B-Positive News

B-Positive News हरियाणा प्रदेश की सभी प्रमुख ख़बरें लाइव देखने के लिए बने रहिये B+ News के साथ !
(3)

16/07/2025

अपने हक की आवाज़ बुलंद करने सड़क पर उतरे HSVP सफाई और बागवानी कर्मी

16/07/2025

तनख्वाह बढ़ोतरी की मांग को लेकर नगर पालिका कर्मियों का आंदोलन तेज

16/07/2025

पड़ोसियों पर दरिंदगी का आरोप, नाबालिग छह माह से हैवानियत की शिकार

16/07/2025

शाहाबाद के ऋषि मारकंडेय दरिया में बह रहा 5 से 6 हजार क्यूसिक पानी
16 जुलाई रात 10 बजे की रिपोर्ट

16/07/2025

गरीब परिवार को राहत देने वाली सरीखी युवती की विचारधारा को नमन

16/07/2025

शाहबाद के आदेश अस्पताल में नवजात शिशुओं के लिए बनाए गए आईसीयू का हुआ उद्धघाटन,20 बेड का बना आईसीयू,
नवजात शिशुओं के इलाज के लिए नही जाना पड़ेगा चंडीगढ़ या दिल्ली
,सभी सुविधाएं एक छत के नीचे होंगी उपलब्ध*

इस व्यक्ति ने चोरी किया है सिलेंडरदोस्तों इस व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी मिले तो पुलिस को सूचना दें या बी पॉजिटिव को...
16/07/2025

इस व्यक्ति ने चोरी किया है सिलेंडर
दोस्तों इस व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी मिले तो पुलिस को सूचना दें या बी पॉजिटिव को भी बता सकते है
गोल्डी चुघ : 8689000187

16/07/2025

शाहाबाद में रसोई गैस सिलेंडर चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय
शाहाबाद रामा विहार से रवि कुमार के घर से भी सिलेंडर चोरी

Press releaseहीलिंग टच हॉस्पिटल, अंबाला में निःशुल्क मेगा जाँच शिविर में 100 से अधिक मरीजों की जाँचजनता की मांग पर पाँचव...
16/07/2025

Press release

हीलिंग टच हॉस्पिटल, अंबाला में निःशुल्क मेगा जाँच शिविर में 100 से अधिक मरीजों की जाँच
जनता की मांग पर पाँचवीं बार आयोजित हुआ घुटने व कूल्हे का विशेष शिविर
मरीजों ने आधुनिक रोबोटिक सर्जरी की तकनीक को जाना और सराहा

अंबाला, 17 जुलाई 2025: हीलिंग टच हॉस्पिटल (पार्क ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स) में आयोजित निःशुल्क मेगा जाँच शिविर में 100 से अधिक मरीजों ने भाग लिया और घुटनों एवं कूल्हों से जुड़ी अपनी समस्याओं की जाँच करवाई।

यह पाँचवीं बार जनता की मांग पर आयोजित किया गया शिविर था, जिसमें मरीजों को आधुनिक रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट तकनीक की जानकारी और निशुल्क परामर्श प्रदान किया गया।

चंडीगढ़ के प्रसिद्ध रोबोटिक सर्जन डॉ. भानु प्रताप सिंह सलूजा ने शिविर में आए मरीजों को रोबोटिक घुटना एवं कूल्हा प्रत्यारोपण की अत्याधुनिक तकनीक की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस तकनीक से सर्जरी अधिक सटीक, कम दर्द वाली और तेज रिकवरी देने वाली होती है।

उन्होंने कहा, "जिन मरीजों को चलने-फिरने में परेशानी होती है और घुटने या कूल्हे के पुराने दर्द से राहत नहीं मिलती, उनके लिए रोबोटिक सर्जरी एक वरदान है।"

शिविर में आए कई बुज़ुर्गों और युवाओं ने व्यक्तिगत अनुभव साझा करते हुए कहा कि पहली बार किसी अस्पताल में इतनी विशेषज्ञ सेवा, आधुनिक मशीनें और परामर्श एक ही छत के नीचे मुफ्त में उपलब्ध कराए गए।

एक 65 वर्षीय महिला मरीज, श्रीमती सुदेश रानी (अंबाला से), जिन्होंने कई वर्षों से घुटनों के दर्द से जूझ रही थीं, ने बताया:
"मैंने कभी नहीं सोचा था कि अंबाला में इस स्तर की सुविधा और डॉक्टर की टीम मिल सकती है। रोबोटिक सर्जरी के बारे में जानकर मुझे आशा की किरण नजर आई है।"

स्थान: हीलिंग टच हॉस्पिटल, अंबाला-चंडीगढ़ एक्सप्रेसवे, सुल्तानपुर चौक, अंबाला
संपर्क: 7432 000 000
वेबसाइट: www.parkhospital.in

16/07/2025

शाहाबाद # गाँव दयाल नगर

अंदर गैस चूल्हे पर बन रही थी मैगी, बाहर बरामदे से रसोई गैस सिलेंडर चोरी करके ले गए नशेड़ी

गरीब परिवार है, कोई दानी सज्जन सिलेंडर देकर करे इस परिवार की मदद
गोल्डी चुघ :8689000187

16/07/2025

हरियाणा में निजी स्कूलों की हड़ताल, करनाल में प्रिंसिपल्स ने सौंपा डीसी को ज्ञापन

16/07/2025

शाहाबाद बराड़ा रोड अनाज मंडी विक्की जिम के नीचे अनु सांबी मेकओवर और एकेडमी की हुई ग्रैंड ओपनिंग
मुंबई की सिलेब्रिटी खुशी ने की ग्रैंड ओपनिंग
संपर्क : 7495065254

Address

Kurukshetra

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when B-Positive News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to B-Positive News:

Share