City Breaking 24

City  Breaking 24 Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from City Breaking 24, Media/News Company, Kurukshetra.

23/07/2025
23/07/2025

LIVE: 76th State Level Van Mahotsav (Morni)

पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ कुरुक्षेत्र जिले में त्रिवेणी यज्ञ स्थापना संकल्प को लेकर के चल रहे मनु दत्त कौशिक जी संस्कृति स...
23/07/2025

पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ कुरुक्षेत्र जिले में त्रिवेणी यज्ञ स्थापना संकल्प को लेकर के चल रहे मनु दत्त कौशिक जी संस्कृति संस्कार संरक्षण सेवा संस्थान के संस्थापक और भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा व हमारे इस संकल्प में जय कुमार जी हाबड़ी वाले के सहयोग से आज शिवरात्रि के महापर्व के उपलक्ष में सेक्टर 4 के शिव मंदिर में 29वें त्रिवेणी यज्ञ की स्थापना की गई जिसमें भारतीय किसान संघ के जिला मीडिया प्रभारी आर्य मित्र आर्य अशोक कुमार व विजेंदर सिंह si जो मंदिर कमेटी के सदस्य व पत्रकार सुनील वत्श भी हैं शामिल हुए !

23/07/2025

राष्ट्रीय ध्वज अंगीकार दिवस समारोह में पहुंचे शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा, विपक्ष पर साधा निशाना ??

23/07/2025

ब्रेकिंग न्यूज़
कुरुक्षेत्र - पिहोवा रोड पर भयानक सड़क हादसा करेटा व बस की टक्कर गुरुदेव व कुलदीप सारसा निवासी की मोके पर मृत्यु व अन्य तीन गम्भीर रूप से घायल

22/07/2025

ब्रेकिंग न्यूज
देवेंद्र दीदार नगर आरे वाली गली की थर्ड ग्रेड फाटक पर ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत

22/07/2025

समय पर बीज भरने के कट्टे ना मिलने से हरियाणा बीज विकास निगम के कर्मचारी बैठे हड़ताल पर और कह डाली बड़ी बात !

मुकेश वशिष्ठ बने मुख्यमंत्री नायब सैनी के फरीदाबाद जिले में मीडिया कॉर्डिनेटरमुकेश वशिष्ठ की फरीदाबाद जिले में सीएम के क...
21/07/2025

मुकेश वशिष्ठ बने मुख्यमंत्री नायब सैनी के फरीदाबाद जिले में मीडिया कॉर्डिनेटर

मुकेश वशिष्ठ की फरीदाबाद जिले में सीएम के कॉर्डिनेटर के तौर पर नियुक्ति हुई है

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने जारी किए आदेश

20/07/2025

पूर्व बिजली मंत्री रणजीत चौटाला पहुंचे आज कुरुक्षेत्र जाट धर्मशाला में, अपने समर्थकों के लिए बड़ी बैठक, व कर्जे को लेकर जात-पात को लेकर, व कई बड़े मुद्दों पर कहीं बड़ी बात ?????

जिला में कावड यात्रा जोरों पर, अधिकारी फिल्ड में उतरकर खुद ले रहे व्यवस्था का जायजा ।पुलिस अधीक्षक ने यात्रा सुरक्षित एव...
20/07/2025

जिला में कावड यात्रा जोरों पर, अधिकारी फिल्ड में उतरकर खुद ले रहे व्यवस्था का जायजा ।

पुलिस अधीक्षक ने यात्रा सुरक्षित एवं शांतिपूर्वक संपन्न करवाने को दिए जरुरी दिशा-निर्देश

जिला कुरुक्षेत्र में कावड लेकर चल रहे श्रदालुओं को सुगम रास्ता उपलब्ध करवाने तथा यातायात को सुचारू रूप से चलाने के पुख्ता प्रबन्ध किये गए हैं। श्रदालुओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिये जिला पुलिस द्वारा विशेष नाके लगाये गये हैं तथा कावड यात्रा पर विशेष निगरानी की जा रही है। कावड ड्यूटी पर लगे पुलिस कर्मचारियों को अधिकारियों द्बारा चैक किया जा रहा तथा जरुरी निर्देश दिए जा रहे हैं।

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल के मार्ग-निर्देश में कावड यात्रा के सम्बन्ध में कुरुक्षेत्र पुलिस द्वारा सभी व्यापक प्रबंध किये गए है। सभी रास्तों, मार्गो और शिविरों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गयें हैं। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी थाना प्रभारी और चौंकी इंचार्जों को आदेश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने एरिया में गस्त करें व विशेष ध्यान रखें। भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर कावड़ श्रद्धालुओं के लिए अलग से रास्ता बनाया गया है। इसके साथ-साथ मुख्य मार्गो पर पुलिस की पीसीआर व राइडर की गस्त बढ़ा दी गई है। नाकों पर तैनात कर्मचारियों को कावड यात्रा के सम्बन्ध में हिदायत दी गई हैं। कावडियों की आड में शरारती तत्वों पर कडी नजर रखी जा रही है ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रविवार को जिला पुलिस के अधिकारी फील्ड में तैनात रहे तथा अधिकारियों ने कांवड़ ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मचारियों को चैक किया तथा आदेश दिये गये कि चौंकों व भीड-भाड वाले स्थानों पर तैनात पुलिसकर्मी सजगता से अपनी ड्यूटी करें ताकि किसी भी स्थिति में जाम लगने से बचा जा सके। पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं।

शिविर आयोजकों से अपील

पुलिस अधिकारियों द्वारा शिविर आयोजकों से भी अपील की गई है कि शिविर में किसी भी प्रकार की नशीली वस्तु का प्रयोग न किया जाए और न ही कोई भी नशे की हालत में शिविर के अन्दर प्रवेश करें। शिविर श्रदालुओं के हरिद्वार से आने की ओर से बांई तरफ लगे होने चाहिए न कि दांई ओर न लगा हो। शिविर सडक से 20 फुट की दूरी पर लगा होना चाहिए तथा वाहनों के लिए पार्किंग का विशेष प्रबन्ध हो। शिविर में कावड़ श्रद्धालुओं के बीमार होने की हालत में हस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलैन्स का प्रबन्ध हो ताकि तुरन्त मैडीकल सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। शिविर में डीजे, लाऊड स्पीकर ऊँची अवाज में न बजाया जाए। शिविर के अन्दर किसी भी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र, हॉकी, लाठी, डडे, बेसबाल बैट आदि लेकर न प्रवेश करें।

Address

Kurukshetra

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when City Breaking 24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share