SARAL Tehkikat News PAPER

SARAL Tehkikat News PAPER जय जय श्री राम
(2)

नौकरी दिलवाने के पर ठगी करने का आरोपी गिरफ्तार कुरुक्षेत्र  ( ओम प्रकाश  )   जिला पुलिस ने नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी क...
02/12/2025

नौकरी दिलवाने के पर ठगी करने का आरोपी गिरफ्तार

कुरुक्षेत्र ( ओम प्रकाश ) जिला पुलिस ने नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल के कुशल मार्ग-दर्शन में थाना शाहबाद की टीम ने नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी करने के आरोपी धर्मबीर सिंह वासी काकडू जिला अम्बाला को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 10 दिसम्बर 24 को पुलिस को दी अपनी शिकायत में खरिंडवा वासी एक युवती ने बताया कि वह 12 वी क्लास तक पढ़ी लिखी है और रोजगार की तलाश में है। कुछ समय पहले उसके गांव की युवती के जानकर धर्मबीर ने उसको कहा कि उसकी पुलिस में अच्छी जान पहचान है और वह उसको पुलिस में भर्ती करवा देगा। उनके बीच नौकरी लगवाने के लिए 3 लाख रूपये में बात तय हुई। इसके बाद उसने आरोपी के दिए खाते में 1 लाख रूपये जमा कर दिए। काफी समय बीत जाने के बाद जब उसने नौकरी बारे पूछा तो आरोपी टाल-मटोल करने लगा। उसके बाद उसको अपने साथ धोखाधड़ी होने का आभास हुआ। जिसकी शिकायत पर थाना शाहबाद में मामला दर्ज करके जांच की गई।

दिनांक 1 दिसम्बर 25 को थाना शाहबाद प्रभारी निरीक्षक सुनील वत्स के मार्ग निर्देश में उप निरीक्षक मनोज कुमार व सहायक उप निरीक्षक गजराज सिंह की टीम ने नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी करने के आरोपी धर्मबीर सिंह वासी काकडू जिला अम्बाला को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया गया ।

*विश्व एड्स दिवस पर मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया*श्री सनातन समाज चेरिटेबल ट्रस्ट , ब्रह्मर्षि योग ट्रेनिंग कॉलेज और ...
01/12/2025

*विश्व एड्स दिवस पर मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया*

श्री सनातन समाज चेरिटेबल ट्रस्ट , ब्रह्मर्षि योग ट्रेनिंग कॉलेज और भारत विकास परिषद ईस्ट 2 द्वारा अपोलो हॉस्पिटल के सहयोग से दिनांक 1.12.25 को कॉलेज के प्रांगण में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में हड्डी रोग ( डॉक्टर चंद्र ), स्त्री रोग (डॉक्टर पलक ) , सामान्य जांच ( डॉक्टर आकाश ) , बीपी , शुगर की जांच मुफ्त की गई।
जिसमें कॉलेज के विद्यार्थियों के स्वास्थ्य जांच के साथ एड्स के दुष्प्रभाव की जानकारी दी गई। शिविर में 98 लोगों ( कॉलेज स्टाफ , विद्यार्थी , भारत विकास परिषद के सदस्य , स्थानीय निवासी ) ने शिविर का लाभ उठाया।
अग्रवाल आई हॉस्पिटल द्वारा आए सदस्यों की आंखों की जांच की गई ।
ट्रस्ट लैब द्वारा खून जांच की गई।
टोरेक ( Torque) द्वारा जरूर अनुसार दवाई भी मुफ्त उपलब्ध कराई गई
श्री सनातन समाज चेरिटेबल ट्रस्ट से अजय सिंगला ( जॉली ) ने बताया कि शिविर में ट्रस्ट से विकास गोयल , ललित गुप्ता , रत्न लाल , अजय सिंगला ( हैप्पी ) , कॉलेज से सविता कंसल ( प्राध्यापक ) भारत विकास परिषद से शाखा अध्यक्ष मनमोहन कलिया , सुकांत अबरोल ( सचिव ), प्रवेश गुप्ता और पूरे कॉलेज स्टाफ का भरपूर सहयोग मिला।
अंत में सभी के लिए भोजन की व्यस्था की गई

*चंडीगढ़ में भेदभाव और सुरक्षा संकट—महंत मनोज शर्मा ने प्रधानमंत्री को भेजा अत्यंत गंभीर शिकायत–पत्र*चंडीगढ़।विश्व हिंदू...
01/12/2025

*चंडीगढ़ में भेदभाव और सुरक्षा संकट—महंत मनोज शर्मा ने प्रधानमंत्री को भेजा अत्यंत गंभीर शिकायत–पत्र*

