Khabarnama24

Khabarnama24 latest news & video from all over india and other countries.

22/07/2025

*बहादुरगढ में नकली सिगरेट बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़*
बहादुरगढ में गोल्ड फ्लैक की नकली सिगरेट बनाने वाली फैक्ट्री का भांडाफोड़ हुआ है। फैक्ट्री से करीबन साढ़े 7 लाख नकली सिगरेट पकड़ी गई है। जिनकी कीमत करीबन 52 लाख रुपए आंकी गई है। गोल्डन्स गोल्ड फ्लैक, गोल्डन गोल्ड स्टार, गोल्ड फ्लैक मिंट स्विच और फ्लेयर स्पेशल फ़िल्टर सिगरेट की हजारों डिब्बियां पकड़ी गई है।

गुप्तचर विभाग और सीएम फ़्लाइंग की टीम गोल्ड फ्लैक कंपनी के अधिकृत प्रतिनिधि और कानूनी सलाहकारों के साथ बहादुरगढ के एमआईई की फैक्ट्री नंबर 950 पर पहुंची। उस वक्त फैक्ट्री के दर्जन भर कर्मचारी सिगरेट बनाने और पैकिंग के काम में लगे हुए थे। शहर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शिकायत के आधार पर कार्यवाही शुरू कर दी है। एसएचओ दिनकर ने बताया कि गोल्ड फ्लैक ब्रांड की नकली सिगरेट बनाई जा रही थी। शिकायत के आधार पर कार्यवाही की जा रही है। वहीं नकली सिगरेट बनाने में इस्तेमाल हो रहा तम्बाकू भी सवालों के घेरे में है। तम्बाकू की क्वालिटी भी खराब लग रही थी। जिसके कारण नकली सिगरेट स्वास्थ्य के लिए और भी ज्यादा हानिकारक हो सकती है। फिलहाल कॉपीराइट एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।

22/07/2025

गड्ढे नाकाम 'सिस्टम' का सबूत
नगर परिषद में भारी भ्रष्टाचार
ईमानदार सरकार के भ्रष्ट अधिकारियों का कारनामा-
सीसी रोड से निकलती रोडिया 'सिस्टम' में भ्रष्टाचार का सबूत-
वर्ष तो छोड़िए सीसी रोड निर्माण के एक माह में ही निकल गई भ्रष्टाचार की रोडिया -
मिल बाटकर हड़प गए सरकार से आया विकास का पैसा-
सीसी रोड से निकलती रोडिया जवाबदार, अधिकारी तथा ठेकेदार के गठजोड़ का उदाहरण -
नगर परिषद चेयरपर्सन के निवास के सामने सीसी रोड निर्माण के दो माह बाद ही निकल गई रोडिया -
शहर में करोड़ों रुपए से बनाए गए अधिकांश सीसी रोड से कुछ दिनों बाद ही निकलने लगी है रोडिया-
भ्रष्टाचार को लेकर हमेशा सुर्खियों में रही है नगर परिषद
नगर परिषद पर लगातार लगते रहे हैं भ्रष्टाचार के आरोप-
सीसी रोड निर्माण को लेकर प्रदेश के ईमानदार मुख्यमंत्री नायब सैनी कराये विजिलेंस जांच तो सामने आ सकता है बड़ा घोटाला -
सेक्टर- 3 में पूर्व मंत्री जसवंत सिंह के निवास के समीप बनी सीसी रोड़ से भी निर्माण के बाद से ही निकलने लगी है रोडिया -
गोल चक्कर, हुडा पार्क से लेकर सोलाराही शमशान घाट तक बनी सड़क से भी निकलने लगी है रोडिया-
गुरु चौक पर नगर परिषद के आला अधिकारियों के निवास के सामने बन रही सीसी रोड की गुणवत्ता देखकर सहज ही लगाया जा सकता है अंदाजा, आखिर किस गुणवत्ता से बनाई जा रही है सीसी रोड-
कम लागत में टेंडर ऊपर से मोटा कमीशन देने के बाद ठेकेदार करता है रोड की गुणवत्ता में गोलमाल-
शहर के लोगों में बन गई धरणा ना कभी ठोस कार्रवाई हुई, ना आगे होने की उम्मीद-
जिम्मेदारों जवाब:- रोक दी ठेकेदारों की पेमेंट
ज़नाब!कहीं जवाब न दे जाए जनता का धैर्य -
विधायक लक्ष्मण यादव ने कहा: कराएंगे विजिलेंस जांच
पहले भी कराई थी रोड की सैंपलिंग -
सीसी रोड निर्माण में नहीं सहन होगा भ्रष्टाचार-

