Hello Haryana

Hello Haryana Official Page © A leading Monthly Magazine, its publish's from kurukshetra & circulate's all over
(284)

13/05/2025

07/05/2025

नवीन अवसर – कुशल, समृद्ध और नया भारत 🇮🇳

मैं नवीन जिन्दल आप सभी को 9 से 11 मई तक कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में आयोजित किसान और एग्री स्टार्टअप मेले में सादर आमंत्रित करता हूँ।

आइए, नई तकनीकों, स्टार्टअप्स, महिला सशक्तिकरण और रोजगार के नए अवसरों के साथ एक मजबूत, आत्मनिर्भर और विकसित कृषि अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ें।

धन्यवाद।
जय हिंद, जय किसान।

28/04/2025

हंसती हुई मां से ज्यादा खूबसूरत इस दुनिया मे और कुछ भी नहीं है।।

हाईटेक होगी हरियाणा पुलिस, अत्याधुनिक हथियार और टेक्नोलॉजी से लैस होगा बलहरियाणा के गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ....
25/04/2025

हाईटेक होगी हरियाणा पुलिस, अत्याधुनिक हथियार और टेक्नोलॉजी से लैस होगा बल

हरियाणा के गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय अधिकार प्राप्त समिति (एसएलईसी) की बैठक हुई जिसमें वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए पुलिस बलों के आधुनिकीकरण (एमपीएफ) के लिए राज्य कार्य योजना की समीक्षा की गई।

बैठक के दौरान डॉ. सुमिता मिश्रा ने हरियाणा के सभी निवासियों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि हमारे पुलिस बल का आधुनिकीकरण न केवल अपराध की रोकथाम और जांच के लिए बल्कि तकनीकी रूप से दक्ष और समुदाय के अनुकूल कानून प्रवर्तन प्रणाली के निर्माण के लिए भी आवश्यक है। इस अवसर पर समिति ने 22.09 करोड़ रुपये की राज्य कार्य योजना को मंजूरी दी गई, जिसमें पिस्तौल और सीक्यूबी (मशीन गन) जैसे उन्नत हथियार और उपकरण, छवि और वीडियो संवर्द्धन सॉफ्टवेयर, चेहरे की पहचान और तुलना सॉफ्टवेयर, सहायक उपकरण के साथ पॉलीग्राफ सिस्टम, अगली पीढ़ी के सीक्वेंसर और ट्रिनोक्यूलर स्टीरियो-जूम माइक्रोस्कोप जैसे एफएसएल उपकरण, साथ ही हाई-टेक संचार, सुरक्षा, सीसीटीएनएस और प्रशिक्षण उपकरण की खरीद शामिल है। इस आधुनिक उपकरण के प्रभावी उपयोग को सुनिश्चित करने के लिए तकनीकी मार्ग दर्शन और सहायता प्रदान करने के लिए डोमेन विशेषज्ञों को लगाया जाएगा। भारत सरकार की एमपीएफ योजना के अनुरूप वर्ष 2025-26 की योजना स्मार्ट प्रौद्योगिकियों और क्षमता निर्माण पहलों के एकीकरण के माध्यम से परिचालन दक्षता, जवाबदेही और नागरिक-केंद्रित पुलिसिंग में सुधार पर केंद्रित है।

बैठक में बताया गया कि अब तक हरियाणा के 13 जिलों में एनालॉग संचार उपकरणों को डिजिटल सिस्टम द्वारा बदल दिया गया है और जल्द ही सभी जिलों को इसके तहत कवर किया जाएगा। डॉ. सुमिता मिश्रा ने अधिकारियों को इस वर्ष के बजट में घोषित पुलिस बल के आधुनिकीकरण के लिए 150 करोड़ रुपये की योजना के पहले चरण के तहत तौर-तरीकों को अंतिम रूप देने के निर्देश भी दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि राज्य की फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशालाओं के आधुनिकीकरण के लिए एक अलग प्रस्ताव बनाया जाना चाहिए। उन्होंने पुलिस बल को भविष्य के लिए तैयार और अन्य देशों के बराबर बनाने की आवश्यकता पर भी बल दिया। उन्होंने एक टास्क फोर्स गठित करने का सुझाव दिया, जो भविष्य की जरूरतों के अनुसार पुलिस बल में दीर्घकालिक संरचनात्मक बदलाव करने के उपाय सुझाएगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए डोमेन विशेषज्ञों से परामर्श किया जा सकता है और अधिकारियों को अगले एक महीने के भीतर इस संबंध में एक प्रस्ताव लाने का निर्देश दिया। समिति ने पुलिस के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने, संचार और गतिशीलता प्रणालियों को आधुनिक बनाने, फोरेंसिक क्षमताओं को उन्नत करने और पुलिसिंग में डेटा एनालिटिक्स में उभरती प्रौद्योगिकियों के उपयोग को बढ़ावा देने के प्रस्तावों पर भी विचार-विमर्श किया। पुलिस कर्मियों के लिए आधुनिक प्रशिक्षण पर भी जोर दिया गया।

लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिवार से मिले दीपेंद्र हुड्डा, बोले- बहुत बड़ी क्षति हुई..जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमल...
25/04/2025

लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिवार से मिले दीपेंद्र हुड्डा, बोले- बहुत बड़ी क्षति हुई..

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए नेवी के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के घर पर मिलने आज कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा पहुंचे और उनके परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि बहुत बड़ी क्षति हुई है। हर देशवासी की आत्मा को जैन झंझोड़कर रख दिया है। ऐसी घिनौनी वारदात हुई है। हमारी ओर से सभी दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि देते हैं।

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि इस घटना में हमारे हरियाणा के करनाल के लाल जिनका पूरा जीवन अर्जित किया। विनय नरवाल का जीवन उपलब्धियां से भरा जीवन था। आज हम सब निःशब्द है फिर भी हमें विश्वास है देश जवाब जरूर देगा। उन्होंने कहा कि इस वारदात को अंजाम देने वाले आंतकियों की जड़ तक पहुंचकर इन्हें जरूर जवाब दिया जाएगा। हमें पूरा विश्वास है। किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा। जैसी वारदात की है वैसा ही जवाब जरूर मिलेगा।

Haryana में पंचायतों के लिए खुशखबरी, CM सैनी ने 368 करोड़ रुपये की दी सौगातराष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर मुख्यमं...
25/04/2025

Haryana में पंचायतों के लिए खुशखबरी, CM सैनी ने 368 करोड़ रुपये की दी सौगात

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने प्रदेश में पंचायतों को 368 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी। पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय ग्राम उत्थान समारोह दौरान मुख्यमंत्री ने 233 करोड़ रुपए की लागत के 923 विकास कार्यों का उद्घाटन तथा 135 करोड़ रुपए की लागत के 413 विकास कार्यों का शिलान्यास किया। साथ ही मुख्यमंत्री ने पंचायती राज संस्थाओं को सशक्त करने की दिशा में 22 जिला परिषदों, 142 पंचायत समितियों और 5388 ग्राम पंचायतों को स्टाम्प ड्यूटी के अंश के रूप में 573 करोड़ रुपए हस्तांतरित किए। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने 511 ग्राम पंचायतों को महिला चौपालों के निर्माण के लिए 18.28 करोड़ रुपए भी जारी किए। साथ ही, 411 जिला परिषद सदस्यों तथा 3081 पंचायत समिति सदस्यों को 1.45 करोड़ रुपए की मानदेय राशि भी जारी की।

मुख्यमंत्री जागृत ग्राम पुरस्कार योजना का हुआ शुभारंभ : समारोह दौरान, नायब सैनी ने मुख्यमंत्री जागृत ग्राम पुरस्कार योजना का भी शुभारंभकिया। इसके तहत उन पंचायतों को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे जो शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, महिला सशक्तिकरण, कृषि उत्पादकता, डिजीटल संपर्क और टिकाऊ बुनियादी ढांचे जैसे सामाजिक-आर्थिक मानकों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगी। जनसंख्या के आधार पर पहले स्थान पर आने वाली ग्राम पंचायतों को 51 लाख रुपए, दूसरे स्थान पर आने वाली पंचायतों को 31 लाख रुपए तथा तीसरे स्थान वाली पंचायत को 21 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यह राशि स्थानीय विकास कार्यों पर खर्च की जाएगी।

