SARAL Tehkikat News PAPER

SARAL Tehkikat News PAPER जय जय श्री राम
(2)

सांसद नवीन जिन्दल जरूरतमंद लोगों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हैं प्रयासरत: धर्मवीर सिंह सांसद नवीन जिन्दल की ओर से त...
02/01/2026

सांसद नवीन जिन्दल जरूरतमंद लोगों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हैं प्रयासरत: धर्मवीर सिंह
सांसद नवीन जिन्दल की ओर से तीन जरूरतमंदों लोगों को व्हील चेयर उपलब्ध कराई गई
कुरुक्षेत्र: 2 जनवरी। कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र में सांसद नवीन जिन्दल जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं। इसी क्रम में उनके द्वारा, बीमारी के कारण चलने-फिरने में अक्षम एवं आर्थिक रूप से कमजोर सुमित कुमार निवासी गांव पिंडारसी, बलवान सिंह निवासी गांव चिब्बा और सुरेश चंद निवासी बीड़ पिपली को व्हील चेयर प्रदान कर उनके जीवन को कुछ हद तक आसान बनाने का प्रयास किया गया।
सुमित कुमार, बलवान सिंह और सुरेश चंद तीनों ही लंबे समय से बीमारी से ग्रस्त हैं, जिसके चलते उन्हें चलने-फिरने और दैनिक कार्यों को करने में गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। सीमित आर्थिक संसाधनों के कारण वे व्हील चेयर जैसी आवश्यक सुविधा स्वयं उपलब्ध कराने में असमर्थ थे। इस स्थिति को देखते हुए तीनों ने सांसद नवीन जिन्दल के कार्यालय में व्हील चेयर उपलब्ध करवाने हेतु प्रार्थना पत्र दिया था।
सांसद नवीन जिन्दल के संज्ञान में आते ही इन तीनों व्यक्तियों की तुरंत सहायता के निर्देश दिए गए। इसी कड़ी में आज तीनों व्यक्तियों के पारिवारिक सदस्यों को जिन्दल हाउस कुरुक्षेत्र बुलाकर व्हील चेयर सौंपी गई। इस सहायता से अब तीनों जरूरतमंद व्यक्तियों की आवाजाही सुगम होगी और वे अपने दैनिक कार्य अपेक्षाकृत सहजता से कर सकेंगे।
इस बारे में जानकारी देते हुए सांसद कार्यालय प्रभारी एवं पूर्व आईएएस अधिकारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि सांसद नवीन जिन्दल द्वारा स्वस्थ कुरुक्षेत्र अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। नवीन जिन्दल फाउंडेशन द्वारा समय-समय पर स्वास्थ्य शिविरों का भी आयोजन किया जाता है।
उन्होंने बताया कि सांसद नवीन जिन्दल जरूरतमंद लोगों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत हैं। सांसद कार्यालय में प्राप्त होने वाले ऐसे प्रार्थना पत्रों पर संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्रवाई की जाती है, ताकि जरूरतमंदों को समय पर राहत मिल सके। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में भी इस प्रकार की सहायता जरूरतमंद नागरिकों तक निरंतर पहुंचाई जाती रहेगी।
व्हील चेयर मिलने पर लाभार्थियों के परिजनों ने सांसद नवीन जिन्दल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस सहयोग से उनके परिवार के सदस्यों को बीमारी के दौरान काफी राहत मिलेगी।
इस अवसर पर सांसद कार्यालय में लोक कष्ट निवारण समिति सदस्य विनोद गर्ग, डॉ. राज कुमार, भूषण मंगला, हल्का थानेसर प्रभारी बलविंद्र कुमार, हल्का शाहाबाद मारकंडा प्रभारी अजैब सिंह, राजेंद्र राजपूत, नीतेश रामपाल, सुभाष बारना, रामकरण, अंकित गर्ग, मुल्तान सिंह तथा लाभार्थियों के परिजन उपस्थित रहे।

गणतंत्र दिवस समारोह को हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए तैयार रहे अधिकारी:विश्राम कुमार मीणा26 जनवरी 2026 में परेड, सांस्क...
02/01/2026

गणतंत्र दिवस समारोह को हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए तैयार रहे अधिकारी:विश्राम कुमार मीणा
26 जनवरी 2026 में परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम और झांकियां रहेंगी आकर्षण का केन्द्र, उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को किया जाएगा सम्मानित, उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने 26 जनवरी की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को दिए कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश
कुरुक्षेत्र, 2 जनवरी।( ओमप्रकाश) उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह को हर्षोल्लास और उमंग के साथ मनाया जाएगा। इस 26 जनवरी में परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम और झांकिया मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहेगी। इस राष्ट्रीय पर्व पर सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को सम्मानित भी किया जाएगा।
उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा शुक्रवार को लघु सचिवालय के सभागार मे 26 जनवरी की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की एक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्व को परम्परा अनुसार मनाया जाएगा। इसलिए सभी विभाग अपने-अपने स्तर पर समारोह की तैयारियां शुरू कर दे ताकि समय रहते सभी तैयारियां पूरी हो सके। इस राष्ट्रीय पर्व को लेकर पुलिस, होमगार्ड और एनसीसी के जवान परेड की रिर्हसल शुरू करें ताकि बेहतर परेड का आयोजन किया जा सके।
उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारी संबंधित विभागों के साथ मिलकर लगभग 30 मिनट के सांस्कृतिक कार्यक्रम तैयार करे। इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देशभक्ति से जुड़े विषयों को शामिल किया जाए। इन विद्यार्थियों की तैयारियां शुरू करवाई जाए और अच्छे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का चयन किया जाए। इसके अलावा 26 जनवरी को सभी विभागों की तरफ से झांकियां निकाली जाएगी। इस वर्ष एग्री स्टैक, क्रिड, स्वच्छता सर्वेक्षण 2026 की झांकियों को शामिल किया जाए। इसके अलावा पर्यटन विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए है कि ज्योतिसर अनुभव केन्द्र को लेकर एक झांकी तैयार की जाए।
उपायुक्त ने कहा कि 26 जनवरी को सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के नाम समय रहते प्रशासन द्वारा गठित कमेटी के पास पहुंचने चाहिए। इसके अलावा एचओडी स्वयं सम्मानित होने के लिए अपने नाम की अनुशंसा ना करे। इसके लिए आला प्रशासन के अधिकारी ही एचओडी के नाम की अनुशंसा करेंगे। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था, साफ सफाई, पीने के पानी और अन्य प्रबंधों को संबंधित विभाग के अधिकारी समय रहते पूरा करना सुनिश्चित करेंगे। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल, एडीसी विवेक आर्य, एसडीएम डा. चिनार चहल, डीएमसी अमन कुमार, सीईओ जिला परिषद शम्भू राठी, डीएसपी सुनील कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कुरुक्षेत्र में पंचतत्व चैरिटेबल एवं स्पिरिचुअल ट्रस्ट द्वारा नारायण सेवा के अंतर्गत कंबल, जैकेट व लोई वितरणकुरुक्षेत्र।...
02/01/2026

