SARAL Tehkikat News PAPER

SARAL Tehkikat News PAPER जय जय श्री राम
(2)

गर्भपात करने वाले 2 गैर पंजीकृत निजी अस्पतालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी:नेहा सिंहपंजीकृत ...
16/07/2025

गर्भपात करने वाले 2 गैर पंजीकृत निजी अस्पतालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी:नेहा सिंह

पंजीकृत और गैर पंजीकृत अस्पतालों में होने वाले गर्भपात के केसों की होगी जांच, जून 2025 तक जिले के लिंगानुपात में हुआ सुधार, आंकड़ा पहुंचा 930 पर, वर्ष 2025 में स्वास्थ्य विभाग ने की 5 रेड, 11 लोगों को किया गिरफ्तार, बार-बार गर्भपात करवाने वाली महिलाओं की सूची तैयार,उपायुक्त ने कन्या भ्रूण हत्या जैसे अपराधों में संलप्ति लोग होंगे सलाखों के पीछे

कुरुक्षेत्र ( ओम प्रकाश ) उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि कुरुक्षेत्र जिले में गैर कानूनी तरीके से गर्भपात करने वाले 2 गैर पंजीकृत निजी अस्पतालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। अगर किसी स्तर पर अस्पतालों के संचालकों ने कानून की अवहेलना की है तो स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अस्पताल संचालकों के खिलाफ सीधा एफआईआर दर्ज करवाए। इतना ही नहीं पंजीकृत और गैर पंजीकृत अस्पतालों में हुए गर्भपात के मामलों की जांच करने के भी निर्देश दिए है। इतना ही नहीं कुरुक्षेत्र जिले में बेटियां होने के बाद बार-बार गर्भपात करवाने वाली महिलाओं को भी चिन्हित कर लिया गया है।
उपायुक्त नेहा सिंह बुधवार को लघु सचिवालय के सभागार में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आयोजित एक बैठक को सम्बोधित कर रही थी। इससे पहले डिप्टी सीएमओ एवं नोडल अधिकारी डा. रमेश सभ्रवाल ने कुरुक्षेत्र जिले में वर्ष 2021 से लेकर वर्ष 2025 तक लिंगानुपात की रिपोर्ट पर प्रकाश डाला और आंकड़े प्रस्तुत किए कि वर्ष 2021 में लिंगानुपात 921, वर्ष 2022 में 893, वर्ष 2023 में 906, वर्ष 2024 में 913 और जून 2025 तक लिंगानुपात का आंकड़ा 930 है। इसके साथ ही कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से किए गए प्रयासों पर भी प्रकाश डाला। इसके साथ ही महिला एवं बाल विकास अधिकारी बलजीत कौर ने हर गांव के सर्वे के बाद गर्भवती महिलाओं को लेकर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की है और इस रिपोर्ट को बैठक में रखा और विस्तार से चर्चा भी की। इन आंकड़ों के अनुसार कुरुक्षेत्र में 8 हजार महिलाएं गर्भवती है।
उपायुक्त नेहा सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सख्त आदेश देते हुए कहा कि फीडबैक के अनुसार पंजीकृत और गैर पंजीकृत अस्पतालों में महिलाएं मेडिकल ग्राउंड पर गर्भपात करवा रही है और 100 से ज्यादा ऐसी महिलाएं है जिनकी एक या 2 बेटियां है और वह गर्भपात करवा चुकी है। इस विषय को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इन सभी केसों की जांच करने और कड़ी निगरानी रखने के आदेश दिए है। इसके साथ ही रिपोर्ट के अनुसार जिन 2 गैर पंजीकृत निजी अस्पतालों ने महिलाओं के गर्भपात किए है, इन दोनों निजी अस्पतालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि जिले में कन्या भ्रूण हत्या में संलप्ति लोगों की भी पहचान कर ली गई है। इन लोगों पर प्रशासन की कड़ी निगाहें होंगी, इन सभी लोगों को जल्द ही सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
उन्होंने कहा कि भविष्य में कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए गठित टीम ईमानदारी मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करेगी ताकि किसी स्तर पर कोई कमी ना रहे और तमाम औपचारिकताओं को पूरा करके कानूनी कार्रवाई की जा सके। जिन केसों में एफआईआर दर्ज है, उन केसों की अच्छी तरह से पैरवी की जाए ताकि अपराधी जेल से छूट ना पाए और कानून के अनुसार अपराधियों को सजा मिल सके। इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम नीतिका भारद्वाज, डीएसपी रोहताश, डिप्टी सीएमओ डा.रमेश सभ्रवाल, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी बलजीत कौर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
स्वास्थ्य विभाग ने 3 जगह की छापेमारी, 11 हुए गिरफ्तार
डिप्टी सीएमओ डा. रमेश सभ्रवाल ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने वर्ष 2025 के जून माह तक 5 छापेमारी की जिसमें 3 छापेमारी जिले से बाहर और 2 छापेमारी जिले के अंदर की है। इस छापेमारी के दौरान पीएनडीटी एक्ट के तहत 4 एफआईआर और एमटीपी एक्ट के तहत एक एफआईआर दर्ज की गई है। इन 5 एफआईआर में 11 लोगों की गिरफ्तारी हुई है।

