Khabarnama24

Khabarnama24 latest news & video from all over india and other countries.

11/07/2025

शुक्रवार, 11 जुलाई 2025 के मुख्य सामाचार*

🔸कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर गोलीबारी, खालिस्तानी आतंकी ने ली जिम्मेदारी

🔸'फिर करेंगे ईरान पर हमला', इजरायल ने दी खामेनेई को चेतावनी; कहा- छिपने की जगह नहीं मिलेगी

🔸US News: ट्रंप के जन्मजात नागरिकता खत्म करने आदेश पर बड़ा फैसला, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बावजूद जज ने लगाई रोक

🔸Nepal: छात्रों ने परीक्षण के लिए बनाया ड्रोन दुर्घटनाग्रस्त, नेपाली संसद की छत पर गिरा तो मचा हड़कंप; पांच गिरफ्तार

🔸जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी, पुंछ में आतंकी ठिकाना किया ध्वस्त; पिस्टल और गोला-बारूद बरामद

🔸Radhika Yadav murder: 25 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव को पिता ने मारी 3 गोली-मौत, इंस्टाग्राम रील बनी वजह

🔸Japan: इंटरनेट स्पीड का विश्व रिकॉर्ड, 1.02 मिलियन GB / सेकंड; पलक झपकते नेटफ्लिक्स की पूरी लाइब्रेरी डाउनलोड

🔸अमरनाथ यात्रा- 7वें दिन 16,720 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए:अब तक 1.28 लाख तीर्थयात्री आ चुके; पहलगाम में श्रद्धालुओं ने छड़ी मुबारक की पूजा की

🔸बेटिंग एप के प्रचार में ED की कार्रवाई:विजय देवरकोंडा और राणा दग्गुबाती समेत कई सेलेब्स पर प्रवर्तन निदेशालय ने कसा शिकंजा

🔸शुभांशु शुक्ला 14 जुलाई को धरती पर लौटेंगे:चार दिन मिशन आगे बढ़ा; पहले 10 जुलाई को स्पेस स्टेशन से वापसी होनी थी

🔸बिहार वोटर लिस्ट मामला: सुप्रीम कोर्ट में पक्ष और विपक्ष की तरफ़ से रखी गईं ये अहम दलीलें

🔸बेंगलुरु की सड़कों पर महिलाओं की गुपचुप रिकॉर्डिंग का मामला, आरोपी गिरफ्तार

🔸हिमाचल में आपदा पीड़ितों को मिलेगा नया आशियाना, CM सुक्खू का भरोसा – 7 लाख की मदद के साथ पुनर्वास की घोषणा

🔸बिहार: सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को आधार, वोटर आईडी और राशन कार्ड स्वीकार करने का सुझाव दिया

🔸केजरीवाल के नोबेल पुरस्कार दावे पर बीजेपी का तंज: 'भ्रष्टाचार और अक्षमता के लिए मिले पुरस्कार'

🔸अफगानिस्तान में 45 साल के शख्स ने 6 साल की बच्ची से किया निकाह, तालिबान बोला- 9 साल की होने पर जाएगी ससुराल

🔸जरदारी को हटाकर आसिम मुनीर बनेंगे नए पाक राष्ट्रपति? गृह मंत्री ने तोड़ी चुप्पी

🔸1500 से ज्यादा महिलाओं का ब्रेनवॉश – छांगुर बाबा निकला धर्मांतरण गैंग का मास्टरमाइंड; ATS ने किया बड़ी साजिश का खुलासा

🔹लॉर्ड्स टेस्ट में पहले दिन का खेल खत्म, इंग्लैंड का स्कोर 251/4, जो रूट शतक से 1 रन दूर

*आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात....!*
जय हो🙏

11/07/2025

*जोधपुर: राजस्थान का एक गांव जहां जाने के लिए बस कंडक्टर काटता है न्यू अमेरिका का टिकट, जानें क्या है इसका असल इतिहास*
*10 जुलाई गुरुवार 2025-26*
*जोधपुर:* राजस्थान के फलोदी जिले में बसा लोर्डियां गांव अपनी अनूठी पहचान के कारण न्यू अमेरिका के नाम से मशहूर है. जोधपुर से मात्र 120 किलोमीटर दूर यह गांव मेहनती, ईमानदार और स्वावलंबी लोगों का घर है. यहां की एक सबसे खास बात यह है कि आप बस में कंडक्टर से न्यू अमेरिका का टिकट मांगें, तो वह आपको इस गांव का टिकट दे देगा और आप सीधे इस खास गांव में पहुंच जाएंगे. इसका मतलब है कि यह गांव अपने इस नाम से पूरे इलाके में मशहूर है.