रेवाड़ी/जिले में मानसून का गुजरता हर दिन सड़कों की गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों की पोल खोल रहा है। शहर, कस्बा तथा गांवों में जल भराव, सड़कों के लगातार टूटने व रेवाड़ी शहर की सड़कों पर बने गड्ढे अपने आप में इसकी कलई खोल रहे हैं। रेवाड़ी शहर में हो रहे जल भराव व सड़कों पर बने गहरे गहरे गड्ढे ने पिछले कई वर्षों से खूब सुर्खियां बटोरी है। सुरक्षा मानको का ही परिणाम है कि शहर के जिला अस्पताल से लेकर बस अड्डा तक पानी में डूब जाते हैं। अस्पताल में भर्ती छोटे बच्चों को जल भराव होने के कारण रात को ही दूसरे अस्पतालों में भर्ती कराया जाता है। ऐसे हालात केवल इस वर्ष ही नहीं बने हैं साल- दर - साल से ऐसे ही हालात बने हुए हैं। हर बार करोड़ों का बजट मानसून से पहले नालों की सफाई, सड़कों की मरम्मत, बिजली के मेंटेनेंस के लिए जारी होता है। यही नहीं विभागीय बैठकों का भी लंबा दौर चलता है, लेकिन हर वर्ष की भांति हालातो में कोई तब्दीली नहीं होती। थोड़ी सी बरसात में ही पूरा शहर पानी पानी हो जाता है, स्कूल, अस्पताल, बस अड्डा, रेलवे स्टेशन व जिला सचिवालय तक तालाब नजर आने लगते हैं। सरकारी सिस्टम में व्याप्त लापरवाही, नियमों की अनदेखी और भ्रष्टाचार को रेवाड़ी के उदाहरण से समझा जा सकता है। नगर परिषद नें करोड़ों रुपए खर्च कर शहर की कुछ सड़कों का निर्माण कराया था लेकिन कुछ दिन बाद ही इन सड़कों से भ्रष्टाचार की रोड़ीया निकलनी शुरू हो गई। भारी वाहनों को तो छोड़िए आवाजाही की सड़के चंद सप्ताह नहीं चल पाती, अधिकारियों तथा ठेकेदारों को इस बात का इल्म होता है कि सड़क किस उद्देश्य के लिए बनाई जा रही है। अगर शहर में बनाई गई सड़कों की गुणवत्ता की जांच कराए तो शीशे की तरह सब कुछ साफ हो जाएगा कि किस - किस नें बहती गंगा में हाथ धोए हैं। प्रतिस्पर्धा के फेर में ठेकेदार कम दाम पर टेंडर को हासिल कर लेते हैं। उसके बाद करीब 25 से 30 तक प्रतिशत कमिशन और देना होता है। अब आप अंदाजा लगाएं की पहले तो ठेकेदार ने प्रतिस्पर्धा होने के कारण टेंडर कम लागत में ले लिया हो और उसके बाद करीब 30 प्रतिशत कमीशन ऊपर से देना पड़े तो सड़क की गुणवत्ता कैसी होगी, यही कारण है कि ठेकेदार व अधिकारी गुणवत्ता से खिलवाड़ करते हैं। ठेकेदार लागत कम करने के लिए कम मोटाई की सड़क या घटिया और सस्ती सामग्री का उपयोग निर्माण कार्य में करते हैं। कहीं सड़कों पर असामान्य ढलान आ जाती है तो कहीं सड़क व गली सकरी हो जाती है। 'सेटिंग 'से निर्धारित मानकों पर खरा न उतरने वाली सड़के भी अपने आप पास हो जाती है और ठेकेदारों के बिल भी पास हो जाते हैं। अगर कहीं कोई शिकायत होती है तो अधिकारी एक ही रटा- रटाया जवाब देते हैं कि अभी ठेकेदार की पेमेंट नहीं हुई है लेकिन देर सवेर बिल की अदायकी हो ही जाती है।सरकार को जिम्मेदारों की जवाबदेही सुनिश्चित जरूर करनी चाहिए। निर्माण के समय उच्च गुणवत्ता की सामग्री और आधुनिक तकनीक का उपयोग अनिवार्य करना चाहिए। इन सबके बावजूद अगर सड़क टूटती है या उसमें गड्ढा होता है तो न सिर्फ ठेकेदारों बल्कि उस कार्य विशेष को स्वीकृत करने वाले अधिकारी के विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। अब पानी नाक तक आ चुका है, इस नाकामी को और कितने सबूत चाहिए। शहर के
आम व खास लोगों का हक है कि उन्हें अच्छी सड़के व अच्छी व्यवस्था मिले। आखिर यह सब जनता की गाढी कमाई के टैक्स से ही संभव होता है। सरकार और सिस्टम में बैठे लोगों को तत्काल इस दिशा में कार्य करना चाहिए। जनता का धैर्य टूटने से पहले बेहतर है कि सरकार सिस्टम को सुधार दे।
---- क्या कहते हैं विधायक---
शहर में बनाई गई सड़कों की गुणवत्ता में बढ़ती गई अनियमिता पर विधायक लक्ष्मण यादव नें कहा कि दोषी अधिकारियों की जांच जरूर कराएंगे इसके साथ-साथ यह भी सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें विभागीय सजा भी मिले। मैं खुद इस मामले के पीछे लगा हुआ हूं, कई बार सड़कों की सैंपलिंग भी करवा चुका हूं। मेरे को तो यह सब चीज विरासत में मिली हुई है, मैं चाहता हूं भ्रष्टाचार मुक्त कार्य हो। अधिकारियों को भी हिदायत देते हुए कहा अधिकारी ईमानदारी से करें कार्य, मैं भी कई बार इस विषय को लेकर आवाज उठा चुका हूं। शहर की दुर्दशा को ठीक करने में पूरी तरह से लगा हुआ हूं।
---कार्यकारी अभियंता अंकित वशिष्ठ ने कहा कि उन्हें लिखित में अभी तक कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है केवल सोशल मीडिया से ही उनको जानकारी मिली है। मामले की कराएंगे जांच।