16/07/2025

*मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का गुरुग्राम दौरा*
जिले को 208 करोड़ रुपये से अधिक की 13 विकास परियोजनाओं की दी सौगात*
पेयजल, सड़क और शिक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण कार्यों का किया उद्घाटन व शिलान्यास*
*83 करोड़ 28 लाख की लागत से चंदू बुढेड़ा में जल शोधन संयंत्र में निर्मित 100 एमएलडी क्षमता की नवीन जल परिशोधन यूनिट-4 का किया उद्घाटन*
55 करोड़ 5 लाख 67 हजार की लागत से पूर्ण पंचगांव से फर्रुखनगर वाया जमालपुर डबल लेन मार्ग तथा 13 करोड़ 18 लाख 83 हजार की लागत से हेलीमंडी फर्रुखनगर वाया मेहचाना मार्ग के पूर्ण हुए जीर्णोद्धार का किया उद्घाटन*
सोहना विधानसभा में 32 लाख 63 हजार की लागत से निर्मित बीपीडीएस रोड़ से नुनेरा, 28 लाख 26 हजार की लागत से पूर्ण हुए लोह सिंघानी से चमनपुरा रोड़ तथा 8 करोड़ 23 लाख 19 हजार की लागत से निर्मित जीए रोड़ से अलीपुर हरिया हेड़ा तथा रायसीना गांव में मंदिर रोड़ का किया उद्घाटन*
सोहना विधानसभा में 13 करोड़ 34 लाख 53 हजार की राशि से बनने वाले जीए रोड़ से धुमसपुर वाया नयागांव तथा 16 करोड़ 56 लाख 79 हजार की राशि से बनने वाले सोहना-अभयपुर-लोहटकी-खेड़ला तथा दमदमा से रिठौज सड़क मार्ग के जीर्णोद्धार कार्य का किया शिलान्यास*
*बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में गाँव दौलताबाद में 5 करोड़ 3 लाख 89 हजार तथा गाँव धनवापुर में 2 करोड़ 39 लाख 56 हजार से बनने वाले स्कूलकी रखी आधारशिला*
सोहना विधानसभा क्षेत्र में सोहना में 4 करोड़ 70 लाख 30 हजार तथा गांव घामड़ोज में 3 करोड़ 40 लाख 59 हजार एवं गांव सिलानी में 3 करोड़ 12 लाख 87 हजार की लागत से बनने वाले स्कूल के नए भवन की रखी आधारशिला*

ऐतिहासिक गांव ईक्कस डाईट में बाल कल्याण के राज्य नोडल अधिकारी अनिल मलिक ने प्रशिक्षु नवपदोन्नत प्रिंसीपलों को दिये कानून...
16/07/2025

ऐतिहासिक गांव ईक्कस डाईट में बाल कल्याण के राज्य नोडल अधिकारी अनिल मलिक ने प्रशिक्षु नवपदोन्नत प्रिंसीपलों को दिये कानूनी टिप्स जींद , 16 जुलाई :-- हरियाणा के ऐतिहासिक गांव ईक्कस स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण केन्द्र में चल रहे स्कूलों के नवपदोन्नत प्रिंसीपलों के द्विसाप्ताहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान आज हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के नोडल अधिकारी एवं मंडलीय बाल कल्याण अधिकारी रोहतक अनिल मलिक ने क़ानूनी जागरूकता के अन्तर्गत पॉश और पॉक्सो के बीच अंतरसंबंध विषय पर विस्तृत चर्चा की। प्रशिक्षण कार्यक्रम में लेक्चरर राजेश वशिष्ठ,प्रवीण,प्रशिक्षण संयोजक सतीश शर्मा,लोक सम्पर्क विभाग हरियाणा के रिटायर्ड डीआईपीआरओ सुरेन्द्र कुमार वर्मा कोथ,बाल कल्याण परिषद के आजीवन सदस्य एवं परामर्शदाता नीरज कुमार,सुरेन्द्र शर्मा,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जामनी के नवपदोन्नत प्रिंसीपल राजेन्द्र प्रसाद कौशिक,जीएमएसएसएस शामदो की प्रिंसीपल ताराबाई काजल व अन्य स्कूल नवपदोन्नत प्रिंसीपलों ने विशेष रूप से शिरकत की। मुख्य वक्ता अनिल मलिक ने सभी प्रशिक्षु प्रिंसीपलों को उनके स्कूलों के विद्यार्थियों के साथ-साथ सामाजिक जागरूकता करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि क़ानूनी जागरूकता लोगों को क़ानूनी अधिकारों और उनके दायित्वों के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए होती है ताकि बच्चों, महिलाओं और किसी भी पीड़ित को शोषण से बचाया जा सके और साथ ही महिला सहकर्मियों की भी न्यायिक प्रक्रिया की समझ विकसित हो सके । अगर सभी संबंधित क़ानून के जागरूक होंगे तो अपने जीवन पर बेहतर नियंत्रण रख सकेंगे और समाज में सक्रिय भूमिका निभाते हुए सशक्तिकरण हासिल कर सकेंगे । उन्होंने कहा कि यद्यपि यौन उत्पीड़न निवारण (पॉश) मुख्य रूप से वयस्कों से संबंधित है फिर भी सुरक्षित वातावरण बनाने और अनुचित व्यवहार को रोकने के लिए इसके सिद्धांतों को बाल संरक्षण पर भी लागू किया जा सकता है, विशेष तौर से स्कूल, खेल अकादमी व अन्य बाल प्रशिक्षण केन्द्र आदी में पॉश अधिनियम 2013 से लागू है जिसके प्रमुख सिद्धांत रोकथाम, निषेध, निवारण, गोपनीयता, नियोक्ता की ज़िम्मेदारी और दंडात्मक कार्यवाही है । इसी तरह से बाल यौन अपराध संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) 14 नवम्बर 2012 से लागू किया जा चुका है । जिसमें बच्चों से जुड़े यौन उत्पीड़न या अश्लील साहित्य के इस्तेमाल पर रोक लगायी गई है । जैसा कि सर्वोच्च न्यायालय ने सुझाव दिया है कि स्कूलों और समाज में व्यापक यौन शिक्षा को बढ़ावा दिया जाना चाहिए ताकि यौन स्वास्थ्य के बारे में चर्चाओं को अनुचित मानने वाली ग़लत धारणाओं का मुक़ाबला किया जा सके तथा जागरूकता बढ़ाने के लिए विशेषज्ञ समिति का गठन भी किया जाना चाहिए । संज्ञानात्मक व्यवहार थेरेपी जैसे कार्यक्रम उन विकृतियों को दूर करने में मदद कर सकते हैं जो अपराधियों के बीच इस तरह के व्यवहार को बढ़ावा देते हैं । पॉक्सो अधिनियम का उद्देश्य बच्चों के यौन शोषण और यौन अपराधों को कम करना है । शिक्षकों, स्कूल मुखियाओं, बाल कल्याण स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं, क़ानून प्रवर्तन सहित अन्य सभी हितधारकों के बीच समन्वित प्रयास ही बाल यौन शोषण जैसे अपराधों में कमी ला सकता है । इसी तरह से पॉश अधिनियम का उद्देश्य कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न को रोकना है व महिलाओं के लिए सुरक्षित और सम्मानजनक कार्य वातावरण सुनिश्चित करना है । भारतीय संविधान अनुच्छेद 14, 15 और 21 में निहित समानता जीवन और सम्मान के मौलिक अधिकारों पर यह अधिनियम आधारित है। इस मौके पर प्रशिक्षण शिविर संयोजक सतीश शर्मा ने प्रिंसिपल विजय लक्ष्मी के मार्ग दर्शन में साॅझा की गई जानकारी की सराहना की और उम्मीद जताई कि सभी स्कूल मुखिया अपने स्तर पर सामाजिक जागरूकता बच्चों की सुरक्षा के मद्देनज़र सामाजिक जागरूकता का बीड़ा उठाएंगे।