*एक-दूसरे का सहारा है यहां के लोग:*

लोर्डियां के लोग आपसी भाईचारे और सहयोग के लिए जाने जाते हैं. यहां घर बनाने से लेकर खेती-बाड़ी तक, हर काम में ग्रामीण एक-दूसरे का साथ देते हैं. पहले जब खेती से गांव में समृद्धि थी, तब लोग निःशुल्क एक-दूसरे के खेतों में मदद करते थे. वहीं आज भी यह परंपरा जीवित है, जो इस गांव को और खास बनाती है.

*1951 में मिला न्यू अमेरिका नाम:*

साल 1951 की होली के मौके पर लोर्डियां गांव में एक यादगार मुशायरा हुआ. जिसने इस गांव की तकदीर बदल दी. इस मुशायरे में दो समूह बने. जिसमें एक समूह ने गांव का नाम "न्यू अमेरिका" रखा, जबकि दूसरे ने अपना नाम "लालचीन"रखा. समय के साथ "लालचीन" नाम धीरे-धीरे गायब हो गया, लेकिन "न्यू अमेरिका" लोगों की जुबान पर चढ़ गया. इस तरह 300 साल पुराने इस गांव को नया नाम और नई पहचान मिली. जिसने इसकी तस्वीर को बदल दिया.

*जानें क्यों खास है न्यू अमेरिका:*

लोर्डियां की मिट्टी में मेहनत और एकता की खुशबू है. यह गांव न केवल अपनी आत्मनिर्भरता के लिए बल्कि सामुदायिक सहयोग और सादगी के लिए भी प्रेरणा देता है. न्यू अमेरिका की यह कहानी हर उस व्यक्ति को आकर्षित करती है जो मेहनत और भाईचारे की मिसाल देखना चाहता है।

11/07/2025

*♏आरक्षण पर बिहार लोक सेवा आयोग का फैसला*

महिला अभ्यर्थियों के लिए 35% आरक्षण लागू
स्थानीय महिलाओं के लिए आरक्षण नियम लागू
71वीं बीपीएससी में भी महिलाओं के लिए आरक्षण
बीपीएससी के सभी विज्ञापनों के लिए नियम लागू

11/07/2025

*♏सुप्रीम कोर्ट ने कहा- बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन जारी रहेगी*

बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन जारी रहेगा। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को चुनाव आयोग की वोटर लिस्ट रिवीजन की प्रक्रिया पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने चुनाव आयोग से कहा है कि रिवीजन की प्रक्रिया में आधार कार्ड, वोटर आईडी और राशन कार्ड को भी पहचान पत्र माना जाए। अभी ये दस्तावेज चुनाव आयोग स्वीकार नहीं कर रहा था।

11/07/2025

सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें...................*

➡लखनऊ- श्रावण मास पर सीएम योगी ने दी बधाई, ‘श्रावण मास की समस्त श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई’,महादेव चराचर जगत का कल्याण करें- सीएम, भोले बाबा से यही मेरी प्रार्थना है- सीएम योगी

➡मेरठ- कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर एमडी PVVNL का निरीक्षण,उत्तराखंड बोर्डर तक एमडी ईशा दुहन ने कावड़ मार्ग पर विद्युत सुरक्षा का लिया जायजा,बिना परेशानी के कावड़ शिवरो को अस्थाई बिजली कनेक्शन देने के निर्देश

➡संभल - किशोर को खेलते समय सांप ने काटा, परिजन झाड़ फूंक को लेकर घूमते रहे इधर-उधर, काफी समय बीतने के बाद लेकर पहुंचे अस्पताल, इलाज के दौरान डॉक्टर ने किया मृत घोषित,बहजोई कोतवाली क्षेत्र के खसरा का मामला