22/07/2025

. *जय श्री राम*

*मंगलवार, 22 जुलाई 2025 के मुख्य समाचार*

🔸बलरामपुर-आगरा के बाद अलीगढ़ में खुला अवैध धर्मांतरण का बड़ा जाल, 97 युवतियां लापता! पुलिस और खुफिया एजेंसियां जांच में जुटीं

🔸बांग्लादेश एयरक्राफ्ट क्रैश हादसे में 16 की मौत, 70 घायल

🔸उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दिया इस्तीफा, स्वास्थ्य कारणों से छोड़ा पद

🔸PM मोदी ने ढाका विमान हादसे पर जताया दुख, कहा- भारत हर तरह की सहायता के लिए तैयार

🔸SBI की बड़ी कार्रवाई: RCom और अनिल अंबानी को फ्रॉड घोषित किया, जल्द होगी CBI जांच

🔸लालू यादव और ममता बनर्जी ने लिया यू टर्न! सम्राट चौधरी बोले- कभी घुसपैठियों का विरोध करने वाले आज कर रहे समर्थन

🔸वकीलों को समन भेजने पर सुप्रीम कोर्ट ED से नाराज:कहा- सारी हदें पार कर रही; वकीलों के खिलाफ आपराधियों को परामर्श देने पर कार्रवाई की थी

🔸ओडिशा NSUI प्रेसिडेंट रेप के आरोप में गिरफ्तार:छात्रा बोली- नशीला ड्रिंक पिलाकर दुष्कर्म किया; भाजपा ने पूछा- कांग्रेस अपने नेताओं को कब तक बचाएगी

🔸यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा फैसला, पूर्वी पाकिस्तान से आए 10 हजार हिंदू परिवारों को दिया मालिकाना हक

🔸2006 मुंबई लोकल ट्रेन ब्लास्ट के सभी आरोपी बरी… 1 की कोरोना से हो गई थी मौत, सरकार ने कहा सुप्रीमकोर्ट जाएंगे

🔸मणिपुर: नगा समिति ने तलहटी क्षेत्रों में कुकी लोगों की आवाजाही पर अनिश्चितकालीन बंद की घोषणा की

🔸न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के खिलाफ विपक्षी सांसद लोकसभा अध्यक्ष को महाभियोग प्रस्ताव सौंपेंगे

🔸केरल के पूर्व मुख्यमंत्री V.S. अच्युतानंदन का निधन, 101 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

🔸मुंबई एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, लैंडिंग के दौरान एयर इंडिया का विमान फिसला, 3 टायर फटे, मुख्य रनवे बंद

🔸बिहार देश का ऐसा पहला राज्य बना, जिसके सभी मतदान केंद्रों पर 1200 से कम वोटर होंगे

🔸ब्रह्मपुत्र नदी पर चीन के बांध बनाने से फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं: हिमंत विश्व शर्मा

🔸बीसलपुर बांध में पानी की आवक जारी : कभी भी छलक सकता है बांध, खुल सकते है गेट

🔸आज से शुरू संसद का मानसून सत्र, 'ऑपरेशन सिंदूर' से लेकर टैरिफ़ तक कई मुद्दों पर टकराव के आसार

🔹IND W vs ENG W: करो या मरो की लड़ाई, आखिरी मैच पर बन आई, सीरीज जीतने के लिए दिखाना होगा दम

*आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात....!*
जय हो🙏

22/07/2025

*BREAKING NEWS*

*हरियाणा के फरीदाबाद में भूकंप के झटके*
सुबह 6:00 भूकंप के झटके महसूस किए गए
रिएक्टर स्केल पर 3.2 भूकंप की तीव्रता
सुबह-सुबह भूकंप के झटको से हिला फरीदाबाद

*चंडीगढ़ -मुख्यमंत्री नायब सैनी की अहम बैठकें*
आज कहीं बैठकों में शामिल होंगे मुख्यमंत्री नायब सैनी
सुबह 10:30 बजे सर ट्रस्ट के साथ बैठक
CET पर अधिकारियों के साथ रिव्यू मीटिंग
विभाजन विभीषिका के डेलिगेशन के साथ भी बैठक
डेलिगेशन के साथ हरियाणा निवास में बैठक
दोपहर बाद विधायकों से मुलाकात का कार्यक्रम
शाम 5:00 बजे मंत्रियों से करेंगे मुलाकात

22/07/2025

बड़ी खबरें........