लोकसभा में पैंशन वित्त विधेयक पास करने के विरोध में जींद जिला मुख्यालय पर रिटायर्ड कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन कर जताया...
15/07/2025

लोकसभा में पैंशन वित्त विधेयक पास करने के विरोध में जींद जिला मुख्यालय पर रिटायर्ड कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन कर जताया रोष - विक्रमसिंह एवं सुरेन्द्र वर्मा पीएम के नाम रिटायर्ड कर्मचारी संघ हरियाणा की जिला जींद इकाई ने अन्य संगठनों के सहयोग से सौंपा ज्ञापन - ओ पी सैनी एवं राजकुमार श्योकंद जींद , 15 जुलाई :-- अखिल भारतीय राज्य सरकारी पैंशनर्ज फैडरेशन के आह्वान पर लोकसभा में पैंशन वित्त विधेयक 2025 पास करने के विरोध में एवं पैंशनभोगियों के अधिकारों के संरक्षण के लिए जींद जिला मुख्यालय पर रिटायर्ड कर्मचारी संघ हरियाणा के तत्वाधान में जिला जींद इकाई द्वारा अन्य रिटायर्ड पैंशनर्ज संगठनों के सहयोग से जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन कर सरकार के प्रति रोष प्रकट किया गया और लघु सचिवालय जींद प्रांगण में प्रधानमंत्री के नाम डीसी कार्यालय के नायब तहसीलदार बलराम जाखड़ को ज्ञापन सौंपा। नायब तहसीलदार ने विश्वास दिलाया कि उन्हें सौंपे गये ज्ञापन को उपायुक्त महोदय मोहम्मद इमरान रजा जींद के माध्यम से केन्द्र सरकार की सेवा में आवश्यक कार्यवाही सहित भिजवा दिया जाएगा। इस जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता रिटायर्ड कर्मचारी संघ हरियाणा जिला जींद के प्रधान विक्रम सिंह ने की और उन्होंने धरना प्रदर्शन का एजेण्डा भी पेश किया। मंच संचालन जिला सचिव राजकुमार श्योकंद ने किया। इस मौके पर रिटायर्ड कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य उपप्रधान ओमप्रकाश सैनी, राज्य सदस्य आजादसिंह पांचाल, जिला प्रधान विक्रमसिंह व जिला सचिव राजकुमार श्योकन्द ,जिला मीडिया प्रभारी एवं लोक सम्पर्क विभाग हरियाणा के रिटायर्ड डीआईपीआरओ सुरेन्द्र कुमार वर्मा कोथ,ब्लाक प्रधान कर्मबीर संधू , ब्लाक सचिव महेन्द्रसिंह बिश्नोई, रिटायर्ड कर्मचारी नेता किताब सिंह भनवाला व कुलदीप गोयत,प्रेमसिंह बांगड़,सतपाल कुण्डू व बलबीर श्योकन्द,रामप्यारी ,बोहती, दलबीरसिंह मलिक,शीशपाल लौहान, योगाचार्य जोरासिंह, जयनारायण जिलेदार, इन्द्रसिंह,दरियासिंह,सतबीर, ईश्वर ठाकुर,जगदीश शर्मा,बलवानसिंह,बलजीत, धर्मबीर सिंहमार,ओमसिंह सांगवान,कलीराम,राजकर्ण,नफेसिंह पटवारी,कर्णसिंह,सुलतान,कृष्ण, व विभिन्न पैंशनर्ज संगठनों के अन्य पदाधिकारियों व सदस्यगणों समेत सैकडो़ं रिटायर्ड कर्मचारियों ने विशेष तौर से भाग लिया और एकता का सबूत दिया। रिटायर्ड कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेश उपप्रधान ओमप्रकाश सैनी, जिला प्रधान विक्रमसिंह व जिला सचिव राजकुमार श्योकंद एवं मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र वर्मा कोथ ने कहा कि पैंशन हमारा हक है कोई खैरात नहीं। लोक सभा में पैंशन वित्त विधेयक पास करने के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने केन्द्र सरकार से मांग की कि सरकार पैशनभोगियों के विरोध वाले इस विधेयक को वापस ले और रिटायर कर्मचारियों के हितों एवं अधिकारों का संरक्षण करें। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने यह विधेयक वापस नहीं लिया गया तो संघ की तरफ से भविष्य में तीव्र आन्दोलन व अन्य विरोध कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। उन्होंने रिटायर्ड कर्मचारियों के विभिन्न पैंशनर्ज संगठनों से अपील की कि वे आपसी भाईचारा एवं एकता को मजबूत बनायें और अपने अधिकारों व हितों के लिए संघर्ष करें तभी सफलता मिलेगी। इस अवसर पर विभिन्न पैंशनर्ज संगठनों के पदाधिकारियों व अन्य रिटायर्ड कर्मचारियों ने भी अपने-अपने विचार एवं सुझाव रखे। सभी ने एकजुटता के साथ रिटायर्ड कर्मचारियों के हितों व अधिकारों की आवाज उठाई और रिटायर्ड कर्मचारियों के अहित वाले इस काले कानून को वापस लेने की सरकार से मांग की ताकि बुजुर्ग नागरिकों पैंशनर्ज को भी जनवरी 2026 से आठवें वेतन आयोग का लाभ मिल सकें।