कुरुक्षेत्र में पंचतत्व चैरिटेबल एवं स्पिरिचुअल ट्रस्ट द्वारा नारायण सेवा के अंतर्गत कंबल, जैकेट व लोई वितरण
कुरुक्षेत्र। (ओमप्रकाश) पंचतत्व चैरिटेबल एवं स्पिरिचुअल ट्रस्ट की ओर से आज कुरुक्षेत्र में नारायण सेवा के पावन उद्देश्य के साथ एक सराहनीय सामाजिक सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कड़ाके की ठंड को ध्यान में रखते हुए ट्रस्ट द्वारा साधु-संतों, निर्धन एवं जरूरतमंद लोगों के साथ-साथ गीता भवन में रह रहे नेत्रहीन एवं दिव्यांग लोगों को कंबल, जैकेट एवं लोई वितरित की गईं, ताकि सर्दियों के इस मौसम में उन्हें राहत मिल सके।
इस सेवा कार्यक्रम में ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती मीना कुमारी, उपाध्यक्ष श्री महिपाल शर्मा एवं राष्ट्रीय महासचिव श्री विनोद जी विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी पदाधिकारियों ने स्वयं सेवा कार्य में भाग लेते हुए जरूरतमंदों को सामग्री भेंट की और मानव सेवा के महत्व पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर अध्यक्ष श्रीमती मीना कुमारी ने कहा कि पंचतत्व चैरिटेबल एवं स्पिरिचुअल ट्रस्ट का उद्देश्य समाज के हर उस व्यक्ति तक सहायता पहुँचाना है जो किसी न किसी कारणवश स्वयं को असहाय महसूस करता है। उपाध्यक्ष श्री महिपाल शर्मा ने कहा कि नेत्रहीन एवं दिव्यांग भाई-बहनों की सेवा करना हम सभी का नैतिक दायित्व है और ट्रस्ट भविष्य में भी ऐसे सेवा कार्य लगातार करता रहेगा। वहीं राष्ट्रीय महासचिव श्री विनोद जी ने जानकारी दी कि ट्रस्ट द्वारा आगे भी नारायण सेवा, भोजन वितरण एवं अन्य जनकल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने ट्रस्ट की इस मानवीय पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा की और इसे सच्चे अर्थों में मानवता की सेवा बताया। पंचतत्व चैरिटेबल एवं स्पिरिचुअल ट्रस्ट ने संकल्प लिया कि समाज सेवा की यह मुहिम निरंतर जारी रहेगी।

राष्ट्रीय सैन महासभा हरियाणा द्वारा 22 वां स्थापना दिवस 5 जनवरी को सिरसा में होगा आयोजित सैन समाज के बंधू बढ़ चढ़ कर ले ...
02/01/2026

राष्ट्रीय सैन महासभा हरियाणा द्वारा 22 वां स्थापना दिवस 5 जनवरी को सिरसा में होगा आयोजित सैन समाज के बंधू बढ़ चढ़ कर ले भाग - विजय एवं सोनिया सैन सिरसा , 2 जनवरी :-- राष्ट्रीय सैन महासभा रजि० हरियाणा द्वारा 22 वां स्थापना दिवस एवं मिलन समारोह 5 जनवरी को प्रात: 10 बजे से एन एच 9 हिसार दिल्ली रोड सिरसा स्थित होटल राॅयल हवेली गार्डन में आयोजित किया जाएगा। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए राष्ट्रीय सैन महासभा हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक विजय सैन सिरसा व प्रदेश उपाध्यक्ष सोनिया सैन आंवली ने बताया कि इस समारोह में बिहार विधानसभा के अध्यक्ष डा प्रेम कुमार बतौर मुख्य अतिथि एवं उडी़सा के पूर्व राज्यपाल प्रो गणेशीलाल दीप प्रज्ज्वलन करेंगें। कार्यक्रम में बतौर अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री अशोक चौधरी, विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय सैन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधान परिषद पूर्व सदस्य आजाद गांधी, छतीसगढ़ के विधायक रिकेश सैन,राष्ट्रीय पिछडा़ आयोग के सदस्य भूवन भूषण,सिरसा के वरिष्ठ भाजपा नेता मनीष सिंघल, नगर परिषद चेयरमैन वीर शान्ति स्वरूप भट्टी, जिला सूचना एवं लोक सम्पर्क अधिकारी रिटायर्ड सुरेन्द्र कुमार कोथ भी शिरकत करेंगें। इसके अलावा कार्यक्रम में राष्ट्रीय सैन महासभा हरियाणा महिला विंग की प्रदेशाध्यक्ष सपना सैन व प्रदेश महामंत्री कांता सैन, प्रदेश महामंत्री ममता सैन, प्रदेश सचिव शकुन्तला सैन,प्रदेश उपाध्यक्ष राखी सैन व ममता सैन, सोनिया सैन,लक्ष्मी सैन,प्रवेश सैन,भिवानी जिलाध्यक्ष प्रीति सैन,समाज सेवी डा पूजा सैन एवं सैन समाज की अन्य महान विभूतियों को भी आमंत्रित किया गया है। उन्होंने सैन समाज के बंधुओं से अपील कि कि वे इस कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढा़यें।

