Haryana Bolya

Haryana Bolya Journalism for hope

25/07/2025

कुरुक्षेत्र - डायल 112 मुख्यालय पर अभद्र भाषा बोलने वाले युवक ने खुद पर किया चाकू से हमला,पुलिस टीम को देखकर किया आत्मघाती प्रयास, पड़ोसियों ने भी लगाए गाली-गलौज के आरोप। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ किया मामला दर्ज

25/07/2025
25/07/2025

*Big breaking आज भी मुफ्त यात्रा*

: *हरियाणा रोडवेज की सीईटी परीक्षार्थियों के लिए बड़ी राहत, एक दिन पहले भी मिलेगी मुफ्त यात्रा सुविधा*

*: परीक्षार्थी आज भी हरियाणा रोडवेज बस में कर सकते हैं मुफ्त यात्रा*

*: दूर दराज वाले परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड दिखाकर एक दिन पहले कर सकते हैं यात्रा: कुंडू*

भिवानी: सीईटी परीक्षा को लेकर हरियाणा रोडवेज विभाग ने परीक्षार्थियों को बड़ी राहत दी है. विभाग ने घोषणा की है कि जिन अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र दूर-दराज के क्षेत्रों में हैं, वे अब परीक्षा से एक दिन पूर्व भी हरियाणा रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा कर अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंच सकेंगे. इस सुविधा का उद्देश्य यह है कि किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा के दिन यात्रा संबंधी किसी परेशानी का सामना न करना पड़े और वह समय से पहले केंद्र पर पहुंच सके.

इस संबंध में जब भिवानी रोडवेज डिपो के जीएम दीपक कुंडू से बातचीत की गई तो उन्होंने जानकारी दी कि परीक्षार्थी को बस में मुफ्त यात्रा के लिए अपना एडमिट कार्ड दिखाना अनिवार्य होगा. उन्होंने कहा कि जिन अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र काफी दूरी पर हैं, वे एक दिन पहले यात्रा कर सकते हैं, ताकि वे परीक्षा से पहले तनावमुक्त होकर केंद्र पर समय से पहुंच सकें. इसके अलावा प्रशासन द्वारा ऐसे परीक्षार्थियों के ठहरने की भी व्यवस्था की गई है.

जीएम कुंडू ने कहा कि हरियाणा सरकार और रोडवेज विभाग परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और इस दिशा में हर संभव सहयोग दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि सभी रोडवेज कर्मियों को भी इस आदेश की जानकारी दे दी गई है, ताकि किसी भी परीक्षार्थी को असुविधा न हो.

इस अनूठी पहल पर भारत सरकार से राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता अशोक कुमार भारद्वाज ने हरियाणा रोडवेज का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि यह फैसला वास्तव में सराहनीय है और इससे हजारों युवाओं को लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि यह हरियाणा सरकार की युवा हितैषी सोच को दर्शाता है, जिससे अभ्यर्थियों का मनोबल भी बढ़ेगा और वे परीक्षा की तैयारी पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगे. हरियाणा रोडवेज की यह पहल एक सकारात्मक कदम है, जो राज्य के युवाओं के हित में मील का पत्थर साबित होगी.