नवीन जिन्दल फाउंडेशन द्वारा विश्व युवा कौशल दिवस पर वर्चुअल पैनल चर्चा का आयोजन किया गया वर्चुअल पैनल चर्चा का विषय "कुर...
15/07/2025

नवीन जिन्दल फाउंडेशन द्वारा विश्व युवा कौशल दिवस पर वर्चुअल पैनल चर्चा का आयोजन किया गया
वर्चुअल पैनल चर्चा का विषय "कुरुक्षेत्र से विश्व तक : कौशल और आकांक्षाओं की प्रेरणादायक यात्रा" रहा
कुरुक्षेत्र, 15 जुलाई ।
विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर नवीन जिन्दल फाउंडेशन द्वारा एनटीटीएफ और नेशनल स्किल्स नेटवर्क के सहयोग से “नवीन अवसर: कुरुक्षेत्र से विश्व तक – कौशल और आकांक्षाओं की यात्रा” एक विशेष वर्चुअल पैनल चर्चा का आयोजन किया गया।
इस वर्चुअल पैनल चर्चा सत्र में सांसद नवीन जिन्दल के विजन और पहल पर चर्चा हुई। कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र के युवाओं के कौशल प्रशिक्षण को लेकर सांसद नवीन जिन्दल द्वारा किए ए जा रहे प्रयासों पर भी मंथन किया गया। इसके साथ-साथ यह वर्चुअल पैनल चर्चा युवाओं के कौशल विकास, उनके कैरियर निर्माण, वैश्विक मंच पर पहचान स्थापित करने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण पहल सिद्ध हुई।
इस वर्चुअल पैनल चर्चा में नवीन जिन्दल फाउंडेशन के मनीष मिश्रा ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को प्रेरित करना, उन्हें तकनीकी व व्यावसायिक शिक्षा की दिशा में जागरूक करना तथा कौशल के माध्यम से आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर करना है। यह पैनल चर्चा विशेष रूप से कुरुक्षेत्र सहित हरियाणा के युवाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत बनेगी।
इस महत्वपूर्ण आयोजन में देश के विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिष्ठित वक्ताओं संजय सिंह, रवि टेनेट्टी, मीनाक्षी छाबड़ा और कर्नल अरुण चंदेल ने अपने विचार साझा किए। इस वर्चुअल पैनल चर्चा का संचालन डॉ. माधुरी दुबे, संस्थापक, नेशनल स्किल्स नेटवर्क ने किया।

यह कार्यक्रम कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सभागार में होगा। इस कार्यक्रम में देश के 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों...
15/07/2025