चंडीगढ़।
विश्व हिंदू परिषद चंडीगढ़ (पंजाब प्रांत) के पूर्व सोशल मीडिया प्रभारी महंत मनोज शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक विस्तृत एवं अत्यंत गंभीर शिकायत–पत्र भेजकर चंडीगढ़ के नागरिकों के साथ हो रहे नीतिगत भेदभाव, प्रशासनिक उपेक्षा तथा उन्हें मिली जान–माल की धमकियों पर तत्काल उच्चस्तरीय हस्तक्षेप की मांग की है।
---चंडीगढ़ के साथ निरंतर नीतिगत भेदभाव—पंजाब–हरियाणा पर गंभीर आरोप*
महंत मनोज शर्मा ने अपने पत्र में कहा कि पंजाब और हरियाणा दोनों ही चंडीगढ़ को अपनी “राजधानी” बताते हैं, लेकिन जब नागरिक सुविधाओं की बात आती है तो दोनों सरकारें खुले रूप से भेदभाव करती हैं।
उन्होंने स्पष्ट आरोप लगाया कि—
पंजाब सरकार न तो चंडीगढ़ के नागरिकों को धार्मिक स्थलों की मुफ्त यात्रा देती है और न ही एक यूनिट भी मुफ्त बिजली;
न ही सामाजिक–धार्मिक नेतृत्व की सुरक्षा सुनिश्चित करती है।
वहीं दूसरी ओर—
हरियाणा सरकार अपने नागरिकों को बुजुर्ग, विधवा, दिव्यांग और अविवाहित नागरिक पेंशन देती है,
लेकिन चंडीगढ़ के नागरिक इन सभी योजनाओं से वंचित हैं।
इसे महंत मनोज शर्मा ने “पूर्णत: अनुचित, असंगत तथा मौलिक नागरिक अधिकारों का उल्लंघन” करार दिया।
---
*लश्कर–ए–खालसा से मिली जान–माल की धमकियां—जांच अधूरी, कार्रवाई शून्य*
महंत मनोज शर्मा ने आरोप लगाया कि उन्हें पाकिस्तान की ISI समर्थित खालिस्तानी संगठन लश्कर–ए–खालसा से जान से मारने की धमकियां मिलीं।
उन्होंने इन धमकियों की शिकायत—
चंडीगढ़ पुलिस,
प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री कार्यालय,
पंजाब पुलिस (केंद्र के निर्देश पर),
गृह मंत्रालय,
तथा नमो ऐप
पर कई बार दर्ज करवाई, लेकिन न सुरक्षा प्रदान की गई, न ही अब तक कोई गिरफ्तारी हुई।
उन्होंने इसे “राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी गंभीर चूक” करार दिया।
Jio नंबर बंद करवाने की घटना—जांच में भारी लापरवाही*
महंत मनोज शर्मा ने अपने पत्र में उल्लेख किया कि उनका Jio नंबर संदिग्ध परिस्थितियों में बंद करवाया गया, और दो बार बातचीत के बाद ही पुनः चालू हुआ।
उन्होंने सरकार और जांच एजेंसियों से कठोर प्रश्न पूछे—
1. क्या उनके Jio कॉल रिकॉर्ड और कस्टमर केयर की आधिकारिक रिकॉर्डिंग मंगवाई गई?
2. यदि हाँ, तो किस तिथि पर?
3. क्या सभी रिकॉर्डिंग सुरक्षित रखी गई हैं?
4. क्या धमकी देने वालों की टावर लोकेशन और तकनीकी ट्रैकिंग की गई?
उन्होंने कहा कि इन प्रश्नों पर चुप्पी और स्पष्ट जवाबों का अभाव जांच प्रणाली की विफलता को उजागर करता है।
---
*प्रधानमंत्री से महंत मनोज शर्मा की चार प्रमुख मांगें*
महंत मनोज शर्मा ने केंद्र सरकार से चार महत्वपूर्ण मांगें रखीं—
1. चंडीगढ़ नागरिकों के अधिकारों और सुविधाओं पर स्पष्ट एवं बाध्यकारी राष्ट्रीय नीति बनाई जाए।
2. धमकियों की उच्चस्तरीय बहु–एजेंसी जांच (Multi–Agency Probe) तुरंत शुरू की जाए।
3. जांच में देरी और त्रुटियों के लिए जवाबदेही तय की जाए।
4. उन्हें तत्काल सुरक्षा प्रदान की जाए।
उन्होंने कहा कि यह मुद्दा अब “राष्ट्र की सुरक्षा और नागरिक अधिकारों का विषय” बन चुका है, और केंद्र सरकार से लिखित जवाब की मांग की है।

इस्कॉन कुरुक्षेत्र में आजसोमवार कोहोगा भव्य गीता यज्ञ और प्रसाद वितरण # देश के विभिन्न हिस्सों से संतो और श्रोद्धालुओं क...
01/12/2025

इस्कॉन कुरुक्षेत्र में आजसोमवार कोहोगा भव्य गीता यज्ञ और प्रसाद वितरण
# देश के विभिन्न हिस्सों से संतो और श्रोद्धालुओं के आगमन से दिव्या हुआ वातावरण
ज्योतिसर, कुरुक्षेत्र। अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के पावन अवसर पर इस्कॉन कुरुक्षेत्र आज भव्य कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। महोत्सव की शोभा को बढ़ाने के लिए परम पूज्य गुरु प्रसाद स्वामी महाराज, महामन प्रभुजी तथा परम पूज्य भक्ति आश्रय वैष्णव स्वामी महाराज कुरुक्षेत्र पधार रहे हैं। संतो की पावन उपस्थिति इस आयोजन को विशेष दिव्यता, आध्यात्मिक उर्जा और प्रेरणा प्रदान करेगी। स्वामी महाराज ने कुरुक्षेत्र आगमन उपरांत ब्रह्मसरोवर का दर्शन करते हुए बताया कि यह भूमि केवल महाभारत युद्ध का क्षेत्र ही नहीं, बल्कि वह दिव्य स्थल है जहाँ महाराज कुरु सहित अनेकों ऋषियों-मुनियों ने गहन तप और साधना की थी। इसी आध्यात्मिक गरिमा के कारण यह स्थान ‘धर्मक्षेत्र’ के नाम से विख्यात हुआ।
इसी क्रम में इस्कॉन द्वारा अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में ब्रह्मसरोवर के गांधारी घाट पर एक विशेष स्टॉल की स्थापना की गई है, जिसमें श्रीकृष्ण–बलराम का भव्य लघु मंदिर, युवाओं के लिए निःशुल्क गीता कोर्स, देश-विदेश की भाषाओं में गीता साहित्य तथा श्रद्धालुओं के लिए प्रतिदिन प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई है। हजारों तीर्थयात्री प्रतिदिन इससे लाभान्वित हो रहे हैं।
गीता जयंती के उपलक्ष्य में आज श्री कृष्ण अर्जुन मंदिर, पिहोवा रोड, कुरुक्षेत्र में प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक एक भव्य गीता यज्ञ और संपूर्ण भगवद्गीता पाठ का आयोजन होगा। यज्ञ के पश्चात स्वामी महाराज द्वारा भगवद्गीता पर आधारित दिव्य कथा का प्रवचन होगा, जिसमें गीता के गूढ़ रहस्यों, जीवन–उन्नयनकारी संदेशों और आधुनिक समाज के लिए उपयोगी आध्यात्मिक सिद्धांतों को सरल, प्रेरक और हृदयस्पर्शी शैली में प्रस्तुत किया जाएगा।
कार्यक्रम के अंत में सभी आगंतुक श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद वितरण किया जाएगा। इस्कॉन कुरुक्षेत्र ने सभी भक्तों, तीर्थयात्रियों और ग्रामीण–शहरी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे इस दिव्य उत्सव में सम्मिलित होकर गीता जयंती के आध्यात्मिक लाभ एवं भगवान श्रीकृष्ण के उपदेशों का सान्निध्य प्राप्त करें।

जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव में लगाई गई 30 स्टालों की प्रदर्शनी जनता के लिए रही लाभप्रद हजारों लोगों महिलाओं व बच्चों...
01/12/2025

जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव में लगाई गई 30 स्टालों की प्रदर्शनी जनता के लिए रही लाभप्रद हजारों लोगों महिलाओं व बच्चों ने देखा : डीआईपीआरओ रिटायर्ड सुरेन्द्र वर्मा को किया सम्मानित पुरातत्व संग्रहालय के साथ गीता मण्डप मौलिक शिक्षा महिला बाल विकास विभाग एवं मशरूम की जलेबी पकौडे़ नामक प्रदर्शनी आकर्षण का केन्द्र रही : विधायक देवेन्द्र अत्री चेयरमैन अमरपाल राणा कैप्टन योगेश बैरागी व अन्य वीआईपी'ज के साथ डीआईपीआरओ रिटायर्ड सुरेन्द्र वर्मा कोथ ने भी विभिन्न प्रदर्शनियों का किया अवलोकन जींद , 1 दिसम्बर :-- जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव में विभिन्न विभागों एवं धार्मिक व समाज सेवी संस्थाओं द्वारा लगाये गये 30 स्टालों की प्रदर्शनी जनता के लिए लाभप्रद साबित हुई। तीन दिवसीय गीता जयंती महोत्सव एवं प्रदर्शनी में लोक सम्पर्क विभाग हरियाणा के रिटायर्ड डीआईपीआरओ सुरेन्द्र कुमार वर्मा कोथ को सम्मानित किया गया। जिला मौलिक शिक्षा विभाग,महिला एवं बाल विकास विभाग, समाज सेवी गुलशन भारद्वाज द्वारा वेस्टेज चीजों से बनी कला कृतियों एवं पुरातत्व संग्रहालय से सुसज्जित शानदार प्रदर्शनी व विजय कुमार सैन आर्य द्वारा ओरगेनिक स्पून प्रोडक्ट पारम्परिक बिलौना विधि से तैयार गाय का शुद्ध देशी घी,लस्सी एवं दही ,श्री लज्जाराम आश्रम गुरूकुल विद्यापीठ पाण्डुपिंडारा के संचालक राजेश स्वरूप शास्त्री एवं डा कांता देवी व शिवम शास्त्री द्वारा स्थापित गीता मण्डप,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,पूर्व सीएम एवं पूर्व उपराष्ट्रपति द्वारा सम्मानित पंडित अशोक भारद्वाज ईगराह द्वारा मशरूम की जलेबी व पकोडे़ नामक प्रदर्शनी आकर्षण का केन्द्र रही। स्थानीय दीवान बाल कृष्ण पटवार भवन के समीप आयोजित इन सभी 30 प्रदर्शनियों का उचाना के विधायक देवेन्द्र अत्री,बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष कैप्टन योगेश बैरागी,चेयरमैन अमरपाल राणा व अन्य वीआईपी'ज ने लोक सम्पर्क विभाग हरियाणा के रिटायर्ड डीआईपीआरओ सुरेन्द्र कुमार वर्मा कोथ एवं वर्तमान डीआईपीआरओ कृष्ण कुमार,मंच संचालक शिक्षाविद रामप्रसाद शास्त्री व रमेश भनवाला, आईसीए पवन कुमार एवं बिजेन्द्र,अनूप की गरीमामयी उपस्थिति में अवलोकन किया और जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना की। पुरातत्व संग्रहालय प्रदर्शनी के संचालक गुलशन भारद्वाज ने लोक सम्पर्क अधिकारी रिटायर्ड सुरेन्द्र वर्मा एवं कैप्टन योगेश बैरागी को फूलों का शानदार गुलदस्ता सम्मान स्वरूप भेंट किया। कैप्टन योगेश,पवन शर्मा व अन्य गणमान्य लोगों ने भी इस विभिन्न कला कृतियों एवं पुरानी धरोहर से सुसज्जित प्रदर्शनी की सराहना की। तीन दिवसीय इस प्राचीन संग्रहालय प्रदर्शनी में पुराने सिक्के, विभिन्न जेवरों के डिजाईन