पश्चिम में कम्युनिटी लिविंग का बढ़ता चलनआर्थिक प्रगति, तकनीकी विकास और वैश्विक पहचान के शोर में एक अत्यंत मौन लेकिन गहरी...
02/01/2026

पश्चिम में कम्युनिटी लिविंग का बढ़ता चलन
आर्थिक प्रगति, तकनीकी विकास और वैश्विक पहचान के शोर में एक अत्यंत मौन लेकिन गहरी सामाजिक त्रासदी घट रही है और वो है संयुक्त परिवारों का विघटन।
पश्चिम में कम्युनिटी लिविंग का बढ़ता चलन
हाल ही में एक रिसर्च में यह बात सामने आई कि ब्रिटेन में परिवार के सदस्यों (दादा-दादी, माता-पिता, बच्चे) या गैर-पारिवारिक सदस्यों के साथ एक छत के नीचे रहने का चलन बढ़ रहा है। सिर्फ माता-पिता के साथ ही नहीं, बल्कि ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस और अमेरिका जैसे देशों में सैकड़ों कम्युनिटी लिविंग ग्रुप्स बन गए हैं, जहाँ लोग सस्ते में रहते हैं और अकेलेपन से बचते हैं। वहां समाजशास्त्रियों की रिसर्च में यह बात सामने आई है कि कम्युनिटी लिविंग या मल्टी-जेनरेशनल घरों में रहने वाले लोग अकेले या न्यूक्लियर फैमिली (एकल परिवार) में रहने वालों की तुलना में अधिक संतुष्ट और खुश महसूस करते हैं। नतीजन जो लोग अपने घर का खर्च उठा सकते हैं, वे भी अब कम्युनिटी लिविंग चुन रहे हैं, जिससे यह सिर्फ आर्थिक मजबूरी नहीं, बल्कि वहां एक जीवनशैली का विकल्प बनता जा रहा है।
इसके विपरीत हम पर्सनल स्पेस और प्राइवेसी की ओर भाग रहे हैं।आज भारत एक ऐसे मोड़ पर खड़ा है जहाँ आर्थिक प्रगति, तकनीकी विकास और वैश्विक पहचान के शोर में एक अत्यंत मौन लेकिन गहरी सामाजिक त्रासदी घट रही है और वो है संयुक्त परिवारों का विघटन। विडंबना यह है कि जिस संयुक्त परिवार व्यवस्था को भारत ने पिछड़ेपन का प्रतीक मानकर त्यागना शुरू किया, वही व्यवस्था आज पश्चिमी देशों में नए सामाजिक समाधान के रूप में अपनाई जा रही है। भारत में संयुक्त परिवारों का विघटन केवल जीवन-शैली का बदलाव नहीं है बल्कि यह हमारे मूल सामाजिक दर्शन से विचलन है।
दरअसल भारत में संयुक्त परिवार कभी केवल साथ रहने की व्यवस्था मात्र नहीं रहा। अपितु यह एक ऐसा सांस्कृतिक सुरक्षा कवच था जहाँ बच्चे संस्कार सीखते थे, युवा जिम्मेदारी निभाते थे और बुज़ुर्ग सम्मान पाते थे। यह वह व्यवस्था थी जिसने बिना किसी मनोवैज्ञानिक परामर्श के पीढ़ियों को भावनात्मक रूप से संतुलित रखा। लेकिन आज वही व्यवस्था “स्पेस”, “प्राइवेसी” और “इंडिविजुअल फ्रीडम” जैसे शब्दों के नीचे दम तोड़ रही है।और जब परिवार टूटते हैं, तब केवल दीवारें अलग नहीं होतीं,तब संस्कार, संवेदनाएँ और सामाजिक संतुलन भी दरकने लगता है। आंकड़े इस सामाजिक बदलाव की पुष्टि करते हैं।
राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (NFHS-5, 2019–21) के अनुसार भारत में लगभग 58.2% परिवार अब एकल (न्यूक्लियर) संरचना के हैं, जबकि संयुक्त परिवारों की हिस्सेदारी लगातार घट रही है । यह स्पष्ट संकेत है कि संयुक्त परिवार अब अपवाद बनते जा रहे हैं।
शहरीकरण और रोजगार की मजबूरियाँ इस टूटन को और तेज़ कर रही हैं। शोध बताते हैं कि शहरी युवाओं में स्वतंत्रता और निजता को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रवृत्ति बढ़ी है, जिससे संयुक्त परिवारों के साथ रहना “असुविधाजनक” समझा जाने लगा है । पर क्या सुविधा का अर्थ संवेदना का त्याग होना चाहिए, क्या स्वतंत्रता का अर्थ रिश्तों से मुक्ति है? नतीजन आज भारत में परिवार छोटे हो रहे हैं और समस्याएँ बड़ी। पति-पत्नी दोनों कामकाजी हैं, फिर भी मानसिक थकान बढ़ रही है। बच्चे सुविधाओं से घिरे हैं, फिर भी भावनात्मक रूप से असुरक्षित हैं। और बुज़ुर्ग,जिनके अनुभव किसी भी समाज की सबसे बड़ी पूँजी होते हैं,आज उपेक्षा और अकेलेपन के शिकार हैं। जिस समाज में कभी बुज़ुर्ग परिवार का केंद्र होते थे, आज वहीं “ओल्ड एज होम” एक आवश्यक व्यवस्था बनती जा रही है।
