16/07/2025
Press release
हीलिंग टच हॉस्पिटल, अंबाला में निःशुल्क मेगा जाँच शिविर में 100 से अधिक मरीजों की जाँच
जनता की मांग पर पाँचवीं बार आयोजित हुआ घुटने व कूल्हे का विशेष शिविर
मरीजों ने आधुनिक रोबोटिक सर्जरी की तकनीक को जाना और सराहा
अंबाला, 17 जुलाई 2025: हीलिंग टच हॉस्पिटल (पार्क ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स) में आयोजित निःशुल्क मेगा जाँच शिविर में 100 से अधिक मरीजों ने भाग लिया और घुटनों एवं कूल्हों से जुड़ी अपनी समस्याओं की जाँच करवाई।
यह पाँचवीं बार जनता की मांग पर आयोजित किया गया शिविर था, जिसमें मरीजों को आधुनिक रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट तकनीक की जानकारी और निशुल्क परामर्श प्रदान किया गया।
चंडीगढ़ के प्रसिद्ध रोबोटिक सर्जन डॉ. भानु प्रताप सिंह सलूजा ने शिविर में आए मरीजों को रोबोटिक घुटना एवं कूल्हा प्रत्यारोपण की अत्याधुनिक तकनीक की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस तकनीक से सर्जरी अधिक सटीक, कम दर्द वाली और तेज रिकवरी देने वाली होती है।
उन्होंने कहा, "जिन मरीजों को चलने-फिरने में परेशानी होती है और घुटने या कूल्हे के पुराने दर्द से राहत नहीं मिलती, उनके लिए रोबोटिक सर्जरी एक वरदान है।"
शिविर में आए कई बुज़ुर्गों और युवाओं ने व्यक्तिगत अनुभव साझा करते हुए कहा कि पहली बार किसी अस्पताल में इतनी विशेषज्ञ सेवा, आधुनिक मशीनें और परामर्श एक ही छत के नीचे मुफ्त में उपलब्ध कराए गए।
एक 65 वर्षीय महिला मरीज, श्रीमती सुदेश रानी (अंबाला से), जिन्होंने कई वर्षों से घुटनों के दर्द से जूझ रही थीं, ने बताया:
"मैंने कभी नहीं सोचा था कि अंबाला में इस स्तर की सुविधा और डॉक्टर की टीम मिल सकती है। रोबोटिक सर्जरी के बारे में जानकर मुझे आशा की किरण नजर आई है।"
स्थान: हीलिंग टच हॉस्पिटल, अंबाला-चंडीगढ़ एक्सप्रेसवे, सुल्तानपुर चौक, अंबाला
संपर्क: 7432 000 000
वेबसाइट: www.parkhospital.in