08/11/2025
#हरियाणा के #सिरसा जिले में एक #फर्जी सरकारी संस्था का #पर्दाफाश हुआ है। खुद को #भारत सरकार से संबद्ध बताने वाला “समाधान ग्रामीण वेलफेयर एंड इम्प्लायमेंट सर्विस लिमिटेड (भारत सरकार)” नामक कार्यालय #अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था। गुरुवार को एक #शिकायत के आधार पर पुलिस ने वहां #छापा मारकर जांच की, जिसमें बड़े स्तर पर #धोखाधड़ी और #फर्जीवाड़े का मामला सामने आया।