CT One Punjabi

CT One Punjabi Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from CT One Punjabi, Media/News Company, Karnal.
(2)

जागरूक समाचार,अखबार Sub- Editor....
करण धरा अखबार ब्यूरो चीफ हरियाणा............ देश दुनिया और हरियाणा प्रदेश व करनाल शहर की खबरे पत्रकार रघु पंजाबी)**NEWS, INTERVIEW & ADVERTISEMENTS**जिला करनाल उपाध्यक्ष जागरूक पत्रकार संघ हरियाणा

21 जुलाई 2025 को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया। यह त्यागपत्र...
21/07/2025

21 जुलाई 2025 को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया। यह त्यागपत्र एक औपचारिक और सम्मानजनक भाषा में लिखा गया है, परंतु इसके पीछे कई असहज प्रश्न भी छिपे हैं, जिनमें से एक सबसे बड़ा प्रश्न राष्ट्रपति की भूमिका और संवैधानिक जवाबदेही को लेकर है।

राष्ट्रपति, जो संविधान के रक्षक माने जाते हैं, क्या वे वास्तव में निष्पक्ष और स्वतंत्र भूमिका निभा पा रहे हैं? धनखड़ जी के पत्र में राष्ट्रपति के लिए "soothing wonderful working relationship" जैसे शब्दों का प्रयोग किया गया, जो यह संकेत देते हैं कि कार्यपालिका और राष्ट्रपति भवन के बीच एक ऐसी निकटता बन गई थी जो संतुलन की भावना को कमज़ोर करती है। यह लोकतंत्र के लिए चिंताजनक है क्योंकि राष्ट्रपति को सभी संवैधानिक संस्थाओं के बीच निष्पक्षता बनाए रखनी चाहिए।

यह भी प्रश्न उठता है कि क्या राष्ट्रपति ने धनखड़ जी की स्वास्थ्य स्थिति को देखते हुए उनके कार्यभार को कम करने की कोई पहल की? या वे मात्र एक औपचारिक हस्ताक्षरकर्ता बनकर रह गईं? यदि एक संवैधानिक पदाधिकारी को अस्वस्थता में भी इस्तीफे की नौबत आ जाती है, तो यह दर्शाता है कि राष्ट्रपति कार्यालय संवेदनशीलता की अपेक्षा केवल प्रशासनिक प्रक्रिया का पालन कर रहा है।

भारत के लोकतंत्र की मजबूती के लिए आवश्यक है कि राष्ट्रपति केवल सरकार की सिफारिशों पर हस्ताक्षर करने वाली संस्था न बनें, बल्कि स्वतंत्र सोच और विवेक का परिचय देते हुए सभी पदाधिकारियों के कल्याण और संतुलन की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाएं।

21/07/2025

STRONGMAN & WOMAN FINAL....2025
जीते हुए सभी खिलाड़ियों को अंग्रेज सिंह पुरस्कार और इनाम राशि भेंट करते हुए,, देखिए फाइनल मे MEN & WOMAN का नाम घोषित

21/07/2025

औट NH पर भूस्खलन का वीडियो, मार्ग अवरुद्ध

21/07/2025

सेक्टर 4 सफाई के मामले में पिछड़ा, महिलाएं हो रही परेशान, पार्षद साहब को लगाया फोन

21/07/2025

करनाल को स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान मे तीसरा स्थान मिलने पर एंटी करप्शन ब्यूरो ऑफ़ इंडिया की टीम ने वार्ड नंबर 5 पार्षद सुभाष कंबोज को किया सम्मानित,,
राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश जिंदल प्रदेश अध्यक्ष पर्यावरण सतीश कश्यप मनोज वैद मीडिया इंचार्ज रघु पंजाबी मौजूद रहे।।

21/07/2025

Anti corruption Bureau of India की टीम ने स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान में करनाल को तीसरा स्थान मिलने पर करनाल महापौर श्रीमती रेणु बाला गुप्ता को किया सम्मानित, राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश जिंदल पर्यावरण प्रदेश अध्यक्ष सतीश कश्यप जिलाध्यक्ष मनोज वैद जिला मीडिया इंचार्ज राघव धीर (पत्रकार रघु पंजाबी) और टीम के अन्य साथी मौजूद रहे।।

21/07/2025

पांवटा साहिब - शिलाई नैशनल हाइवे 707 पर शिलाई के नजदीक उतरी के पास बड़ा लैंडस्लाइड

21/07/2025

हुड्डा के सफाई कर्मचारी व बागवानी के कच्चे कर्मचारियों का थाली बजाकर प्रदर्शन

हमारे करनाल की शान  विधायक जगमोहन आनंद जी के सुपुत्र सम्राट आनंद और उनकी धर्मपत्नी तपसी आनंद को प्रथम वैवाहिक वर्षगांठ क...
21/07/2025

हमारे करनाल की शान विधायक जगमोहन आनंद जी के सुपुत्र सम्राट आनंद और उनकी धर्मपत्नी तपसी आनंद को प्रथम वैवाहिक वर्षगांठ की बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं ||

21/07/2025

मंडी कुल्लू मार्ग पर थलौट फ्लाइओवर की स्थिति.. फोरलेन पर पहुंचा व्यास का पानी

21/07/2025

16 बार गिनी बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा चुके इंटरनेशनल प्लेयर व्हिस्पी खराडी से मिलिए,, जो ऑल इंडिया के kudo कोच हैं,, आज करेंगे खास बातचीत,, युवाओं के लिए मिसाल,, कर रहे हैं लगातार युवा पीढ़ी को Motive

21/07/2025

रोंगटे खड़े कर देगा ये वीडियो......करसोग के कुठेहल- रशोग सड़क मार्ग पर पहाड़ी से गिरी भारी भरकम चट्टान और छीउरा पुल से टकराई....

Address

Karnal

Telephone

+918307376339

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when CT One Punjabi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to CT One Punjabi:

Share