25/07/2025

कुरुक्षेत्र
सीईटी की परीक्षा के लिए परिवहन विभाग की तरफ से हर ब्लॉक में की बसों की व्यवस्था:नेहा सिंह
प्रथम शिफ्ट के लिए सुबह 4 बजे और दूसरी शिफ्ट के लिए 9 बजे चलेंगी हर ब्लॉक के बस स्टॉप से बसे, जीएम रोडवेज हर गतिविधि पर रखे हुए है नजर
कुरुक्षेत्र 25 जुलाई। उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से 26 व 27 जुलाई को दोनों सत्रों में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट(सीईटी) गु्रप सी के लिए रोडवेज प्रशासन की तरफ से कुरुक्षेत्र के 10 ब्लॉक के बस स्टैंड से बस सेवाएं चलाने की व्यवस्था की है। इन सभी 10 ब्लॉक से प्रथम शिफ्ट के लिए सुबह 4 बजे और द्वितीय शिफ्ट के लिए सुबह 9 बजे दोनों दिन बसें चलाई जाएंगी। अहम पहलु यह है कि जीएम रोडवेज शेर सिंह बसों की व्यवस्था पर नजर रखें हुए है।
उन्होंने कहा कि 26 जुलाई को प्रथम शिफ्ट के लिए कुरुक्षेत्र से 1948 परीक्षार्थियों के लिए 56 बसे, लाडवा से 455 परीक्षार्थियों के लिए 15 बसे, शाहबाद से 870 परीक्षार्थियों के लिए 18 बसे, बाबैन से 463 परीक्षार्थियों के लिए 8 बसे, मथाना से 163 परीक्षार्थियों के लिए 3 बसे, पिपली से 263 परीक्षार्थियों के लिए 5 बसे, थानेसर से 357 परीक्षार्थियों के लिए 7 बसे, पिहोवा से 869 परीक्षार्थियों के लिए 27 बसे, इस्माइलाबाद से 197 परीक्षार्थियों के लिए 4 बसे, झांसा से 330 परीक्षार्थियों के लिए 5 बसे लगाई है। इस प्रकार पहली शिफ्ट में 5915 परीक्षार्थियों के लिए 148 बसों का प्रबंध किया है।
उपायुक्त ने कहा कि 26 जुलाई को दूसरी शिफ्ट के लिए कुरुक्षेत्र से 2028 परीक्षार्थियों के लिए 56 बसे, लाडवा से 464 परीक्षार्थियों के लिए 15 बसे, शाहबाद से 671 परीक्षार्थियों के लिए 18 बसे, बाबैन से 459 परीक्षार्थियों के लिए 8 बसे, मथाना से 247 परीक्षार्थियों के लिए 3 बसे, पिपली से 306 परीक्षार्थियों के लिए 5 बसे, थानेसर से 353 परीक्षार्थियों के लिए 7 बसे, पिहोवा से 878 परीक्षार्थियों के लिए 27 बसे, इस्माइलाबाद से 170 परीक्षार्थियों के लिए 4 बसे, झांसा से 294 परीक्षार्थियों के लिए 5 बसे लगाई है। इस प्रकार पहली शिफ्ट में 5870 परीक्षार्थियों के लिए 148 बसों का प्रबंध किया है।
उन्होंने कहा कि 27 जुलाई को प्रथम शिफ्ट के लिए कुरुक्षेत्र से 1849 परीक्षार्थियों के लिए 56 बसे, लाडवा से 462 परीक्षार्थियों के लिए 15 बसे, शाहबाद से 718 परीक्षार्थियों के लिए 18 बसे, बाबैन से 447 परीक्षार्थियों के लिए 8 बसे, मथाना से 178 परीक्षार्थियों के लिए 3 बसे, पिपली से 287 परीक्षार्थियों के लिए 5 बसे, थानेसर से 474 परीक्षार्थियों के लिए 7 बसे, पिहोवा से 819 परीक्षार्थियों के लिए 27 बसे, इस्माइलाबाद से 218 परीक्षार्थियों के लिए 4 बसे, झांसा से 286 परीक्षार्थियों के लिए 5 बसे लगाई है। इस प्रकार पहली शिफ्ट में 5738 परीक्षार्थियों के लिए 148 बसों का प्रबंध किया है।
उपायुक्त ने कहा कि 27 जुलाई को दूसरी शिफ्ट के लिए कुरुक्षेत्र से 1718 परीक्षार्थियों के लिए 56 बसे, लाडवा से 448 परीक्षार्थियों के लिए 10 बसे, शाहबाद से 730 परीक्षार्थियों के लिए 18 बसे, बाबैन से 443 परीक्षार्थियों के लिए 8 बसे, मथाना से 251 परीक्षार्थियों के लिए 3 बसे, पिपली से 284 परीक्षार्थियों के लिए 5 बसे, थानेसर से 563 परीक्षार्थियों के लिए 7 बसे, पिहोवा से 846 परीक्षार्थियों के लिए 27 बसे, इस्माइलाबाद से 214 परीक्षार्थियों के लिए 4 बसे, झांसा से 294 परीक्षार्थियों के लिए 5 बसे लगाई है। इस प्रकार पहली शिफ्ट में 5791 परीक्षार्थियों के लिए 143 बसों का प्रबंध किया है।

