राजनीति के रंग-ढंग

राजनीति के रंग-ढंग Prompt, Truthful and Impartial News & Analysis

04/10/2024

मतदाताओं से अपील
लाडवा हल्के के विकास और समृद्धि के लिए चार नंबर पर चाबी के सामने वाला बटन दबाकर एडवोकेट विनोद शर्मा को सफल बनाएं।

5 अक्टूबर को बैलट मशीन पर 4 नंबर के सामने चाबी का बटन दबाकर लाडवा हल्के के चौमुखी विकास के लिए जेजीपी-एएसपी के स्थानीय उ...
04/10/2024

5 अक्टूबर को बैलट मशीन पर 4 नंबर के सामने चाबी का बटन दबाकर लाडवा हल्के के चौमुखी विकास के लिए जेजीपी-एएसपी के स्थानीय उम्मीदवार एडवोकेट विनोद शर्मा को कामयाब बनाएं।

01/10/2024
JJP-ASP candidate from Ladwa Assembly constituency Advocate Vinod Sharma conducting a door-to-door election campaign in ...
01/10/2024

JJP-ASP candidate from Ladwa Assembly constituency Advocate Vinod Sharma conducting a door-to-door election campaign in village

किसानों को नकली बता रहे खट्टर साहब, अब किसान सिखाएंगे सबक: डॉ. सुशील गुप्ताचंडीगढ़, 27 सितंबर: आम आदमी पार्टी के प्रदेश ...
28/09/2024

किसानों को नकली बता रहे खट्टर साहब, अब किसान सिखाएंगे सबक: डॉ. सुशील गुप्ता

चंडीगढ़, 27 सितंबर: आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने बहादुरगढ़, गढ़ी सांपला किलोई, उचाना, नरवाना, सफीदों, जींद और जुलाना विधानसभा पहुंचकर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने जनसभाएं और मीटिंग कर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को भारी बहुमत से जीताने की अपील की। डॉ. सुशील गुप्ता ने जनसभा में उपस्थित सभी व्यापारी साथियों से उनकी समस्याओं पर चर्चा कर उन्हें विश्वास दिलाया कि आम आदमी पार्टी व्यापारी वर्ग की सभी समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है। व्यापारी वर्ग के सभी साथियों ने इस बार हरियाणा में बदलाव में झाड़ू चलाने का संकल्प लिया।

उन्होंने कहा कि इस बार हरियाणा की जनता बदलाव चाह रही है। हरियाणा के लोग भी चाह रहे हैं कि उन्हें भी दिल्ली और पंजाब की तरह 24 घंटे और मुफ्त बिजली मिले। इन पार्टियों की बाकी राज्यों में भी सरकार है, ये कहीं अपनी गारंटियां लागू नहीं कर पाए। अब हरियाणा की जनता जान गई है कि ये झूठ बोलते हैं। लेकिन अरविंद केजरीवाल ने जो गारंटियां दी वह उन्होंने दिल्ली और पंजाब में लागू की और हरियाणा में भी करेंगे।

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने देश की राजनीति को नई दिशा दी। अरविंद केजरीवाल ने दूनिया को बताया कि यदि देश का विकसित करना है तो बिजली, पानी, शिक्षा, चिकित्सा और रोजगार को लेकर ईमानदार राजनीति करनी पड़ेगी। अरविंद केजरीवाल ने इनकम टैक्स में कमीश्नर की नौकरी छोड़कर गरीबों की लड़ाई लड़ी और आरटीई कानून बनवाया। फिर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ना शुरू किया और व्यवस्था बदलने के लिए आम आदमी पार्टी बनाई। उसके बाद दिल्ली में सरकार बनाई और दूनिया के सबसे बेहतरीन स्कूल, अस्पताल बनाए और युवाओं रोजगार दिया।

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा को पांच गारंटी दी है। जिसमें 24 घंटे और मुफ्त बिजली, मुफ्त और अच्छी शिक्षा, अच्छा स्वास्थ्य, हर युवा को राेजगार और 18 साल से ऊपर हर महीला को 1000 रुपए सम्मान राशि दी जाएगी। इसके अलावा गुंडा राज का खत्म कर कानून राज स्थापित करेंगे। हरियाणा में हर रोज कई कई गोलियां चलाकर फारौती मांगी जाती है। आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर जंगलराज खत्म करेंगे।

उन्होंने कहा कि बीजेपी से हरियाणा का हर वर्ग त्रस्त है। बीजेपी के लोग किसानों के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं। बीजेपी की सांसद कंगना रनौत ने फिर कहा है कि तीन कृषि कानून लागू होने चाहिए और खट्टर साहब ने शंभू बॉर्डर पर बैठे किसानों को नकली बताया है। अब प्रदेश के किसान बीजेपी को सबक सिखाने का काम करेंगे।

हरियाणा की सारी विधानसभा सीटें विधायक चुनेंगे,अकेले लाडवा वाले मुख्यमंत्री को चुनेंगे: अमित शाहलाडवा, 27 सितंबर। केंद्री...
28/09/2024

हरियाणा की सारी विधानसभा सीटें विधायक चुनेंगे,अकेले लाडवा वाले मुख्यमंत्री को चुनेंगे: अमित शाह