यह कार्यक्रम कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सभागार में होगा। इस कार्यक्रम में देश के 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के 900 युवाओं को आमंत्रित किया गया है।
23 जुलाई से 25 जुलाई तक रहेंगे मुख्य कार्यक्रम
उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में 23 जुलाई को अंतर्राज्यीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का सुबह 11 बजे उद्घाटन होगा और इस दौरान विभिन्न प्रदेशों से आए युवाओं के द्वारा मार्च पास्ट निकाला जाएगा। इसी दिन 3 बजे से लेकर 4:30 बजे तक विषय विशेषज्ञ युवाओं के साथ सीधा संवाद करेंगे और 5:30 बजे से लेकर 8:30 विभिन्न प्रदेशों से आए युवा अपने-अपने प्रदेश के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने कहा कि 24 जुलाई को सुबह 6 बजे से लेकर 7 बजे तक योगा सैशन होगा, 10 बजे से लेकर 11:30 बजे तक पर्यावरण और 11:30 बजे से लेकर 1 बजे तक पवित्र ग्रंथ गीता के उपदेशों पर मंथन किया जाएगा। इसके उपरांत 3 बजे से लेकर 4:30 बजे तक विभिन्न प्रदेश अपने-अपने प्रदेशों के प्रमुख गतिविधियों और पर्यटन स्थलों की पीपीटी प्रस्तुत करेंगे तथा सायं के समय 5:30 बजे से लेकर 8:30 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
उन्होंने कहा कि 25 जुलाई को सुबह के समय योगा और स्किल डेवलपमेंट पर चर्चा की जाएगी और सायं 3 बजे से लेकर 8 बजे तक समापन समारोह का आयोजन होगा, 26 जुलाई को विभिन्न प्रदेशों से आए विद्यार्थी कुरुक्षेत्र के पर्यटन और तीर्थ स्थलों का भ्रमण करेंगे तथा 27 जुलाई को सभी युवा अपने-अपने प्रदेश को हरियाणा और कुरुक्षेत्र की यादों के साथ वापिस लौटेंगे।

डीएलएसए द्वारा किया जा रहा है जागरूकता शिविरों का आयोजनकुरुक्षेत्र 15 जुलाई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेए...
15/07/2025

डीएलएसए द्वारा किया जा रहा है जागरूकता शिविरों का आयोजन
कुरुक्षेत्र 15 जुलाई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम नीतिका भारद्वाज ने कहा कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेश कुमार मित्तल के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम नीतिका भारद्वाज ने कहा कि पीएलवी पूनम ने गांव नरकातारी में आमजन को संगठित और अंसगठित मजदूरों के अधिकारों, नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100, विधवाओं के लिए हालसा की योजनाएं, नालसा (मानसिक रूप से विकलांग और विकलांग व्यक्तियों के लिए कानूनी सेवाएं) योजना 2015,नालसा(असंगठित मजदूरों के लिए कानूनी सेवाएं) योजना 2015, नालसा ( वरिष्ठ नागरिकों के लिए कानूनी सेवाएं ) योजना 2016, पौष एक्ट, पोक्सो एक्ट, विक्टिम केयर एंड सपोर्ट सिस्टम व डीएलएसए द्वारा दी जाने वाली मुफ्त कानूनी सहायता के बारे में जागरूक किया गया और उन्हें पंपलेट बांटे गए। इन कैंपों का उद्देश्य लोगों में जागरूकता लाना है।

48 वर्षीय पुरानी किडनी फेल्योर से पीड़ित मरीज को मृतक अंगदाता की मदद से नई ज़िंदगी मिली- फोर्टिस मोहाली में अब तक 10वां ...
15/07/2025

