SARAL Tehkikat News PAPER

SARAL Tehkikat News PAPER जय जय श्री राम
(2)

कुरुक्षेत्र को 31 अगस्त तक बेसहारा पशुओं से मुक्त जिला बनाने के लक्ष्य को पूरा करे अधिकारी:महावीर प्रसादकुरुक्षेत्र से र...
11/08/2025

कुरुक्षेत्र को 31 अगस्त तक बेसहारा पशुओं से मुक्त जिला बनाने के लक्ष्य को पूरा करे अधिकारी:महावीर प्रसाद
कुरुक्षेत्र से रोजाना 100 से ज्यादा बेसहारा पशुओं को गौशाला तक पहुंचाने की योजना पर करे काम, अब तक 95 पशुओं को भेजा जा चुका है गौशालाओं में, कुरुक्षेत्र में लगभग 1500 बेसहारा पशु घूम रहे है सडक़ों पर
कुरुक्षेत्र 11 अगस्त। उपायुक्त महावीर प्रसाद ने कहा कि कुरुक्षेत्र को 31 अगस्त तक बेहसहारा पशुओं से मुक्त बनाने के लक्ष्य को पूरा करना है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए सभी उपमंडल के एसडीएम और नगर परिषद तथा नगर पालिकाओं के अधिकारी मेहनत और ईमानदारी के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करेंगे। इतना ही नहीं प्रतिदिन कुरुक्षेत्र से लगभग 100 बेसहारा पशुओं को गौशालाओं तक पहुंचाने के लक्ष्य के लिए योजना तैयार करेंगे। अहम पहलू यह है कि नगर परिषद और नगर पालिकाओं से मिली रिपोर्ट के अनुसार कुरुक्षेत्र जिले में लगभग 1500 बेसहारा पशु सड़कों पर घूम रहे है।
उपायुक्त महावीर प्रसाद ने सभी अधिकारियों को सख्त आदेश देते हुए कहा कि बेसहारा पशुओं को पकड़ने के कार्य में और तेजी लाए जाने की जरूरत है, क्योंकि 6 अगस्त से 11 अगस्त तक कुरुक्षेत्र जिले से 95 बेहसहारा पशुओं को गौशालाओं तक पहुंचाया गया है। इसके अलावा पशुपालन विभाग की तरफ से 5 गौशालाओं में जाकर 98 पशुओं की टैगिंग का कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि आगामी 15 दिनों में कुरुक्षेत्र को बेसहारा पशुओं से मुक्त करने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए रोजाना लगभग 100 बेसहारा पशुओं को पकडक़र गौशालाओं तक पहुंचाना होगा।
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकार के आदेशानुसार बेसहारा पशुओं को 31 अगस्त तक गौशालाओं तक पहुंचाना है, इसके लिए दिन रात मेहनत करनी होगी और बकायदा निर्धारित योजना के अनुसार कार्य करना होगा। अगर किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई गई तो सम्बन्धित अधिकारी और कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। उन्होंने पशुपालकों से भी अपील करते हुए कहा कि दुधारू पशुओं को बेसहारा सडक़ों पर ना छोडे, अगर पालतू पशु सडक़ों पर बेसहारा पाए गए तो सम्बन्धित व्यक्ति के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

10/08/2025
नवीन जिन्दल फाउंडेशन ने ओ.पी. जिन्दल की 95वीं जयंती पर चलाया वृक्षारोपण अभियानकुरुक्षेत्र के प्राकृतिक कृषि फार्म गुरुकु...
08/08/2025