कंठी,गलसरी,माला,झालरा, बोरला,अंगूठी,झांझण,छैलकडे़,चूडि़यां,करूले,कडे़,चंदनहार, हथफूल,पांजेब,हंसली, विदेशी कम्पनियों के मेडल,कलरफूल चिडि़या व अन्य पक्षी ,गमलों में पौधे, समुद्री जीव-जन्तुओं के खोल,सिपी,पंचमुखी व विभिन्न शंख,कडे़ एवं कौडि़यां,सजावटी फूल,खेल खिलौने,शहनाई,बांसुरी,चन्द्रयान,तराजू,घोंसला,ढोलू,आम की गुठलियों से विभिन्न वैरायटी की मछलियां,वेस्टेज बैलगिरी,आडू़ व नारियल से बने विभिन्न प्रकार के आर्ट एवं क्राफ्ट,राजाओं महाराजाओं समेत जींद रियासत के पूर्वजों की वंशावली के चित्र आदि सजाये गये। जिनकी दर्शकों द्वारा खूब सराहना की गई। इसी प्रकार मौलिक शिक्षा विभाग द्वारा जिला समन्वयक एफ एल एन राजेश वशिष्ठ एवं शिक्षाविद रविन्द्र कुमार बेरीवाल,सारिका,नीति सुखीजा,रेखा बंसल,नीतू मलिक,सुदेश कुमार,मंजीत,विजयपाल,सतीश,मांगेराम वशिष्ठ,कर्मपाल,राजेश व अन्य स्टाफ के सहयोग से लगी प्रदर्शनी में अलफाबेट ट्री व अन्य कृतियों के माध्यम से खेल खेल में बच्चों के विकास एवं अन्य शिक्षाप्रद जानकारी दी गई। शिक्षाविद रविन्द्र कुमार ने मौलिक शिक्षा विभाग की ओर से लोक सम्पर्क अधिकारी रिटायर्ड सुरेन्द्र वर्मा को अलफाबेट ट्री देकर सम्मानित किया और समाज सेवी पंडित रामदिया को भी सम्मान स्वरूप लाईफलाईन देने वाला कैंसर निरोधक टूथपेस्ट भी भेंट किया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा डीसीपीओ सुजाता,डब्ल्यूसीडीपीओ सुलोचना कुण्डू,संतोष यादव,सुपरवाईजर मीनाक्षी,सुमन,ब्लाक कोआर्डीनेटर मुकेश,सत्या,अन्तिम,सुमित द्वारा स्थापित प्रदर्शनी में "औरतों का है यह अधिकार-हिंसा मुक्त हो घर परिवार", नामक पम्पलेट व महिलाओं एवं बच्चों के विकास से सुसज्जित चीजें एवं अन्य सामग्री दर्शायी गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा एड नरेश श्योकंद ,पीएलवी सुरेश कुमार,मीना,जोगेन्द्र की देखरेख में स्थापित प्रदर्शनी में कानूनी सहायता व अन्य पहलुओं बारे परामर्श दिया गया। भजन पार्टी लीडर बलजीतसिंह पातलान के नेतृत्व में लोक सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा लोगों का भरपूर गीतामयी मनोरंजन किया गया। इस मौके पर राजेश,अनूप रोहिल्ला,रामफल,सुमेर,सतपाल शर्मा,कृष्णदत्त,इन्द्रजीत,अशोक,,बीपीडब्ल्यू बिजेन्द्र,अभिषेक,रवि,अमन, संदीप,मंजीत भी मौजूद रहे। इसके अलावा आधार कार्ड अपडेट आदि के लिए एनआईसी(सीएससी) की प्रदर्शनी, समाज कल्याण, नगर परिषद,मछली पालन,खेल विभाग,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता,रेडक्रास,स्वास्थ्य विभाग,फैमिली आईडी,रोडवेज,ग्रामीण आजीविका मिशन महिला सहायता समूह डीआरडीए,उद्यान(बागवानी) व अन्य विभागों द्वारा शानदार प्रदर्शनी लगाई गई।

डॉक्टर राजेश शर्मा कांगड़ा में श्री बालाजी हॉस्पिटल के डायरेक्टर भी है हिमाचल कांग्रेस कमेटी से कमेटी के कोषाध्यक्ष भी र...
01/12/2025

डॉक्टर राजेश शर्मा कांगड़ा में श्री बालाजी हॉस्पिटल के डायरेक्टर भी है हिमाचल कांग्रेस कमेटी से कमेटी के कोषाध्यक्ष भी रह चुके हैं और एक्स एमएलए भी रह चुके हैं और अब यह हिमाचल एजुकेशन बोर्ड के अध्यक्ष है

