
15/07/2025
जब 5 सेकंड की डांस रील्स पर सोशल मीडिया पर लाखों लाइक्स बरसते हैं, तब एक बेटी ऐसी भी है जो अपने साहस और मेहनत से देश का नाम रोशन कर रही है।
मिलिए सरिता द्विवेदी से — जिन्होंने World Boccia Challenger 2024 (काहिरा, मिस्र) में दो ब्रॉन्ज़ मेडल जीतकर इतिहास रच दिया।
BC-3 इंडिविजुअल और BC-3 पेयर्स कैटेगरी में मेडल जीतने वाली वे पहली भारतीय बनीं।
उनकी ये जीत सिर्फ व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि उन सभी के लिए प्रेरणा है जो जीवन की कठिनाइयों को अपनी ताकत बना लेते हैं।
दुर्भाग्य की बात है कि ऐसे सच्चे हीरोज़ को न तो मीडिया में जगह मिलती है, न सोशल मीडिया पर उनका जिक्र होता है।
जिन्होंने सिर्फ ट्रेंड नहीं, देश को गौरव दिया — उन्हें नजरअंदाज करना दुखद है।
अगर आप भी मानते हैं कि ऐसी कहानियाँ सुनी और साझा की जानी चाहिए, तो इस पोस्ट को ज़रूर आगे बढ़ाएं और सरिता द्विवेदी जैसी बेटियों को उनका हक़ — सम्मान — जरूर दें।
सरिता, तुझे सलाम है बहन! तूने सच में कर दिखाया 🇮🇳🔥