AIR Kurukshetra

AIR Kurukshetra Awaaz Bharat Ki

देश के अन्नदाताओं का इंतज़ार अब खत्म!19 नवंबर 2025 को कोयंबटूर, तमिलनाडु से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वार...
19/11/2025

देश के अन्नदाताओं का इंतज़ार अब खत्म!
19 नवंबर 2025 को कोयंबटूर, तमिलनाडु से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त के अंतर्गत लगभग 9 करोड़ किसानों को लगभग ₹18,000 करोड़ की सम्मान राशि सीधे उनके बैंक खातों में हस्तांतरित की जाएगी। आज दोपहर 2:30pm पर आकाशवाणी कुरुक्षेत्र से सीधा प्रसारण सुनिए !

बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी....   अदम्य साहस व शौर्य की प्रतिमा...
19/11/2025

बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी....

अदम्य साहस व शौर्य की प्रतिमा, वीरांगना, रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन 🙏

शौर्य और पराक्रम के प्रतीक, महान योद्धा, शेर-ए-पंजाब   #महाराजा_रणजीत_सिंह जी के आदर्शों में धर्मनिरपेक्षता प्रधान थी उन...
13/11/2025

शौर्य और पराक्रम के प्रतीक, महान योद्धा, शेर-ए-पंजाब #महाराजा_रणजीत_सिंह जी के आदर्शों में धर्मनिरपेक्षता प्रधान थी उन्होंने ब्रिटिश सेना को कभी अपने साम्राज्य में कदम नहीं रखने दिया. उनकी गौरवगाथा सदैव हम भारतीयों को गौरव की अनुभूति कराती रहेंगी

जयंती पर सादर नमन 🙏

पौधा किस्म एवं कृषक अधिकार संरक्षण अधिनियम साधारण कानून नहीं, यह अत्यंत आवश्यक और महत्वपूर्ण हैं- शिवराज सिंहकेंद्रीय कृ...
13/11/2025

पौधा किस्म एवं कृषक अधिकार संरक्षण अधिनियम साधारण कानून नहीं, यह अत्यंत आवश्यक और महत्वपूर्ण हैं- शिवराज सिंह

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान पूसा, दिल्ली में पौधा किस्म एवं कृषक अधिकार संरक्षण प्राधिकरण (पीपीवीएफआरए) के स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए और उन्होंने 'प्लांट जीनोम सेवियर अवार्ड सेरेमनी' में किसानों को उनके द्वारा जैव विविधता संरक्षण, परंपरागत ज्ञान एवं नवाचारों के लिए सम्मानित किया।

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारे महान प्राचीन भारतवर्ष में अनेक फसल किस्में बरसों पुरानी रही है, जो पोषण के लिए बहुत उपयुक्त हैं, लेकिन वे धीरे धीरे विलुप्त होने की कगार पर थी, पर हमारे मेहनती किसानों ने इनमें से अनेक का संरक्षण किया है, इसके लिए उन्हें बहुत बहुत धन्यवाद और उनका अभिनंदन।

शिवराज सिंह ने कहा कि बीज हमारा मौलिक अधिकार है, बीज के बिना खेती नहीं हो सकती। बीज की नई किस्में भी आ रही हैं, बीज बदलने का चक्र भी शुरू हो जाता हैं, ऐसे में यह बहस का विषय है कि बीज कब और कौन से बदले जाएं, साथ ही नए और पुराने बीज की किस्मों में संतुलन करना होगा।

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि पौधा किस्म एवं कृषक अधिकार संरक्षण अधिनियम, यह साधारण कानून नहीं है, किसानों के अधिकारों की रक्षा के लिए यह अत्यंत आवश्यक और महत्वपूर्ण कानून हैं। उन्होंने कहा कि इसके व्यापक पैमाने पर किसानों तक प्रचार-प्रसार की बहुत आवश्यकता है। शिवराज सिंह ने कहा कि किसानों की ऐसी फसल किस्मों, बीजों का पंजीयन समय से किया जाना चाहिए। छोटे किसानों और स्वदेशी ब्रीडर का मनोबल बनाए रखने के लिए भी काम करने की जरूरत के साथ नियमों के सरलीकरण तथा अन्य कानूनों के साथ इस अधिनियम का समन्वय करने पर भी केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने जोर दिया।

