्त

11/10/2025

LCLO कर्मचारि किस तरफ धरने पर बैठे परिवार से दूर रहने को मजबूर #समस्त

11/10/2025

कुरुक्षेत्र दीप राणा: मुख्यमंत्री नायब सैनी LCLO कर्मचारियों की को भी त्यौंहार दीपावली मनाने की आजादी दो हमारी मांगे पूरी करो #समस्त

आत्महत्या मामले  में — 3  आरोपी गिरफ्तार      पुलिस अधीक्षक जींद श्री कुलदीप सिंह IPS के कुशल मार्गदर्शन  निर्देशन में थ...
11/10/2025

आत्महत्या मामले में — 3 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक जींद श्री कुलदीप सिंह IPS के कुशल मार्गदर्शन निर्देशन में थाना गढ़ी पुलिस ने एक संवेदनशील मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में चार व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

थाना गढी के प्रभारी पीएसआई मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना गढ़ी में दिनांक 08.10.2025 को सूचना प्राप्त हुई कि गांव सुरजाखेड़ा में एक व्यक्ति ने पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलते ही SI राय सिंह अपनी टीम सहित घटनास्थल पर पहुंची पुछताछ में मृतक की पत्नी नन्नी देवी के बयान पर सामने आया कि गांव के ही राजेश, धौली , तरसेम उर्फ काला वासियान गुरथली व ध्रुव वासी डाटा गुराना द्वारा मानसिक रूप से परेशान करने पर मानसिक प्रताड़ना से व्यथित होकर जगतार सिंह ने पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । जिसकि शिकायत पर थाना गढ़ी में अभियोग संख्या 175 दिनांक 09.10.2025 धारा 108(3)(5) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत मुकदमा दर्ज किया जाकर आरोपी तरसेन उर्फ काला वासी गुरथली ,ध्रुव वासी डाटा गुराना व सुलोचना उर्फ धौली वासी गुरथली को गिरफ्तार किया जाकर माननीय अदालत में पेश किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।

अम्बाला थाना साहा में दर्ज हत्या के मामले में आरोपी गिरफ्तार
11/10/2025

अम्बाला थाना साहा में दर्ज हत्या के मामले में आरोपी गिरफ्तार

रोहतक में सुरेंद्र भौरिया एसपी को नियुक्त किया गया
11/10/2025

रोहतक में सुरेंद्र भौरिया एसपी को नियुक्त किया गया

11/10/2025

कुरुक्षेत्र चनारथल वाया कीरमच रोड की हालत गंभीर सुध ले प्रशासन #समस्त

समस्त हरियाणा के LCLO का धरना 22वें दिन भी जारी आज क्रमिक अनशन का 12वाँ दिन धरना— सर्व कर्मचारी संघ जिला प्रधान ओमप्रकाश...
10/10/2025

समस्त हरियाणा के LCLO का धरना 22वें दिन भी जारी आज क्रमिक अनशन का 12वाँ दिन धरना— सर्व कर्मचारी संघ जिला प्रधान ओमप्रकाश
प्रैस विज्ञप्ति
---------
10 अक्टूबर, 2025
कुरुक्षेत्र: एलसीएलओ- कर्मचारी यूनियन हरियाणा के बैनर तले लघु सचिवालय कुरुक्षेत्र के सामने हरियाणा सरकार की तानाशाही के खिलाफ धरना 22वें दिन भी जारी रहा। हरियाणा सरकार के विरोध में काली दीवाली मनाने की तैयारी
धरने की अध्यक्षता एलसीएलओ की गुरमीत जिला प्रधान कुरुक्षेत्र व संचालन अभिषेक करनाल ने किया।
आज धरने की अध्यक्षता करते हुए गुरमीत ने बताया कि हमारा अनशन शान्ति पूर्ण व अनुशासन में चल रहा है।
अपनी बात रखते हुए CITU जिला प्रधान अनिल ने कहा कि जब तक सरकार LCLO कर्मचारियों को ड्यूटी पर नहीं ले लेती तब तक सर्व कर्मचारी संघ कुरुक्षेत्र से संबंधित सभी विभागीय कर्मचारी इनके धरने को समर्थन व सहयोग करते रहेंगे।आज क्रमिक अनशन पर सुरजीत रेवाड़ी,सचिन झज्जर,योगेश पलवल,प्रकाश नूंह व अनीश पलवल बैठे। सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान ओमप्रकाश जी ने कहा कि सरकार को चाहिए कि बातचीत का रास्ता निकाले व इन कर्मचारियों को इनकी ड्यूटी दे अन्यथा आंदोलन को पूरे राज्य में बढ़ाया जाएगा। LCLO यूनियन के कार्यकारिणी सदस्य सचिन झज्जर ने बताया कि नौकरी का विज्ञापन और टेस्ट सीपीएलओ क्रिड पंचायत लोकल ऑपरेटर (CPLO) की पोस्ट के लिए लेकिन ऑफर लेटर एलसीएलओ लोकल कमेटी लोकल ऑपरेटर(LCLO) का दे दिया। यह बेरोजगारों के साथ धोखाधड़ी है।
LCLO यूनियन हरियाणा ने बताया कि सरकार ने सिटीजन रिसोर्स इन्फोर्मेशन डिपार्टमेंट (CRID) और परिवार पहचान पत्र अथोरिटी(HPPA) ने ये भर्ती की। इन कर्मचारियों की नियुक्ति हरियाणा की 7000 ग्राम पंचायतों के ग्राम सचिवालयों में होनी थी, जहां बैठकर ये फैमिली ID से जुड़े कार्य, जैसे आय प्रमाण पत्र,राशन कार्ड,निवास प्रमाण पत्र,पेंशन वेरिफिकेशन इत्यादि का कार्य करते। हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के बाद से इनकी ID बंद कर दी गई और ड्यूटी से हटा दिया।LCLO यूनियन के उप प्रधान शुभम कैथल ने बताया कि मुख्यमंत्री,पूर्व मुख्यमंत्री से लेकर सभी अन्य अधिकारियों एवं मंत्रियों से मुलाकात कर चुके हैं। लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला है उन्होंने कहा कि सरकार LCLO कर्मचारियों की मांगो का समाधान करे और पद को विज्ञापन अनुसार CPLO करे अन्यथा ये आंदोलन दीवाली पर भी खत्म होने वाला नहीं है धरना स्थल पर ही सरकार के विरोध में काली दीवाली मनाई जाएगी।
जारी कर्ता-
पवन पलवल
महासचिव
एलसीएलओ कर्मचारी यूनियन हरियाणा
मो. 9812505650

हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर ओपी सिंह को हरियाणा पुलिस महानिदेशक बनाया गया है ...
10/10/2025

हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर ओपी सिंह को हरियाणा पुलिस महानिदेशक बनाया गया है #समस्त

वृद्ध महिला को जिंदगी भर का गम दे दिया  पैर काटकर ले गए चांदी के कड़े,सनसनीखेज वारदात का महज पांच घंटे में खुलासा   सवाई...
10/10/2025

वृद्ध महिला को जिंदगी भर का गम दे दिया

पैर काटकर ले गए चांदी के कड़े,सनसनीखेज वारदात का महज पांच घंटे में खुलासा

सवाईमाधोपुर। गंगापुरसिटी में वृद्ध महिला के दोनों पैर काटकर चांदी के कड़े लूटने की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने महज पांच घंटे में खुलासा कर दिया।पुलिस ने मुख्य आरोपी रामोतार उर्फ काडू पुत्र पन्नालाल उर्फ कल्याण बैरवा निवासी खेडा बा़ढ़ रामगढ़ तथा उसकी महिला मित्र तनु उर्फ सोनिया पुजारी निवासी भैंसा,भरतपुर को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी रामोतार पूर्व में भी ऐसी वारदातों में शामिल रह चुका है और एक माह पहले ही जेल से छूटकर बाहर आया था।वह अपनी महिला मित्र के साथ मिलकर मजदूरी का झांसा देकर पीड़िता कमला पत्नी मूलचंद रैगर निवासी सीतौड़ की ढाणी,बामनवास को साथ ले गया।फिर रात करीब ढाई से तीन बजे सुनसान जगह ले जाकर,दोनों पैर काटकर चांदी के कड़े लूट कर फरार हो गए।
पुलिस को सुबह आठ बजे वारदात का पता लगा।महिला को अस्पताल भर्ती कराया।मौके पर एसपी अनिल बेनीवाल, एएसपी राकेश राजौरा सहित सभी थानों की पुलिस पहुंच गई। गठित टीमों ने दोपहर एक बजे आरोपी को अपनी गिरफ्त में ले लिया। आरोपी के खिलाफ पूर्व में लूट, चोरी, अपहरण के चार मामले दर्ज हैं। आरोपी की ओर से बेचे गए कड़े की राशि को जब्त कर लिया है।
पुलिस के अनुसार बामनवास के सीतौड़ गांव में एक व्यक्ति ठेकेदार बनकर गया और मजदूरी के लिए सम्पर्क किया। इस पर कमला देवी, उसकी बहू सीता तथा पड़ोसन उगंती देवी तैयार हो गई। उनसे बुधवार सुबह गंगापुरसिटी पहुंचने को कहा। इस पर सुबह करीब नौ बजे जयपुर बाइपास पर मानसिंह के तिराहे पर बस से उतर गई। वहां से आरोपी बहू तथा पड़ोसन को बाइक पर बैठा ले गया और वृद्धा को वहीं बैठा गया। बाद में दोनों महिलाओं को उदेई मोड़ पर एक निर्माणाधीन मकान के बाहर खड़ा कर दिया। साथ ही बहू का मोबाइल भी ले आया। बाद में बाइपास से वृद्धा को बाइक पर बैठा ले गया।
आरोपी ने उसे‌ घर ले गया ओर रात करीब ढाई से तीन बजे के बीच कहा कि उसके घर में मौत हो गई। अब तीन दिन तक काम नहीं चलेगा,उसे गांव छोड़ने के बहाने गंगाजी की कोठी पर पेट्रोल पम्प के पास से जाट बड़ौदा गांव जाने वाले रास्ते पर ले गए।जहां धारदार हथियार से दोनों पैरों के पंजे काट कर करीब पौन किलो वजनी चांदी के कड़े लेकर फरार हो गए।सुबह ट्रैक्टर-ट्रॉली चालकों ने पुलिस को सूचना दी

Address

Kurukshetra

Telephone

+917494985027

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when HR 07 Live news India posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share