Khabre aap tak sub se pahle

Khabre aap tak sub se pahle KHABRE AAP TAK

18/06/2025

थर्ड गेट फाटक के पास मिला अनजान व्यक्ति का शव , रेलवे पुलिस मौके पर

27/05/2025

प्राचीन श्री दक्षिणी मुखी हनुमाना मंदिर से विशेष रिपोर्ट
कुरुक्षेत्र

Haryana Weather Alert: हरियाणा में अगले तीन घंटों में बारिश तूफान अलर्ट जारी
19/04/2025

Haryana Weather Alert: हरियाणा में अगले तीन घंटों में बारिश तूफान अलर्ट जारी

कुरुक्षेत्र : भाजपा नेता जय भगवान डी डी शर्मा सड़क दुर्घटना में घायल। एक अनियंत्रित वाहन ने मारी उनकी गाड़ी को टक्कर , ज...
19/04/2025

कुरुक्षेत्र : भाजपा नेता जय भगवान डी डी शर्मा सड़क दुर्घटना में घायल।
एक अनियंत्रित वाहन ने मारी उनकी गाड़ी को टक्कर , जिससे दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
वह तूफ़ान के बाद क्षेत्र में जली हुई फसलों का जायज़ा लेने तथा सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होने हेतु लुखी से शांति फ़ार्म की ओर जा रहे थे।
इस दुर्घटना में डी. डी .शर्मा को पेल्विक बोन (कूल्हे की हड्डी) तथा चेहरे पर चोट आई है। सिर, छाती और पेट सुरक्षित हैं। उन्हें आज सुबह बेहतर उपचार हेतु मैक्स हॉस्पिटल, मोहाली में शिफ्ट किया गया है, जहाँ विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में सर्जरी की जाएगी !

13/04/2025

कुरुक्षेत्र के सुंदरपुर फ्लाईओवर पर स्कूटी सवार दो युवकों को लगी गंभीर चोट #

13/04/2025

#नोएडा के सेक्टर-168 स्थित पारस सीजन सोसाइटी परिसर में दो महिलाओं के बीच मचा घमासान.....महिलाओं की तरक्की हो रही है अब...बड़े बाल होना नुकसान करता है महिला योद्धाओं को 🤔🤔😀😀

12/04/2025

क्या राजनीति आकाओं को खुश करने के लिए हुई खूनी झड़प ??
डेराबस्सी का सरकारी अस्पताल बना रण का मेदान !!

12/04/2025

💥 *बड़ी खबर*💥
*सूटकेस में फिट होकर बॉयफ्रेंड के साथ बॉयज़ हॉस्टल जा रही थी लड़की, पकड़ी गई।*
सोनीपत की ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी से वायरल हुआ एक अजीबो-गरीब मामला! एक लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड को सूटकेस में छुपाकर बॉयज़ हॉस्टल में ले जाने की कोशिश की. सब कुछ प्लान के हिसाब से चल रहा था, लेकिन तभी एक बंप आया और अंदर से गर्लफ्रेंड की चीख निकल गई! गार्ड्स ने तुरंत पकड़ लिया। देखिए

👉ख़बर उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से हैयहाँ एक लड़की की शादी होने वाली थी, लेकिन उसका होने वाला पति उसकी जगह उसकी माँ से फोन ...
12/04/2025

👉ख़बर उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से है

यहाँ एक लड़की की शादी होने वाली थी, लेकिन उसका होने वाला पति उसकी जगह उसकी माँ से फोन पर घंटों बातें किया करता था

शादी से 9 दिन पहले ही लड़की का पति उसकी माँ को लेकर भाग गया यानि वह लड़का अपनी सास को भगा ले गया😂😂

12/04/2025

#अहमदाबाद की एक #सोसाइटी में अचानक आग लग गई लोगों ने ऊपर से कूद कर बचाई अपनी जान

*अवैध हथियार के साथ एक आरोपी गिरफतार:-*  *कब्जे से मौके पर दो अवैध देशी पिस्तौल 32 बोर, 15 रौंद व एक खाली मैगजीन बरामद क...
12/04/2025

*अवैध हथियार के साथ एक आरोपी गिरफतार:-*

*कब्जे से मौके पर दो अवैध देशी पिस्तौल 32 बोर, 15 रौंद व एक खाली मैगजीन बरामद की गई।*
करनाल, दिनांक 12.04.2025 बीती शाम जिला पुलिस की सी.आई.ए.-2 की पुलिस टीम द्वारा गुप्त सुचना के आधार पर चिडांव मौड करनाल पर नाकाबंदी करके आरोपी *....सुनिल उर्फ कन्नू पुत्र विरेन्द्र निवासी दयानंद कॉलोनी मॉडल टाउन करनाल को गिरफतार किया गया।** आरोपी के कब्जे से मौके पर दो अवैध देशी पिस्तौल 32 बोर, 15 रौंद व एक खाली मैग्जीन बरामद की गई। इस सबध मे अनुसंधान अधिकारी साहयक उप निरीक्षक फकीर चंद ने बताया की आरोपी के खिलाफ थाना सदर में शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। व आज आरोपी को माननीय अदालत के सामने पेश किया गया व इस मामले मे अग्रिम अनुसंधान जारी।

आज कुरुक्षेत्र प्रेस क्लब कार्यालय शुभारंभ के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि साहिल सुधा शामिल हुएविशिष्ट अतिथि के रूप में थाने...
12/04/2025

आज कुरुक्षेत्र प्रेस क्लब कार्यालय शुभारंभ के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि साहिल सुधा शामिल हुए
विशिष्ट अतिथि के रूप में थानेसर चेयरपर्सन माफी ढांडा, धर्मपाल चौधरी( डीपी) संजीव सिकरी , धर्मपाल सैनी (ऑल सीजन कैटरर्स) , वरिष्ठ पत्रकार श्री पवन आश्री, श्री पंकज अरोड़ा ,श्री सेवा सिंह , श्री भारत भूषण और श्री विक्रम कश्यप ने सभी मेंबरों को बधाई दी और आगे साथ चलने की बात की
उन्होंने कहा कि हम क्लब के प्रगति की कामना करते हैं इस अवसर पर क्लब के चेयरमैन मार्तंड प्रकाश मक्खन, प्रधान अजय ठाकुर ,वाइस प्रधान सुमित गोयल , कैशियर सुशील शर्मा , सचिव संजीव राठौर एग्जीक्यूटिव मेंबर शिव ज्योतवाल ,योगेश शर्मा पवन चौहान व अन्य सदस्य मौजूद रहें....

Address

Kurukshetra

Telephone

+917015481958

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Khabre aap tak sub se pahle posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Khabre aap tak sub se pahle:

Share