➡लखनऊ- बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी आज दिल्ली दौरे पर, पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर सकते , यूपी के लिहाज से महत्वपूर्ण होगी मुलाकात

➡लखनऊ- सीएम योगी संगोष्ठी का करेंगे शुभारंभ, विकसित कृषि-विकसित यूपी @2047 थीम, सुबह 11 बजे संगोष्ठी का होगा शुभारंभ, भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान में कार्यक्रम

➡हापुड़- युवती को सोशल मीडिया पर युवक से हुआ प्यार, 500 किलोमीटर दूर प्यार का इजहार करने आई युवती, पंजाब के चंडीगढ़ से हापुड़ के सिंभावली पहुंची युवती, दूसरे समुदाय के युवक से युवती को हुआ प्यार, सिंभावली पुलिस ने दोनों के परिजनों को दी सूचना

➡रायबरेली- संदिग्ध हालत में महिला ने आत्महत्या का किया प्रयास, जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का किया प्रयास, पारिवारिक कलह बताई जा रही घटना की वजह,गंभीर हालत में महिला को अस्पताल में किया भर्ती, मिल एरिया क्षेत्र के सकरा गांव की रहने वाली महिला

➡हापुड़- राशन की कालाबाजारी रोकने के लिए बनेंगे अन्नपूर्णा भवन, 85 अन्नपूर्णा भवन बनाकर तैयार किये जायेंगे, जिले में 6 भवन बनकर तैयार हुए, 85 गांवों में जगह की गई है चिन्हित

➡कन्नौज- सड़क हादसे में युवक की मौत का मामला, परिजनों ने केस दर्ज के लिए एसपी से लगाई गुहार, एक्सीडेंट मामले में ट्रैक्टर चालक, मालिक पर केस की मांग, 11 जुलाई को सुल्तानपुर गांव के पास हुआ था हादसा, कार और ट्रैक्टर के बीच हुई थी जोरदार टक्कर, टक्कर में कार सवार की हुई थी दर्दनाक मौत

➡दिल्ली- संसद के मॉनसून सत्र का आज दूसरा दिनआज भी दोनों सदन में हंगामे के आसार, कल भी विपक्ष ने ठप की थी कार्यवाही, ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा मांग रहा विपक्ष, प्रधानमंत्री से सदन में जवाब देने की मांग

➡लखनऊ- लखनऊ में अवैध निर्माण पर बड़ी कार्रवाई,डालीबाग स्थित अलाया होम्स अपार्टमेंट को LDA तोड़ेगा,अपार्टमेंट के तीन अवैध तलों को एलडीए तोड़ेगा, शासन ने फ्लैट खरीदार की अपील खारिज की,जिसके बाद एलडीए यह कार्रवाई करेगा, एलडीए बिल्डर को नोटिस जारी करेगा, 15 दिन में अवैध मंजिलों को खाली करना होगा

➡अलीगढ़- SSP संजीव सुमन ने आठ थाना अध्यक्षों के कार्यक्षेत्र में किया बदलाव,कानून व्यवस्था में सुधार लाने के लिए थाना अध्यक्षों के कार्यक्षेत्र में बदलाव,बन्ना देवी थाना इंचार्ज पंकज मिश्रा को सिविल लाइन थाने का बनाया इंचार्ज

➡कन्नौज- अवैध तमंचे के साथ युवक गिरफ्तार, संदिग्धों की चेकिंग में विशुनगढ़ थानाध्यक्ष गौरव कुमार ने किया गिरफ्तार

➡लखनऊ- किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में मानसिक रोग विभाग के डॉक्टर आदर्श त्रिपाठी ने दिया इस्तीफा, इस साल KGMU से नौकरी छोड़ने वाले वह दूसरे डॉक्टर हैं

➡इटावा- नगर के प्रसिद्ध नीलकंठ मंदिर में सावन के दूसरे सोमवार चांदी के सिक्कों और नोटो की करेंसी से किया गया भोले नाथ का भव्य श्रृंगार
---------------------------------------------------------------------

11/07/2025

शुक्रवार, 11 जुलाई 2025 के मुख्य सामाचार*

🔸कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर गोलीबारी, खालिस्तानी आतंकी ने ली जिम्मेदारी

🔸'फिर करेंगे ईरान पर हमला', इजरायल ने दी खामेनेई को चेतावनी; कहा- छिपने की जगह नहीं मिलेगी

🔸US News: ट्रंप के जन्मजात नागरिकता खत्म करने आदेश पर बड़ा फैसला, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बावजूद जज ने लगाई रोक