यह विकास नहीं, यह सामाजिक विफलता का संकेत है। इसके उलट, यदि हम पश्चिमी देशों की ओर देखें तो एक बिल्कुल अलग तस्वीर उभरती है। अमेरिका, यूरोप और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में अब कम्युनिटी लिविंग, मल्टी-जेनरेशन होम्स और फैमिली सपोर्ट सिस्टम को बढ़ावा दिया जा रहा है। वहाँ सरकारें और समाज यह समझ चुके हैं कि अकेलापन सबसे महँगी बीमारी है,जिसका इलाज न दवाओं से होता है, न धन से। जहाँ भारत संयुक्त परिवार से भाग रहा है, वहीं पश्चिम उसकी ओर आकर्षित ही नहीं हो रहा बल्कि उसे अपना भी रहा है।
यह विरोधाभास केवल सामाजिक नहीं, बल्कि बौद्धिक भी है। हमने परंपरा को बोझ समझा, उन्होंने अनुभव को संपत्ति माना। हमने बुज़ुर्गों को “डिपेंडेंसी” कहा, उन्होंने उन्हें मेंटल स्टेबिलिटी का आधार माना। हम भूल गए कि संयुक्त परिवार व्यवस्था की सबसे बड़ी ताकत थी,सामूहिक उत्तरदायित्व। बच्चे केवल माता-पिता के नहीं, पूरे परिवार के होते थे। किसी एक के गिरने पर पूरा परिवार उसे संभाल लेता था।
आज इसके स्थान पर हमने संस्थागत विकल्प चुने हैं ,डे-केयर, ट्यूटर, काउंसलर और केयरटेकर। पर सवाल यह है कि क्या भावनाओं की भरपाई सेवाओं से हो सकती है? हमें यह समझ नहीं पाए कि संयुक्त परिवार व्यक्ति की पहचान को कुचलता नहीं था, (जैसा आज कहा जाता है) बल्कि वह उसे विस्तार देता था। वहाँ व्यक्ति अकेला नहीं होता था क्योंकि वहाँ असफलता साझा होती थी और सफलता सामूहिक।
आज भारतीय समाज जिस तनाव, अवसाद और पारिवारिक टूटन से जूझ रहा है, उसका बड़ा कारण यही है कि हमने रिश्तों की लागत को सुविधाओं के तराजू में तौलना शुरू कर दिया है।
हम भूल गए कि परिवार कोई अनुबंध नहीं होता, जिसे लाभ-हानि देखकर निभाया जाए।
अपितु वह एक उत्तरदायित्व होता है जो पीढ़ियों को जोड़ता है। यह भी सत्य है कि संयुक्त परिवारों में चुनौतियाँ थीं,मतभेद थे, टकराव थे, समझौते थे। लेकिन क्या आधुनिक एकल परिवारों में टकराव नहीं हैं? अंतर केवल इतना है कि वहाँ संभालने वाले अधिक थे, और यहाँ झेलने वाला अकेला।
आज आवश्यकता इस बात की नहीं है कि हम अतीत में लौट जाएँ, बल्कि यह समझने की है कि परंपरा और आधुनिकता के बीच संतुलन कैसे बनाया जाए। दरअसल सरकारें योजनाएँ बना सकती हैं,कानून सहारा दे सकते हैं, लेकिन परिवारों को बचाने का काम केवल समाज कर सकता है। यदि आज भी हमने इस टूटन को केवल “लाइफस्टाइल चेंज” कहकर नज़रअंदाज़ किया, तो कल इसका परिणाम केवल सामाजिक नहीं, राष्ट्रीय होगा।
क्योंकि इतिहास गवाह है कि जिस समाज में परिवार कमजोर पड़ते हैं, वहाँ राष्ट्र की नींव भी धीरे-धीरे दरकने लगती है। अब भी समय है कि हम रुकें, सोचें और तय करें कि हमें अकेले मजबूत दिखना है या साथ मिलकर सच में मजबूत बनना है। क्योंकि घर अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन अगर दिल भी अलग हो जाएँ, तो वह समाज नहीं, भीड़ बन जाती है।
डॉ. नीलम महेंद्र
लेखिका पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय में हिंदी सलाहकार समिति की सदस्य हैं।

