
11/08/2025
कुरुक्षेत्र को 31 अगस्त तक बेसहारा पशुओं से मुक्त जिला बनाने के लक्ष्य को पूरा करे अधिकारी:महावीर प्रसाद
कुरुक्षेत्र से रोजाना 100 से ज्यादा बेसहारा पशुओं को गौशाला तक पहुंचाने की योजना पर करे काम, अब तक 95 पशुओं को भेजा जा चुका है गौशालाओं में, कुरुक्षेत्र में लगभग 1500 बेसहारा पशु घूम रहे है सडक़ों पर
कुरुक्षेत्र 11 अगस्त। उपायुक्त महावीर प्रसाद ने कहा कि कुरुक्षेत्र को 31 अगस्त तक बेहसहारा पशुओं से मुक्त बनाने के लक्ष्य को पूरा करना है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए सभी उपमंडल के एसडीएम और नगर परिषद तथा नगर पालिकाओं के अधिकारी मेहनत और ईमानदारी के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करेंगे। इतना ही नहीं प्रतिदिन कुरुक्षेत्र से लगभग 100 बेसहारा पशुओं को गौशालाओं तक पहुंचाने के लक्ष्य के लिए योजना तैयार करेंगे। अहम पहलू यह है कि नगर परिषद और नगर पालिकाओं से मिली रिपोर्ट के अनुसार कुरुक्षेत्र जिले में लगभग 1500 बेसहारा पशु सड़कों पर घूम रहे है।
उपायुक्त महावीर प्रसाद ने सभी अधिकारियों को सख्त आदेश देते हुए कहा कि बेसहारा पशुओं को पकड़ने के कार्य में और तेजी लाए जाने की जरूरत है, क्योंकि 6 अगस्त से 11 अगस्त तक कुरुक्षेत्र जिले से 95 बेहसहारा पशुओं को गौशालाओं तक पहुंचाया गया है। इसके अलावा पशुपालन विभाग की तरफ से 5 गौशालाओं में जाकर 98 पशुओं की टैगिंग का कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि आगामी 15 दिनों में कुरुक्षेत्र को बेसहारा पशुओं से मुक्त करने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए रोजाना लगभग 100 बेसहारा पशुओं को पकडक़र गौशालाओं तक पहुंचाना होगा।
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकार के आदेशानुसार बेसहारा पशुओं को 31 अगस्त तक गौशालाओं तक पहुंचाना है, इसके लिए दिन रात मेहनत करनी होगी और बकायदा निर्धारित योजना के अनुसार कार्य करना होगा। अगर किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई गई तो सम्बन्धित अधिकारी और कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। उन्होंने पशुपालकों से भी अपील करते हुए कहा कि दुधारू पशुओं को बेसहारा सडक़ों पर ना छोडे, अगर पालतू पशु सडक़ों पर बेसहारा पाए गए तो सम्बन्धित व्यक्ति के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।