🔸Nepal: छात्रों ने परीक्षण के लिए बनाया ड्रोन दुर्घटनाग्रस्त, नेपाली संसद की छत पर गिरा तो मचा हड़कंप; पांच गिरफ्तार

🔸जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी, पुंछ में आतंकी ठिकाना किया ध्वस्त; पिस्टल और गोला-बारूद बरामद

🔸Radhika Yadav murder: 25 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव को पिता ने मारी 3 गोली-मौत, इंस्टाग्राम रील बनी वजह

🔸Japan: इंटरनेट स्पीड का विश्व रिकॉर्ड, 1.02 मिलियन GB / सेकंड; पलक झपकते नेटफ्लिक्स की पूरी लाइब्रेरी डाउनलोड

🔸अमरनाथ यात्रा- 7वें दिन 16,720 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए:अब तक 1.28 लाख तीर्थयात्री आ चुके; पहलगाम में श्रद्धालुओं ने छड़ी मुबारक की पूजा की

🔸बेटिंग एप के प्रचार में ED की कार्रवाई:विजय देवरकोंडा और राणा दग्गुबाती समेत कई सेलेब्स पर प्रवर्तन निदेशालय ने कसा शिकंजा

🔸शुभांशु शुक्ला 14 जुलाई को धरती पर लौटेंगे:चार दिन मिशन आगे बढ़ा; पहले 10 जुलाई को स्पेस स्टेशन से वापसी होनी थी

🔸बिहार वोटर लिस्ट मामला: सुप्रीम कोर्ट में पक्ष और विपक्ष की तरफ़ से रखी गईं ये अहम दलीलें

🔸बेंगलुरु की सड़कों पर महिलाओं की गुपचुप रिकॉर्डिंग का मामला, आरोपी गिरफ्तार

🔸हिमाचल में आपदा पीड़ितों को मिलेगा नया आशियाना, CM सुक्खू का भरोसा – 7 लाख की मदद के साथ पुनर्वास की घोषणा

🔸बिहार: सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को आधार, वोटर आईडी और राशन कार्ड स्वीकार करने का सुझाव दिया

🔸केजरीवाल के नोबेल पुरस्कार दावे पर बीजेपी का तंज: 'भ्रष्टाचार और अक्षमता के लिए मिले पुरस्कार'

🔸अफगानिस्तान में 45 साल के शख्स ने 6 साल की बच्ची से किया निकाह, तालिबान बोला- 9 साल की होने पर जाएगी ससुराल

🔸जरदारी को हटाकर आसिम मुनीर बनेंगे नए पाक राष्ट्रपति? गृह मंत्री ने तोड़ी चुप्पी

🔸1500 से ज्यादा महिलाओं का ब्रेनवॉश – छांगुर बाबा निकला धर्मांतरण गैंग का मास्टरमाइंड; ATS ने किया बड़ी साजिश का खुलासा

🔹लॉर्ड्स टेस्ट में पहले दिन का खेल खत्म, इंग्लैंड का स्कोर 251/4, जो रूट शतक से 1 रन दूर

*आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात....!*
जय हो🙏

11/07/2025

*जोधपुर: राजस्थान का एक गांव जहां जाने के लिए बस कंडक्टर काटता है न्यू अमेरिका का टिकट, जानें क्या है इसका असल इतिहास*
*10 जुलाई गुरुवार 2025-26*
*जोधपुर:* राजस्थान के फलोदी जिले में बसा लोर्डियां गांव अपनी अनूठी पहचान के कारण न्यू अमेरिका के नाम से मशहूर है. जोधपुर से मात्र 120 किलोमीटर दूर यह गांव मेहनती, ईमानदार और स्वावलंबी लोगों का घर है. यहां की एक सबसे खास बात यह है कि आप बस में कंडक्टर से न्यू अमेरिका का टिकट मांगें, तो वह आपको इस गांव का टिकट दे देगा और आप सीधे इस खास गांव में पहुंच जाएंगे. इसका मतलब है कि यह गांव अपने इस नाम से पूरे इलाके में मशहूर है.

*एक-दूसरे का सहारा है यहां के लोग:*

लोर्डियां के लोग आपसी भाईचारे और सहयोग के लिए जाने जाते हैं. यहां घर बनाने से लेकर खेती-बाड़ी तक, हर काम में ग्रामीण एक-दूसरे का साथ देते हैं. पहले जब खेती से गांव में समृद्धि थी, तब लोग निःशुल्क एक-दूसरे के खेतों में मदद करते थे. वहीं आज भी यह परंपरा जीवित है, जो इस गांव को और खास बनाती है.

*1951 में मिला न्यू अमेरिका नाम:*

साल 1951 की होली के मौके पर लोर्डियां गांव में एक यादगार मुशायरा हुआ. जिसने इस गांव की तकदीर बदल दी. इस मुशायरे में दो समूह बने. जिसमें एक समूह ने गांव का नाम "न्यू अमेरिका" रखा, जबकि दूसरे ने अपना नाम "लालचीन"रखा. समय के साथ "लालचीन" नाम धीरे-धीरे गायब हो गया, लेकिन "न्यू अमेरिका" लोगों की जुबान पर चढ़ गया. इस तरह 300 साल पुराने इस गांव को नया नाम और नई पहचान मिली. जिसने इसकी तस्वीर को बदल दिया.