लाडवा, 27 सितंबर। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को लाडवा में आयोजित जन आशीर्वाद रैली में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के लाडवा से प्रत्याशी नायब सिंह सैनी, शाहाबाद से प्रत्याशी सुभाष कलसाना और थानेसर से प्रत्याशी सुभाष सुधा के लिए जनता से वोटों की अपील की। इस अवसर पर मंच पर इस अवसर पर उनके साथ नायब सिंह सैनी, सांसद नवीन जिंदल, जिलाध्यक्ष सुशील राणा, पूर्व सांसद राघव लखनपाल, पूर्व सांसद प्रदीप चौधरी, थानेसर भाजपा प्रत्याशी सुभाष सुधा, शाहबाद प्रत्याशी सुभाष कलसाना, जवाहर सैनी और श्रीमती सुमन सैनी मौजूद रहे। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मंच से अपने संबोधन में कहा कि ये कुरुक्षेत्र वह भूमि है जहां धर्म युद्ध के बीच में दुनिया का सबसे बड़ा तत्व ज्ञान भगवान श्री कृष्ण ने दुनिया को भेंट किया। उन्होने कहा कि लाडवा की जनता को भाजपा ने मुख्यमंत्री के रुप में श्री नायब सिंह सौनी को दिया। हरियाणा की सारी विधानसभा सीटें विधायक चुनेंगे, अकेले लाडवा वाले मुख्यमंत्री को चुनेंगे। हरियाणा कांग्रेस के शासन में एक मुख्यमंत्री आता था जो एक जिले का प्रचार और एक ही जिले का विकास करता था। इसके बाद जब दूसरा मुख्यमंत्री आता था तो भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी बढ़ती थी। पूरे हरियाणा का विकास करने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया है। भाजपपा एक विशेष जाति नहीं, बल्कि 36 बिरादरी का काम करने वाली पार्टी है। शाह ने कहा कि यहां के बड़े-बड़े नेता और मुख्यमंत्री भी नौकरी देने के करप्शन में 10-10 साल जेल में गए हैं। लेकिन भाजपा ने 10 साल शासन किया। किसी को खर्ची-पर्ची की जरूरत नहीं पड़ने दी। पहले हुड्डा की सरकार में अपॉइंटमेंट लेटर दलाल लेकर आते थे। लेकिन भाजपा सरकार में दलाल और डीलर चले गए, अब डाकिया अपॉइंटमेंट लेटर देकर चला जाता है। हरियाणा में पारदर्शिता लाने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया है। भाजपा ने हरियाणा के ठेठ ईमानदार और युवा आदमी को तय किया है जो ईमानदारी के साथ आने वाले दशकों तक हरियाणा का नेतृत्व करने वाला है। क्योंकि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपने शासन में उन्होंने वो करके दिखाया जो कांग्रेस 10 साल में कभी नहीं कर पाई। 1000 किलोमीटर तक गरीबों को रोडवेज में मुफ्त यात्रा कराने का काम किया। 50 हजार पदों की भर्ती की प्रक्रिया चालू की। एससी एसटी ओबीसी समाज की जितनी धर्मशालाएं थी 100 करोड रूपये खर्च करके नया बनाया। 7 हजार दलित परिवारों को 100 गज के प्लॉट दिए। क्रीमी लेयर 6 लाख से 8 लाख का कर दिया। स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मान पेंशन 40000 करने का ऐलान किया। पिंजौर में ऐशिया की सबसे बड़ी सेब और अन्य फलों की सबसे बड़ी मंडी बनाई। 10 नई फसलें एमएसपी पर घोषित करी। नायब सैनी के नेतृत्व में हरियाणा भारत में पहला ऐसा राज्य बना जो जिसमें सभी फसलें एमएसपी पर खरीदी जाएगी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर से 370 हटाये जाने को लेकर राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वो राहुल कहते हैं कि वो 370 को वापिस लाएंगे। तो राहुल बाबा सुन लो आप तो आपकी तीसरी पीढ़ी भी 370 को वापिस नहीं ला सकेगी। सालों की तुलना कर लीजिए। अगर हुड्डा सरकार ने फसलों को एमएसपी पर खरीदा हो तो किसानों को इस बारे में बताओ। अन्य राज्यों में चल रही कांग्रेस की राज्य सरकारें कोई