*CET परीक्षा के लिए जिन अभ्यर्थियों ने करनाल से यमुनानगर व पंचकूला जाना है। उन्हें इन 8 स्थानों से बस मिलेंगी। अभ्यर्थी ...
24/07/2025

*CET परीक्षा के लिए जिन अभ्यर्थियों ने करनाल से यमुनानगर व पंचकूला जाना है। उन्हें इन 8 स्थानों से बस मिलेंगी। अभ्यर्थी एडमिट कार्ड दिखाकर यात्रा कर सकते हैं।*

हरियाणा में हरियाली तीज की कोथली प्रथा: भाई-बहनों के प्यार में मिठास घोलती है फिरनी-घेवर
24/07/2025

हरियाणा में हरियाली तीज की कोथली प्रथा: भाई-बहनों के प्यार में मिठास घोलती है फिरनी-घेवर

हरियाली तीज पर भाई-बहनों के प्यार में कोथली मिठास घोलती है. भाई अपनी बहनों के घर फिरनी और घेवर की मिठाई लेकर जाते है.....

24/07/2025

हरियाणा में जारी हुए सभी बस डिपो के हेल्पलाइन नंबर, तुरंत लें.........................
हरियाणा में सीईटी का एग्जाम 26 और 27 जुलाई को होना है। आम यात्रियों और एग्जाम देने वाले यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो। इसके लिए प्रदेश की सभी डिपो के हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए है। जिसके चलते यात्री बस डिपो पर फोन कर बसों के बारे में जानकारी ले सकते हैं अम्बाला शहर- 0171-2556388,
अम्बाला कैंट- 0171-264082
नारायणगढ़-01734-284038
भिवानी: 01664-242230
चरखी दादरी: 01250-220144,
लोहारू: 01252-258207
फ़रीदाबाद: 0129-2244953
फतेहाबाद: 01667-220617,
टोहाना: 01692-220036
गुड़गांव: 0124-2320222
हिसार: 01662-233285
हांसी: 01663-254081
जींद: 01681-245337
नरवाना: 01684-240104
सफीदों: 01686-262235
झज्जर: 01251-256357
बहादुरगढ़: 01276-641834
कैथल; 01740-269360
करनाल: 0182-2251158
कुरूक्षेत्र: 01744-220468
पेहोवा: 01741-220102
मोहिंदरगढ़: 01285-222100,
नारनौल: 01282-251947
पानीपत: 0180-2646544
पंचकुला: 0172-256220
चंडीगढ़: 0172-2704014
कालका: 01733-220021
रोहतक; 01262-276641
रेवाडी; 01274-256751
सोनीपत: 0130-2201101
गोहाना: 01263-252140
सिरसा: 01666-220866
डबवाली: 01668-226015
यमुनानगर: 01732-227717
मेवात(नूंह): 01267-274710
पलवल: 01275-252203
आईएसबीटी-दिल्ली, कश्मीरी गेट: 011-23861262
आईएसबीटी-17, सीडी.: 0172-2704014

24/07/2025

एक ऐसे रिटायर्ड IPS ऑफिसर की कहानी जिसने साबित कर दिया कि सेवा की कोई उम्र नहीं होती। चंडीगढ़ के सेक्टर 49 की गलियों में पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ –
88 साल के पूर्व DIG इंदरजीत सिंह सिद्धू को ठेले पर कचरा उठाते हुए!

