
03/06/2025
वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी पंकज अरोड़ा को बनाया सरस्वती सेवा समिति का सदस्य
कुरुक्षेत्र। हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच ने कहा कि कुरुक्षेत्र के वरिष्ठï पत्रकार एवं समाजसेवी पंकज अरोड़ा को सरस्वती सेवा समिति का सदस्य बनाया गया है। उनकी नियुक्ति के आदेश भी जारी कर दिए गए है।
उन्होंने जारी आदेशों में कहा कि हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड की तरफ से सरस्वती नदी और सरस्वती नदी के आस-पास धरोहर को विकसित करने के उद्देश्य से सरस्वती सेवा समिति का गठन किया गया है। इस सरस्वती सेवा समिति में समाजसेवी एवं वरिष्ठï पत्रकार पंकज अरोड़ा को सरस्वती नदी के विकास और धरोहर को संरक्षित करने जैसे अहम विषयों पर सुझाव एवं निगरानी रखने के लिए सदस्य नियुक्त किया गया है।
उन्होंने समाजसेवी एवं वरिष्ठï पत्रकार पंकज अरोड़ा को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरस्वती सेवा समिति के सदस्यों के सहयोग से विश्व प्रसिद्घ सरस्वती नदी की धारा को फिर से धरती पर प्रवाहित करने में अहम योगदान मिलेगा। समाजसेवी पंकज अरोड़ा ने कहा कि हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड द्वारा गठित सरस्वती सेवा समिति के साथ मिलकर सरस्वती नदी के उत्थान और विकास कार्यों के लिए दिन रात मिलकर कार्य करेंगे।