pehli khabar

pehli khabar 24×7 Breaking News

कुरुक्षेत्र: इनेलो महिला विंग प्रदेश महासचिव सुनैना चौटाला पंहुची कुरुक्षेत्र, इनेलो नेत्री तनुजा के आवास पर पंहुची सुनै...
02/12/2023

कुरुक्षेत्र: इनेलो महिला विंग प्रदेश महासचिव सुनैना चौटाला पंहुची कुरुक्षेत्र, इनेलो नेत्री तनुजा के आवास पर पंहुची सुनैना, बीमार तनुजा का हालचाल जानने पंहुचीं थी सुनैना, तनुजा को हुआ था डेंगू, प्लेटलेट्स घटने के कारण निजी अस्पताल में थीं भर्ती

01/11/2023

इनैलो नेत्री तनुजा ने अपने आवास स्थान पर रखी करवा चौथ की पूजा

31/10/2023

इनेलो नेत्री तनुजा द्वारा आयोजित सौभाग्यवती मेंहदी उत्सव में उमड़ी महिलाओं की भीड़, सैंकड़ों सौभाग्यवती महिलाओं ने रचाई हाथों में मेंहदी, गोल गप्पा कंप्टीशन, साड़ी डेरेसिंग, गुब्बारा कंप्टिशन, लेमन रेस, म्यूजिकल चेयर समेत कई प्रतियोगिता ने मोहा मन

कुरुक्षेत्र शहर में इनेलो नेत्री श्रीमती तनुजा द्वारा आयोजित सौभाग्यवती मेंहदी उत्सव में सैंकड़ों महिलाओं ने भाग लिया, यहां महिलाओं ने करवा चौथ के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम में गोल गप्पा कंप्टीशन, साड़ी डेरेसिंग, गुब्बारा कंप्टिशन, लेमन रेस, म्यूजिकल चेयर समेत कई गेम्स खेलकर माइंड फ्रेश किया, इतना ही नहीं सैंकड़ों महिलाओं ने सौभाग्यवती मेंहदी उत्सव में अपने हाथो में सुंदर सुंदर मेंहदी रचवाई और चाट पकोड़ी, गोलगप्पे, दही भल्ले, कॉफी और स्नैक्स का जमकर लुत्फ उठाया, इस मौके पर इंडियन नेशनल लोकदल नेत्री श्रीमती तनुजा ने उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि एक महिला अपना घर, परिवार और समाज संभालती है, महिला आज किसी भी क्षेत्र में पुरुषो से पीछे नहीं है, उन्होंने उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं को अपने हक हक्कूक के लिए खुद लडना होगा, एक जागरूक महिला समाज और देश की दिशा बदल सकती है।
इस मौके पर गेम्स कंपटीशन में विजेता प्रतिभागी महिलाओं को तनुजा ने सम्मानित किया और उपस्थित सौभाग्वती महिलाओं को बधाइयां दी। तनुजा ने महिला शक्ति द्वारा उन्हें आशीर्वाद, समर्थन देने पर आभार व्यक्त किया, उन्होंने मंच से दावा किया कि वे इंडियन नेशनल लोकदल के झण्डे के नीचे महिला शक्ति के अधिकारों के लिए लड़ती रहेंगी, तनुजा ने कहा कि थानेसर में महिला शक्ति बदलाव और विकास के लिए संकल्प लेकर मैदान में है जिसका संघर्ष रंग लायेगा। उन्होंने उपस्थित गृहणियों से नशे के विरुद्ध मुहिम चलाने की अपील की।

29/10/2023

सतलोक आश्रम कुरुक्षेत्र मे किया गया मासिक सत्संग का आयोजन

27/10/2023

आज ग्राम पंचायत अमीन मे ,27 अक्टूबर को महर्षी वाल्मीकी जी की शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमे मुख्य अतिथी इनैलो नेत्री तनुजा, इनैलो नेता धर्मबीर कश्यप, राजकुमार कश्यप, तूनखान, अभी लालका, उपस्थित रहे,
इनैलो नेत्री तनुजा का किया गया जोरदार स्वागत, जनता का मिल रहा भरपूर सहयोग,

26/10/2023

सत्य भारती स्कूल अढोन में खेल प्रतियोगिता आयोजित

सत्य भारती स्कूल अढोन में वीरवार को क्लस्टर लेवल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में भारती फाउंडेशन अजराना क्लस्टर के सभी 4 स्कूलों ने हिस्सा लिया। खेलों का शुभारंभ अढोन सरपंच श्रीमती रीना रानी व एडवोकेट संजीव कुमार जी ने हरी झंडी दिखाकर किया।

उन्होंने कहा कि खेलों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है, लेकिन इसके साथ-साथ बच्चों को शारीरिक गतिविधियां के बारे में जागरूक करना भी जरूरी है। खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेने की बात भी कहीं। इस खेल प्रतियोगिता में उदारसी के बच्चे कबड्डी में प्रथम रहे। खो-खो में अढोन की टीम प्रथम रही। इसके अलावा 100, 150 व 200 मीटर रेस में खेलों में बच्चों ने भाग लिया। सभी विजेता बच्चों को सरपंच अढोन द्वारा मैडल पहनाकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के शुभारंभ पर, ढोंढा खेड़ी के सरपंच श्री अनिल जी,ग्राम पंचायत अढोन के सभी पंचायत मेंबर व सभी स्कूलों के मुख्य अध्यापक व अध्यापकों, क्लस्टर कोरडिनेटर सुखविंदर सिंह जी, विशाल नांगरा जी, सहित बच्चों के अभिभावक भी मौजूद थे।

