Anuj गौड़

Anuj गौड़ Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Anuj गौड़, Digital creator, Kurukshetra.

19/05/2025

जय हो 🌺

24/02/2025

नंदी पर सवार पार्वती संग ब्याह रचाने पहुंचे महादेव .. वधु पक्ष ने दुल्हे और बारातियों का किया ज़ोरदार स्वागत .. नंगली वाली कुटिया, कुरुक्षेत्र में आयोजित शिव-विवाह में उमड़े श्रद्धालु

10/02/2025

द्वादशी के अवसर पर श्री खाटू श्याम परिवार सेवा समिति, कुरुक्षेत्र द्वारा श्री खाटू श्याम मंदिर (नज़दीक कालेश्वर महादेव मंदिर) में श्याम संकीर्तन एवं भंडारा आयोजित किया गया

01/03/2024

श्री खाटू श्याम परिवार सेवा समिति द्वारा श्री खाटू श्याम मंदिर (नज़दीक कालेश्वर महादेव मंदिर) में श्याम संकीर्तन आयोजित किया गया। संकीर्तन में भजन गायक गौरव शान ने श्याम जी का मधुर गुणगान किया। मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य शंभु प्रसाद सहित समिति के सदस्यों व आयोजक कुसुम सिंगला और तनु सुधा ने श्याम पूजन कर संकीर्तन का शुभारंभ किया। संकीर्तन के दौरान गौरव शान द्वारा प्रस्तुत भजनों पर सभी श्याम भक्त खूब झूमे। आरती पश्चात श्याम जी को भोग लगा प्रसाद वितरित किया गया।

12/02/2024

श्री राधा राधाकांत मंदिर (मेन बाज़ार, कुरुक्षेत्र) में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के दौरान कथाव्यास साक्षी गोपाल दास द्वारा प्रस्तुत भजनों पर झूमे श्रोता। 10 फरवरी से 16 फरवरी, शाम 5 से 8 बजे मंदिर में किया जा रहा भागवत कथा एवं भंडारे का आयोजन, सभी नगरवासी सादर आमंत्रित हैं।

08/02/2024

कुरुक्षेत्र से रामभक्तों का दल श्री राम के दर्शन करने अयोध्या रवाना हुआ। विश्व हिंदू परिषद सहित अन्य हिंदू संगठनों के लगभग 70 कार्यकर्ता अयोध्या के लिए रवाना हुए। जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद के जिला प्रचार प्रमुख राजेश अरोड़ा ने बताया कि संघ कार्यालय से राम भक्तों का यह दल भगवान श्री राम के जयकारे लगाते व भजन कीर्तन करते हुए रेलवे स्टेशन पहुंचे। मार्ग में जगह जगह राम भक्तों पर फूलों की वर्षा व जलपान की व्यवस्था की गई। रेलवे रोड पर विश्व हिन्दू परिषद के नगर मंत्री ललित चावला, सुदेश पाल बिट्टू, सोनू व सनातन धर्म मंदिर के कार्यकर्ताओं ने रामभक्तों का स्वागत किया। प्रस्थान से पहले सभी तीर्थ यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर ही संत समाज का आशीर्वाद व मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। इस मौके पर थानेसर विधायक सुभाष सुधा भी उपस्थित रहे। यात्रा के बारे विस्तृत जानकारी देते राजेश अरोड़ा ने बताया कि कुरुक्षेत्र से सभी रामभक्त जनशताब्दी ट्रेन से दिल्ली पहुंचेंगे जहां से शाम को एक पूरी ट्रेन हरियाणा के राम भक्तों को लेकर अयोध्या पहुंचेगी। अयोध्या में हरियाणा के लगभग 2 हजार रामभक्तों को दर्शन के लिए 9 फरवरी दिन शुक्रवार निर्धारित हुआ है। कार्यकर्ताओं के आज के जाने वाले राम भक्तों के काफिले में विश्व हिंदू परिषद के सुरेश जोशी, प्रेम नारायण अवस्थी, अजय गुप्ता, राजेंद्र सैनी, राजेश अरोड़ा, भारत बंसल, रोहतास सैनी, दर्शन गुलाटी, राकेश कठवाद, अजित, नागेंद्र सिकरी, राकेश शर्मा, डॉ.पवन सैनी, धर्मवीर मिर्जापुर, प्रीतम जी, हरीश शर्मा, बलबीर जी, देवेंद्र भाटिया, राजीव, गुलशन कुमार क्वात्तरा, सुभाष मंडेवाल, गुरनाम सैनी, संजय कौशिक, सुरिंदर जैन, प्रेम अनेजा, भूदेव, अशोक रोशा, यशपाल वधवा, जगमोहन जुल्का, अतुल शास्त्री, सुमन लता व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

03/02/2024

श्री खाटू श्याम मंदिर (नज़दीक कालेश्वर महादेव मंदिर) में श्याम संकीर्तन आयोजित, श्रवण राज ने किया श्याम गुणगान

29/01/2024

श्री खाटू श्याम मंदिर (नज़दीक कालेश्वर महादेव मंदिर) में श्याम संकीर्तन आयोजित, हर्ष गोयल ने किया श्याम गुणगान

28/01/2024

अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर श्री रामलीला ड्रामाटिक क्लब, कुरुक्षेत्र द्वारा पुराना बस स्टैंड के नज़दीक स्थित मदन लाल ढींगड़ा पार्क में भव्य प्रसाद वितरण/भंडारा आयोजित किया गया। क्लब के सदस्यों ने सभी देशवासियों को राम मंदिर की बधाई देते हुए देश की तरक्की और सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर जितेंद्र ललित, रजिंदर गाबा, सतीश शर्मा, दीपक, बृजलाल, पवन, भारत तनेजा, सुरेश तनेजा, मोंटी, महिंदर ठाकुर, मुकेश और धर्मपाल सहित क्लब के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

🌺 जय भोलेनाथ 🌺
10/07/2023

🌺 जय भोलेनाथ 🌺

Address

Kurukshetra

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Anuj गौड़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Anuj गौड़:

Share