*जानें क्यों खास है न्यू अमेरिका:*

लोर्डियां की मिट्टी में मेहनत और एकता की खुशबू है. यह गांव न केवल अपनी आत्मनिर्भरता के लिए बल्कि सामुदायिक सहयोग और सादगी के लिए भी प्रेरणा देता है. न्यू अमेरिका की यह कहानी हर उस व्यक्ति को आकर्षित करती है जो मेहनत और भाईचारे की मिसाल देखना चाहता है।

11/07/2025

*♏आरक्षण पर बिहार लोक सेवा आयोग का फैसला*

महिला अभ्यर्थियों के लिए 35% आरक्षण लागू
स्थानीय महिलाओं के लिए आरक्षण नियम लागू
71वीं बीपीएससी में भी महिलाओं के लिए आरक्षण
बीपीएससी के सभी विज्ञापनों के लिए नियम लागू

11/07/2025

*♏सुप्रीम कोर्ट ने कहा- बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन जारी रहेगी*

बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन जारी रहेगा। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को चुनाव आयोग की वोटर लिस्ट रिवीजन की प्रक्रिया पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने चुनाव आयोग से कहा है कि रिवीजन की प्रक्रिया में आधार कार्ड, वोटर आईडी और राशन कार्ड को भी पहचान पत्र माना जाए। अभी ये दस्तावेज चुनाव आयोग स्वीकार नहीं कर रहा था।

11/07/2025

सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें...................*

➡लखनऊ- श्रावण मास पर सीएम योगी ने दी बधाई, ‘श्रावण मास की समस्त श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई’,महादेव चराचर जगत का कल्याण करें- सीएम, भोले बाबा से यही मेरी प्रार्थना है- सीएम योगी

➡मेरठ- कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर एमडी PVVNL का निरीक्षण,उत्तराखंड बोर्डर तक एमडी ईशा दुहन ने कावड़ मार्ग पर विद्युत सुरक्षा का लिया जायजा,बिना परेशानी के कावड़ शिवरो को अस्थाई बिजली कनेक्शन देने के निर्देश

➡संभल - किशोर को खेलते समय सांप ने काटा, परिजन झाड़ फूंक को लेकर घूमते रहे इधर-उधर, काफी समय बीतने के बाद लेकर पहुंचे अस्पताल, इलाज के दौरान डॉक्टर ने किया मृत घोषित,बहजोई कोतवाली क्षेत्र के खसरा का मामला

➡लखनऊ- श्रावण मास पर सीएम योगी ने दी बधाई, ‘श्रावण मास की समस्त श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई’, महादेव चराचर जगत का कल्याण करें- सीएम, भोले बाबा से यही मेरी प्रार्थना है- सीएम योगी

➡गाजियाबाद- सावन माह के पहले दिन श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़,दूधेश्वर नाथ मंदिर में सुबह से शिवभक्तों का लगा तांता,दर्शन को उमड़े लोग

➡मुरादाबाद- मंत्री असीम अरुण से बच्चों ने की शिकायत, छात्रावास में काम ठीक तरीके से न होने की शिकायत, मंत्री असीम अरुण ने वर्चुअल निरीक्षण किया, मंत्री ने छात्रावास अधीक्षक को निलंबित किया , भ्रष्टाचार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं - असीम अरुण, दोषियों पर कठोर कार्रवाई होगी - असीम अरुण

➡लखनऊ - RO की नौकरी दिलाने के नाम पर 10 लाख ठगे, सरकार में अच्छी पैठ होने का झांसा देकर रुपये हड़पे, बिना एग्जाम सीधे नौकरी का झांसा देकर रुपए ऐंठे, लखनऊ में ज्वॉइनिंग के समय मामले का खुलासा हुआ, जालसाज पीड़ित को रेप केस में फंसाने की धमकी दे रहे, पीड़ित ने इलाका पुलिस को दी मामले की तहरीर, थाना पारा के मोनार्क सिटी इलाके का निवासी है पीड़ित

➡लखनऊ - बिजनेस लोन के लिए मेकअप आर्टिस्ट से ठगी, फाइल चार्ज के नाम पर आरोपियों ने 1.62 करोड़ ठगे, जालसाजों ने मेकअप आर्टिस्ट के 1.48 करोड़ रुपए हड़पे, गिफ्ट के तौर पर 14 लाख का सोने का बिस्किट लिया, लोन की रकम न आने पर रीजनल हेड से मिलने गोवा बुलाया, जानकारी करने चौक स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया पहुंची पीड़िता, पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी, राजधानी के ठाकुरगंज इलाके का है पूरा मामला