पुरानी तहसील में डॉग शेल्टर बनाने की बजाए बनाया जाए सुंदर पार्क : अशोक अरोड़ा-----कहा, पुरानी तहसील की बजाए कुत्तों के श...
02/01/2026

पुरानी तहसील में डॉग शेल्टर बनाने की बजाए बनाया जाए सुंदर पार्क : अशोक अरोड़ा
-----
कहा, पुरानी तहसील की बजाए कुत्तों के शेल्टर की जगह का चयन किया जाए दूरी जगह पर
-----
मांग को लेकर उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा से मिले विधायक अशोक अरोड़ा
कुरुक्षेत्र (ओम प्रकाश) थानेसर के विधायक व पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा ने कहा है कुरुक्षेत्र शहर की पुरानी तहसील में कुत्तों का शेल्टर बनाने का निर्णय लेना सही नही है। शहर का बीच कहे जाने वाली पुरानी तहसील में नगर परिषद को कुत्तों का शेल्टर बनाने की बजाए, यहां कोई सुंदर पार्क, बैंक स्कवेयर, वाणिज्य केंद्र या पार्किंग बनाई जाए ताकि कुरुक्षेत्र के लोगों को इसका फायदा मिले। अशोक अरोड़ा बुधवार को इस मामले में उपायुक्त को ज्ञापन सौंपने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। अरोड़ा ने बताया कि इस मांंग को लेकर उन्होने शहर के गणमान्य लोगों के साथ मिलकर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि नगर परिषद के इस फैसले को बदलकर किसी अन्य जगह पर कुत्तों का शेल्टर बनाया जाए। अरोड़ा ने बताया कि उपायुक्त ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश है लेकिन उन्होने जनहित को देखते हुए आश्वासत किया है कि जगह बदलने पर पुनर्विचार किया जाएगा।
अशोक अरोड़ा ने कहा कि कुत्तों का शेल्टर बनाने का आदेश माननीय सुप्रीम कोर्ट का है। प्रशासन को सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन भी करना चाहिए व इस जगह की बजाए कोई अन्य जगह पर कुत्तों का शेल्टर बनाना चाहिए। अरोड़ा ने कहा कि पुरानी तहसील की जगह में कुत्तों का शेल्टर बनाने का मतलब शहर की बदहाली करना है। विधायक अशोक अरोड़ा ने नगर परिषद के इस फैसले पर कहा कि नगर परिषद सो रही है व जनता परेशान है। इनको चाहिए कि जनता के हित में फैसले लें। उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि शहर के हित में सोचा जाए और शहर की बदहाली न की जाए। पिछले 6 माह से शहर के नालों की सफाई नही हुई। अन्य काम भी रूके पडे हैं। ऐसे में नप को सही फैसले लेने चाहिए।
----
विधानसभा में उठाई थी मांग
अशोक अरोड़ा ने कहा कि उन्होने विधानसभा में मांग उठाई थी कि पुरानी तहसील वाली जगह को अच्छे ढंग से विकसित किया जाए। यहां बैंक स्कवेयर, सुंदर पार्क, रेहड़ी मार्किट, पार्किंग बनाई जाए। उन्होने कहा कि इस जगह के नजदीक रेलवे स्टेशन है, यहां देशभर के लोग पहुंचते हैं। इसके अलावा इसके सामने पुरानी मंडी, बैंक कॉलोनी है व मार्किट भी है। ऐसे में इस जगह कुत्तों का शेल्टर बनाना शहर की शोभा पर कलंक लगाने जैसा है। प्रशासन को चाहिए कि इस जगह का सही इस्तेमाल किया जाए ताकि शहर के लोगों को फायदा हो सके। अरोड़ा ने कहा कि जब वे हरियाणा के मंत्री थे, तो उन्होने इस जगह को हुडा को देने का निर्णय ले लिया था ताकि हुडा यहां बड़ा शॉपिंग कांप्लेक्स बनाए। लेकिन वह फाईल अब तक भी पैंडिंग पड़ी है। यहां पर कुत्तों का शेल्टर बनाने की मांग के लिए पूरे शहर को सामने आकर इसका विरोध करना चाहिए। इस मौके पार्षद मनू जैन, विवेक मैहता विक्की, सुभाष पाली, सन्नी, सुनील राणा, पार्षद राजेंद्र सैनी, विवेक भारद्वाज, रिंकू बीड अमीन व सतीश बत्तान सहित अन्य मौजूद थे।
फोटो परिचय
कुरुक्षेत्र। उपायुक्त को ज्ञापन सौंपते विधायक अशोक अरोड़ा व अन्य।

बिजली कर्मी 20 को करेंगे विरोध प्रदर्शन..वर्किंग कमेटी मीटिंग में लिए फैसला...      पुनीत महाजन चंडीगढ़  आउट सोर्सेड वर्...
01/01/2026

बिजली कर्मी 20 को करेंगे विरोध प्रदर्शन..
वर्किंग कमेटी मीटिंग में लिए फैसला... पुनीत महाजन चंडीगढ़ आउट सोर्सेड वर्करों को सामान काम के लिए समान वेतन देने की मांग उठाए..
इलेक्ट्रिकल वर्कमैन यूनियन की वर्किंग कमेटी मीटिंग मे 20 जनवरी को विरोध प्रदर्शन करने का फैसला लिया गया।
मीटिंग में मांग की गई कि इलेक्ट्रिकल सर्किल में लंबे समय से पेंडिंग इश्यूज जिन पर अधिकारियों से कई मीटिंग भी हो चुकी हैं किंतु समस्याओं का हल नहीं हो रहा।
वर्करों को सैलरी समय पर नहीं मिल रही,इस संबंध में प्रशाशन के निर्देशों की भी अवेहलना की जड़ी है,प्रमोशन की पोस्ट भी समय पर नहीं भरी जा रही,एक प्रमोशन के इंतजार में वर्कर रिटायर हुए जा रहे हैं।आउट सोर्सड वर्करों।को बिना किसी कारण निकला जा रहा है, यूनियर टेक्नीशियनों की कैटेग्रइजेशन नहीं किया जा रही लीडरशिप ने यह मांग भी की कि आउट सोर्सवेड वर्करों को समान कम के लिए समान वेतन दिया जाए, डीसी रेट्स में रह गई त्रुटियों को दूर क्या जाए, ई एस आई की लिमिट 50000/ की जाए।
पेंडिंग वर्दी अलाउंस जारी किया जाए। मीटिंग में चार लेबर कोड से मजदूर विरोधी धाराएं हटाई जाए।
राकेश कुमार
महासचिव

*सनातन धर्म मन्दिर नई कॉलोनी में भगवान श्रीराम मंदिर व मूर्ति प्रतिष्ठान  समारोह  के स्थापना दिवस की दूसरी वर्षगांठ भव्य...
31/12/2025