➡लखनऊ- श्रावण मास पर सीएम योगी ने दी बधाई, ‘श्रावण मास की समस्त श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई’, महादेव चराचर जगत का कल्याण करें- सीएम, भोले बाबा से यही मेरी प्रार्थना है- सीएम योगी

➡गाजियाबाद- सावन माह के पहले दिन श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़,दूधेश्वर नाथ मंदिर में सुबह से शिवभक्तों का लगा तांता,दर्शन को उमड़े लोग

➡मुरादाबाद- मंत्री असीम अरुण से बच्चों ने की शिकायत, छात्रावास में काम ठीक तरीके से न होने की शिकायत, मंत्री असीम अरुण ने वर्चुअल निरीक्षण किया, मंत्री ने छात्रावास अधीक्षक को निलंबित किया , भ्रष्टाचार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं - असीम अरुण, दोषियों पर कठोर कार्रवाई होगी - असीम अरुण

➡लखनऊ - RO की नौकरी दिलाने के नाम पर 10 लाख ठगे, सरकार में अच्छी पैठ होने का झांसा देकर रुपये हड़पे, बिना एग्जाम सीधे नौकरी का झांसा देकर रुपए ऐंठे, लखनऊ में ज्वॉइनिंग के समय मामले का खुलासा हुआ, जालसाज पीड़ित को रेप केस में फंसाने की धमकी दे रहे, पीड़ित ने इलाका पुलिस को दी मामले की तहरीर, थाना पारा के मोनार्क सिटी इलाके का निवासी है पीड़ित

➡लखनऊ - बिजनेस लोन के लिए मेकअप आर्टिस्ट से ठगी, फाइल चार्ज के नाम पर आरोपियों ने 1.62 करोड़ ठगे, जालसाजों ने मेकअप आर्टिस्ट के 1.48 करोड़ रुपए हड़पे, गिफ्ट के तौर पर 14 लाख का सोने का बिस्किट लिया, लोन की रकम न आने पर रीजनल हेड से मिलने गोवा बुलाया, जानकारी करने चौक स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया पहुंची पीड़िता, पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी, राजधानी के ठाकुरगंज इलाके का है पूरा मामला

➡लखनऊ - दोस्तों की प्रताड़ना से परेशान होकर किशोर ने की आत्महत्या, सिपाही के बेटे ने फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड किया, पिता ने आठ दोस्तों पर शक जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई, मामले में नामजद सभी आरोपी नाबालिग है, आलमबाग थाना परिसर क्षेत्र का है मामला

➡लखनऊ - गांजा तस्करी मामले में कैसरबाग इंस्पेक्टर सुनील कुमार निलंबित, मामले में दारोगा विजय यादव की भूमिका की होगी जांच , लापरवाही बरतने पर डीसीपी पश्चिम ने निलंबित किया

➡कानपुर - होटल में भीषण आग लगने से मचा हड़कंप , बेकनगंज थाने की फ़ोर्स मौके पर मौजूद, बेकनगंज थाना क्षेत्र के तलाक महल लाल कुंआ की घटना

➡प्रतापगढ़- कार सवार ने पान मसाला खाकर युवक पर थूका, बाइक सवार युवक ने पीछा किया तो मारी टक्कर, कार सवार 4 लोगों ने उतरकर युवक को पीटा, पिस्टल सटाकर युवक पर दोबारा थूका, दी धमकी , बाइक सवार युवक ने पुलिस से शिकायत की,नगर कोतवाली के गांधी एजेंसी के पास का मामला

➡श्रावस्ती-- बूढ़ी राप्ती पुनरोद्धार की ऐतिहासिक शुरुआत, DM की सराहनीय पहल, DM ने खुद चलाया फावड़ा, मुख्यमंत्री के निर्देश पर श्रावस्ती में बूढ़ी राप्ती नदी को फिर से प्रवाहित करने की ऐतिहासिक पहल

➡अयोध्या- अयोध्या परिक्षेत्र में 300 महिला परिचालकों की होगी भर्ती, 18 जुलाई को आयोजित होगा रोजगार मेला, महिला सशक्तिकरण की नई पहल

➡नोएडा - पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, घर में चोरी करने वाले गैंग के 3 लोग अरेस्ट, ढाई लाख कैश, ज्वैलरी, अवैध हथियार बरामद, तीनों पंजाब,हरियाणा व दिल्ली के रहने वाले हैं,थाना सेक्टर-24 पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़