फसल एमएसपी पर नहीं खरीदती। सभी की सभी फसलें खरीदने का काम केवल हरियाणा की भाजपा सरकार करती है। भाजपा की सरकार में हरियाणा प्रदेश 10 सालों मेें कहीं आगे बढ़ चुका है। प्रति व्यक्ति जीएसटी कलेक्शन में हरियाणा नंबर एक नंबर पर है। देश की आर्थिक व्यवस्था में सबसे अहम योगदान हरियाणा का है। देश भर में अनाज भरने में हरियाणा का दूसरा स्थान है। दूध के उत्पादन में तीसरा नंबर हरियाणा का है। हर घर में सिलेंडर, हर घर में पानी, हर घर शौचालय में सबसे आगे हरियाणा है। हरियाणा में टूरिज्म भी बढ़ा है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लाडवा की जनसभा में बुलंद आवाज करते हुए कहा कि अगर हरियाणा प्रदेश में विकास की गति इसी प्रकार बरकरार करनी है तो केवल मोदी के नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश में बनी नायब सैनी सरकार ही कर सकती है। हरियाणा भाजपा सरकार दलितों, ओबीसी और पिछड़ा वर्ग की हितैषी है जबकि कांग्रेस दलितों और ओबीसी की विरोधी पार्टी है। कांग्रेस ने हमेशा से ओबीसी, दलितों और पिछड़े वर्ग के साथ अन्याय करने का काम किया है। भाजपा सरकार ने हरियाणा में गरीबों के लिए बहुत काम किए हैं। अमित शाह ने बताया कि भाजपा ने पीपली में संग्रहालय बनाने का निर्णय लिया है। पेहवा से कुरूक्षेत्र तक सडक़ बनाई। 1200 करोड़ से 61 किलोमीटर यमुनानगर करनाल रेल मार्ग बनाने का काम, 138 नए राशन डिपो, 27 करोड से लाडवा, कुरुक्षेत्र पिहोवा स्टेट हाइवे का निर्माण, 99 करोड़ से शहाबाद सहकारी चीनी मिल में इथोनॉयल का प्लांट, गुरु रविदास जी का स्मारक भी पीपली में बनाने का काम भाजपा ने किया है। आने वाले दिनों में आधुनिक सूरजमुखी तेल पिरोई की मिल लाडवा में स्थापित की जाएगी। ज्योतिसर में महाभारत थीम वाला आध्यात्मिक केंद्र बनाया जाएगा। लाडवा में ही एक विश्वकर्मा महाविद्यालय खोला जाएगा। सिविल अस्पताल में आईसीयू बनाया जाएगा। हर गांव में महिला चौपाल लगाई जाएगी। जिला केंद्रों में वरिष्ठ नागरिकों का सेवा केंद्र बनाया जाएगा। ओलंपिक खेलों के लिए नर्सरी बनाई जाएगी। हर महिला को 2100 रुपए योजना के तहत दिए जाएंगे। आइएमटी खरखौदा की तर्ज पर लाड़वा में ओद्योगिक शहर, 24 फसलों को अगले पांच साल तक एमएसपी पर खरीदेंगे, 2 लाख युवाओं को बिना पर्ची बिना खर्ची नौकरी दी जाएगी। 5 लाख गरीबों का आवास बनाने का काम किया जाएगा। अग्रिवीरों को पक्की नौकरी दी जाएगी। जनसभा के बीच बोलते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री नायब सैनी के लिए वोटों की अपील करते हुए कहा कि अपने लाडवा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बने और हरियाणा प्रदेश के एक बार फिर से सीएम बनने वाले नायब सिंह सैनी को प्रचंड मतों जीत दिलानी है। ताकि आने वाले दशकों तक हरियाणा प्रदेश को एक युवा,कर्मठ और ईमानदार मुख्यमंत्री मिल सके। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लाडवा जनसभा में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की तारीफ में बोलते हुए कहा कि एक गरीब घर में पैदा होकर और गरीबी के सारे दुख भोगकर हर गरीब के दुख को अपना दुख समझने का संकल्प लेकर अगर कोई आता है तो वह नायब सिंह सैनी बन जाता है। जहां पर विधायक जीत कर अपना मुख्यमंत्री चुनते हैं लेकिन लाडवा को हमने बना बनाया मुख्यमंत्री दे दिया है। इनको लाडवा से प्रचंड मतों विजयी करना है ताकि हरियाणा प्रदेश की कमान इनको सौंपकर आने वाले दशकों तक हरियाणा को विकास के पथ पर आगे ले जाने का काम नायब सिंह सैनी कर सके।