24/10/2023

भारतीय किसान यूनियन जिंदाबाद
संयुक्त किसान मोर्चा जिंदाबाद
सम्मानित किसान साथियों आपको सूचित किया जाता है 23 तारीख से सेलर वाले हड़ताल पर जा रहे हैं जो की 1 अक्टूबर तक हड़ताल चलेगी किसान अपनी फसल देखकर कटवाए अगर कटवाए मंडी में पूछ कर लाएंदिलबाग सिंह बारवा

23/10/2023
आज दिनांक 23 -10 -23 दिन सोमवार को सत्य भारती स्कूल अजराना कला में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया जिसमें स्कूल के सभी बच...
23/10/2023

आज दिनांक 23 -10 -23 दिन सोमवार को सत्य भारती स्कूल अजराना कला में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया जिसमें स्कूल के सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया स्वास्थ्य जांच शिविर में दुराला गांव से डॉक्टर शिव व मनीष ने बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की वह साथ ही डेंगू मलेरिया ,चिकनगुनिया आदि बीमारियों के बारे में बच्चों को बताया तथा इनसे बचने के उपाय भी बताएं मुख्य अध्यापिका निताशा शर्मा ने भी बच्चों को स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी दी इस स्वास्थ्य शिविर में मुख्य अध्यापिका के साथ-साथ सभी अध्यापक गणित ही उपस्थित रहे

19/10/2023

ग्रुप डी परीक्षा के कारण शनिवार को हरियाणा के सभी स्कूलों में अवकाश रहेगा*

आशा वर्करों की अनिश्चितकालीन हड़तात 71 वें दिन में प्रवेश कर गई। *कल 18 अक्तूबर को विधायक सुभाष सुधा के स्थित आवास कुरूक...
17/10/2023

आशा वर्करों की अनिश्चितकालीन हड़तात 71 वें दिन में प्रवेश कर गई।
*कल 18 अक्तूबर को विधायक सुभाष सुधा के स्थित आवास कुरूक्षेत्र पर 24 घण्टे का धरना देंगी।*
जब तक मांगें नहीं मानी जाती तब तकआन्दोलन व हड़ताल जारी रहेगी ।
कुरूक्षेत्र 17 अक्तूबर, 2023. आशा वर्कर यूनियन हरियाणा के आह्वान पर आशा वर्करों की अनिश्चितकालीन हड़ताल 71 वें दिन भी उपायुक्त कार्यालय कुरूक्षेत्र पर जारी रही।
आज के धरने की अध्यक्षता जिला प्रधान पिंकी ने की व संचालन जिला सचिव कुसुमलता ने किया।
आशा वर्कर अपनी मांगों के लिए शान्तिपूर्ण तरीके से 08 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रही हैं , उनकी मुख्य मांगे न्यूनतम वेतन 26000 रुपये प्रति माह हो , उन्हें कर्मचारी माना जाए , सेवा निवृति लाभ पैंशन , ग्रेच्यूटी व भविष्य निधि फण्ड दिया जाए तथा काम का बोझ वाजिब तरीके से निर्धारित हो ।
गौरतलब है कि आशा वर्करों ने 2018 में भी लम्बा आंदोलन चलाया था और उनका प्रतिमाह वेतन 1000 से बढ़ाकर 4000 रुपये प्रतिमाह किया था तथा 2000 रुपये केन्द्र सरकार प्रतिमाह मानदेय देती है , उनका कहना है कि इस बढ़ती मंहगाई में उनका गुजारा नहीं होता है और उनकी डयूटी 24 घण्टे की लगा रखी है।
राज्य में 20 हजार आशा वर्करों का शोषण हो रहा है , इसलिए उन्हें मजबूरन आंदोलन करना पड़ रहा है लेकिन सरकार बातचीत ना कर के आन्दोलन को लम्बा खीचना चाहती जो सरकार के लिए 2024 के चुनाव में बहुत नुकसान दायक होगा।
संगठन के आह्वान पर *कल 18 अक्तूबर को दोपहर 12 बजे से 19 अक्तूबर को दोपहर 12 बजे तक 24 घण्टे का पड़ाव विधायक सुभाष सुधा के आवास पर किया जाएगा* जिसके लिए कल उपायुक्त महोदय कुरूक्षेत्र को विधायक जी को लिखित में सुचना दे दी गई थी।
सीटू जिला सचिव अनिल, आशा वर्कर यूनियन की जिला प्रधान पिंकी, मनजीत, उषा आदि ने कहा कि आशा वर्कर का यह पड़ाव शान्तिपूर्ण होगा और उन्हें आशा है कि राज्य सरकार इनकी जायज मांगों को शीघ्र स्वीकार करेगी , क्योंकि मुख्य मन्त्री के प्रधान सचिव आर के खुल्लर व अन्य अधिकारियों से दो बार बातचीत हो चुकी है ओर उन्होने आश्वासन दिया है कि चार पाँच दिन में मुख्यमंत्री जी से बातचीत करवा देगे।

जारीकर्ता
कुशमलता
जिला सचिव
आशा वर्कर यूनियन हरियाणा
कुरूक्षेत्र

16/10/2023

प्रेरणा वृद्ध आश्रम माता रानी का कीर्तन

Address

Kurukshetra

Telephone

+919034896550

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when pehli khabar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to pehli khabar:

Share