71 हजार निर्वाचित प्रतिनिधियों को दी जाएगी रिफ्रैशर ट्रेनिंग : मुख्यमंत्री ने पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों को सशक्त करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत ट्रेनिंग किट दिए जाने का भी शुभारंभ किया। इस अभियान में प्रदेश के सभी 71 हजार निर्वाचित प्रतिनिधियों को इस एक साल में रिफ्रेशर ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग दौरान प्रतिनिधियों को पड़ोसी राज्यों के सर्वोत्तम ग्रामीण मॉडल्स का अध्ययन करने के लिए भ्रमण पर भी ले जाया जाएगा। समारोह दौरान सैनी ने मेरा गांव-मेरी धरोहर तथा मुख्यमंत्री जागृत ग्राम पुरस्कार योजना की पुस्तिका का विमोचन भी किया। प्रत्येक जिले से एक कहानी (22 कहानियों) को 'मेरा गांव मेरी धरोहर पुस्तक में संकलित किया गया है। यह पुस्तक हरियाणा की ग्रामीण धरोहर को देश-दुनिया के सामने प्रस्तुत करेगी।

41,591 नए लाभार्थियों को पैंशन लाभ किया वितरित

मुख्यमंत्री ने समारोह स्थल से ही प्रदेशभर में विभिन्न पैंशन योजनाओं के 41,591 नए लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ देते हुए सीधे उनके बैंक खातों में राशि जारी की। इन लाभार्थियों के खातों में 12 करोड़ 59 लाख रुपए डाले गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने बुढ़ापा व दिव्यांग पेंशन आदि को प्रो-एक्टिव मोड पर बनाने का काम किया है। अब इनके लिए किसी को भी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ते। आज घर बैठे ही स्वत पैंशन बन जाती है।

मशहूर फिल्म अभिनेता और निर्देशक मनोज कुमार जी का निधन कला के क्षेत्र में एक अपूरणीय क्षति है।अपनी देशभक्ति फिल्मों से उन...
04/04/2025

मशहूर फिल्म अभिनेता और निर्देशक मनोज कुमार जी का निधन कला के क्षेत्र में एक अपूरणीय क्षति है।
अपनी देशभक्ति फिल्मों से उन्होंने हमारे दिलों पर एक अमिट छाप छोड़ी है, जो कभी मिटाई नहीं जा सकती।ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और उनके परिजनों व प्रशंसकों को यह पीड़ा सहने की शक्ति प्रदान करें।

Hello Haryana टीम की ओर से 'भारत कुमार' को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि 🙏🏼

आप सभी को Hello Haryana की तरफ से चैत्र नवरात्रि एवं विक्रम संवत 2082 नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। यह नववर्ष आपके जीवन ...
30/03/2025

आप सभी को Hello Haryana की तरफ से चैत्र नवरात्रि एवं विक्रम संवत 2082 नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। यह नववर्ष आपके जीवन में सुख, समृद्धि और नई ऊर्जा का संचार करे।
जय माता दी! 🚩🙏🙏
https://www.youtube.com/watch?v=_DRwb07G2Fw

यह ऐतिहासिक मंदिर हरियाणा की एकमात्र सिद्ध शक्तिपीठ है, जहां मां भद्रकाली शक्ति रूप में विराजमान हैं।वामन पुराण .....

आप सभी को Hello Haryana की तरफ से चैत्र नवरात्रि एवं विक्रम संवत 2082 नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। यह नववर्ष आपके जीवन ...
30/03/2025

आप सभी को Hello Haryana की तरफ से चैत्र नवरात्रि एवं विक्रम संवत 2082 नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। यह नववर्ष आपके जीवन में सुख, समृद्धि और नई ऊर्जा का संचार करे।
जय माता दी! 🚩🙏🙏
https://www.youtube.com/watch?v=K8WRxNWKSlY

यह ऐतिहासिक मंदिर हरियाणा की एकमात्र सिद्ध शक्तिपीठ है, जहां मां भद्रकाली शक्ति रूप में विराजमान हैं।वामन पुराण .....

Address

Kurukshetra
136118

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hello Haryana posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Hello Haryana:

Share

KARZA Heart Touching Haryanvi Song, Lyrics & Singer Satish Kumar Saini, Directed by Raj Kumar Saini

https://www.youtube.com/watch?v=a5MkIzZ62nE Please Subscribe Our YouTube Channel - https://www.youtube.com/user/ciftfilms