क्यों कर रहे थे ऐसा?
सिद्धू साहब को चंडीगढ़ की सफाई रैंकिंग से शिकायत थी। लेकिन उन्होंने दूसरों को कोसने की बजाय खुद जिम्मेदारी उठाई। जहां भी गंदगी दिखती, वहां पहुंच जाते।
लोग कहते थे – “पागलपन है।”
लेकिन असल में ये शहर के लिए प्यार था।

कौन हैं इंदरजीत सिंह सिद्धू?

1963 में पुलिस सर्विस में भर्ती

1981 में IPS प्रमोट हुए

टेररिज्म के दौर में अहम जिम्मेदारियां निभाईं

1987 से 10 साल चंडीगढ़ में DIG CID रहे

1996 में रिटायरमेंट के बाद भी सेवा का सिलसिला जारी रखा

वीडियो वायरल होने के बाद
अब सिद्धू साहब अपनी बेटी-दामाद के साथ रह रहे हैं। लेकिन उनकी सोच सेक्टर 49 में आज भी जिंदा है।
पड़ोसी कहते हैं –
"वो मानसिक रूप से असंतुलित नहीं थे। जहां कचरा दिखता, वहीं सफाई के लिए पहुंच जाते थे।"

इस जज्बे को सलाम! अगर आप भी मानते हैं कि सफाई सिर्फ सरकार की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हमारी भी है, तो इस पोस्ट को शेयर करें और लिखें – SALUTE TO SIDHU JI!

24/07/2025

पानीपत में तीज उत्सव में झूला झुलीं मुख्यमंत्री की पत्नी, पानीपत में आयोजित हुआ राज्यस्तरीय हरियाली तीज महोत्सव,हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित समारोह

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Dilbag Singh, Simranjit Singh Sekhon, Mukesh Grover, Sand...
23/07/2025

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Dilbag Singh, Simranjit Singh Sekhon, Mukesh Grover, Sandeep Ror, Loveneesh Nohria, Raj Gautam, Lakhwinder Singh Randhawa, Rohtash Kumar Poonia, Abdul Ghaffar, Pawan Kumar, Ashish Tanwar Kyodak, SaiNi Sagar, Anil Wadhwa, Satnam Singh, Darshan Kumar Goyal, Vinay Ranga, Jagdish Kumar, Mandeep Kumar, Diamond Dhiman, Darshan Darshan Sarwara, Dharam Veer Asija, Promila Bishnoi, Sirence Kush, Meenu Nathial, Amit Bhardwaj, Jaspreet Singh, Gulshan Budhiraja, Manpreet Singh France, Hardip Singh, Rinku Rana, Ravinder Jindal, Punjabi Putt Punjabi Putt, Jagpal Saini, Singer Meetu Parjapati, Aditya Chodhary, Karan Veer, Rajveer Ptwari, Harwinder Singh Cheema, Kulvinder Kaur Kaur, Sunil Rana, Ranjit Singh Lalli, Sukha Ram, Rajesh Kumar Rajesh, Jeetendra Kumar, Soniya Pal, Lallu-ram Sharma, Virender Kumar Sharma, Deep Jaat, Mandeep Singh, Manjinder Singh Manjinder Singh