कांग्रेस प्रत्याशी अशोक अरोड़ा ने वकीलों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की कहा, भाजपा का लोकतंत्र में नहीं ब...
28/09/2024

कांग्रेस प्रत्याशी अशोक अरोड़ा ने वकीलों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की

कहा, भाजपा का लोकतंत्र में नहीं बल्कि लठतंत्र में है विश्वास

कुरुक्षेत्र, 27 सितंबर। कांग्रेस प्रत्याशी अशोक अरोड़ा ने जिला बार एसोसिएशन में वकीलों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का लोकतंत्र में नहीं बल्कि लठतंत्र में विश्वास है। बाबा साहब अंबेडकर ने देश के 18 साल से ऊपर के हर व्यक्ति को वोट का अधिकार दिया था। जनता के वोट से जीतने वालों की जवाब देही जनता के प्रति होती है लेकिन भाजपा के अहंकारी नेता समाज के हर वर्ग को अपमानित करने का काम कर रहे हैं। इससे पूर्व बार एसोसिएशन में पहुंचने पर अशोक अरोड़ा का जिला बार एसोसिएशन के प्रधान कृष्ण कुमार गुप्ता के नेतृत्व में जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों तथा कांग्रेस कानूनी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी ने पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया।
उन्होंने कहा कि पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अहंकार से भरकर किसान, व्यापारी, कर्मचारी, सरपंच और आंगनबाड़ी वर्करों सहित हर वर्ग को अपमानित करने का काम किया। अब उनके स्थान पर नायब सिंह सैनी भी वही भाषा बोल रहे हैं कि 8 अक्टूबर के बाद अधिकारियों और कर्मचारियों की चूड़ी कस दूंगा। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र की भाषा नहीं है।
थानेसर शहर के हालात पर चर्चा करते हुए अरोड़ा ने कहा कि यहां पर अपराध दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है। मुझे सब्जी मंडी के आढ़तियों ने बताया कि जब वह तड़के अपने कारोबार पर आते हैं। उनके साथ लूटपाट की घटनाएं घट रही हैं। शहर के 10 से 15 व्यापारियों व प्रतिष्ठित नागरिकों से फिरौती मांगी जा रही है व पुलिस के साए में चलते हैं। भ्रष्टाचार पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि नगर परिषद थानेसर में व्यापक भ्रष्टाचार है। एनडीसी लेनी हो या प्रॉपर्टी आईडी बनवानी हो, बिना पैसे कोई काम नहीं होता। पिछले लगभग 20 वर्ष से सुधा परिवार का परिषद पर कब्जा है। विधायक सुभाष सुधा ने 1 वर्ष पहले स्वयं स्वीकार किया था कि नगर परिषद में चार दलाल काम करते हैं और उनके नाम उजागर करेंगे लेकिन आज तक किसी दलाल का नाम उजागर नहीं किया गया। यह सब मिलीभगत से हो रहा है। परिषद में आउटसोर्सिंग कर्मचारी उनके अपने परिवार के लगे हुए हैं।
अरोड़ा ने कहा कि वकील प्रबुद्ध व्यक्ति हैं और इनका जनमानस से संपर्क रहता है। उन्होंने वकीलों से अपील की कि वह जनता के बीच जाकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने के लिए लोगों को प्रेरित करें।
इससे पहले कांग्रेस प्रत्याशी अशोक अरोड़ा ने अनाज मंडी में जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया। इसी के साथ-साथ पारस एनक्लेव, विवेकानंद कॉलोनी, मिर्जापुर और साहनी फॉर्म में भी लोगों से संपर्क करके कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में लहर चल रही है। लोगों ने अहंकारी भाजपा सरकार को उखाड़ने का इरादा बना लिया है। प्रदेश में कांग्रेस बहुमत प्राप्त करेगी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनेगी।

27/09/2024
अगर आप मुझे  #लाडवा हलके से MLA चुनोगे, तो मैं आपके लिए क्या लेकर आया हूँ:-1 . हलके में सभी 36 बिरादरी के पढ़े-लिखे शिक्ष...
27/09/2024

अगर आप मुझे #लाडवा हलके से MLA चुनोगे, तो मैं आपके लिए क्या लेकर आया हूँ:-

1 . हलके में सभी 36 बिरादरी के पढ़े-लिखे शिक्षित युवा भाई बहनों को बिना भेदभाव उनकी योग्यता के अनुसार 10 हजार नौकरियां प्रदान करना.

2 . लाडवा के बाई-पास की परियोजना को मंजूरी दिलवाकर शीघ्र काम शुरू करवाना.

3 . कुरुक्षेत्र से लेकर यमुनानगर तक फोर लेन का काम शुरू करना.

4 लाडवा हलके के गावों में टूटी फूटी और जर्जर हालत में पड़ी सड़कों का निर्माण करवाना.

5 . लाडवा में महिला कॉलेज को मंजूरी दिलवाकर शीघ्र काम शुरू करना.

6 लाडवा शहर , बाबैन, पीपली, और बड़े कस्बों में टूटी फूटी सडकों का निर्माण करवाना.

7 . लाडवा हलके में अस्पतालों और स्कूलों में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाना.

8 हलके के व्यापारी वर्ग की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करना.

9 किसान-मजदूर, रेहड़ी-फड़ी लगाने वाले और कमरे वर्ग की सभी प्रकार की समस्याओं को व्यग्तिगत आधार पर प्राथमिकता से हल करना.

10 हलके से सभी लोगों के कोर्ट-कचेरी व तहसील से जुड़े सभी कामों को करवाने के लिए निशुल्क कानूनी परामर्श और सहायता प्रदान करना.

11 महिला सुरक्षा और उनके अधिकारों की बात को विधान सभा में जोर शोर से उठाना.

12 चुनाव जीतने के बाद अगले पांच साल हलके के लोगों के दुःख सुख में खड़ा रहूँगा, 24x7 उनके लिए उपलब्ध रहूँगा, और अपने हलके में लोगों के बीच मौजूद रहूँगा.