➡देहरादून- आज से शुरू हो गया कांवड़ मेला , 23 अगस्त तक चलेगा कांवड़ मेला ,हरिद्वार को 16 सुपर जोन में बांटा गया,37 जोन और 134 सेक्टरों में विभाजन,4 हजार पुलिसकर्मी,अर्धसैनिक बल तैनात
----------------------------------------------------------------------

03/07/2025

गुरुवार, 03 जुलाई 2025 के मुख्य सामाचार*

🔸PM मोदी दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे घाना, राष्ट्रपति महामा ने एयरपोर्ट पर गर्मजोशी से स्वागत किया

🔸'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद भारत ने पाकिस्तानी वेबसाइटों और सोशल मीडिया अकाउंट्स पर लगा बैन हटाया

🔸प्रयागराज बवाल में 600 आरोपियों पर FIR, अब तक 85 गिरफ्तार... चंद्रशेखर आजाद के समर्थकों के खिलाफ पुलिस का सख्त एक्शन

🔸 केरल ले जाकर धर्म बदलवाने का गंदा खेल: 'लड़कियां लाओ, मोटा कमीशन पाओ', पूछताछ में खुला धर्मांतरण रैकेट का घिनौना सच

🔸दो निकाह, 20 गर्लफ्रेंड और 10 के साथ रिलेशन! राहुल बनकर कैसे औरतों की इज्जत से खेल रहा था यूपी का नौशाद

🔸कांग्रेस नेता ने भारत के सिक्किम राज्य को बताया 'पड़ोसी देश', बोले जुबान फिसल गई

🔸माइक्रोसॉफ्ट ने 9000 कर्मचारियों की छंटनी का किया ऐलान, दुनियाभर में टीमों पर होगा असर

🔸अमरनाथ यात्रा के बीच किश्तवाड़ में एनकाउंटर शुरू, सेना ने जैश के 2-3 आतंकियों को घेरा

🔸पेंटागन से दस गुनी बड़ी 'मिलिट्री सिटी' बना रहा चीन, परमाणु हमले का भी नहीं होगा असर, यह तीसरे विश्व युद्ध की तैयारी तो नहीं

🔸आतंक‍ियों को खत्‍म करते रहेंगे... जयशंकर ने US में जो कहा, कांप जाएगा पाकिस्तान

🔸अखिलेश यादव के अंडर टेबल वाले बयान पर धीरेंद्र शास्त्री बोले, 'मैं नेताओं पर बात नहीं करता'

🔸'घाना की विकास यात्रा में भारत सहयात्री', पीएम मोदी बोले- समस्याओं का हल कूटनीति से हो युद्ध से नहीं

🔸Parliament Monsoon Session: 21 जुलाई से 21 अगस्त तक चलेगा मानसून सत्र, 13-14 अगस्त को रहेगी छुट्टी

🔸पटना में पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज किया, लात-घूंसे बरसाए: डोमिसाइल की मांग को लेकर CM हाउस घेरने जा रहे थे; 6 स्टूडेंट्स को डिटेन किया

🔸पूर्व डिप्टी CM सुखबीर बादल 3 घंटे हिरासत में रहे: SAD अध्यक्ष बोले- केजरीवाल ने पंजाब पर कब्जा किया; मजीठिया का रिमांड 4 दिन बढ़ा

🔸दलाई लामा बोले- उत्तराधिकारी का चयन बौद्ध परंपराओं से होगा: इसमें चीन की कोई भूमिका नहीं; चीनी प्रवक्ता बोले- केंद्र सरकार की परमिशन लेनी होगी

🔸चुनाव आयोग से मिले 11 दलों के प्रतिनिधि, बोले- मतदाता पुनरीक्षण के फैसले पर फिर से विचार करे आयोग

🔸RailOne एप पर मिलेगी टिकट बुकिंग, PNR, ट्रेन रनिंग स्टेटस, रिफंड, हेल्पलाइन समेत 9 सुविधाएं…

🔹IND vs ENG Day 1: जायसवाल शतक से चूके, गिल ने लगातार दूसरे टेस्ट में जड़ा सैकड़ा; पहले दिन भारत का स्कोर 310/5

*आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात....!*
जय हो🙏

03/07/2025

*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*03- जुलाई -2025*

👇
*===============================*

*1* पीएम मोदी को घाना में 21 तोपों की सलामी, राष्ट्रपति महामा ने एयरपोर्ट पर स्वागत किया; नेहरू-अटल के बाद घाना जाने वाले तीसरे भारतीय पीएम

*2* पीएम मोदी को घाना का सर्वोच्च सम्मान दिया गया, दोनों देशों में 4 समझौते हुए; मोदी बोले- भारत-घाना मिलकर आतंकवाद के खिलाफ काम करेंगे

*3*'अगर आतंकी हमले हुए तो हम जवाब देंगे', पहलगाम अटैक पर जयशंकर ने अमेरिका से पाकिस्तान को लताड़ा

*4* जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़, घने जंगलों में 3 दहशतगर्दों के छिपने की आशंका -

*5* देश के 80 फीसदी गांव खुले में शौच से मुक्त, 54% गांव ही हासिल कर पाए 'ओडीएफ प्लस मॉडल' का दर्जा

*6* संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से 21 अगस्त, 2025 तक आयोजित किया जाएगा। यह मानसून सत्र 22 दिनों तक चलने वाला है। संसदीय कार्य मंत्रालय ने एक आधिकारिक अधिसूचना में सत्र की तारीखों की पुष्टि की है।

*7* 'कौन सा देशभक्त देश से बाहर जाकर उसकी गरिमा को धूमिल करता है', ज्योतिरादित्य का राहुल गांधी पर हमला

*8* गोवा से पुणे के लिए उड़ान भरने वाले स्पाइस जेट के विमान की खिड़की का फ्रेम बीच हवा में ही उखड़ गया। गनीमत रहा कि यात्रियों की सुरक्षा पर इसका असर नहीं पड़ा।एयरलाइन ने कहा कि मानक रखरखाव प्रक्रियाओं के अनुसार, पुणे हवाई अड्डे पर विमान उतरने के बाद फ्रेम को ठीक कर दिया गया। स्पाइसजेट ने अन्य विवरण साझा नहीं किए

*9* INDIA गुट बोला- चुनाव आयोग 'वोटबंदी' कर रहा, बिहार में मतदाता सूची संशोधन को लोकतंत्र के लिए खतरा बताया

*10* राजस्थान नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के घर की बिजली गुल: 11 लाख बकाया, डिस्कॉम ने काटा कनेक्शन

*11* राजस्थान में ऑरेंज अलर्ट, अजमेर दरगाह में 2 फीट पानी, सरकार ने सी-फ्लड सिस्टम लॉन्च किया, यह 2 दिन पहले अलर्ट करेगा

*12* IND vs ENG दूसरा टेस्ट- शुभमन सेंचुरी बनाकर नॉटआउट, जडेजा के साथ 99 रन की पार्टनरशिप, यशस्वी ने 87 बनाए; भारत- 310/5

*13* ट्रम्प बोले- भारत से व्यापार समझौता जल्द होगा, टैरिफ काफी कम होंगे; 9 जुलाई से पहले होनी है दोनों देशों में डील

*14* बांग्लादेश की कोर्ट ने अवमानना ​​मामले में शेख हसीना को 6 महीने की जेल की सुनाई सजा, रिपोर्ट के हवाले से खबर
*==============================*

03/07/2025

*BREAKING NEWS*

*राष्ट्रीय शहरी स्थानीय निकाय सम्मेलन का शुभारंभ*
मानेसर में सुबह 10:00 बजे होगा कार्यक्रम
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला करेंगे कार्यक्रम का शुभारंभ
मुख्यमंत्री नायब सैनी कार्यक्रम में होंगे शामिल।

*BREAKING NEWS*

*हरियाणा में बनेगा पहले डिज्नीलैंड*
पर्यटन की दृष्टि से हरियाणा की बनेगी नई पहचान
हरियाणा सरकार की डिज्नीलैंड बनाने की तैयारी
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने केंद्रीय मंत्री से की मुलाकात
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से की मुलाकात
बड़ा बदलाव लाने वाला अवसर साबित होगा - मुख्यमंत्री

