03/11/2025
गौरव शर्मा,वरिष्ठ पत्रकार,हरियाणा एवं पंजाब
डीएपी / यूरिया खाद की समय पर आपूर्ति सुनिश्चित करने सरकार:- प्रकाश भारती
खाद के साथ बिना जरूरत की दवाइयां दी जा रही साथ :- जगमाल रौलों
इनेलो जिला अम्बाला के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. जिसमें मुख्य रूप से इनेलो प्रधान महासचिव प्रकाश भारती व महासचिव शीशपाल जंधेड़ी ने शिरकत की. कार्यक्रम कि अध्यक्ष्ता जिलाध्यक्ष जगमाल सिंह रोलौं ने की. इनेलो पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कंधों पर काली पट्टियां बांध कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया व राज्यपाल के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. इनेलो नेताओं ने बताया इस वर्ष जुलाई-सितम्बर महीनों में औसत से अत्यधिक बारिश और जलभराव की निकासी एवं बाढ़ नियंत्रण कार्यक्रम को समय पर सरकार द्वारा सुचारू रूप से क्रियान्वित न करने व समय पर ध्यान न देने की वजह से पूरे हरियाणा में खरीफ की फसलों को बहुत भारी खराबा हुआ है जिनमें 12 जिलों में अत्यधिक नुकसान हुआ है जिसमें लगभग साढे 4 लाख किसानों का लगभग 19 लाख एकड फसलों का नुकसान हुआ है। सरकारी मशीनरी बाढ़ नियंत्रण रखने में पूरी तरह नाकाम रही जिस कारण प्रदेश के लगभग 6000 गांव प्रभावित हुए हैं। धान में नमी के नाम पर 300-400 रुपए प्रति क्विंटल कटौती की जा रही है। बाजरे में भावांतर योजना के तहत समर्थन मूल्य एवं बाजारी भाव में 700-800 रुपए प्रति क्विंटल का अंतर आ रहा है जबकि भावांतर योजना के तहत केवल 600 रुपए प्रति क्विंटल किसानों को दिया जा रहा है। इसी प्रकार कपास की खरीद में भी गुणवत्ता के नाम पर कटौती की जा रही है। मुआवजे की बाट जोह रहे अधिकतर किसान विभिन्न जिलों में धरने पर भी बैठे हैं अगर उन्हें खराबे का सही आंकलन करके शीघ्र उचित मुआवजा नहीं दिया जाता है तो स्थिति और भयावह हो सकती है। बीमा कंपनियां भी खराबे का उचित मुआवजा देने के लिए आगे नहीं आ रही है जिसके लिए सरकार द्वारा विशेष मॉनिटरिंग करके मुआवजे का शीघ्र भुगतान हो सके। इस मौके पर मुख्य रूप से इनेलो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य लाली भानोखेड़ी, ओंकार सिंह, हल्का अध्यक्ष चरनजीत मौहड़ी, अंकुर चौधरी, जंगवीर राणा, लक्की नगोली,आजादविंदर सिंह जगोली,जिला संयोजक अकरम खान, इंद्रजीत सिंह बलाना,बलविंदर बेरपुरा, जसविंद्र सकराहों, कार्यालय सचिव हनी शर्मा बलाना,तेजपाल शर्मा, शमशेर फजैलपुर, सोमनाथ बोह, रुबी बबयाल, जगदीश बुड्ढाखेड़ा,सूभाष,अमर अरोड़ा, पूर्व सरपंच गोल्डी बतौरा, उजागर, गोरव, जतिंद्र धूरकड़ा, गुरजीत शर्मा, अजय विर्क, रिंकू जटवाड़ , सुरजीत मंसुरपुर, शमशेर मोहड़ा, मनदीप खैरा, बृजभूषण, राजू जंधेड़ी , कुलबीर सौंटा,अंग्रेज खैरा, संजू जैतपुरा, दर्शन जंधेड़ी, सुरेंद्र कलावड़ सहीत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे.