खास बात

खास बात ख़बर वही जो सच दिखे
(2)

नहाय-खाय” के साथ आरंभ हो रहे लोकआस्था के महापर्व छठ की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं!सूर्य देव और माँ छठी मइया की कृपा से...
25/10/2025

नहाय-खाय” के साथ आरंभ हो रहे लोकआस्था के महापर्व छठ की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं!

सूर्य देव और माँ छठी मइया की कृपा से आपके जीवन में सुख, समृद्धि और आरोग्य का प्रकाश फैले।

बिहार सहित पूरे प्रदेश में बसे सभी श्रद्धालु परिवारों को मंगलकामनाएं।
सभी व्रतियों को शत-शत नमन!

SHO विनय कुमार कुरुक्षेत्र की खबर सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है क्योंकि इन्हें रंगे हाथों  रिश्वत लेते पकड़ा गया ह...
24/10/2025

SHO विनय कुमार कुरुक्षेत्र की खबर सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है क्योंकि इन्हें रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ा गया है बताया जा रहा है 3 लाख वसूल चुका था 50000 और मांग रहा था खुद ACB ने यह बड़ा दावा किया है भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत जांच जारी है !
बड़े बड़े मीडिया प्लेटफार्म पर विनय कुमार की खबरें लगातार चल रही है
परंतु पर्दे के पीछे की सच्चाई क्या है यह अभी वक्त के गर्भ में छिपा हुआ है यह बात इसलिए यहां कही जा रही है क्योंकि इससे पहले विनय कुमार लाडवा थाने में पोस्टीड थे जहां उनके उपर कोई भी आरोप अब तक नहीं था इसमें बड़ी बात देखने योग्य है कि इतना बड़ा अधिकारी रिश्वत लेने के लिए स्वयं क्यों जोखिम लेगा जबकि सभी को पता है कि कुरुक्षेत्र सीएम सिटी है..असल कहानी क्या है यह तो खुद एस.एच.ओ को पता है या फिर ACB को और या फिर खुद भगवान को जिनसे आज तक कुछ छिपा नहीं है आपको क्या लगता है कृपया कमेंट में बताएं !!

कुरुक्षेत्र मैं आवारा कुत्तों की नसबंदी और पकड़ने का टेंडर दे दिया गया है...पूर्व राज्यमंत्री श्री सुभाष सुधा ने जानकारी...
23/10/2025

कुरुक्षेत्र मैं आवारा कुत्तों की नसबंदी और पकड़ने का टेंडर दे दिया गया है...

पूर्व राज्यमंत्री श्री सुभाष सुधा ने जानकारी दी कि आवारा कुत्तों की नसबंदी एवं देखभाल का टेंडर नैन फाउंडेशन एन जी ओ को दिया गया है। जल्द ही कुरुक्षेत्र शहर के आवारा कुत्तों की संख्या पर लगेगी लगाम. संस्था द्वारा शहर में अभियान चलाया जा रहा है। यह टेंडर एक साल के लिये होगा. इस दौरान ठेकेदार द्वारा कुत्तों को पकड़ते समय कोई निर्दयता नही बरती जायेगी, सरकार द्वारा तथा Animal Board of India द्वारा जो पशुओं बारे नियम व वाईलॉज बनाया है उनकी पालना ठेकेदार द्वारा करनी होगी

नैन फाउंडेशन एन जी ओ ने 21 अक्तूबर को न्यू कॉलोनी क्षेत्र से 10 कुत्तों को पकड़ा था, जबकि आज विष्णु कॉलोनी से 15 कुत्तों को पकड़ा गया है। संस्था ने अपना अस्थायी केंद्र विश्वास पब्लिक स्कूल, ढांड रोड (जो वर्तमान में बंद है) में बनाया हुआ है। यहीं पर पकड़े गए कुत्तों की देखभाल की जा रही है, साथ ही उनकी नसबंदी एवं टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। संस्था के अनुसार, एक समय में केवल एक ही क्षेत्र से कुत्तों को पकड़ा जाएगा और सभी पकड़े गए कुत्तों को पशु जन्म नियंत्रण केंद्र पर पहुंचने के तुरंत बाद क्रम संख्या वाले कॉलर से पहचान दी जाएगी। यह संख्या रजिस्टर में दर्ज रिकॉर्ड से मेल खाएगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि नसबंदी और टीकाकरण के बाद प्रत्येक कुत्ते को उसी क्षेत्र में छोड़ा जाए, जहां से उसे पकड़ा गया था। छः माह से कम उम्र वाले श्वानों की नसबन्दी नहीं की जायेगी तथा पिल्लों के साथ मादा श्वानों को तब तक नसबन्दी के लिये नहीं पकड़ा जायेगा जब तक की उनके बच्चे 2 माह के न हो जायें। ठेकेदार के बिल की अदायगी Animal Husbandry के डा०. व गठित की गई कमेटी के द्वारा सत्यापन करने उपरान्त की जायेगी।
ठेकेदार के पास कुत्तों को पकड़ने के लिये खुद का वाहन होगा तथा वाहन के आगे नगर परिषद थानेसर कुरुक्षेत्र शहर का बैनर लगेगा। वाहन में कुत्तों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होनी होगी, यानि की जाली का पूर्ण प्रबन्ध होगा।

पूर्व हॉकी खिलाड़ी रानी रामपाल बनी कुरुक्षेत्र की बहू,पंकज बने जीवनसाथीहमारी तरफ से दोनो को हार्दिक शुभकामनाएं !!
23/10/2025

पूर्व हॉकी खिलाड़ी रानी रामपाल बनी कुरुक्षेत्र की बहू,पंकज बने जीवनसाथी
हमारी तरफ से दोनो को हार्दिक शुभकामनाएं !!

"प्रधानमंत्री राहत कोष में ₹1 करोड़ का योगदान;पुश्तैनी जमीन दान, बच्चों के लिए पुस्तकालय निर्माण"वरिष्ठ नेता एवं केंद्री...
23/10/2025

"प्रधानमंत्री राहत कोष में ₹1 करोड़ का योगदान;
पुश्तैनी जमीन दान, बच्चों के लिए पुस्तकालय निर्माण"

वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री श्री Manohar Lal जी ने रोहतक जिले के अपने पुश्तैनी गाँव बनियानी की डेढ़ एकड़ जमीन बेचकर प्राप्त करीब 1 करोड़ रुपए प्रधानमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा की।

साथ ही उन्होंने अपना पुश्तैनी घर ‘माँ शांति देवी पुस्तकालय’ के नाम दान करने का भी ऐलान किया।

यह पुस्तकालय ग्रामीण बच्चों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का अनुकूल केंद्र बनेगा।

जशनप्रीत सिंह अमेरिका के ओंटारियो में ट्रक-SUV की टक्कर में 3 की मौत,21 साल का पंजाबी ड्राइवर जसप्रीत सिंह गिरफ्तार तेज ...
23/10/2025

जशनप्रीत सिंह अमेरिका के ओंटारियो में ट्रक-SUV की टक्कर में 3 की मौत,21 साल का पंजाबी ड्राइवर जसप्रीत सिंह गिरफ्तार तेज गति से ट्रक चलाने का आरोप !!

23/10/2025

आज गांव हुमायूंपुर के एक गरीब किसान राम सिंह के साथ कुछ पूंजी पतियों द्वारा धोखाधड़ी के साथ जमीन पर अवैध कब्जा करने की कोशिश की गई बता दें कि पूरा मामला क्या है 2009 में राम सिंह द्वारा अपनी जमीन बेची गई थी परंतु खरीददार द्वारा समय पर रजिस्ट्री न करने के कारण राम सिंह द्वारा बार-बार उनको टाइम देने के बावजूद भी खरीददार रजिस्ट्री करवाने नहीं आया परंतु अचानक 16 साल बाद अफसर शाही की मिली भगत के साथ खजाने में पैसे जमा करा कर बिना किसी को बताएं रजिस्ट्री करवा ली गई और राम सिंह को तभी पता चला जब वह खरीददार जबरदस्ती जमीन पर कब्जा करने अवसर शाही के दस्ते के साथ पहुंच गया जहां पर राम सिंह के हक में गांव हुमायूंपुर तहसीबली के सभी निवासी और किसान यूनियन द्वारा खरीदार और अफसर शाही कपूर जोर विरोध करते हुए अफसर शाही को वापस कर दिया गया और आगे से चेतावनी देवी की अगर राम सिंह के साथ कोई भी जोर जबरदस्ती करने की कोशिश की तो तहसीलदार पटवारी कान को और एसडीएम को इसका कामयाजा भुगतना होगा

दिवाली की खुशियों के बीच इस बार कई घर सूने पड़े हैं। वजह है इंस्टाग्राम पर वायरल एक "मज़ेदार ट्रेंड", जिसने कई बच्चों की...
23/10/2025

दिवाली की खुशियों के बीच इस बार कई घर सूने पड़े हैं। वजह है इंस्टाग्राम पर वायरल एक "मज़ेदार ट्रेंड", जिसने कई बच्चों की ज़िंदगी को अंधेरे में डुबो दिया है। तात्कालिक तौर पर तैयार की गई कार्बाइड की बंदूक अब पूरे राज्य में कहर बरपा रही है। भोपाल, विदिशा, ग्वालियर और इंदौर में 200 से ज़्यादा बच्चे घायल होकर अस्पताल में भर्ती हैं। कई बच्चों की आँखों की रोशनी हमेशा के लिए चली गई है, और कुछ के चेहरे जल गए हैं।

दिवाली से 15-20 दिन पहले, जब देश पटाखों के हानिकारक प्रभावों और उनसे होने वाले प्रदूषण पर बहस में उलझा हुआ था, इंस्टाग्राम और यूट्यूब रील्स पीवीसी पाइप से बनी एक पटाखा बंदूक को कूल बताकर प्रचारित कर रहे थे। कंटेंट क्रिएटर्स इसे ग्रीन पटाखा बता रहे थे। इसी बीच, शहर के कई इलाकों में कुछ लोगों ने सड़क किनारे चादरें बिछाकर स्टॉल लगा लिए। वे पानी से भरे पाइप में कार्बाइड डालते, पत्थर के टुकड़े डालते, उसे हिलाते और पत्थर निकाल लेते। फिर, लाइटर का बटन दबाने पर बंदूक फट जाएगी !!

*Baltana’s Harjinder Singh Appointed as Chief Coach of the Indian Taekwondo National Team for the 3rd Asian Youth Games ...
23/10/2025

*Baltana’s Harjinder Singh Appointed as Chief Coach of the Indian Taekwondo National Team for the 3rd Asian Youth Games 2025*

*Zirakpur, October 2025:*
It is a moment of immense pride for *Baltana and the Zirakpur region*, as *Harjinder Singh, a resident of Baltana, has been appointed as the *Chief Coach of the Indian Taekwondo National Team* for the upcoming *3rd Asian Youth Games, to be held from 24th to 26th October 2025 in Bahrain*.

Harjinder Singh, hailing from Baltana, has brought glory to his hometown through his consistent dedication and remarkable achievements in the field of Taekwondo. Over the years, he has trained and guided numerous athletes who have gone on to win medals for India at the *World Taekwondo Championships* and other prestigious international events.

Speaking about his latest appointment, Harjinder Singh said,

> “I feel deeply honored to represent my nation once again, this time as the Chief Coach of the Indian National Team. It’s a proud moment for me and for my hometown, Baltana and Zirakpur. I will continue to give my best efforts to ensure that our athletes make the country proud at the Asian Youth Games.”

His appointment as Chief Coach is being celebrated across Baltana and Zirakpur, where the community takes pride in seeing one of their own rise to such a significant national role. Harjinder’s journey stands as an inspiration for the youth of the region, reflecting the power of hard work, discipline, and dedication in achieving excellence.

हरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह ने लिए गजब के फैसले: हरियाणा DGP बोले- पुलिस अधिकारी अपना टेबल छोटा करें: कहा- चेयर पर तौलिया...
23/10/2025

हरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह ने लिए गजब के फैसले:

हरियाणा DGP बोले- पुलिस अधिकारी अपना टेबल छोटा करें: कहा- चेयर पर तौलिया न हो।

जो पब्लिक डीलिंग नहीं जानते, उन्हें थाने-चौकी से हटाएं:

सरकारी दफ्तर लोगों के पैसे से बना है। यह उनकी सहायता और उनके समस्या के समाधान के लिए है, सत्ता प्रदर्शन के लिए नहीं।

पब्लिक-डीलिंग एक फाइन आर्ट है। इसका संबंध आपके ऑफिस डिज़ाइन, सॉफ्ट-स्किल और प्रबंधन क्षमता से है।

सबसे पहले अपने ऑफिस के टेबल का साइज छोटा करें। अपनी और विजिटर्स की कुर्सी एक जैसी करें। अपनी कुर्सी पर तौलिए के इस्तेमाल कतई न करें। इसका कोई तुक नहीं है।

अगर आपके ऑफिस में कोई कॉन्फ्रेंस हॉल है तो विजिटर्स को वहाँ बैठाएँ। अगर नहीं है तो अपने ऑफिस के एक बड़े साइज के कमरे को विजिटर्स रूम बनायें। वहाँ प्रेमचंद, दिनकर, रेणु जैसे साहित्यकारों की किताबें रखें। एक व्यवहार-कुशल पुलिसकर्मी को नियुक्त करें जो उनसे उनके आने के उद्देश्य और समस्या के बारे में बात कर सके।

जब कोई व्यक्ति शिकायत लेकर आता है तो उनके मोबाइल को खुद से दूर रखें, उनकी बात ध्यान-पूर्वक सुनें। एक सप्ताह में तीन में से कोई एक कार्रवाई अवश्य करें: (१) यदि मामला आपराधिक हो तो मुकदमा दर्ज करें; (२) यदि सिविल नेचर का हो, तो सीएम विंडो में भेजें; (३) यदि शिकायत झूठी हो, तो रोजनामचे में दर्ज कर उनकी प्रति शिकायतकर्ता को दें।

जो पुलिसकर्मी जनता के साथ अच्छा व्यवहार नहीं कर पा रहे हैं, उन्हें सुधारें या फिर ऐसी जिम्मेदारी से हटा दें। बढ़ई को हलवाई का काम देने में कोई बुद्धिमानी नहीं है। याद रखें, पुलिस एक बल है और सेवा भी। आप एक तार हैं जिसमें बिजली का करंट दौड़ रहा है। लोगों को आपसे कनेक्शन चाहिए, रोशनी चाहिए — झटका बेशक दें, लेकिन यह उन्हें दें जो लोग का खून चूसते हैं !!

लाड़वा में 15 साल के बेटे ने अपनी माँ की कुल्हाड़ी मार के करी हत्या बीती रात लाड़वा खंड के गांव डूडा में एक महिला मुकेश ...
23/10/2025

लाड़वा में 15 साल के बेटे ने अपनी माँ की कुल्हाड़ी मार के करी हत्या

बीती रात लाड़वा खंड के गांव डूडा में एक महिला मुकेश कुमारी की उसके नाबालिग 15 साल के बेटे द्वारा हत्या कर कर दी गई , हत्या के कारणों का अभी पता नहीं

हरियाणा में शिवसेना के विस्तार पर मंथन, गुड़गांव में प्रदेश पदाधिकारी सम्मेलन 26 अक्टूबर को।शिवसेना के दिग्गज नीरज सेठी,...
22/10/2025

हरियाणा में शिवसेना के विस्तार पर मंथन, गुड़गांव में प्रदेश पदाधिकारी सम्मेलन 26 अक्टूबर को।

शिवसेना के दिग्गज नीरज सेठी, गोपाल शर्मा और मुकेश बाबा सम्मेलन में करेंगे संबोधित, 26 को गुड़गांव में जुटेंगे पदाधिकारी।

26 अक्टूबर को गुरुग्राम में शिवसेना हरियाणा की बड़ी बैठक, संगठन को ज़मीनी स्तर पर मज़बूत करने पर होगी चर्चा।

Address

Adarsh Nagar Colony Pipli
Kurukshetra
136131

Website

https://sainisubhash0999.wixsite.com/kbnindianews

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when खास बात posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to खास बात:

Share