48 वर्षीय पुरानी किडनी फेल्योर से पीड़ित मरीज को मृतक अंगदाता की मदद से नई ज़िंदगी मिली
- फोर्टिस मोहाली में अब तक 10वां कैडैवर ऑर्गन डोनेशन केस संपन्न
कुरुक्षेत्र, 15 जुलाई 2025:(ओमप्रकाश ) फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली के ऑर्गन ट्रांसप्लांट विभाग ने एक मरीज को मृतक अंगदाता के लीवर और किडनी ट्रांसप्लांट के माध्यम से जीवनदान दिया। 76 वर्षीय मृतक अंगदाता, जो चंडीगढ़ निवासी थे, के लीवर और दोनों किडनियों को सफलतापूर्वक प्राप्त कर ट्रांसप्लांट किया गया। यह फोर्टिस मोहाली में अब तक किया गया 10वां कैडैवर (मृतक) अंगदान मामला है। सरकारी प्रोटोकॉल के अनुसार, एक किडनी को एक अन्य अस्पताल के साथ साझा किया गया है।
फोर्टिस मोहाली का ऑर्गन ट्रांसप्लांट प्रोग्राम विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस कार्यक्रम की निगरानी अनुभवी ट्रांसप्लांट सर्जन — डॉ. साहिल रैली, किडनी ट्रांसप्लांट कंसल्टेंट और डॉ. मिलिंद मंडवार,लिवर ट्रांसप्लांट एसोसिएट कंसल्टेंट द्वारा की जाती है, जिनके पास जटिल ट्रांसप्लांट सर्जरी में सात से अधिक वर्षों का अनुभव है।
कैडैवर ऑर्गन डोनेशन एक जटिल प्रक्रिया है, जो केवल ब्रेन डेड घोषित किए गए मरीजों पर ही संभव है। ब्रेन डेथ कमेटी, जिसमें चार डॉक्टर शामिल होते हैं, मरीज के ब्रेन फंक्शन, प्रतिक्रिया, ब्रेन स्टेम रिफ्लेक्स और कोमा की स्थिति की दो बार (हर 6 घंटे में) जांच करती है, इसके बाद ब्रेन डेड घोषित किया जाता है।
इस मामले में, 76 वर्षीय मरीज को अचानक हुई हैमरेजिक स्ट्रोक के कारण फोर्टिस मोहाली लाया गया था। उन्हें ब्रेन डेड घोषित किया गया और 14 दिन बाद उनके परिवार ने अंगदान की इच्छा जताई। इसके बाद ब्रेन डेथ कमेटी का गठन किया गया, जिसमें फोर्टिस मोहाली के डॉक्टरों के साथ-साथ डॉ. बी.आर. अंबेडकर स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स), मोहाली के डॉक्टर भी शामिल थे। मरीज को ब्रेन डेड घोषित करने के अगले दिन फोर्टिस मोहाली की लिवर और किडनी ट्रांसप्लांट टीम ने अंग निकासी की प्रक्रिया पूरी की। लिवर और दोनों किडनियों को फोर्टिस मोहाली में ट्रांसप्लांट किया गया, जबकि आंखों का जोड़ा पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ में संरक्षित किया गया है।
किडनी प्राप्त करने वाले 48 वर्षीय मरीज पिछले पांच वर्षों से क्रोनिक किडनी डिज़ीज़ से पीड़ित थे और नियमित हेमोडायलिसिस पर थे (जब किडनी काम नहीं करती तो मशीन रक्त से अपशिष्ट और अतिरिक्त तरल हटाती है)। डोनर की सीनियर स्थिति और सीरम क्रिएटिनिन 2.5 एमजी/डीएल होने के कारण दोनों किडनियों को एक ही मरीज को ट्रांसप्लांट किया गया। इस स्थिति में सिंगल इलिएक फोसा डुअल किडनी ट्रांसप्लांट (UDKT) किया गया, जिसमें दोनों किडनियों को एक ही स्थान (अधिकतर दाहिनी ओर) में प्रत्यारोपित किया जाता है।
सर्जरी के छह दिन बाद मरीज को सामान्य ग्राफ्ट फंक्शन और 0.9 एमजी/डीएल सीरम क्रिएटिनिन स्तर के साथ अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
लिवर ट्रांसप्लांट सर्जरी डॉ. मिलिंद मंडवार और डॉ. साहिल रैली द्वारा की गई, और मरीज अब पूरी तरह स्वस्थ होकर सामान्य जीवन व्यतीत कर रहे हैं।
डॉ. रैली ने अंगदान की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा, “डोनर और रिसीपिएंट का सावधानीपूर्वक चयन सर्जरी की सफलता के लिए अत्यंत आवश्यक है। पहले तीन महीनों को छोड़कर सामान्य जीवनशैली में सिर्फ कुछ आहार संबंधी सावधानियां होती हैं। नियमित फॉलोअप आवश्यक है। डोनर पूल बढ़ाने के लिए एक्सटेंडेड क्राइटेरिया डोनर (जैसे बुजुर्ग और जटिल मेडिकल स्थिति वाले डोनर) को शामिल करके डुअल किडनी ट्रांसप्लांट करना एक उपयोगी रणनीति है।”
उन्होंने चिकित्सा समुदाय को इस दिशा में जागरूक करने और आम जनता को अंगदान की प्रक्रिया के बारे में शिक्षित करने की आवश्यकता भी जताई। साथ ही राज्य भर में ब्रेन डेड ट्रॉमा मरीजों से अंगदान दर बढ़ाने के लिए ट्रॉमा और न्यूरोलॉजिकल सेंटर्स की भागीदारी भी जरूरी बताई। अंगदान के लिए कोई आयु सीमा नहीं है।

वर्तमान में, फोर्टिस मोहाली में लिवर, किडनी, पैंक्रियाज और हार्ट ट्रांसप्लांट की सुविधाएं उपलब्ध हैं। अंग प्रत्यारोपण हेतु पंजीकरण खुले हैं। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें: +91-62837-22996.

14/07/2025

दुकानदार से फिरौती मांगने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार ।
कुरुक्षेत्र पुलिस ने दुकानदार से फिरौती मांगने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने दुकानदार से फिरौती मांगने के मामले में आरोपी विशाल उर्फ़ विक्की वासी सोढ़ी जिला कुरुक्षेत्र व कार्तिक उर्फ़ गोलू वासी दीदार नगर कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 8 जुलाई 25 को थाना शहर थानेसर पुलिस दी अपनी शिकायत में अरुण वासी कुरुक्षेत्र ने बताया कि उसकी मोहननगर कुरुक्षेत्र में दुकान है। दिनांक 25 जून की शाम को उसके फ़ोन पर अनजान नम्बर से व्हाट्सएप कॉल आई। फ़ोन करने वाले ने उसको बताया कि वह विक्की सोढ़ी बोल रहा है और उससे 3 लाख रुपये मांगे और 2/3 दिन का समय दिया। कुछ दिन बाद उसके पास जब दुबारा कॉल आई तो और उससे 10 लाख की मांग की। मना करने पर उसे मजा चखाने की धमकी दी। दिनांक 7 जुलाई को शाम के समय उसके घर के पास 2/3 कारों में सवार लडकों ने उसके घर व दुकान की रैकी की और चले गये। उसके बाद उसके पास फिर से काल आई और उससे पैसो की मांग की और पैसे ना देने पर उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। जिसकी शिकायत पर थाना शहर थानेसर में मामला दर्ज करके जांच अपराध अन्वेषण शाखा-2 को दी गई।
अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल के मार्ग-निर्देश में उप निरीक्षक जयपाल, सहायक उप निरीक्षक कर्मबीर, गुरबक्श, हवलदार प्रवीन, संजीव व सिपाही अमित कुमार की टीम ने दुकानदार से फिरौती मांगने के आरोपी विशाल उर्फ़ विक्की वासी सोढ़ी जिला कुरुक्षेत्र व कार्तिक उर्फ़ गोलू वासी दीदार नगर कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया था। रिमांड के दौरान आरोपी विशाल उर्फ़ विक्की से मोबाईल फ़ोन बरामद किया गया। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से आरोपी विशाल उर्फ़ विक्की को कारागार भेज दिया व आरोपी कार्तिक उर्फ़ गोलू को 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया।
आरोपियों पर पहले भी कई मामले दर्ज : मोहन लाल
जानकारी देते हुए अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल ने बताया कि आरोपी विशाल उर्फ़ विक्की वासी सोढ़ी के खिलाफ करीब 26 मामले दर्ज है । उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ पंजाब, हरियाणा के जिला कैथल, करनाल व कुरुक्षेत्र में मारपीट, लड़ाई-झगड़े, आर्म्ज एक्ट, हत्या का प्रयास और हत्या के करीब 26 मामले दर्ज है। आरोपी कार्तिक उर्फ़ गोलू के खिलाफ जिला कुरुक्षेत्र में अलग-अलग थानों में 3/4 मामले दर्ज हैं। मामले की जांच जारी है।