नवीन जिन्दल फाउंडेशन ने ओ.पी. जिन्दल की 95वीं जयंती पर चलाया वृक्षारोपण अभियान
कुरुक्षेत्र के प्राकृतिक कृषि फार्म गुरुकुल में लगाए 2100 फलदार पौधे
कुरुक्षेत्र, 7 अगस्त:
पूर्व ऊर्जा मंत्री, समाजसेवी और भारत के उद्योग जगत को नई दिशा देने वाले स्वर्गीय ओम प्रकाश जिन्दल (बाऊजी) की 95वीं जयंती के अवसर पर सांसद नवीन जिन्दल के दिशा निर्देश से नवीन जिन्दल फाउंडेशन द्वारा वृक्षारोपण अभियान चलाया गया।
इस अभियान के तहत नवीन जिन्दल फाउंडेशन की टीम ने गुरुकुल के प्राकृतिक कृषि फार्म में पहुंचकर 2100 फलदार पौधे रोपित किए। इस अवसर पर फाउंडेशन के सदस्यों और कृषि विशेषज्ञों ने भाग लिया और बाऊजी को हरियाली की सौगात देकर नमन किया गया।
सांसद नवीन जिन्दल की पर्यावरणीय चेतना और जनहित की सोच के चलते इस अभियान को चलाया गया। नवीन जिन्दल फाउंडेशन की टीम के डॉ. राज कुमार ने बताया कि सांसद नवीन जिन्दल का मानना है कि वृक्ष केवल प्रकृति की शोभा नहीं, बल्कि किसान की आमदनी, पर्यावरण की सुरक्षा और आने वाली पीढ़ियों के लिए सांस लेने का आधार हैं।
उन्होंने बताया कि इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए नवीन जिन्दल फाउंडेशन क्षेत्र में न सिर्फ वृक्षारोपण करवा रही है, बल्कि किसानों को फलदार वृक्षों की खेती अपनाने के लिए प्रेरित भी कर रही है। नवीन जिन्दल फाउंडेशन का लक्ष्य है कि हर किसान खेत की मेड़ों पर फलदार पौधे लगाए जिससे प्राकृतिक खेती को बढ़ावा मिले और किसानों की आय में भी कई गुना वृद्धि हो।
नवीन जिन्दल स्वयं जब भी कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र के किसी गांव में जाते हैं तो वहां के लोगों को ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की प्रेरणा देते हैं, साथ ही नवीन जिन्दल फाउंडेशन की ओर से हर गांव में फलदार वृक्षों का वितरण भी किया जाता है, जो पर्यावरण के साथ-साथ आयुर्वेदिक दृष्टिकोण से भी अत्यंत लाभकारी हैं।
7 अगस्त को बाऊजी की जयंती के दिन पूरे कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र में अनेक स्थानों पर फाउंडेशन की प्रेरणा से वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संगठनों, किसानों और युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। यह वृक्षारोपण अभियान केवल एक पर्यावरणीय पहल नहीं, बल्कि सांसद नवीन जिन्दल की उस दूरदर्शी सोच का प्रतिबिंब है, जिसमें विकसित भारत के साथ-साथ हरित भारत की कल्पना भी समाहित है।

तन्मय महाजन को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं तन्मय महाजन 13 जन्मदिन वर्षगांठ क्लास 7 बी माउंट कार्मल स्कूल सेक्टर 47 चंड...
08/08/2025

तन्मय महाजन को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
तन्मय महाजन 13 जन्मदिन वर्षगांठ क्लास 7 बी माउंट कार्मल स्कूल सेक्टर 47 चंडीगढ़ हाउस मकान नंबर 2967 दूसरी मंजिल सेक्टर 49 डी चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड फ्लैट पिता का नाम पुनीत महाजन माता का नाम आशा महाजन 9814 633 222

आज दिनांक 5-8-2025  हमारे युनियन नंबर 63 के प्रधान श्री मोनू बोहत जी के  अध्यक्षता  में श्री अमन घावरी जी को ड्राइवर यून...
06/08/2025

आज दिनांक 5-8-2025 हमारे युनियन नंबर 63 के प्रधान श्री मोनू बोहत जी के अध्यक्षता में श्री अमन घावरी जी को ड्राइवर यूनियन का प्रधान घोषित किया गया है और हमारे गुन्नू जी को उप प्रधान प्रधान घोषित किया गया है |

चंडीगढ़, सुखना लेक फलड के गेट खोले हिमाचल में भारी वर्षा होने के कारण सुखन लेक जलस्तर बहुत ज्यादा बढ़ गया था सायरन बजाकर...
06/08/2025

चंडीगढ़, सुखना लेक फलड के गेट खोले हिमाचल में भारी वर्षा होने के कारण सुखन लेक जलस्तर बहुत ज्यादा बढ़ गया था सायरन बजाकर लोगों को अलर्ट किया गया और पानी के गेट खोलें गए

निगदू के विद्यालय में हरियाली का संदेश, क्षत्रिय समाज ने किया पौधारोपणरणबीर लाठर बोले– पेड़ों की कटाई से बढ़ रहा पर्यावर...
06/08/2025

निगदू के विद्यालय में हरियाली का संदेश, क्षत्रिय समाज ने किया पौधारोपण
रणबीर लाठर बोले– पेड़ों की कटाई से बढ़ रहा पर्यावरणीय संकट, बच्चों को वृक्षारोपण के लिए करें प्रेरित
निगदू, 6 अगस्त।
क्षत्रिय राजा रोड़ समाज संस्था द्वारा रविवार को गीता विद्या मंदिर स्कूल, निगदू (करनाल) में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणबीर लाठर ने की। उन्होंने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग के कारण पृथ्वी का तापमान लगातार बढ़ रहा है और वर्षा की मात्रा घटती जा रही है। इसका मुख्य कारण पेड़ों की अंधाधुंध कटाई और कंक्रीट के जंगलों का विस्तार है। आने वाले समय में यह स्थिति और भी गंभीर हो सकती है, इसलिए आज हमें प्रकृति के साथ तालमेल बैठाकर चलना होगा।
संस्था के सचिव राजेश लाठर ने कहा कि हमें अपने बच्चों को भी पौधे लगाने के लिए प्रेरित करना चाहिए। जैसे-जैसे बच्चा बड़ा होगा, वैसे-वैसे वह पौधा भी वृक्ष बनेगा। उन्होंने कहा कि आज हम कुछ मिनटों में पेड़ काट देते हैं, लेकिन एक पेड़ को बड़ा होने में वर्षों लगते हैं। इसलिए आवश्यक है कि वृक्षों की रक्षा की जाए और अगर कहीं पेड़ काटा जाता है तो उसकी जगह नया पौधा जरूर लगाया जाए।
उन्होंने बताया कि क्षत्रिय राजा रोड़ समाज संस्था अपने सामाजिक दायित्व के तहत लगातार इस प्रकार के पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित करती रहेगी। सरकारी स्कूलों और नगर क्षेत्र में हरियाली बनाए रखने के लिए वन विभाग के सहयोग से विशेष अभियान चलाया जाएगा।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष रणबीर लाठर, सचिव राजेश लाठर, समाजसेवी बलराज कारसा, विद्यालय के शिक्षकगण और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।