01/12/2025

*मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वैश्विक गीता पाठ में की बतौर मुख्य अतिथि शिरकत*
कार्यक्रम में 21 हजार विद्यार्थियों ने लिया भाग और किया गीता के श्लोकों का उच्चारण
कार्यक्रम में बाबा रामदेव और गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज भी रहे उपस्थित
कुरुक्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का संबोधन*
धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र से श्री कृष्ण जी ने सर्व मानव जाति के लिए दिया गीता का उपदेश
इस कार्यक्रम से जुड़े सभी लोगों का हार्दिक स्वागत और अभिनंदन - मुख्यमंत्री
आज कुरुक्षेत्र की पवित्र भूमि पर उपस्थित 21 हजार बच्चों ने किया गीता का वैश्विक पाठ
इस गीता पाठ के न केवल धार्मिक बल्कि वैज्ञानिक अर्थ भी है
गीता वेदों और उपनिषदों की मंत्रों व श्लोकों के उच्चारण से जो तरंगें पैदा होती है उनसे प्राणीयों को एक नई ऊर्जा मिलती है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही गीता का उपदेश वैश्विक स्तर तक ले जाना हुआ संभव
वर्ष 2016 से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जा रहा है गीता जयंती महोत्सव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाभारत अनुभव केंद्र का भी किया लोकार्पण
प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम में भी महाभारत अनुभव केंद्र में महाभारत को दर्शाने वाले स्पेशल शो का किया विशेष उल्लेख
प्रधानमंत्री के ही मार्गदर्शन में 21 जून को मनाया जाता है अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
जो लोग गीता का पाठ करते हैं वो काम, क्रोध, लोभ, मोह और अहंकार से ऊपर उठ जाते हैं
गीता का हर श्लोक हमें जीवन जीने की नई प्रेरणा देता है - मुख्यमंत्री
गीता का संदेश न केवल भारत बल्कि पूरी मानवता के लिए है प्रेरणास्रोत

यु टी कर्मचारियों की कनवेंशन में  लेबर कोड का  विरोध -- पुनीत महाजन चंडीगढ़ ----नऐ लेबर कोड को गुलामी का नया दौर बताया.....
29/11/2025

यु टी कर्मचारियों की कनवेंशन में लेबर कोड का विरोध -- पुनीत महाजन चंडीगढ़ ----नऐ लेबर कोड को गुलामी का नया दौर बताया..संविधान में मिले अधिकारों का उलंघन... 10 दिसंबर से कोऑर्डिनेशन कमेटी करेगी विरोध प्रदर्शन... 9 फरवरी से करेंगे भूख हड़ताल शुरू.. 26 मार्च को यु टी सैकटरीऐट का घेराव.... ,कन्वेंशन में लिए गए फैसले...
कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एम सी एम्प्लॉईज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ के बैनर तले आज वाटर वर्क्स सैक्टर 32 में नगर निगम तथा प्रशाशन के अलग अलग विभागों से 37 यूनियनों के प्रतिनिधियों की कन्वेंशन हुई। कन्वेंशन में सर्वसम्मति से केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए 4 लेबर कोड का सख्त विरोध किया गया। लीडरशिप ने केंद्र सरकार द्वारा लागू किऐ गऐ चार नऐ लेबर कोड को गुलामी के नऐ दौर की शुरुआत बताते हुऐ कहा की न्यू लेबर कोड भारतीय संविधान मे दिए गए मौलिक अधिकारों का खुला उल्लंघन है। चार लेबर कोड के लागू होते ही वर्करों का वेतन कम हो जाऐगा,वेतन में कटौती बढ़ेगी, काम के घंटे बढ़ेंगे, जिस से ओवरटाइम के मौके कम हो जाएंगे। फिक्स टर्म कॉन्ट्रैक्ट के प्रावधान के कारण कंपनियों को वर्करों की छट्टनी करने की छूट मिल जाएगी,वेतन कटौती तथा छट्टनी के कारण लोगो की खरीद शक्ति कम हो जाएगी जिस के कारण उत्पादन में गिरावट आएगी जिस का सीधा असर देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा तथा सट्टा बाजार को बढ़ावा मिलेगा। इस लेबर कोड से कंपनियों की मनमरजी बढ़ेगी। नए श्रम कानून में हड़ताल के अधिकार पर भी कई रोके लगाई गई है।इस कोड के प्रावधानों से विवादो के निपटारे में भी देरी होगी।इस लेबर कोड में जो लाभ बताए गए है वे लाभ वर्करों की वेतन कटौती पर ही आधारित है।
लीडरशिप ने मांग की कि चार लेबर कोड में अंकित मजदूर विरोधी प्रावधानों को खत्म कीया जाए।
उन्होंने आगे मांग की कि आउट सोर्स्ड वर्करों को समान काम के।लिए समान वेतन दिया जाए तथा सुरक्षित पॉलिसी बनाई जाए, पेमेंट ऑफ बोनस एक्ट को लागू किया जाए,वेतन हर महीने की 7 तरीक को मिले, रहते डेली वेज वर्करों को भी 13 .3.15 की पॉलिसी के सभी लाभ दिए जाए। खाली पोस्ट जल्द भरी जाए।
एक अलग रेजुलेशन के माध्यम से मांग की गई कि हेल्थ विभाग के मलेरिया विंग में आउट सोर्सड वर्करों के पीएफ घोटाले की निष्पक्ष जांच की जाए तथा यूनियन के प्रधान को तुरंत वापिस नौकरी पर लिया जाए।
लीडरशिप ने प्रशासन को तुरंत कोऑर्डिनेशन के प्रतिनिधियों से मीटिंग कर मांगो का समाधान निकलने का अनुरोध कीया। कन्वेंशन में घोषणा की गई कि मांगो की प्राप्ति के लिए 10 दिसंबर से विरोध प्रदर्शन शुरू किए जाएंगे जो फरवरी के पहले हफ्ते तक जारी रहेंगे।
9 फ़रवरी से भूख हड़ताल शुरू की जाएगी तथा 26 मार्च को यु टी सैकटरीऐट का घेराव किया जाएगा। कोनेंशन को कोऑर्डिनेशन कमेटी के अध्यक्ष सतिंदर सिंह ,महासचिव राकेश कुमार ,चेयरमैन सुरेश कुमार,चीफ पेट्रोंन अनिल कुमार,सीनियर वाइस प्रेसिडेंट राजिंदर कुमार तथा रघुवीर चंद,कैशियर किशोरी लाल, सीवर विभाग से राहुल वैध तथा नरेश कुमार,इलेक्ट्रिकल वर्कमैन यूनियन से वरिंदर बिष्ट तथा सुखविंदर सिंह,सीटीयू कंडक्टर यूनियनसे दविंदर सिंह,दी वॉटर सप्लाई यूनियन से जगमोहन सिंह तथा निर्मल सिंह, सीएमसी हॉर्टिकल्चर वर्कर्स यूनियन से हरजीत सिंह तथा राम दुलार, सिक्योरिटी कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन जी एम सी एच 32 से तरलोचन सिंह तथा तालिब हुसैन,सीएमसी रोड वर्कर्स यूनियों से तोपलन,राजिंद्रन तथा प्रेम पाल,जन सुविधा शौचालय सफाई सेवक यूनियन से अशोक बेनीवाल तथा यशपाल राणा,रोड वर्कर्स यूनियन एडमिन से राजू बाल्मीकि तथा रोहित कुमार, इलेक्ट्रिसिटी स्ट्रीट लाइट वर्कर्स यूनियन नगर निगम से दलजीत सिंह,चंडीगढ़ बिल्डिंग मेंटीनेंस वर्कर्स यूनियन से कृपाण तथा सलिंदर सिंह,रॉक गार्डन वर्कर्स यूनियन से वीर सिंह, हॉर्टिकल्चर एम्पलाइज यूनियन से शाम लाल,मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन से सुब्रह्मण्यम माइकल तथा राजन,स्पोर्ट्स विभाग से लाल सिंह तथा आर के तिवारी,नगर निगम फायरमैन यूनियन से मनदीप सिंह तथा मलकियत सिंह, यूनाइटेड फ्रंट पब्लिक हेल्थ एंप्लॉयज यूनियन से चरणजीत सिंह तथा शीतल सिंह,सी एच बी सुपरवाइजर ययूनियन से मलकियत सिंह और सिटको से रुपेश महिता, जी एम एस एच 16 से अशोक कुमार, पेक एम्प्लॉईज यूनियन से तेजिंदर सिंहआदि ने संबोधन किया।
राकेश कुमार
महासचिव

अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में नवीन जिन्दल फाउंडेशन  पेवेलियन में प्रतिदिन हजारों लोग उठा रहे जानकारी का लाभकुरुक...
29/11/2025

अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में नवीन जिन्दल फाउंडेशन पेवेलियन में प्रतिदिन हजारों लोग उठा रहे जानकारी का लाभ
कुरुक्षेत्र, 28 नवंबर। कुरुक्षेत्र स्थित पवित्र ब्रह्मसरोवर के तट पर चल रहे अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में नवीन जिन्दल फाउंडेशन द्वारा लगाया गया भव्य पेवेलियन लोगों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र बना हुआ है। प्रतिदिन हजारों की संख्या में आगंतुक यहां पहुंचकर नवीन जिन्दल फाउंडेशन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं, कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों, छात्रवृत्ति योजना और स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। नवीन जिन्दल फाउंडेशन के इन प्रयासों को लेकर युवाओं, अभिभावकों और आम लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
पेवेलियन में लगे महात्मा ज्योतिबा फुले इंटरनेशनल स्किल सेंटर के स्टॉल पर संस्थान द्वारा संचालित विभिन्न कोर्सेज की विस्तारपूर्वक जानकारी दी जा रही है। इनमें इलेक्ट्रिशियन, कोपा, टीपीइएस, वेल्डर, सिलाई मशीन ऑपरेटर, मशरूम कल्टीवेशन, नेचुरल फार्मिंग, एआई बेस्ड करियर काउंसलिंग, एनआईईएलआईटी द्वारा संचालित सीसीसी कोर्स, आईबीएम द्वारा संचालित एआई-एमएल डेटा एनालिस्ट प्रोग्राम जैसी रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण सुविधाएँ शामिल हैं। इन कोर्सों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए बड़ी संख्या में युवा इस स्टॉल पर पहुंच रहे हैं, जो तकनीकी व कौशल आधारित करियर बनाने के प्रति उनकी रुचि को दर्शाता है।
नवीन जिंदल फाउंडेशन के पेवेलियन में कुरुक्षेत्र इंटरनेशनल स्किल सेंटर के स्टॉल इंचार्ज डॉ. जयगोपाल धीमान ने बताया कि उनके संस्थान में क्लाउड कंप्यूटिंग, कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव, एमएसएमई लोन ऑफिसर, रिटेल सेल्स एग्जीक्यूटिव, करियर काउंसलिंग, एडवांस्ड अकाउंटिंग एवं जीएसटी, जेन-एआई, जर्मन अप्रेंटिस तथा वीएलसीसी ब्यूटी कोर्सेज जैसे कई रोजगारपरक कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन कोर्सेज के माध्यम से प्रशिक्षित युवाओं को संस्थान में ही विभिन्न कंपनियों द्वारा रोजगार उपलब्ध करवाया जाता है। यही कारण है कि प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में युवा एवं उनके अभिभावक इन कोर्सेज के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए स्टॉल पर पहुंच रहे हैं।
इसी पेवेलियन में यशस्वी छात्रवृत्ति योजना का स्टॉल भी विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। फाउंडेशन द्वारा संचालित यह योजना उन मेधावी और जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए संजीवनी साबित हो रही है जो आर्थिक परिस्थितियों के कारण अपनी शिक्षा जारी नहीं रख पाते। इस स्टॉल पर हर दिन बड़ी संख्या में विद्यार्थी और अभिभावक छात्रवृत्ति प्रक्रिया, पात्रता और लाभों के बारे में जानकारी लेते दिखाई देते हैं। फाउंडेशन की यह पहल कई परिवारों के लिए आशा की नई किरण बनकर सामने आई है।
इसके अलावा, नवीन जिन्दल फाउंडेशन ने गीता जयंती महोत्सव में आने वाले श्रद्धालुओं व पर्यटकों के लिए एक मोबाइल मेडिकल यूनिट भी तैनात की है, जो पूरे महोत्सव अवधि के दौरान लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवा रही है। इस सुविधा का लाभ विशेष रूप से बाहर से आने वाले आगंतुकों और बुजुर्गों को मिल रहा है।
नवीन जिन्दल फाउंडेशन पेवेलियन के कोऑर्डिनेटर डॉ. राज कुमार ने बताया कि पेवेलियन में सांसद नवीन जिन्दल द्वारा क्षेत्र में कराए गए विविध जनहितकारी कार्यों का विस्तृत प्रदर्शन किया गया है। सांसद खेल महोत्सव में युवाओं को खेलों से जोड़ने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी भी यहां प्रदर्शित की गई है। पेवेलियन में स्वास्थ्य व वेलनेस कार्यक्रमों को लेकर युवाओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। इसके अतिरिक्त किसान मेला, तिरंगा संघर्ष की कहानी, यशस्वी छात्रवृत्ति योजना, मोबाइल मेडिकल यूनिट और नवीन संकल्प शिविरों से जुड़ी जानकारियां भी आगंतुकों को उपलब्ध कराई जा रही हैं।
उन्होंने बताया कि पेवेलियन में मुख्य रूप से कुरुक्षेत्र इंटरनेशनल स्किल सेंटर और महात्मा ज्योतिबा फुले इंटरनेशनल स्किल सेंटर की गतिविधियों को भी दर्शाया गया है, जिनमें चल रहे कोर्सों को लेकर युवाओं में काफी रुचि देखने को मिल रही है। दोनों स्टॉलों पर युवा शिक्षार्थी आधुनिक कौशल विकास और संभावित रोजगार अवसरों के बारे में व्यापक जानकारी प्राप्त कर रहे हैं।