18/06/2025

*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

*बुधवार - 18- मई -2025*

*1* G7 समिट में मोदी बोले- भारत-कनाडा के संबंध काफी महत्वपूर्ण, 10 साल बाद यहां आया; भारत-कनाडा में हाई कमिश्नर बहाल करने पर सहमति बनी

*2* कनाडा में जी7 शिखर सम्मेलन के दौरान इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद मेलोनी ने कहा कि भारत और इटली एक महान मित्रता से जुड़े हुए हैं। इसके अलावा, पीएम मोदी ने अन्य वैश्विक नेताओं से भी मुलाकात की।

*3* तत्काल रेलवे टिकट के लिए 1 जुलाई से आधार ओटीपी सत्यापन अनिवार्य; लागू की जा रही नई व्यवस्था,15 जुलाई से ऑनलाइन तत्काल बुकिंग के लिए आधार-आधारित ओटीपी प्रमाणीकरण अनिवार्य हो जाएगा।

*4* नौसेना में शामिल होने जा रहा एंटी-सबमरीन वॉरफेयर युद्धपोत 'अर्नाला', दुश्मन की पनडुब्बियों को करेगा तबाह

*5* अहमदाबाद विमान हादसे के बाद ड्रीमलाइनर विमानों की जांच जारी, अब तक एअर इंडिया ने रद्द की 6 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें

*6* अहमदाबाद समेत कई एयरपोर्ट सुरक्षा मानकों पर खरे नहीं, कई जगह बफर जोन नहीं बने; इन्फ्रास्ट्रक्चर सेफ्टी को लेकर गंभीरता नहीं

*7* प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पीके मिश्र ने कहा कि राज्यों को आपदा जोखिम को कम करने के लिए किफायती, लेकिन उच्च प्रभाव वाली योजनाओं पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। उन्होंने कहा, कुछ आपदाओं में नुकसान की संभावना अनुमान से कहीं अधिक पाई गई है, इसलिए इससे निपटने के लिए शमन प्रयासों के पुनर्मूल्यांकन की जरूरत है

*8* मुंबई में रैपिडो और उबर पर धोखाधड़ी का केस, सरकार और RTO से लाइसेंस के बगैर ट्रांसपोर्ट सर्विस दे रहे; अप्रैल में नोटिस दिया गया था

*9* कलकत्ता हाईकोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार की OBC लिस्ट अधिसूचना पर 31 जुलाई तक अंतरिम रोक लगाई

*10* अंबानी को एशियन-पेंट के शेयरों में ₹9000 करोड़ का मुनाफा, 2008 में ₹500 करोड़ में शेयर खरीदे थे, अब 2200% के मुनाफे में बेचे

*11* चांदी ₹1.09 लाख किलो के ऑल टाइम हाई पर पहुंची, आज ये ₹2,400 महंगी हुई, सोना ₹226 गिरकर ₹99,147 पर आया

*12* एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस का IPO आज ओपन होगा, निवेशक 20 जून तक बिडिंग कर सकेंगे, मिनिमम ₹14,874 इन्वेस्ट करने होंगे

*13* हमें पता है खामेनेई का ठिकाना, अभी नहीं मारेंगे; ट्रंप की चेतावनी- बिना शर्त सरेंडर करे ईरान

*14* ट्रम्प का 5G स्मार्टफोन T1 लॉन्च, कीमत ₹42,900, ₹3950 के प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी, 100 डॉलर में बुक कर सकते हैं
*==============================*

21/05/2025

*बुधवार, 21 मई 2025 के मुख्य सामाचार*

🔸भारत से शिकस्त के बाद चीन-पाकिस्तान की सबसे बड़ी रक्षा डील: J-35A स्टील्थ फाइटर जेंट्स से लैस होगी पाक वायुसेना

🔸गाजा में इजराइल ने किए ताबड़तोड़ हमले, कम से कम 85 लोगों की मौत

🔸पहलगाम आतंकी हमले के बाद असम में दो और ‘पाकिस्तानी एजेंट’ गिरफ्तार, कुल संख्या 73 पहुंचीं

🔸हाफिज सईद का करीबी आमिर हमजा लाहौर में अज्ञात हमलावरों की गोलियों का शिकार, गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया

🔸Covid-19 Surge: एशिया में कोविड-19 मामलों में वृद्धि, क्‍या फिर आ रही है कोरोना की लहर, भारत के लिए भी बड़ा खतरा

🔸अदालतें तब तक दखल नहीं दे सकतीं, जब तक कि कोई ठोस आधार न हो वक्फ ऐक्ट पर CJI की बड़ी टिप्पणी

🔸ट्रंप को टहला रहे पु‍त‍िन...सीजफायर पर रूस फ‍िर बोला- डील में बहुत वक्‍त लगेगा

🔸अटारी-वाघा बॉर्डर पर बदला माहौल, ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली रिट्रीट सेरेमनी, हाथ नहीं मिलाए जवानों ने

🔸बिहार में तो हद हो गई, चूहों ने अब पटना के NMCH में भर्ती मरीज की पांचों उंगलियां कुतर डाली

🔸कर्नाटक में राहुल बोले- वादे पूरे किए:PM ने कहा था नहीं कर पाएंगे, लेकिन करके दिखाए; 1 लाख लोगों को घरों का मालिकाना हक मिला

🔸मुर्शिदाबाद में TMC नेता ने कराई हिंसा: 113 घरों को नुकसान, दुकानें जलाईं; हाईकोर्ट कमेटी ने पुलिस पर सवाल उठाए

🔸धीरेंद्र शास्त्री बोले-ऑपरेशन सिंदूर झांकी है, हल्दी, मेहंदी बाकी है: पाकिस्तान पगला है, हम चाइना के चार्जर पर भरोसा नहीं करते वो मिसाइल पर करता है

🔸अब फ्रेश लॉ ग्रेजुएट्स नहीं दे सकेंगे ज्‍यूडिशियल सर्विस एग्‍जाम: सुप्रीम कोर्ट का फैसला, कम से कम 3 साल का कोर्ट रूम एक्‍सपीरियंस जरूरी

🔸उत्तराखंड के मदरसों में पढ़ाया जाएगा ऑपरेशन सिंदूर:मदरसा बोर्ड का फैसला, अध्यक्ष बोले- बच्चे सेना के पराक्रम और इतिहास को जानेंगे

🔸यूट्यूब चैनलों पर पाबंदी लगाएगी हरियाणा सरकार:CM ने SOP बनाने को कहा; पाकिस्तान से जुड़े ज्योति जैसे यूट्यूबरों पर होगी सख्ती

🔸भारत से कुटाई के बाद भी असीम मुनीर को तोहफा! पाकिस्तान ने बनाया फील्ड मार्शल

🔸रान्या राव सोना तस्करी मामला: अभिनेत्री रान्या राव को मिली जमानत, लेकिन हिरासत में रहेंगी

🔸वित्त आयोग ने उत्तराखंड के वित्तीय प्रबंधन को सराहा, कहा "विकासशील राज्य में संतुलित राजकोषीय घाटा बुरी स्थिति नहीं

🔹राजस्थान ने जीती साख की लड़ाई, फिफ्टी लगाकर चमके वैभव सूर्यवंशी; IPL 2025 में CSK की 10वीं हार, वैभव ने छुएं धोनी के पैर

*आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात....!*
जय हो🙏

21/05/2025

*💁‍♂️सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*🗓️बुधवार- 21- मई - 2025

*1* ग्लोबल साउथ' स्वास्थ्य चुनौतियों से प्रभावित, भारत का नजरिया पेश करता है टिकाऊ मॉडल, बोले पीएम मोदी

*2* प्रधानमंत्री ने जिनेवा में आयोजित विश्व स्वास्थ्य सभा के 78वें सत्र को दिये वीडियो संदेश में इस वर्ष की थीम ‘स्वास्थ्य के लिए एक विश्व’ को रेखांकित किया और इस बात पर जोर दिया कि यह वैश्विक स्वास्थ्य के लिए भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप है।

*3* भारतीय सेना सीमा पार जाकर आतंकियों का इलाज करती है', लखनऊ में पाकिस्तान पर जमकर बरसे रक्षा मंत्री

*4* वक्फ कानून पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, मुस्लिम पक्ष बोला- बदलाव लागू हुए तो नुकसान की भरपाई नहीं; कोर्ट बोला- राहत के लिए मजबूत दलीलें लाइए