*सनातन धर्म मन्दिर नई कॉलोनी में भगवान श्रीराम मंदिर व मूर्ति प्रतिष्ठान समारोह के स्थापना दिवस की दूसरी वर्षगांठ भव्य रूप से मनाई गई*
अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण व श्री कुरुक्षेत्र (ओमप्रकाश) राम मंदिर मूर्ति प्रतिष्ठा समारोह की दूसरी वर्षगांठ(पोष शुक्ल पक्ष द्वादशी ) पर जहां पूरे देश में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है ! पूरे देश में भगवान श्री राम के मंदिरों को भव्य रूप से सजाया जा रहा है ! वही धर्म नगरी कुरुक्षेत्र के अंदर न्यू कॉलोनी स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर नई कॉलोनी के सभागार में सनातन धर्म मंदिर सभा की ओर से व विश्व हिंदू परिषद के सहयोग से भगवान श्री राम के मूर्ति प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर भव्य धार्मिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया व सन्त वासुदेवानन्द जी का आशीष प्रवचन हुआ ! भजन गायक सीता राम व देवशरण ने भगवान श्रीराम के भजनों से सबको मंत्र मुग्ध किया व भगवान श्री राम के भजनों से मंदिर में उपस्थित सभी भक्तजनों ने नाचते- कूदते हुए भव्य धार्मिक कार्यक्रम का आनंद लिया व साथ ही भंडारे का आयोजन किया गया! सनातन धर्म मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया ,मन्दिर की सुंदरता देखते ही बनती थी!कार्यक्रम में भारी संख्या में श्रद्धालु गण उपस्थित हुए! सनातन धर्म मंदिर सभा के प्रमुख ललित चावला ने उपस्थित जनसमूह को भगवान श्री राम के पद चिन्हों पर चलते हुए ,अपनी आने वाली पीढ़ी को सनातन संस्कार देने व अधिक से अधिक लोगों को सनातन धर्म से जुड़ने के लिए प्रेरित किया ! वही हिंदू समाज के लोगों को एकत्रित होने का आह्वान किया ! वही आज के इस भव्य कार्यक्रम में सनातन धर्म मंदिर के भक्त जनों में प्रमुख प्रवीण वैद्य पंडित , श्याम जुनेजा,टोनी,पार्षद प्रेम नरायन अवस्थी, सतीजा,उपेंद सतीजा,गुलशन चावला,हरीश अरोड़ा,अशोक शर्मा,रामा जुनेजा,नवीन ,सोनू मुंजाल,किरण पत्नी कमल वैद्य,चन्द्रप्रभा कौशिक
आशा माता,रेणु चावला,ममता टुटेजा
शशि चानना,नीलम पोपली संतोष शर्मा न्यू कलोनी महिला मंडल
पटेल नगर महिला मंडल व सनातन धर्म मन्दिर महिला मंडल शामिल थे
व साथ ही विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री राजेंद्र सैनी, विश्व हिंदू परिषद प्रचार प्रसार प्रमुख राजेश अरोड़ा, ललित चावला विश्व हिंदू परिषद जिला धर्म प्रसार प्रमुख, बजरंग दल संयोजक रोहतास सैनी, राकेश मेहता ,पवन धीमान व विश्व हिंदू परिषद , बजरंग दल के कई अन्य प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे

आशरी गेट से प्राचीन हनुमान मंदिर तक सीवरेज व्यवस्था को दुरूस्त कर सुनार मार्किट वाली गली का तुरन्त निर्माण करने की सरकार...
31/12/2025

आशरी गेट से प्राचीन हनुमान मंदिर तक सीवरेज व्यवस्था को दुरूस्त कर सुनार मार्किट वाली गली का तुरन्त निर्माण करने की सरकार से लगाई गुहार सीएम विंडो में दी दरखास्त - सुरेन्द्र वर्मा एवं राजेन्द्र सोनी वार्ड नम्बर 15 के निवासियों एवं दुकानदारों में बिना सीमेंट बजरी के सीवरेज लाईन बिछाने व पानी लिकेज पर विभाग के प्रति गहरा रोष गहरे कीचड़ से महिलाओं व राहगिरों को भी भारी परेशानी - पूनम गोयल एवं सुशील शर्मा जींद , 31 दिसम्बर :-- आशरी गेट से प्राचीन हनुमान मंदिर तक जींद स्थित सुनार मार्किट वाली गली में सीवरेज व्यवस्था को दुरूस्त कर तुरंत सड़क निर्माण करने की हरियाणा सरकार एवं सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों से गुहार लगाई गई है। इस बारे लोक सम्पर्क विभाग हरियाणा के रिटायर्ड डीआईपीआरओ एवं सामाजिक कार्यकर्ता सुरेन्द्र कुमार वर्मा एवं अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ जींद के जिला युवा अध्यक्ष राजेन्द्र सोनी की अगुवाई में गली निवासियों एवं दुकानदारों के हस्ताक्षरों से युक्त दरखास्त सीएम विंडो पर भेजी गई है ताकि लगभग एक महीने से जन समुदाय की भारी परेशानी का सबब बन चुकी उक्त समस्या का तत्काल समाधान सुनिश्चित किया जा सके। जेसीबी द्वारा चबूतरा समेत तोडी़ गई गली में सीवरेज लाईन व्यवस्था को ठीक ढंग से न बिछाए जाने पर गंदा पानी के रिसाव व गहरे कीचड़ से राहगिरों एवं दुकानदारों व गली निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इससे एक तो सम्बन्धित दुकानदारों का काम धन्धा ठप्प सा हो गया है जिससे सम्बन्धित दुकानदार परिजनों के भूखे प्यासे मरने तक की नौबत आ गई है,दूसरी ओर कई बुजुर्ग व महिलाएं एवं बच्चे गिर कर चोटिल हो चुके हैं। अगर समय पर सुध नहीं ली गई तो कोई भी बडा़ हादसा मकान गिरने का खतरा या जान माल का कुछ भी नुकसान हो सकता है। इसलिए सम्बन्धित गली निवासियों एवं दुकानदारों ने शीघ्रातिशीघ्र इस गली में सीवरेज व्यवस्था को सही ढंग से ठीक करवाने एवं इस सड़क का तत्काल निर्माण कार्य करने की हरियाणा सरकार एवं सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों से पुरजोर मांग की है। गली निवासी विकलांग पूनम गोयल एवं बुजुर्ग सुशील शर्मा एवं अन्य नागरिकों ने बताया कि सीवरेज लाईन बिना सीमेंट एवं बिना बजरी के रात्री के समय बिना लेवल के बिछाई गई है जिससे पानी का रिसाव होने से कीचड़ जमा हो रहा है जो आने जाने वाले राहगिरों के लिए भी परेशानी का सबब बनता जा रहा है। दुकानदारों के काम धन्धों पर भी पूरा असर पड़ रहा है। इस गली में लगभग 50 दुकानें हैं और गली एवं आसपास में 50 से भी ज्यादा घर बसते हैं। सुनार मार्किट एवं बाजार की अन्य दुकानों में भी क्रय विक्रय सामान के लिए अधिकतर इसी गली से लोगों का आना जाना लगा रहता था लेकिन अब गली में भारी अव्यवस्था के चलते लोगों एवं ग्राहकों का आना जाना बहुत कम हो गया है। परमदीप ज्वैलर्स शाॅप से दयानन्द सोनी,सहदेव ज्वैलर्स से संजय,डीकेपी ज्वैलर्स से अशोक वर्मा,केशव सुपर स्टोर से विवेक गोयल,शर्मा ग्लास हाऊस से सूरज प्रकाश,लक्ष्मी जनरल स्टोर से महीपाल,होशियारसिंह ज्वैलर्स से जगमेन्द्र,गुरू कृपा लैदर स्टोर से योगेश,श्री कृष्णा ज्वैलर्स से दीपक वर्मा,देव ज्वैलर्स से मनीष कुमार, समाज सेवी राजेन्द्र सोनी,शिवदत शर्मा,अमित मितल,राहुल शर्मा,पवन कुमार,ईश्वर आशरी,मानसी,पूनम गोयल,सुशील शर्मा,राजू सैनी,राघव का कहना है कि सुनार मार्किट वाली यह पक्की गली अथवा चबूतरा समेत सड़क 17 दिसम्बर 2025 को जेसीबी द्वारा उखाडी़ गयी है और सीवरेज लाईन व्यवस्था ठीक ढंग से नहीं बिछाई गई है जिससे गन्दे पानी का रिसाव हो रहा है और कीचड़ जमा होने से आने जाने का रास्ता अव्यवस्थित हो गया है पीने के पानी की भी समस्या बनी हुई है और गली मौहल्ला निवासी नारकीय जी़वन जीने पर मजबूर हो रहे हैं। इस बारे गली का शिष्टमण्डल डीसी जींद एवं सम्बन्धित विभाग के अधिकारी से भी मिल चुका है। जींद के विधायक एवं हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डा कृष्णलाल मिढा़ द्वारा भी इस गली की समस्या के समाधान बारे संज्ञान लिया गया लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक विभाग की तरफ से कोई कारवाई नहीं की गई इसलिए मजबूरन सीएम विंडो पर दरखास्त लगाई गई है। उन्होंने प्रशासन व सरकार से इस समस्या का तत्काल समाधान करने की गुहार लगाई है।