➡लखनऊ - दोस्तों की प्रताड़ना से परेशान होकर किशोर ने की आत्महत्या, सिपाही के बेटे ने फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड किया, पिता ने आठ दोस्तों पर शक जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई, मामले में नामजद सभी आरोपी नाबालिग है, आलमबाग थाना परिसर क्षेत्र का है मामला

➡लखनऊ - गांजा तस्करी मामले में कैसरबाग इंस्पेक्टर सुनील कुमार निलंबित, मामले में दारोगा विजय यादव की भूमिका की होगी जांच , लापरवाही बरतने पर डीसीपी पश्चिम ने निलंबित किया

➡कानपुर - होटल में भीषण आग लगने से मचा हड़कंप , बेकनगंज थाने की फ़ोर्स मौके पर मौजूद, बेकनगंज थाना क्षेत्र के तलाक महल लाल कुंआ की घटना

➡प्रतापगढ़- कार सवार ने पान मसाला खाकर युवक पर थूका, बाइक सवार युवक ने पीछा किया तो मारी टक्कर, कार सवार 4 लोगों ने उतरकर युवक को पीटा, पिस्टल सटाकर युवक पर दोबारा थूका, दी धमकी , बाइक सवार युवक ने पुलिस से शिकायत की,नगर कोतवाली के गांधी एजेंसी के पास का मामला

➡श्रावस्ती-- बूढ़ी राप्ती पुनरोद्धार की ऐतिहासिक शुरुआत, DM की सराहनीय पहल, DM ने खुद चलाया फावड़ा, मुख्यमंत्री के निर्देश पर श्रावस्ती में बूढ़ी राप्ती नदी को फिर से प्रवाहित करने की ऐतिहासिक पहल

➡अयोध्या- अयोध्या परिक्षेत्र में 300 महिला परिचालकों की होगी भर्ती, 18 जुलाई को आयोजित होगा रोजगार मेला, महिला सशक्तिकरण की नई पहल

➡नोएडा - पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, घर में चोरी करने वाले गैंग के 3 लोग अरेस्ट, ढाई लाख कैश, ज्वैलरी, अवैध हथियार बरामद, तीनों पंजाब,हरियाणा व दिल्ली के रहने वाले हैं,थाना सेक्टर-24 पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़

➡देहरादून- आज से शुरू हो गया कांवड़ मेला , 23 अगस्त तक चलेगा कांवड़ मेला ,हरिद्वार को 16 सुपर जोन में बांटा गया,37 जोन और 134 सेक्टरों में विभाजन,4 हजार पुलिसकर्मी,अर्धसैनिक बल तैनात
----------------------------------------------------------------------

03/07/2025

गुरुवार, 03 जुलाई 2025 के मुख्य सामाचार*

🔸PM मोदी दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे घाना, राष्ट्रपति महामा ने एयरपोर्ट पर गर्मजोशी से स्वागत किया

🔸'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद भारत ने पाकिस्तानी वेबसाइटों और सोशल मीडिया अकाउंट्स पर लगा बैन हटाया

🔸प्रयागराज बवाल में 600 आरोपियों पर FIR, अब तक 85 गिरफ्तार... चंद्रशेखर आजाद के समर्थकों के खिलाफ पुलिस का सख्त एक्शन

🔸 केरल ले जाकर धर्म बदलवाने का गंदा खेल: 'लड़कियां लाओ, मोटा कमीशन पाओ', पूछताछ में खुला धर्मांतरण रैकेट का घिनौना सच

🔸दो निकाह, 20 गर्लफ्रेंड और 10 के साथ रिलेशन! राहुल बनकर कैसे औरतों की इज्जत से खेल रहा था यूपी का नौशाद

🔸कांग्रेस नेता ने भारत के सिक्किम राज्य को बताया 'पड़ोसी देश', बोले जुबान फिसल गई

🔸माइक्रोसॉफ्ट ने 9000 कर्मचारियों की छंटनी का किया ऐलान, दुनियाभर में टीमों पर होगा असर

🔸अमरनाथ यात्रा के बीच किश्तवाड़ में एनकाउंटर शुरू, सेना ने जैश के 2-3 आतंकियों को घेरा

🔸पेंटागन से दस गुनी बड़ी 'मिलिट्री सिटी' बना रहा चीन, परमाणु हमले का भी नहीं होगा असर, यह तीसरे विश्व युद्ध की तैयारी तो नहीं

🔸आतंक‍ियों को खत्‍म करते रहेंगे... जयशंकर ने US में जो कहा, कांप जाएगा पाकिस्तान

🔸अखिलेश यादव के अंडर टेबल वाले बयान पर धीरेंद्र शास्त्री बोले, 'मैं नेताओं पर बात नहीं करता'

🔸'घाना की विकास यात्रा में भारत सहयात्री', पीएम मोदी बोले- समस्याओं का हल कूटनीति से हो युद्ध से नहीं