“जब बेटियाँ नेतृत्व करेंगी, तभी सशक्त समाज बनेगा” —कुरुक्षेत्र,  नैना सिंह चौटाला इनसो के 23वें स्थापना दिवस पर कुरुक्षे...
05/08/2025

“जब बेटियाँ नेतृत्व करेंगी, तभी सशक्त समाज बनेगा” —
कुरुक्षेत्र, नैना सिंह चौटाला इनसो के 23वें स्थापना दिवस पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में महिला सशक्तिकरण पर प्रेरणादायक सेमिनार, समाज में बदलाव की दिशा में बड़ा संदेश इनसो के 23वें स्थापना दिवस के अवसर पर आज कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के आर.के. सदन में “महिला सशक्तिकरण – आज की ज़रूरत, कल की दिशा” विषय पर एक सार्थक, विचारोत्तेजक और उत्साहवर्धक सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें हरियाणा की पूर्व विधायक और नारी नेतृत्व की प्रतीक श्रीमती नैना सिंह चौटाला मुख्य वक्ता के रूप में मंच पर उपस्थित रहीं। उन्होंने छात्राओं और युवाओं को संबोधित करते हुए कन्या भ्रूण हत्या, महिलाओं की शिक्षा, राजनीतिक भागीदारी, और सामाजिक न्याय में महिलाओं की भूमिका जैसे अहम मुद्दों पर स्पष्ट, दृढ़ और संवेदनशील विचार रखे। उन्होंने कहा कि “बेटियाँ अब केवल घर की चारदीवारी तक सीमित नहीं हैं, वे आज समाज को दिशा देने का माद्दा रखती हैं।” नैना चौटाला जी ने न केवल सामाजिक विसंगतियों पर सवाल उठाए बल्कि युवाओं से आग्रह किया कि वे परिवर्तन के वाहक बनें और महिला सशक्तिकरण को ज़मीनी हकीकत में बदलने में भूमिका निभाएँ। कार्यक्रम की मुख्य आयोजक मंजू जाखड़ रहीं, जिनके कुशल नेतृत्व में यह आयोजन बेहद व्यवस्थित और प्रेरणादायक रहा। इस मौके पर मंच पर विशेष रूप से उपस्थित रहीं महिला सेल प्रदेश अध्यक्ष रजनी मलिक, प्रदेश प्रभारी किरण पुनिया, कुलदीप जखवाला, डॉ. जसविंदर खैहरा, योगेश शर्मा, रंजीता सिंह, होशियार सिंह, सूर्य प्रताप राठौड़, राजेश पायलट, गुरलाल वैड़ंच , कुलदीप सैनी, ओमप्रकाश, सुमन, हरमनप्रीत कौर, राखी, सोनिया, मनीषा, आँचल, और रितु, जिन्होंने अपने विचारों और उपस्थिति से आयोजन को नई गरिमा प्रदान की। बड़ी संख्या में छात्राओं, सामाजिक संगठनों, शिक्षकों और युवाओं की भागीदारी ने इस सेमिनार को केवल एक कार्यक्रम नहीं बल्कि नारी नेतृत्व और चेतना के नवप्रवर्तन का प्रतीक बना दिया। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा पोस्टर प्रदर्शनी, नारी विषयक कविता पाठ, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और संवाद सत्रों ने सभी को गहराई से प्रभावित किया। इनसो द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम इस बात का प्रमाण है कि संगठन आज भी छात्रहितों, सामाजिक समानता और महिला सशक्तिकरण के मूलभूत सिद्धांतों पर पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रहा है, और भविष्य में युवाओं के नेतृत्व में बदलाव की मशाल थामे आगे बढ़ता रहेगा।

Address

Kurukshetra
136119

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SARAL Tehkikat News PAPER posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to SARAL Tehkikat News PAPER:

Share