थीम पार्क में कड़ाके की ठंड के बावजूद धरने पर डटे हैं कर्मचारी कुरुक्षेत्र। (ओमप्रकाश) रोहतक पीजीआई के अनुबंध कर्मचारी स...
31/12/2025

थीम पार्क में कड़ाके की ठंड के बावजूद धरने पर डटे हैं कर्मचारी
कुरुक्षेत्र। (ओमप्रकाश) रोहतक पीजीआई के अनुबंध कर्मचारी स्थानीय थीम पार्क में कड़ाके की ठंड के बावजूद धरने पर डटे हैं। हरियाणा कौशल रोजगार निगम से जोड़े जाने की मांग को लेकर कर्मचारी आंदोलन कर रहे हैं। अनुबंध कर्मचारी हेल्थकेयर रोहतक एसोसिएशन के बैनर तले 1271 कर्मचारी जून महीने से हड़ताल पर हैं। ठेकेदारी प्रथा से मुक्ति दिलाकर एचकेआरएन से जोडऩे की मांग को पुरजोर तरीके से उठाया जा रहा है। एसोसिएशन के प्रधान अभिषेक और महासचिव महेश ने कहा कि एक जनवरी को अर्धनग्न होकर बेडिय़ां डालकर कर्मचारियों ने प्रदर्शन का एलान किया था। अब यह प्रदर्शन दो जनवर को किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने कर्मचारियों के साथ भेदभाव की नीति अपनाई है। कई विभागों के सैकड़ों कर्मचारियों को हरियाणा कौशल रोजगार निगम से जोड़ा गया है, लेकिन रोहतक पीजीआई के अनुबंध कर्मचारियों की अनदेखी की जा रही है। सरकार का सबका साथ सबका विकास का नारा फेल हो रहा है। अभिषेक और महेश ने कहा कि कर्मचारियों और उनके परिवारों के हालात खराब होते जा रहे हैं, फिर भी सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंग रही। इस अवसर पर संजय, ईश्वंती, मनीष, देविंद्र, सचिन, बलराज, राजिंद्र, अशोक व जोगिंद्र आदि मौजूद रहे।