🔸Parliament Monsoon Session: 21 जुलाई से 21 अगस्त तक चलेगा मानसून सत्र, 13-14 अगस्त को रहेगी छुट्टी

🔸पटना में पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज किया, लात-घूंसे बरसाए: डोमिसाइल की मांग को लेकर CM हाउस घेरने जा रहे थे; 6 स्टूडेंट्स को डिटेन किया

🔸पूर्व डिप्टी CM सुखबीर बादल 3 घंटे हिरासत में रहे: SAD अध्यक्ष बोले- केजरीवाल ने पंजाब पर कब्जा किया; मजीठिया का रिमांड 4 दिन बढ़ा

🔸दलाई लामा बोले- उत्तराधिकारी का चयन बौद्ध परंपराओं से होगा: इसमें चीन की कोई भूमिका नहीं; चीनी प्रवक्ता बोले- केंद्र सरकार की परमिशन लेनी होगी

🔸चुनाव आयोग से मिले 11 दलों के प्रतिनिधि, बोले- मतदाता पुनरीक्षण के फैसले पर फिर से विचार करे आयोग

🔸RailOne एप पर मिलेगी टिकट बुकिंग, PNR, ट्रेन रनिंग स्टेटस, रिफंड, हेल्पलाइन समेत 9 सुविधाएं…

🔹IND vs ENG Day 1: जायसवाल शतक से चूके, गिल ने लगातार दूसरे टेस्ट में जड़ा सैकड़ा; पहले दिन भारत का स्कोर 310/5

*आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात....!*
जय हो🙏

03/07/2025

*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*03- जुलाई -2025*

👇
*===============================*

*1* पीएम मोदी को घाना में 21 तोपों की सलामी, राष्ट्रपति महामा ने एयरपोर्ट पर स्वागत किया; नेहरू-अटल के बाद घाना जाने वाले तीसरे भारतीय पीएम

*2* पीएम मोदी को घाना का सर्वोच्च सम्मान दिया गया, दोनों देशों में 4 समझौते हुए; मोदी बोले- भारत-घाना मिलकर आतंकवाद के खिलाफ काम करेंगे

*3*'अगर आतंकी हमले हुए तो हम जवाब देंगे', पहलगाम अटैक पर जयशंकर ने अमेरिका से पाकिस्तान को लताड़ा

*4* जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़, घने जंगलों में 3 दहशतगर्दों के छिपने की आशंका -

*5* देश के 80 फीसदी गांव खुले में शौच से मुक्त, 54% गांव ही हासिल कर पाए 'ओडीएफ प्लस मॉडल' का दर्जा

*6* संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से 21 अगस्त, 2025 तक आयोजित किया जाएगा। यह मानसून सत्र 22 दिनों तक चलने वाला है। संसदीय कार्य मंत्रालय ने एक आधिकारिक अधिसूचना में सत्र की तारीखों की पुष्टि की है।

*7* 'कौन सा देशभक्त देश से बाहर जाकर उसकी गरिमा को धूमिल करता है', ज्योतिरादित्य का राहुल गांधी पर हमला

*8* गोवा से पुणे के लिए उड़ान भरने वाले स्पाइस जेट के विमान की खिड़की का फ्रेम बीच हवा में ही उखड़ गया। गनीमत रहा कि यात्रियों की सुरक्षा पर इसका असर नहीं पड़ा।एयरलाइन ने कहा कि मानक रखरखाव प्रक्रियाओं के अनुसार, पुणे हवाई अड्डे पर विमान उतरने के बाद फ्रेम को ठीक कर दिया गया। स्पाइसजेट ने अन्य विवरण साझा नहीं किए

*9* INDIA गुट बोला- चुनाव आयोग 'वोटबंदी' कर रहा, बिहार में मतदाता सूची संशोधन को लोकतंत्र के लिए खतरा बताया

*10* राजस्थान नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के घर की बिजली गुल: 11 लाख बकाया, डिस्कॉम ने काटा कनेक्शन

*11* राजस्थान में ऑरेंज अलर्ट, अजमेर दरगाह में 2 फीट पानी, सरकार ने सी-फ्लड सिस्टम लॉन्च किया, यह 2 दिन पहले अलर्ट करेगा

*12* IND vs ENG दूसरा टेस्ट- शुभमन सेंचुरी बनाकर नॉटआउट, जडेजा के साथ 99 रन की पार्टनरशिप, यशस्वी ने 87 बनाए; भारत- 310/5

*13* ट्रम्प बोले- भारत से व्यापार समझौता जल्द होगा, टैरिफ काफी कम होंगे; 9 जुलाई से पहले होनी है दोनों देशों में डील

*14* बांग्लादेश की कोर्ट ने अवमानना ​​मामले में शेख हसीना को 6 महीने की जेल की सुनाई सजा, रिपोर्ट के हवाले से खबर
*==============================*

Address

778/8, Partap Colony, Railway Road
Kurukshetra
136118

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Khabarnama24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share