31/10/2023
इनेलो नेत्री तनुजा द्वारा आयोजित सौभाग्यवती मेंहदी उत्सव में उमड़ी महिलाओं की भीड़, सैंकड़ों सौभाग्यवती महिलाओं ने रचाई हाथों में मेंहदी, गोल गप्पा कंप्टीशन, साड़ी डेरेसिंग, गुब्बारा कंप्टिशन, लेमन रेस, म्यूजिकल चेयर समेत कई प्रतियोगिता ने मोहा मन
कुरुक्षेत्र शहर में इनेलो नेत्री श्रीमती तनुजा द्वारा आयोजित सौभाग्यवती मेंहदी उत्सव में सैंकड़ों महिलाओं ने भाग लिया, यहां महिलाओं ने करवा चौथ के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम में गोल गप्पा कंप्टीशन, साड़ी डेरेसिंग, गुब्बारा कंप्टिशन, लेमन रेस, म्यूजिकल चेयर समेत कई गेम्स खेलकर माइंड फ्रेश किया, इतना ही नहीं सैंकड़ों महिलाओं ने सौभाग्यवती मेंहदी उत्सव में अपने हाथो में सुंदर सुंदर मेंहदी रचवाई और चाट पकोड़ी, गोलगप्पे, दही भल्ले, कॉफी और स्नैक्स का जमकर लुत्फ उठाया, इस मौके पर इंडियन नेशनल लोकदल नेत्री श्रीमती तनुजा ने उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि एक महिला अपना घर, परिवार और समाज संभालती है, महिला आज किसी भी क्षेत्र में पुरुषो से पीछे नहीं है, उन्होंने उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं को अपने हक हक्कूक के लिए खुद लडना होगा, एक जागरूक महिला समाज और देश की दिशा बदल सकती है।
इस मौके पर गेम्स कंपटीशन में विजेता प्रतिभागी महिलाओं को तनुजा ने सम्मानित किया और उपस्थित सौभाग्वती महिलाओं को बधाइयां दी। तनुजा ने महिला शक्ति द्वारा उन्हें आशीर्वाद, समर्थन देने पर आभार व्यक्त किया, उन्होंने मंच से दावा किया कि वे इंडियन नेशनल लोकदल के झण्डे के नीचे महिला शक्ति के अधिकारों के लिए लड़ती रहेंगी, तनुजा ने कहा कि थानेसर में महिला शक्ति बदलाव और विकास के लिए संकल्प लेकर मैदान में है जिसका संघर्ष रंग लायेगा। उन्होंने उपस्थित गृहणियों से नशे के विरुद्ध मुहिम चलाने की अपील की।