21 पुलिसकर्मी पदोन्नत — पुलिस महानिरीक्षक अंबाला रेंज ने दी शुभकामनाएंआज दिनांक 27 नवम्बर 2025को पुलिस महानिरीक्षक, अंबा...
27/11/2025

21 पुलिसकर्मी पदोन्नत — पुलिस महानिरीक्षक अंबाला रेंज ने दी शुभकामनाएं
आज दिनांक 27 नवम्बर 2025को पुलिस महानिरीक्षक, अंबाला रेंज श्री पंकज नैन, भा.पु.से. द्वारा अंबाला रेंज के कुल 21 पुलिस कर्मचारियों को पदोन्नत किया गया। यह पदोन्नति कर्मचारियों की उत्कृष्ट, निष्ठावान एवं अनुशासित सेवा को मान्यता देते हुए विभागीय नीति के तहत प्रदान की गई है।
इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक महोदय ने सभी पदोन्नत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि पदोन्नति केवल अधिकारों में वृद्धि नहीं, बल्कि यह जिम्मेदारियों को और अधिक लगन, सत्यनिष्ठा और दक्षता से निभाने का अवसर भी है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि सभी कर्मचारी भविष्य में भी इसी प्रतिबद्धता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहेंगे।

अंत में, उन्होंने सभी पदोन्नत अधिकारियों को उज्ज्वल भविष्य एवं सफल सेवा-काल की शुभकामनाएं दीं।

पदोन्नत निरीक्षक अधिकारियों की सूची

* एसआई बलविंदर कुमार
* एसआई प्रदीप कुमार
* एसआई सतपाल
* एसआई दीपक कुमार
* एसआई विनोद कुमार
* एसआई इंदर सिंह
* एसआई राजीव कुमार
* एसआई सूलेख चंद
* एसआई शम्मी कुमार
* एसआई श्याम लाल
* एसआई मोहन सिंह
* एसआई सतीश कुमार
* एसआई गैन सिंह
* एसआई रमेश कुमार
* एसआई बलकार सिंह
* एसआई सतनाम सिंह
* एसआई नफे सिंह
* एसआई देवी सिंह
* एसआई मोहिंदर सिंह

ई.ए.एस.आई. से ई.एस.आई. पदोन्नत अधिकारियों की सूची

* ई.ए.एस.आई. कंवरपाल
* ई.ए.एस.आई. तरसेम

सांसद नवीन जिन्दल के मार्गदर्शन में दूसरे चरण की प्रतियोगिताओं को लेकर खिलाड़ियों में है भारी उत्साह : धर्मवीर सिंह सांस...
27/11/2025