31/12/2025

हरियाणा प्रदेश के प्रत्येक जिले में बनेगा स्पोर्टस सेंटर ऑफ एक्सीलेंस -
22 पीएमश्री व मॉडल संस्कृति स्कूल चयनित; कुश्ती-बॉक्सिंग-बैडमिंटन पर फोकस -
न्यूज, 31 दिसंबर 2025 -
पेरिस इंटरनेशनल ओलम्पिक से शतरंज एशिया महाद्वीप के महासचिव ब्रह्मचारी कुलदीप शतरंज ने बताया कि हरियाणा सरकार प्रदेश के खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए एक बड़ी योजना पर काम कर रही है। शिक्षा विभाग ने राज्य के हर जिले में 'स्पोर्ट्स एक्सीलेंस सेंटर' खोलने की तैयारी पूरी कर ली है। इस पहल के तहत जिला स्तर पर पीएमश्री (PM SHRI) और मॉडल संस्कृति स्कूलों का चयन किया गया है, जिन्हें मॉडर्न खेल सुविधाओं से लैस किया जाएगा।
प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, प्रदेश के 5 स्कूलों में कुश्ती व 5 में बॉक्सिंग व 4 स्कूलों में बैडमिंटन के एक्सीलेंस सेंटर होंगे। वहीं क्रिकेट के लिए केवल सिरसा जिले को चुना गया है। वहीं फतेहाबाद के बैजलपुर स्कूल में हॉकी का एक्सीलेंस सेंटर होगा।
15 जिलों में बनेंगे मल्टीपर्पज हॉल -
पेरिस इंटरनेशनल ओलम्पिक से शतरंज एशिया महाद्वीप के महासचिव ब्रह्मचारी कुलदीप शतरंज ने बताया कि खिलाड़ियों को मौसम की बाधा के बिना अभ्यास करने की सुविधा देने के लिए 15 जिलों में मल्टीपर्पज हॉल का निर्माण किया जाएगा। इन हॉल्स में बैडमिंटन, टेबल टेनिस, रेसलिंग, बॉक्सिंग और कबड्डी जैसे खेलों की ट्रेनिंग दी जा सकेगी।
खेलों का वितरण कुछ इस प्रकार है -
कुश्ती व बॉक्सिंग: प्रदेश के 5-5 स्कूलों को कुश्ती और बॉक्सिंग के लिए एक्सीलेंस सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा।
बैडमिंटन: 4 स्कूलों में बैडमिंटन के विशेष सेंटर बनेंगे।
क्रिकेट: प्रदेश भर में क्रिकेट के लिए केवल सिरसा जिले का चयन किया गया है।
हॉकी: फतेहाबाद के बैजलपुर स्कूल को हॉकी के एक्सीलेंस सेंटर की जिम्मेदारी दी गई है।
फुटबॉल: झज्जर के दुजाना में फुटबॉल के लिए विशेष घास वाला मैदान (Grass Ground) तैयार होगा।
तैराकी: फरीदाबाद के समयपुर और पंचकूला के सेक्टर-20 स्थित स्कूलों में आधुनिक स्विमिंग पूल बनाए जाएंगे।
पेरिस इंटरनेशनल ओलम्पिक से शतरंज एशिया महाद्वीप के महासचिव ब्रह्मचारी कुलदीप शतरंज ने बताया कि फंड के लिए शिक्षा विभाग ने चयनित स्कूलों की सूची और विस्तृत प्रस्ताव वित्त विभाग को भेज दिया है। बजट की मंजूरी मिलते ही निर्माण कार्य के लिए फंड जारी कर दिए जाएंगे। इससे ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के प्रतिभाशाली छात्रों को अपने ही जिले में विश्वस्तरीय सुविधाएं मिल सकेगी।

श्रीकृष्ण संग्रहालय का होगा कायाकल्प-पंकज सेतिया-वीथिकाओं में आधुनिक लाइटिंग, कला दीर्घा का निर्माण एवं बाहरी परिसर का स...
31/12/2025

श्रीकृष्ण संग्रहालय का होगा कायाकल्प-पंकज सेतिया
-वीथिकाओं में आधुनिक लाइटिंग, कला दीर्घा का निर्माण एवं बाहरी परिसर का सौंदर्यीकरण
-केडीबी पार्किंग के सामने से दर्शकों की सुविधा हेतु बनेगा नया प्रवेश द्वार
कुरुक्षेत्र, 31 दिसंबर।(ओम प्रकाश) कुरुक्षेत्र के प्रमुख पर्यटन एवं सांस्कृतिक केंद्र श्रीकृष्ण संग्रहालय को शीघ्र ही आधुनिक सुविधाओं से युक्त एक नए, भव्य एवं आकर्षक स्वरूप में विकसित किया जाएगा। संग्रहालय के तीनों भवन खंडों की वीथिकाओं में अत्याधुनिक प्रकाश व्यवस्था स्थापित की जाएगी, जिससे प्रदर्शित कलाकृतियों, मूर्तियों एवं धरोहरों की दृश्य गुणवत्ता और अधिक प्रभावशाली हो सके।
संग्रहालय परिसर के समग्र सौंदर्यीकरण के लिए एक विस्तृत कार्य योजना तैयार की जा रही है। इसके अंतर्गत बाहरी परिसर का विकास, दर्शक सुविधाओं का विस्तार तथा आगंतुकों की सुगम आवाजाही को ध्यान में रखते हुए केडीबी पार्किंग के सामने से संग्रहालय में प्रवेश हेतु एक नए द्वार का निर्माण भी प्रस्तावित है।
इन विकास कार्यों के संदर्भ में कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री पंकज सेतिया ने आज श्रीकृष्ण संग्रहालय परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) द्वारा संग्रहालय में कराए जा रहे मरम्मत एवं विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्य समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण एवं सुनियोजित ढंग से पूर्ण किए जाएं।
निरीक्षण के दौरान श्री सेतिया ने संग्रहालय की गैलरियों में प्रदर्शनी व्यवस्था, बाहरी परिसर तथा प्रस्तावित विकास परियोजनाओं का गहन अवलोकन किया। उन्होंने केडीबी पार्किंग की ओर से प्रस्तावित प्रवेश द्वार के निर्माण को लेकर बोर्ड के कार्यकारी अभियंता मानदेव सिंह से विस्तार से चर्चा की तथा दर्शकों की सुविधा को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही संग्रहालय के दो भवन खंडों के मध्य निर्माणाधीन कला दीर्घा के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने संग्रहालय प्रभारी बलवान सिंह के साथ प्रस्तावित ब्लॉक-डी परियोजना की प्रगति की समीक्षा की। आधुनिक प्रकाश व्यवस्था की योजना को लेकर बोर्ड के एसडीओ (इलेक्ट्रिकल) भूपिंद्र सिंह वालिया से विद्युत व्यवस्था एवं प्रकाश संयोजन के तकनीकी पहलुओं पर भी चर्चा की गई।
बाॅक्स
इस अवसर पर सीईओ पंकज सेतिया ने कहा कि श्रीकृष्ण संग्रहालय कुरुक्षेत्र की धार्मिक, सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक पहचान का एक महत्वपूर्ण केंद्र है। इसके आधुनिकीकरण एवं सौंदर्यीकरण से न केवल संग्रहालय की गरिमा में वृद्धि होगी, बल्कि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं, पर्यटकों एवं शोधार्थियों को एक अधिक समृद्ध, सुव्यवस्थित और स्मरणीय अनुभव भी प्राप्त होगा।

--

Address

Kurukshetra
136119

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SARAL Tehkikat News PAPER posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to SARAL Tehkikat News PAPER:

Share