13 . हलके के गावों में सभी 36 बिरादरी से जुड़े सामजिक और धार्मिक निर्माण कार्य करवाना और गावों की मूलभूत सुविधाओं जैसे पानी, साफ़ सफाई, चिकित्सा और शिक्षा को बेहतर करना.

14 . हलके के गावों में आपसी भाईचारे और प्रेम-प्यार को बढ़ावा देने के लिए हमेशा प्रयासरत रहना

15 . और, हलके के लोगों की व्यक्तिगत आधार पर जो भी समस्या हो, उसे प्राथमिकता के आधार पर हल करना

अब चुनाव आपको करना है--क्या आप ऐसा प्रतिनिधि चुनोगे, जो बाहरी हो या जो विधायक होते हुए भी हलके का विकास न करवा पाए या चुनाव जीतकर दोबारा हलके के लोगों की कोई सुध न ले या आपको ऐसे उम्मीदवार को जितवाना है जो हलके का सम्पूर्ण विकास करने के लिए अगले पांच साल आपके साथ आपके सुख दुःख में खड़ा रहेगा?

अपना वोट किसी के कहने पर न दें बल्कि अपने राजनितिक समझ, विवेक और बुद्धि का इस्तेमाल करके सही उमीदवार को वोट दें. जात पात की राजनीती से ऊपर उठकर निष्पक्ष होकर वोट करें और अपने हलके से सही और मेहनती उम्मीदवार को चुनकर विधान सभा में भेजें

क्योंकि फिर ये मौका आपको पांच साल बाद मिलेगा, और तब तक लाडवा हल्का पिछले 10 साल की तरह यूँ ही उपेक्षित और बदहाल रहेगा और विकास की बाट में बैठा रहेगा.

निर्णय लेने का यही सही वक्त है, अब देर मत करना, नहीं तो पांच साल पछताना पड़ेगा

आपका अपना उम्मीदवार
एडवोकेट विनोद शर्मा (JJP -ASP Candidate )
लाडवा विधानसभा क्षेत्र
चुनाव निशान: चाबी
बैलट में सीरियल नंबर: 4 (चार)
पैतृक गांव: मथाना (कुरुक्षेत्र)
हरियाणा

कुरुक्षेत्र जिले की लाडवा विधानसभा से जननायक जनता पार्टी- आज़ाद समाज पार्टी के सांझे उम्मीदवार एडवोकेट विनोद शर्मा हलके क...
27/09/2024

कुरुक्षेत्र जिले की लाडवा विधानसभा से जननायक जनता पार्टी- आज़ाद समाज पार्टी के सांझे उम्मीदवार एडवोकेट विनोद शर्मा हलके के गांव गिरधारपुरा, लोहारू, दबखेड़ा व निवारसी के मतदाताओं से वोट की अपील करते हुए.

सीएम नायब सैनी की धर्मपत्नी सुमन सैनी ने हलके में तेजी से चलाया अपना जनसंपर्क अभियानलाडवा 23 सितंबर। हरियाणा मुख्यमंत्री...
24/09/2024

सीएम नायब सैनी की धर्मपत्नी सुमन सैनी ने हलके में तेजी से चलाया अपना जनसंपर्क अभियान