सांसद नवीन जिन्दल के मार्गदर्शन में दूसरे चरण की प्रतियोगिताओं को लेकर खिलाड़ियों में है भारी उत्साह : धर्मवीर सिंह
सांसद खेल महोत्सव के दूसरे चरण विधानसभा स्तर की प्रतियोगिताओं की तैयारियों को लेकर जिन्दल हाउस में हुई बैठक
कुरुक्षेत्र, 25 नवंबर 25।
सांसद खेल महोत्सव के दूसरे चरण के अंतर्गत विधानसभा स्तर पर आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताओं की तैयारियों को लेकर आज जिन्दल हाउस, कुरुक्षेत्र में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सांसद कार्यालय प्रभारी एवं पूर्व आईएएस अधिकारी धर्मवीर सिंह ने की। इस दौरान सांसद खेल महोत्सव कोर्डिनेटर रोहन मेनन ने आगामी प्रतियोगिताओं से जुड़े सभी पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी और आयोजन को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न करवाने के लिए विभिन्न जिम्मेदारियां अलग-अलग सदस्यों को सौंपी गईं।
सांसद कार्यालय प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि सांसद नवीन जिन्दल के मार्गदर्शन में दूसरे चरण की प्रतियोगिताओं को लेकर खिलाड़ियों में भारी उत्साह है। सांसद खेल महोत्सव के प्रथम चरण ब्लॉक स्तर पर बारह हजार खिलाड़ियों ने अलग अलग खेल स्पर्धा में भाग लिया है। अब दूसरे चरण के तहत कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र में विधानसभा स्तर पर प्रतियोगिताएं करवाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इस महोत्सव का उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखने के साथ-साथ क्षेत्र में मौजूद उभरती खेल प्रतिभाओं को एक मज़बूत मंच प्रदान करना है। यह प्रतियोगिताएं युवाओं में खेल भावना, अनुशासन और सकारात्मक ऊर्जा पैदा करती हैं तथा उन्हें अपने लक्ष्य की ओर प्रेरित करती हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि सांसद खेल महोत्सव के दूसरे चरण के तहत विधानसभा स्तर पर खेल प्रतियोगिताएं एक दिसंबर से आरंभ हो रही हैं। खिलाड़ियों के बढ़ते उत्साह, मेहनत और उनकी तैयारी को देखते हुए यह उम्मीद जताई गई कि इस बार की प्रतियोगिताएं और भी अधिक उत्साह के साथ आयोजित होंगी। बैठक में विभिन्न खेलों के लिए स्थलों का निर्धारण भी किया गया। कोर्डिनेटर रोहन मेनन ने बताया कि सांसद नवीन जिन्दल के निर्देशानुसार दूसरे चरण की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। द्रोणाचार्य स्टेडियम, कुरुक्षेत्र में एथलेटिक्स, खो-खो, कबड्डी, जंपिंग और स्किपिंग, रस्साकशी, बॉक्सिंग, जूडो और रेसलिंग की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में तीरंदाजी और वॉलीबॉल, राजीव गांधी खेल स्टेडियम, धनोरा जट्टान में बॉडी-बिल्डिंग, करण शूटिंग अकादमी में शूटिंग तथा मार्कंडेश्वर स्टेडियम शाहबाद में हॉकी की प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी।
इस बैठक में यह भी तय किया गया कि प्रतियोगिताओं के संचालन में किसी प्रकार की कमी न रहे इसके लिए सभी व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित की जाएंगी। आयोजन समिति ने यह भी निश्चित किया कि प्रतिभागी खिलाड़ियों को उत्कृष्ट खेल वातावरण उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि वे अपनी प्रतिभा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें और सांसद नवीन जिन्दल के विजन के अनुसार कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र खेल के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर सके।

27/11/2025

हरियाणा में लगभग 3 महीने बाद (फरवरी-मार्च 2026 से) निजी स्कूल एक बार फिर खुली लूट शुरू करने जा रहे हैं। इस बार लूट होगी:
1. निजी प्रकाशकों की महँगी किताबें थोपकर करोड़ों रुपये की लूट – जबकि केन्द्र सरकार, CBSE और हरियाणा सरकार के स्पष्ट आदेश हैं कि कक्षा 1 से 12 तक केवल NCERT/SCERT की किताबें ही पढ़ाई जा सकती हैं।
CBSE का सर्कुलर (CBSE/AFF/12.08.2024) और हरियाणा सरकार की गजट नोटिफिकेशन के बावजूद अधिकांश निजी स्कूल निजी प्रकाशकों की किताबें थोप रहे हैं। एक अनुमान के अनुसार हर साल हरियाणा में सिर्फ किताबों के नाम पर अभिभावकों से 500 से 1000 करोड़ रुपये से अधिक की लूट हो रही है।
हरियाणा के सभी जिलों में जिला शिक्षा अधिकारी और उप-शिक्षा अधिकारी तैनात हैं, फिर भी यह लूट बेखौफ जारी है। सबसे बड़ी हैरानी की बात यह है कि CBSE दिल्ली भी हर साल चुपचाप ऐसे सर्कुलर जारी करता रहता है जिनका दुरुपयोग स्कूल मनमानी निजी किताबें थोपने के लिए करते हैं।
हर साल लूट होने के बाद ही अधिकारी जागते हैं। इस बार आप सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं और जागरूक नागरिकों की मदद से प्रयास है कि इन गहरी नींद में सोए अधिकारियों को पहले ही जगाया जाए और इस तरह की किताबों की लूट को शुरू होने से पहले ही रोका जाए।
इस सिलसिले में आज शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों, CBSE और हरियाणा सरकार को विस्तृत पत्र लिखे गए हैं। आप सबसे करबद्ध निवेदन है कि इस मुद्दे और इन पत्रों को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाएँ, ताकि इस बार अभिभावकों को किताबों की मार से बचाया जा सके।
आप सभी के सक्रिय सहयोग के बिना इस लूट को रोकना असंभव है।

Address

Kurukshetra
136119

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SARAL Tehkikat News PAPER posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to SARAL Tehkikat News PAPER:

Share