Vani

Vani vani news

05/10/2024
06/09/2022

CIA-2 kurukshetra police ने ट्रांसफार्मर चोरी के 2 गिरौह का भंडाफोड कर 11 आरोपी किये गिरफ्तार।।

करीब एक करोड की संपत्ति चोरी की वारदातों का किया खुलासा।।
पुलिस टीम को किया सम्मानित।।
#मामले में शामिल 2 आरोपी है 05/05 हजार के इनामी मोस्टवांटेड ।
शातिर योजना बनाकर देते थे वारदातों को अंजाम । रात को 12 से 03 बजे के बीच करते थे चोरी ।

17/08/2022

कुरुक्षेत्र के बेटे पुरुष हॉकी टीम के खिलाड़ी सुरेंद्र कुमार को हरियाणा सरकार ने किया सम्मानित।

हरियाणा सरकार ने जन्माष्टमी के अवसर पर 18 अगस्त के बजाय 19 अगस्त को सरकारी अवकाश के आदेश जारी किए.
17/08/2022

हरियाणा सरकार ने जन्माष्टमी के अवसर पर 18 अगस्त के बजाय 19 अगस्त को सरकारी अवकाश के आदेश जारी किए.

10th Gold🥇 For India🇮🇳  wins Gold Medal in men's freestyle 57 kg category    |   |   |
06/08/2022

10th Gold🥇 For India🇮🇳

wins Gold Medal in men's freestyle 57 kg category

| | |

  में हरियाणा के पहलवानों ने पदकों की झड़ी लगा रखी है।पहलवान - बजरंग पुनिया (स्वर्ण), साक्षी मलिक (स्वर्ण), दीपक पुनिया ...
05/08/2022

में हरियाणा के पहलवानों ने पदकों की झड़ी लगा रखी है।

पहलवान - बजरंग पुनिया (स्वर्ण), साक्षी मलिक (स्वर्ण), दीपक पुनिया (स्वर्ण) और अंशु मलिक (रजत) पदक जीतने पर ढेरों बधाई एवं शुभकामनाएं।

आप सभी पहलवानों पर देश को नाज है। 🥇

03/07/2022

अजय कश्यप को बनाया कश्यप राजपूत सभा का जिला शहरी प्रधान,राज्य प्रधान का किया सम्मान समारोह आयोजित,पूर्व पार्षद नरेंद्र शर्मा ने भी जताया समाज का आभार

डॉ. महासिंह पूनिया व हरविन्द्र राणा को किया इंटरनेशनल अवार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानितएसोसिएशन ऑफ हरियाणवीज इन ऑस्ट्रेलिया ने ह...
27/06/2022

डॉ. महासिंह पूनिया व हरविन्द्र राणा को किया इंटरनेशनल अवार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित
एसोसिएशन ऑफ हरियाणवीज इन ऑस्ट्रेलिया ने हरियाणवी संस्कृति एवं विरासत के संरक्षण के क्षेत्र में योगदान के लिए डॉ. महासिंह पूनिया व हरविन्द्र राणा फॉल्क डांस के क्षेत्र में योगदान के लिए इंटरनेशनल अवार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया है। डॉ. महासिंह पूनिया ने इसके लिए एसोसिएशन ऑफ हरियाणवीज इन आस्ट्रेलिया तथा ऑस्ट्रेलिया के निवासियों का हार्दिक आभार प्रकट किया।

  sidhu moose wala का नया गाना SYL यूट्यूब से हटाया गया।
26/06/2022

sidhu moose wala का नया गाना SYL यूट्यूब से हटाया गया।

छात्र युवा संघर्ष समिति द्वारा गरीब छात्रों ( EWS) को छात्रवृत्ति, फीस में छूट और 10% आरक्षण देने के लिए मांग पत्र सौंपा...
24/06/2022

