Bulland Aawaz

Bulland Aawaz Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Bulland Aawaz, Media/News Company, Dss 21 , Sec 3 market , kurukshetra, Kurukshetra.

12/10/2025
11/10/2025

चलती गाड़ी में लगी आग पूरा परिवार बाल बाल बचा,, दमकल विभाग ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया

दुःखद समाचार लाडवा खंड के गांव सँभालखा में फाने काटने वाली मशीन में आया एक व्यक्ति, मौके पर ही हुई मौत।एम्बुलेंस व लाडवा...
11/10/2025

दुःखद समाचार
लाडवा खंड के गांव सँभालखा में फाने काटने वाली मशीन में आया एक व्यक्ति, मौके पर ही हुई मौत।
एम्बुलेंस व लाडवा पुलिस प्रशासन मौके पर पहुँचा।

11/10/2025

लाडवा के गांव सम्भालखा में खेत में ट्रैक्टर चलाते हुए रोटावेटर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत

कुरुक्षेत्र की ज्योतिसर पुलिस चोंकी में तैनात एएसआई रणसिंह अफ़ीम तस्करी में यूपी में गिरफ़्तार ।हरियाणा के कुरुक्षेत्र स...
11/10/2025

कुरुक्षेत्र की ज्योतिसर पुलिस चोंकी में तैनात एएसआई रणसिंह अफ़ीम तस्करी में यूपी में गिरफ़्तार ।
हरियाणा के कुरुक्षेत्र स्थित ज्योतिसर पुलिस चौकी में तैनात असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआई) को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कुरुक्षेत्र पुलिस के इस सब इंस्पेक्टर को अफीम तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यूपी पुलिस ने सब इंस्पेक्टर के 3 ओर साथियों को भी गिरफ्तार करने में साफलता हासिल की है। यूपी पुलिस की इस कार्रवाई ने हरियाणा के पुलिस विभाग में खलबली मचा दी है। पुलिस ने चारों आरोपियों को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक, बरेली पुलिस ने 8 अक्टूबर दिन बुधवार को सिरौली (बरेली) कस्बे के चौराहे पर चेकिंग के दौरान हरियाणा नंबर की क्रेटा कार को रोकने की कोशिश की। पुलिस को देखकर ड्राइवर ने गाड़ी को मोड़ लिया, लेकिन कल्याणपुर तिराहे पर पुलिस ने गाड़ी को घेर लिया ।पुलिस ने कार में सवार करनाल जिले के ललैज गांव के रण सिंह, ज्योतिसर (कुरुक्षेत्र) के मेहरबान, मोहम्मद हसन और करनाल के बरसालू गांव के योगेश कुमार को पकड़ा। तलाश लेने पर कार से पुलिस को 360 ग्राम अफीम, 6 मोबाइल फोन, एक सोने की चेन, एक कड़ा, 2 घड़ी व अंगूठियां और करीब 51 हजार रुपए कैश बरामद हुआ।
बरेली पुलिस की जांच से खुलासा हुआ कि यह गिरोह यूपी से अफीम खरीद कर हरियाणा में बेचते थे। रण सिंह थाना केयूके के अंतर्गत आनी वाली ज्योतिसर चौकी में एएसआई के पद पर तैनात है। हालांकि हरियाणा पुलिस की ओर से रण सिंह के खिलाफ कोई कार्रवाई की चर्चा नहीं है। रण सिंह को करीब 6 महीने पहले पुलिस लाइन से ज्योतिसर चौकी में भेजा गया था। इससे पहले रण सिंह शाहाबाद पुलिस चौकी में तैनात थे। यहां से उनको लाइन हाजिर किया गया था, क्योंकि रण सिंह बगैर सूचना के चौकी से लापता थे। इस पर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई थी।

11/10/2025

करवा चौथ स्पेशल जो अपने करवा सेलिब्रेशन की तस्वीर हमारे चैनल पर शेयर करना चाहता वो हमारे व्हाट्सएप पर भेजे
094162 85040

कुरुक्षेत्र से पूर्व सांसद एवं भारत ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन्स की डायरेक्टर कैलाशों सैनी ने आज करवाचौथ के पावन एवं पवित्र त...
10/10/2025

कुरुक्षेत्र से पूर्व सांसद एवं भारत ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन्स की डायरेक्टर कैलाशों सैनी ने आज करवाचौथ के पावन एवं पवित्र त्योहार के उपलक्ष्य में अपने पति ओमनाथ सैनी जी के उत्तम स्वास्थ्य एवं सफल जीवन हेतु व्रत का शुभारंभ किया परमपिता परमेश्वर ओमनाथ सैनी जी को उत्तम स्वास्थ्य एवं सफल जीवन हेतु आशीर्वाद दे ऐसी कामना करती हूँ।

शोक समाचार बड़े दुख के साथ सूचित किया जाता है की श्री आशीष कंसल मोंटी पुत्र श्री राजेश्वर कंसल निवासी सत्यम एन्क्लेव लाडव...
10/10/2025

शोक समाचार
बड़े दुख के साथ सूचित किया जाता है की श्री आशीष कंसल मोंटी पुत्र श्री राजेश्वर कंसल निवासी सत्यम एन्क्लेव लाडवा का स्वर्गवास हो गया है I
अंतिम संस्कार का समय 12:30 निश्चित हुआ है
भगवान से प्रार्थना है दिवंगत आत्मा को अपने चरणों मे वास दे और परिवार को दुःख सहने की शक्ति दे 🙏
ॐ शांति

Address

Dss 21 , Sec 3 Market , Kurukshetra
Kurukshetra
136156

Telephone

+919416285040

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bulland Aawaz posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bulland Aawaz:

Share