Lokhit Express

Lokhit Express Mahinder Pal Sinhmar ( BJMC, LLB )

10/10/2025

गौरव शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार,हरियाणा एवं पंजाब

सचिन किशोर चीफ पोस्ट मास्टर जनरल, हरियाणा सर्कल, अंबाला की पत्रकार वार्ता

करवाचौथ की हार्दिक सुभकामनाएँ
10/10/2025

करवाचौथ की हार्दिक सुभकामनाएँ

हरियाणा: खुद को गोली मारने वाले ADG वाईएस पूरन की पत्नी अमनीत पी हैं IAS अफसर
07/10/2025

हरियाणा: खुद को गोली मारने वाले ADG वाईएस पूरन की पत्नी अमनीत पी हैं IAS अफसर

03/10/2025

धूमधाम से मनाया गया विजयदशमी पर्व, उमड़ा जनसैलाब

29/09/2025

गौरव शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार,हरियाणा एवं पंजाब

आज Indian Army की Western Comd और SW Comd ने पहली बार एक साथ ज्वाइंटली ऑपरेट करते हुए Ex Vayu Samanvay को सफलतापूर्वक अंजाम दिया |

इस ex में drones, counter-drone systems और unmanned platforms का उपयोग करके यह इस बात का अभ्यास किया गया कि हमारे सैनिक फ्यूचर battlefield और नई technologies के साथ किस तरह शीघ्रता से तालमेल बिठा कर,
अपने आप को नई युद्ध की तकनीकों के लिए सक्षम बना रहे हैं |

हमें विश्वास है कि Hon’ble प्रधानमंत्री जी के vision ‘JAI’ – Jointness, Aatmanirbharta और Innovation, को ध्यान में रखते Ex Vayu Samanvay और इस तरह की अन्य exs, future warfare के लिए हमारी तैयारियों को और भी पुख़्ता बनाने के लिए कारगर सिद्ध होगी और हर युद्ध में विजय की ओर भारतीय सेना का मार्ग प्रशस्त करेगी |

29/09/2025

गौरव शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार, हरियाणा एवं पंजाब

आज Indian Army की Western Comd और SW Comd ने पहली बार एक साथ ज्वाइंटली ऑपरेट करते हुए Ex Vayu Samanvay को सफलतापूर्वक अंजाम दिया |

इस ex में drones, counter-drone systems और unmanned platforms का उपयोग करके यह इस बात का अभ्यास किया गया कि हमारे सैनिक फ्यूचर battlefield और नई technologies के साथ किस तरह शीघ्रता से तालमेल बिठा कर,
अपने आप को नई युद्ध की तकनीकों के लिए सक्षम बना रहे हैं |

हमें विश्वास है कि Hon’ble प्रधानमंत्री जी के vision ‘JAI’ – Jointness, Aatmanirbharta और Innovation, को ध्यान में रखते Ex Vayu Samanvay और इस तरह की अन्य exs, future warfare के लिए हमारी तैयारियों को और भी पुख़्ता बनाने के लिए कारगर सिद्ध होगी और हर युद्ध में विजय की ओर भारतीय सेना का मार्ग प्रशस्त करेगी |

29/09/2025

गौरव शर्मा,वरिष्ठ पत्रकार, हरियाणा एवं पंजाब

ड्रोन कैमरे से किए जाने वाले युद्ध के विषय में विस्तार पूर्वक मीडिया प्रतिनिधियों को नारायणगढ़ स्थित फायरिंग रेंज से जानकारी देती हुई सेना

28/09/2025

गजसिंहपुर में "एक शाम लाडी साई जी के नाम"
तीसरा विशाल मेला व भजन संध्या का हुआ आयोजन

22/09/2025

गौरव शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार, हरियाणा एवं पंजाब

अखिल भारतीय वायु सेना स्कूल एथलेटिक्स और खेल चैंपियनशिप-2025

बेस रिपेयर डिपो, चंडीगढ़, 24 से 26 सितंबर 2025 तक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सेक्टर-7, चंडीगढ़ में आयोजित होने वाली अखिल भारतीय वायु सेना स्कूल एथलेटिक्स और खेल चैंपियनशिप के 14वें संस्करण के साथ एथलेटिक्स और खेल भावना को जगाने के लिए तैयार है। यह चैंपियनशिप भारतीय वायु सेना शैक्षिक एवं सांस्कृतिक सोसायटी के तत्वावधान में आयोजित की जा रही है।

यह प्रतिष्ठित वार्षिक आयोजन खेलो भारत नीति 2025 के अनुरूप है, जिसका विषय है "राष्ट्र निर्माण के लिए खेल - राष्ट्र के समग्र विकास के लिए खेलों की शक्ति का उपयोग"। इस पहल का उद्देश्य जमीनी स्तर पर खेल संस्कृति को मज़बूत करना, युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना और खेलों को स्वास्थ्य, तंदुरुस्ती और उत्कृष्टता के लिए एक जन आंदोलन में बदलना है।
देश भर के वायु सेना स्कूलों के 600 से ज़्यादा छात्र, सात कमांडों का प्रतिनिधित्व करते हुए, एथलेटिक्स और खेल की 13 विधाओं में प्रतिस्पर्धा करेंगे। यह चैंपियनशिप न केवल स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देती है, बल्कि भारतीय वायु सेना स्कूल समुदाय के छात्रों में अनुशासन, टीम वर्क और एक सक्रिय जीवनशैली के मूल्यों का भी संचार करती है।
मीडिया को चैंपियनशिप के बारे में जानकारी देने के लिए एक पूर्वावलोकन और अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एयर कमोडोर निपुण गुप्ता, एयर ऑफिसर कमांडिंग बेस रिपेयर डिपो, चंडीगढ़ ने ओवरऑल चैंपियंस ट्रॉफी और आधिकारिक शुभंकर, फीनिक्स का अनावरण किया। इस अवसर पर बोलते हुए, उन्होंने कहा कि "फीनिक्स लचीलेपन और दृढ़ संकल्प का प्रतीक है - जो बच्चों को हर चुनौती से मजबूती से उबरने के लिए प्रेरित करता है, और खेल भावना की सच्ची भावना को दर्शाता है।"

एयर कमोडोर निपुण गुप्ता ने इस बात पर ज़ोर दिया कि यह चैंपियनशिप छात्रों के समग्र विकास, शारीरिक फिटनेस, टीम वर्क और अनुशासन के साथ-साथ शैक्षणिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के प्रति भारतीय वायुसेना की प्रतिबद्धता का आधार है।

उद्घाटन समारोह 24 सितंबर 2025 को होगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मेंटेनेंस कमांड के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, एयर मार्शल विजय कुमार गर्ग उपस्थित होंगे। समापन समारोह 26 सितंबर 2025 को होगा, जिसकी अध्यक्षता एयर मार्शल एस शिवकुमार, एयर ऑफिसर-इन-चार्ज, प्रशासन करेंगे।

22/09/2025

Homepageमुख्य खबरेंनरेन्‍द्र मोदी: राजनीतिक अभिजात वर्ग को चुनौती देने वाले जननायक मुख्य खबरें नरेन्‍द्र मोदी: राजनी.....

22/09/2025

आप सभी को परिवार सहित नवरात्रि की अनंत शुभकामनाएं। साहस, संयम और संकल्प के भक्ति-भाव से भरा यह पावन पर्व सभी के जीवन में नई शक्ति, ऊर्जा और नया विश्वास लेकर आए।

जय माता दी!

Address

Kurukshetra

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Lokhit Express posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Lokhit Express:

Share

Category