लाडवा 23 सितंबर। हरियाणा मुख्यमंत्री एवं लाडवा से भाजपा प्रत्याशी नायब सिंह सैनी की धर्मपत्नी सुमन सैनी ने आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को जीत दिलाने के लिए हलके में अपने जनसंपर्क अभियान को तेज किया। सोमवार सुबह हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की धर्मपत्नी सुमन सैनी ने लाडवा हलके के गांव रामपुरा, सुनारियो, मंगोली रॉगडान, बीड़ मंगोली में अपना जनसंपर्क अभियान चलाया। सुमन सैनी ने लाडवा हलके से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे सीएम नायब सिंह सैनी के पक्ष अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की। हलके के गांवों में पहुंचने पर सीएम नायब सिंह सैनी की धर्मपत्नी सुमन सैनी का जोरदार स्वागत किया और हलके के गांवों में पहुंचने पर उनका धन्यवाद किया। जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सुमन सैनी ने कहा कि भाजपा सरकार एक जन हितैषी सरकार है और जनता के हित और कल्याण के लिए हरियाणा प्रदेश में अनेक विकास योजनाएं भाजपा सरकार में लागू की गई है। तीसरी बार भाजपा सरकार बनने के बाद भी प्रदेश में अनेक नई विकास परियोजनाएं सीएम नायब सिंह सैनी द्वारा लागू की जाएगी। लाडवा हलके के गांवों में भाजपा को भारी जनसमर्थन मिला और लोगों ने आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने का वादा किया। इस अवसर पर पवन कुमार, वीरेंद्र साबरी, जसविंदर सैनी, रीना, बख्तावर, विनोद शर्मा, महावीर, मेजर सिंह, ओमप्रकाश आदि विशेष रूप से मौजूद रहे। वहीं, बाबैन के एक कार्यक्रम में जाते हुए बीच रास्ते में साइकिल पर भाजपा का झंडा लगाए जाता हुआ एक बुजुर्ग कार्यकर्ता दिखाई दिया। जिसको देखते सीएम नायब सैनी की धर्मपत्नी सुमन सैनी ने उस बुजुर्ग भाजपा कार्यकर्ता के जज्बे को सलाम किया और भाजपा में उसके आस्था और अटूट विश्वास को लेकर सुमन सैनी ने उसे प्रणाम कर आशीर्वाद प्राप्त किया। उस भाजपा कार्यकर्ता ने आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की तीसरी बार सरकार बनने और लाडवा के भाजपा प्रत्याशी सीएम नायब सिंह सैनी के दोबारा से प्रदेश का सीएम बनने का विश्वास प्रकट किया।

लोगों ने बनाया बीजेपी को सत्ता से बाहर करने का मन: एडवोकेट विनोद शर्मा लाडवा (कुरुक्षेत्र): कुरुक्षेत्र जिले के लाडवा वि...
24/09/2024

लोगों ने बनाया बीजेपी को सत्ता से बाहर करने का मन: एडवोकेट विनोद शर्मा

लाडवा (कुरुक्षेत्र): कुरुक्षेत्र जिले के लाडवा विधानसभा हलके से जननायक जनता पार्टी और आज़ाद समाज पार्टी के सांझे उम्मीदवार एडवोकेट विनोद शर्मा ने कहा है हरियाणा में बीजेपी के पिछले 10 साल के कार्यकाल से लोग तंग आ चुके हैं और बड़ी बेसब्री से 5 अक्टूबर का इंतजार कर रहे हैं, जब वो वोट की चोट से सरकार को चलता करेंगे.
हलके के गांव मुकरपुर, बोड़ला, बाबैन, रामसरनमाजरा, कंदोली, जोगी माजरा, गुढ़ा, खेड़ी दबदलान और मथाना में अपने चुनाव प्रचार के दौरान एडवोकेट शर्मा ने कहा कि बीजेपी सरकार की नीतियों, कार्यक्रमो और कार्यकलापों से समाज का हर वर्ग दुखी और त्रस्त है, चाहे वो किसान हो, व्यापारी हो, युवा हो, मध्यम वर्ग हो, नारी शक्ति हो, गरीब हो या प्रदेश का आमजन. सभी बीजेपी को सत्ता से बाहर करने का मन बना चुके हैं, और बड़ी बेसब्री से 5 अक्टूबर का इंतज़ार कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब बदलाव की बयार चल रही है ताकि प्रदेश में बेरोजगारी, महंगाई, भ्रस्टाचार, खराब कानून व्यवस्था तो ठीक करके हरियाणा को फिर से समृद्ध और खुशहाल प्रदेश बनाया जा सके.
इस बीच, शर्मा को हलके में लोगों का भरपूर सहयोग और समर्थन मिल रहा है.

Address

Kurukshetra
136118

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when राजनीति के रंग-ढंग posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to राजनीति के रंग-ढंग:

Share