23/07/2025

- सीईटी के परीक्षार्थी के लिए हरियाणा कर्मचारी आयोग ने जारी की विशेष हिदायत: डीसी
- क्या करें और क्या ना करें पर देना होगा विशेष ध्यान
भिवानी, 23 जुलाई। सीईटी की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग विशेष हिदायत जारी की हैं, जिसमें उनको क्या करें और क्या ना करें पर अमल करना होगा। डीसी साहिल गुप्ता ने परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी की गई हिदायतों की पालना करें ताकि उनको किसी प्रकार की परेशानी न हो।
सीईटी की परीक्षा के दौरान क्या करें परीक्षार्थी
1. एक स्पष्ट रूप से मुद्रित रंगीन प्रवेश पत्र (दोनों तरफ एक ही ए-4 पृष्ठ पर) साथ लाएं, जिस पर ए चिह्न पर आपकी नवीनतम रंगीन फोटो चिपकाई गई हो तथा जो स्वयं सत्यापित हो।
2. एक मूल फोटो पहचान पत्र (ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, आदि) साथ लाएं। फोटोकॉपी/डिजिटल प्रतियां स्वीकार्य नहीं हैं।
3. सुरक्षा जांच और तलाशी के कारण होने वाली देरी से बचने के लिए परीक्षा स्थल पर समय से पहले पहुंचें।
4. परीक्षा के दिन से पहले अपने परीक्षा केंद्र का स्थान जांच लें और सत्यापित कर लें।
5. यदि आपने धार्मिक/परंपरागत पोशाक या ऐसी वस्तुएं पहन रखी हैं जिनकी अतिरिक्त तलाशी की आवश्यकता हो सकती है तो निर्धारित समय से कुछ समय पहले रिपोर्ट करें।
6. परीक्षा शुरू होने के पांच मिनट के भीतर सुनिश्चित करें कि टेस्ट बुकलेट के सभी पृष्ठ ठीक से मुद्रित हैं और टेस्ट बुकलेट कोड और ओएमआर शीट सीरियल नंबर मेल खाते हैं।
7. एचएसएससी द्वारा अपनी वेबसाइट, विज्ञापन, एडमिट कार्ड, ओएमआर शीट और प्रश्न पुस्तिका पर दिए गए सभी निर्देशों का पालन करें।
8. परीक्षा कक्ष से बाहर जाने से पहले ओएमआर शीट और प्रश्न पुस्तिका सौंप दें।
बॉक्स
परीक्षार्थी परीक्षा के दौरान क्या न करें:-
1. परीक्षा केंद्र में निषेध वस्तुएं ना लेकर जाएं जैसे :-
ए) मोबाइल फोन
ख) घडिय़ां (सभी प्रकार)
ग) बेल्ट
घ) पेन, पेंसिल, रबड़, शार्पनर, व्हाइटनर/स्याही द्रव
ई) आभूषण जैसे अंगूठी, चेन, हार, झुमके, नाक की पिन, चूडय़िां/कंगन, आकर्षण, कड़ा, आदि।
च) कोई भी इलेक्ट्रॉनिक या संचार उपकरण
2. अपना स्वयं का पेन न लाएं
- नीला/काला बॉलपॉइंट पेन एचएसएससी द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा।
3. ओएमआर शीट पर रबड़, ब्लेड, कील, व्हाइटनर या ऐसी किसी भी वस्तु का प्रयोग न करें, इससे आपकी उम्मीदवारी रद्द हो जाएगी।
4. ओएमआर शीट को ना मोड़ें, ना फाड़ें या उस पर कोई निशान न बनाएं।
5. देर से न आएं-रिपोर्टिंग समय के बाद प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
6. परीक्षा समाप्त होने से पहले या पहले/अंतिम 30 मिनट के दौरान परीक्षा कक्ष न छोड़ें।
7. अपने प्रवेश पत्र पर उल्लिखित समय या केंद्र के अलावा किसी अन्य समय या केंद्र पर उपस्थित होने का अनुरोध न करें।
8. अनुचित साधनों या कदाचार में लिप्त न हों, इससे उम्मीदवारी रद्द और कानूनी कार्रवाई हो सकती है।
नोट:- परीक्षा केंद्र पर आपके किसी भी सामान को रखने की कोई व्यवस्था नहीं की जाएगी।

23/07/2025

शिवरात्रि के अवसर पर धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में शिव मंदिरों में भक्तों ने महादेव को किया जलअभिषेक

Address

Kurukshetra

Telephone

+919729328006

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Haryana Bolya posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Haryana Bolya:

Share