*5* पोस्टर वॉर- कांग्रेस ने जयशंकर को जयचंद कहा, BJP ने राहुल को मीर जाफर बताया था, PAK आर्मी चीफ के साथ चेहरा मिक्स किया

*6* अटारी-वाघा बॉर्डर पर ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली रिट्रीट सेरेमनी, भारतीय गैलरी में भीड़, पाकिस्तान की खाली; न गेट खुले और न हैंडशेक किया

*7* जस्टिस वर्मा कैश कांड- सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, याचिकाकर्ता ने FIR की मांग की; धनखड़ बोले थे- FIR में देरी क्यों, क्या बड़ी शार्क शामिल

*8* खड़गे का सवाल-क्या PM ने विदेशों में सिर्फ फोटो खिंचवाए, 11 साल में मोदी ने 72 देशों के 151 दौरे किए, फिर भी भारत अकेला रह गया

*9* उत्तराखंड के मदरसों में पढ़ाया जाएगा ऑपरेशन सिंदूर, मदरसा बोर्ड का फैसला, अध्यक्ष बोले- बच्चे सेना के पराक्रम और इतिहास को जानेंगे

*10* धीरेंद्र शास्त्री बोले-ऑपरेशन सिंदूर झांकी है, हल्दी, मेहंदी बाकी है, पाकिस्तान पगला है, हम चाइना के चार्जर पर भरोसा नहीं करते वो मिसाइल पर करता है

*11* 'मेरे महाराष्ट्र दौरे में प्रोटोकॉल के पालन न होने से जुड़ी चर्चा अब बंद करें', CJI बीआर गवई ने लोगों से की अपील

*12* कर्नाटक में भारी बारिश, 8 की मौत, बेंगलुरु में 500 घर डूबे; महाराष्ट्र में इमारत का स्लैब ढहा, 4 की मौत; राजस्थान में पारा 47°C पहुंचा,15 मिनट की बारिश में मुंबई बेहाल, अंधेरी-साकीनाका में जलजमाव; BMC पर फूटा लोगों का गुस्सा

*13* BCCI का बड़ा फैसला, अहमदाबाद में होगा IPL का फाइनल, प्लेऑफ के दो मैच मोहाली में होंगे; मौसम की वजह से RCB-SRH मैच लखनऊ शिफ्ट

*14* राजस्थान ने चेन्नई को 6 विकेट से हराया, 17.1 ओवर में चेज किया 188 रन का टारगेट, वैभव सूर्यवंशी की फिफ्टी

*15* चीन में सरकारी पैसे से शराब-सिगरेट नहीं खरीद पाएंगे अधिकारी, फिजूलखर्ची रोकने के लिए सरकार का आदेश, शराब कंपनियों के शेयर गिरे
*==============================*

09/05/2025

*BREAKING NEWS*

*चण्डीगढ़ ब्रेकिंग- हर हालात से निपटने की तैयारी कर रही है पंजाब सरकार*

*आज मंत्री बार्डर के ज़िलों में करेंगे इमरजेंसी सर्विसेज को रिव्यू*

*अस्पताल, फायर स्टेशन का करेंगे निरीक्षण*

*राशन की उपलब्धता और इमरजेंसी सर्विस का करेंगे निरीक्षण*

कैबिनेट मंत्री पहुंचेंगे बॉर्डर से लगे जिलों में

कैबिनेट मीटिंग के तुरंत बाद 10 मंत्री बॉर्डर क्षेत्रों के लिए होंगे रवाना

गुरदासपुर जाएंगे मंत्री लालचंद कटारूचक और डॉ. रवजोत सिंह

अमृतसर का ज़िम्मा संभालेंगे मंत्री कुलदीप धालीवाल और मोहिंदर भगत

तरनतारन में पहुँचेंगे मंत्री ललजीत भुल्लर और हरभजन सिंह ETO

फिरोज़पुर में मंत्री गुरमीत सिंह खुडियन के साथ होंगे हरदीप मुंडियान

फाजिल्का की व्यवस्था देखेंगे मंत्री डॉ. बलजीत कौर और तरुणप्रीत सोंध

सूचना

हिसार से अयोध्या जाने वाली फ्लाइट हुई रद्द!

Address

Kurukshetra

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Khabarnama24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share