14/07/2025

बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया बीएफआई के चुनाव में देरी की जांच करेगी भारतीय ओलम्पिक संघ आईओए की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी -*
भिवानी, 14 जुलाई 2025
पेरिस इंटरनेशनल ओलम्पिक से शतरंज एशिया महाद्वीप के महासचिव ब्रह्मचारी कुलदीप शतरंज ने बताया कि भारतीय ओलम्पिक संघ आईओए ने भारतीय मुक्केबाजी महासंघ बीएफआई के चुनाव में हो रही देरी के कारणो का पता लगाने तथा निष्पक्ष व समय पर चुनाव सुनिश्चित करने के लिए एक रिपोर्ट तैयार करने हेतु तीन सदस्यीय फेक्ट फाइंडिंग समिति का गठन किया है। इस जांच कमेटी को 17 जुलाई 2025 तक अपनी गोपनीय रिपोर्ट भारतीय ओलम्पिक संघ आईओए को भेजनी अति आवश्यक है ताकि आगे इस रिपोर्ट को वर्ल्ड बॉक्सिंग के समक्ष भेजा जा सके।

वर्ल्ड बॉक्सिंग ने ही खेल मंत्रालय भारत सरकार तथा भारतीय ओलम्पिक संघ आईओए से ये आवश्यक रिपोर्ट कुछ दिन पहले मांगी थी।

अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक कमेटी आईओसी से मान्यता प्राप्त वर्ल्ड बॉक्सिंग व खेल मंत्रालय भारत सरकार की देखरेख मे बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया बीएफआई के चुनाव भारत सरकार के नेशनल स्पोर्ट्स एक्ट 2011 के नियम अनुसार कराए जाने अति आवश्यक होते है।

इस नई समिति की अध्यक्षता आईओए के कोषाध्यक्ष सहदेव यादव करेंगे जबकि आईओए कारीकारी सदस्य भूपेंद्र सिंह बाजवा व अधिवक्ता मिस पायल काकरा इसके सदस्य नियुक्त किये।

बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया बीएफआई के प्रधान पद के लिये पूर्व केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर तथा स्पाइस जेट के मालिक अजय सिंह आमने सामने है। इस चुनाव के लिए जोरदार राजनीतिक घमासान मचा हुआ है। बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया बीएफआई की वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल 2 फरवरी 2025 को समाप्त हो गया था लेकिन आजतक चुनाव नहीं हो सके है।

कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा व वरिष्ठ बीजेपी नेता हनुमान वर्मा ने राज्य स्तरीय महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती ऐतिहासिक समारोह...
14/07/2025

कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा व वरिष्ठ बीजेपी नेता हनुमान वर्मा ने राज्य स्तरीय महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती ऐतिहासिक समारोह में भागीदारी के लिए समाज के लोगों का जताया आभार : सीएम व कैबिनेट मंत्रियों द्वारा की गई प्रजापति समाज हितैषी घोषणाओं के लिए कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा एवं बीजेपी नेता हनुमान वर्मा ने किया धन्यवाद हिसार , 14 जुलाई :-- जनस्वास्थ्य अभियान्त्रिकी एवं लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा व बीजेपी हिसार के वरिष्ठ नेता हनुमान वर्मा एवं युवा नेता एड रोहित वर्मा मालीवाल ने भिवानी में आयोजित राज्य स्तरीय महाराजा दक्ष प्रजापति जयन्ती समारोह को सफल बनाने में भागीदारी के लिए प्रजापति समाज व अन्य लोगों का आभार जताया है। उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायबसिंह सैनी व कैबिनेट मंत्रियों द्वारा इस ऐतिहासिक राज्य स्तरीय समारोह में की गई प्रजापति समाज हितैषी घोषणाओं के लिए उनका धन्यवाद किया है। सीएम घोषणाओं में प्रदेश के 2 हजार गांवों में प्रजापति समाज के लिए पंचायती भूमि उपलब्ध करवाने,भिवानी में 5 एकड़ जमीन देने, प्रजापति समाज की विभिन्न धर्मशालाओं के लिए 1 करोड़ 29 लाख रूपये की घोषणाओं में से सीएम नायबसिंह सैनी द्वारा अपने स्वैच्छिक सीएम कोष से 31 लाख,जनस्वास्थ्य अभियान्त्रिकी एवं लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा द्वारा 21 लाख, विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्णलाल पंवार,शिक्षा मंत्री महीपाल ढाण्डा,कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी व श्रुति चौधरी,डा अरविंद शर्मा,सांसद धर्मबीरसिंह व रामचंद्र जांगडा़ की ओर से 11-11 लाख रूपये देने व सीएम की अन्य घोषणाएं भी शामिल हैं। इससे पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेता हनुमान वर्मा की अगुवाई में गांव आर्य नगर से रिकार्ड सैकडो़ की संख्या में लोग इस समारोह में सक्रिय भागीदारी सहित पहुंचे थे। उधर, लोक सम्पर्क विभाग हरियाणा के रिटायर्ड डीआईपीआरओ सुरेन्द्र कुमार वर्मा एवं हरियाणा पिछडा़ वर्ग आयोग के पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा व माटीकला बोर्ड के चेयरमैन रहे स्व0 ईश्वरसिंह मालीवाल के सुपुत्र युवा बीजेपी नेता एड रोहित वर्मा मालीवाल ने भी सीएम नायबसिंह सैनी व कैबिनेट मंत्रियों की प्रजापति समाज समेत अन्य बीसी समाज की जनहितैषी घोषणाओं के लिए राज्य सरकार व अन्य महानुभावों का आभार व्यक्त किया है।

हरियाणा चैंबर ऑफ कॉमर्स की कुरुक्षेत्र इकाई ने किया सेमिनार का आयोजनसेमिनार में साइबर सुरक्षा एवं हरियाणा जल विनियामक प्...
14/07/2025

हरियाणा चैंबर ऑफ कॉमर्स की कुरुक्षेत्र इकाई ने किया सेमिनार का आयोजन
सेमिनार में साइबर सुरक्षा एवं हरियाणा जल विनियामक प्राधिकरण के नियमों पर हुई चर्चा
कुरुक्षेत्र, 13 जुलाई : हरियाणा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के कुरुक्षेत्र चैप्टर द्वारा एक महत्वपूर्ण सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में दो अत्यंत प्रासंगिक विषयों पर चर्चा हुई। सेमिनार साइबर सुरक्षा को लेकर और हरियाणा जल विनियामक प्राधिकरण से संबंधित नियमों बारे विस्तृत चर्चा करते हुए सदस्यों को जानकारी दी गई। हरियाणा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री कुरुक्षेत्र चैप्टर के चेयरमैन डा. नरेंद्र पाल गुप्ता द्वारा विधिवत सेमिनार का शुभारम्भ किया गया। उन्होंने सेमिनार में आए हुए सभी अतिथियों और वक्ताओं का स्वागत करते हुए कहा कि वर्तमान समय में साइबर सुरक्षा और जल संरक्षण दोनों ही उद्योग जगत के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण विषय हैं। सेमिनार के कार्यक्रम के आयोजन में डा. वीरेंद्र सिंगल महासचिव का विशेष योगदान रहा। उन्होंने विषय की आवश्यकता को समझते हुए इसे व्यावहारिक रूप से समझने व तथ्यों पर चर्चा की। इस सेमिनार के मुख्य वक्ता एनआईटी कुरुक्षेत्र के कंप्यूटर साइंस विभाग से डा. अंकित कुमार जैन ने साइबर हमलों से बचाव के तकनीकी उपायों पर विस्तार से प्रकाश डाला। साइबर विशेषज्ञ आकाश चोपड़ा ने डिजिटल सुरक्षा और डेटा प्रोटेक्शन को लेकर व्यावसायिक उपाय साझा किए। एचडब्ल्यूआरए के सलाहकार परवीन पांचाल ने उद्योगों के लिए जल स्रोतों के पंजीकरण और उपयोग से संबंधित कानूनी नियमों की जानकारी दी। सेमिनार के अंत में वित्त सचिव अक्षय मित्तल ने सभी वक्ताओं, अतिथियों और उपस्थित सदस्यों का धन्यवाद करते हुए कहा कि चेंबर भविष्य में भी समय-समय पर ऐसे उपयोगी सेमिनार आयोजित करता रहेगा। सभी सदस्यों ने इस कार्यक्रम को अत्यंत उपयोगी और जानकारीपूर्ण बताया। सेमिनार में अमित सैनी, सिद्धार्थ, ओपी खुराना, मंगत राम, नवीन,रचित बंसल, रोशन लाल गर्ग, निपुण सभरवाल, राकेश कुमार, जगमोहन,पवन पंचाल, विश्वेन्द्र, अवनीश, मोहिंदर सिंह, अश्विनी जिंदल, नरेंद्र ढींगरा, प्रवीण गर्ग, राज कुमार गर्ग, अभिषेक शर्मा, मधुर, विनीत, गुरदेव सिंह,ऋषभ सिंघल, सुनील कुमार, अमित गोयल, विशाल गोयल, सुमित अग्रवाल इत्यादि मौजूद रहे।

फोटो परिचय : सेमिनार के अवसर पर वक्ता एवं मौजूद सदस्य।

Address

Kurukshetra

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SARAL Tehkikat News PAPER posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to SARAL Tehkikat News PAPER:

Share