छात्र युवा संघर्ष समिति द्वारा गरीब छात्रों ( EWS) को छात्रवृत्ति, फीस में छूट और 10% आरक्षण देने के लिए मांग पत्र सौंपा गया - भारत बराड़
जिसमें सीवाईएसएस से कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के अध्यक्ष भारत बराड़ ने कहा कि आज छात्र युवा संघर्ष समिति द्वारा माननीय कुलपति कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय को गरीब विद्यार्थियों को 2022-23 सेशन से EWS को आवेदन फीस में छूट और फीस में छूट , छात्रवृति और स्टेट कोटा का दाखिलों में 10% आरक्षण देने के लिए मांग पत्र सौंपा गरीब तबके से आने वाले विद्यार्थियों को पहले तो उनका अधिकार नहीं दिया जा रहा । 2019 से 10% आरक्षण की बजाए सिर्फ 5% आरक्षण ही दिया जा रहा है गरीब छात्रों से उनका अधिकार छीना जा रहा है और जब आरक्षण ही गरीबी के आधार पर दिया गया है तो बिना किसी आर्थिक मदद के गरीब छात्र कैसे शिक्षा ग्रहण कर पाएंगे ।
छात्र नेता शुभम राणा ने कहा कि 4 साल संघर्ष करने के बाद भी ईडब्ल्यूएस को 10% आरक्षण नहीं दिया गया है इस बात माननीय चीफ सेक्रेट्री ऑफिस हरियाणा से आदेश जारी किए जा चुके हैं लेकिन फिर भी हरियाणा में गवर्नमेंट यूनिवर्सिटी 10% की बजाय 5% ही आरक्षण दे दे रही है जो कि सरासर नियमों के विरुद्ध है और गरीब छात्रों के अधिकारों का हनन है जैसे गरीब गरीबी के आधार पर आरक्षण दिया गया है उस अनुसार गरीब विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार से आर्थिक मदद नहीं की गई है ना ही तो आवेदन करते समय फीस में कोई छूट दी गई है ना ही दाखिले में छूट दी गई है और ना ही कोई छात्रवृति का प्रावधान हरियाणा सरकार और यूनिवर्सिटी द्वारा किया गया है हर वर्ष हजारों विद्यार्थी शिक्षा से वंचित रह जाते हैं ।
छात्र नेता मनदीप सिंह ने कहा कि हमारी मांगे जल्दी पूरी की जाएं अन्यथा सीवाईएसएस प्रदर्शन करने पर मजबूर होगी । इस मौके पर लॉ डिपार्टमेंट से अध्यक्ष उपकार राणा जी, छात्र नेता संदीप, सचिन, अंकुश, मौजूद रहे ।

हरियाणा के पंचकूला से खेलो इंडिया यूथ गेम्स की गृह मंत्री अमित शाह ने की शुरुआतकेंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने आज म...
04/06/2022

हरियाणा के पंचकूला से खेलो इंडिया यूथ गेम्स की गृह मंत्री अमित शाह ने की शुरुआत

केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने आज मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की उपस्थिति में पंचकूला से खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 का शानदार आगाज किया। इस उद्घाटन समारोह के दौरान ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स रंग-बिरंगी रोशनी से सराबोर नजर आया। आर्मी बैंड द्वारा राष्ट्रगान की धुन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस दौरान केंद्रीय खेल मंत्री श्री अनुराग ठाकुर ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की।

ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स अगले 10 दिनों तक पदक के लिए खिलाड़ियों के दम-खम का गवाह बनेगा। 2,262 लड़कियों सहित 4,700 से अधिक एथलीट 5 स्वदेशी खेलों सहित 25 रोमांचक खेलों में स्वर्ण और गौरव के लिए संघर्ष करेंगे।

उद्घाटन समारोह के दौरान लोकप्रिय पंजाबी और हिंदी रैपर दिलिन नायर, जिन्हें रफ़्तार के नाम से जाना जाता है, शो-स्टॉपर के रूप में प्रदर्शन करते हुए दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम को मंत्रमुग्ध कर दिया। रफ़्तार ने खेलो इंडिया एंथम 'अब की बार हरियाणा' के अपने गायन के साथ शाम को जीवंत कर दिया, जिससे प्रत्येक व्यक्ति का उत्साहवर्धक हुआ।

खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लोकप्रिय शुभंकर विजया द टाइगर और जया द ब्लैकबक अखाड़े में नाचते हुए आए। हालांकि, सबसे जोरदार तालियां और जोश हरियाणा के अपने शुभंकर 'धाकड़ द बुल' के लिए देखने को मिला। इसे ट्रैक्टर पर स्टेडियम में 'हम, हम, हम- खेलो इंडिया एंथम के साथ ले जाया गया।

खेलो इंडिया गेम्स में पहली बार हरियाणा ने राज्यव्यापी मशाल रिले का भी आयोजन किया। विशेष रूप से डिजाइन किए गए कैंटर ने सभी जिलों का दौरा किया और खेलों को बढ़ावा दिया तथा बच्चों को खेल के लिए प्रोत्साहित किया।

खेलों की मशाल को स्टेडियम में नाटकीय रूप से प्रवेश करने के बाद जलाया गया, जहां से इसे 25 दिन पहले झंडी दिखाकर रवाना किया गया था। इस दौरान एथलीटों ने खेल के नियमों और निष्पक्ष खेल की भावना से सम्मान व पालन करने के लिए ओलंपिक शैली की शपथ ली।

Address

Industrial Area Phase 1
Kurukshetra
136116

Telephone

+919996659700

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vani posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share