कार्यक्रम में देशभर से चयनित जिन प्रगतिशील कृषकों, समुदायों, संस्थानों को पादप जीनोम संरक्षक पुरस्कार (प्लांट जीनोम सेवियर अवार्ड) प्रदान किए गए, उनमें द्रविड़ समुदाय के ईश्वरी कॉ.ऑपरेटिव (तमिलनाडु), संथाली कृषक समुदाय (पश्चिम बंगाल), मणिपुर के पी. देवकांता, राजस्थान के श्री महावीर सिंह आर्य, उत्तर प्रदेश के श्री जय प्रकाश सिंह, पश्चिम बंगाल के श्री प्रवात रंजन डे व तनमयी चक्रवर्ती, हिमाचल प्रदेश के श्री रोशन लाल शर्मा, छत्तीसगढ़ के श्री तुलसीदास साव व श्री शिवनाथ यादव, गुजरात के श्री संदीप ब्रह्म भट्ट, महाराष्ट्र के श्री सुनील महादू कमाड़ी, कर्नाटक के श्री शंकर लंगती एवं श्री सैयद गनी खान, केरल के श्री सीबी जॉर्ज, असम के श्री मानिक सैकिया व श्री सुरेन बोरा, पंजाब के श्री सुभाष चंद्र मिश्रा सहित अन्य कृषक, कृषि क्षेत्र से जुड़े सरकारी और निजी संस्थान व महिला स्वयं सहायता समूह शामिल हैं।

कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री श्री रामनाथ ठाकुर और श्री भागीरथ चौधरी, केंद्रीय कृषि सचिव डॉ. देवेश चतुर्वेदी, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डॉ. मांगीलाल जाट, पीपीवीएफआरए के चेयरमेन डॉ. त्रिलोचन महापात्रा, रजिस्ट्रार जनरल डॉ. डी.के. अग्रवाल, रजिस्ट्रार डी.आर. चौधरी सहित प्रगतिशील किसान एवं वैज्ञानिक मौजूद थे

🎶   turns 150! 🇮🇳Celebrate the timeless anthem that echoes India’s pride and unity.🎤 Sing, record & upload your renditio...
13/11/2025

🎶 turns 150! 🇮🇳

Celebrate the timeless anthem that echoes India’s pride and unity.
🎤 Sing, record & upload your rendition on 🔗 http://vandemataram150.in

Join the nationwide celebration!

13/11/2025

?

UNESCO recognized India’s freedom movement as a major non-violent revolution, with “Vande Mataram” as its moral inspiration.​



 राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी के 12 नवंबर 1947 को आकाशवाणी के दिल्ली के स्टूडियो में पहली और एकमात्र आगमन की पुनीत स्मृत...
12/11/2025



राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी के 12 नवंबर 1947 को आकाशवाणी के दिल्ली के स्टूडियो में पहली और एकमात्र आगमन की पुनीत स्मृति में स्थापित पट्टिका और स्टूडियो👇

07/11/2025

at Akashvani Kurukshetra!

आकाशवाणी कुरुक्षेत्र में आज राष्ट्रीय एकता दिवस 2025 की शपथ ।
31/10/2025

आकाशवाणी कुरुक्षेत्र में आज राष्ट्रीय एकता दिवस 2025 की शपथ ।

28/10/2025
Swacchta Activities at the station!
08/10/2025

Swacchta Activities at the station!

  in action at Akashvani Kurukshetra
28/09/2025

in action at Akashvani Kurukshetra

Address

Sector 10, Urban Estate
Kurukshetra

Opening Hours

Monday 9:30am - 6pm
Tuesday 9:30am - 6pm
Wednesday 9:30am - 6pm
Thursday 9:30am - 6pm
Friday 9:30am - 6pm

Telephone

01744-221336

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when AIR Kurukshetra posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to AIR Kurukshetra:

Share

Category