Lokhit Express

Lokhit Express Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Lokhit Express, Newspaper, Kurukshetra.

18/07/2025

गौरव शर्मा,वरिष्ठ पत्रकार,हरियाणा एवं पंजाब

फोर्टिस मोहाली में स्त्री कैंसर रोगियों के लिए एडवांस्ड और पर्सनलाइज्ड कैंसर उपचार

जटिल गाइनी कैंसर से पीड़ित कई मरीजों का हुआ सफल इलाज –

अम्बाला, जुलाई 18, 2025: फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली के गायनी ऑन्कोलॉजी विभाग ने जटिल स्त्री कैंसर (गायनी कैंसर) से पीड़ित कई मरीजों का एडवांस्ड और पर्सनलाइज्ड कैंसर उपचार प्रदान कर सफल इलाज किया है। फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली की गायनी ऑन्को-सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. श्वेता तहलान ने विश्व की सबसे उन्नत चौथी पीढ़ी की रोबोटिक तकनीक – द विंची एक्स आई का उपयोग करते हुए ओपन सर्जरी और मिनिमली इनवेसिव सर्जरी (कम चीरा लगाकर की जाने वाली सर्जरी) सफलतापूर्वक की हैं।
आज यहां आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जानकारी देते हुए डॉ. तहलान ने कहा, “फोर्टिस अस्पताल मोहाली में हम ओवरी, यूटेरस, सर्विक्स और दुर्लभ कैंसर जैसे सारकोमा व वल्वर कैंसर से पीड़ित महिलाओं को उन्नत और मरीज-केंद्रित देखभाल प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम बेहतर ऑन्कोलॉजिकल परिणामों के साथ जीवन की गुणवत्ता बनाए रखने पर विशेष ध्यान देते हुए हर मरीज की विशेष जरूरतों के अनुसार अत्याधुनिक उपचार उपलब्ध करा रहे हैं। इसके लिए विशेषज्ञ सर्जिकल निर्णय, मल्टी-डिसिप्लिनरी समन्वय और वैयक्तिकीकृत योजना की आवश्यकता होती है, ताकि सर्वोत्तम परिणाम सुनिश्चित किए जा सकें।“
पहले मामले में, 84 वर्षीय महिला जो यूटेरस कैंसर और पहले से मौजूद हृदय रोग से पीड़ित थीं, का सफलतापूर्वक रोबोट-एडेड कैंसर ऑपरेशन किया गया। रोबोटिक सर्जरी की मिनिमली इनवेसिव तकनीक के कारण ऑपरेशन में खून का कम नुकसान हुआ, छोटे चीरे लगे और रिकवरी तेज़ रही। मरीज ने सर्जरी के केवल तीन दिन बाद ही अपनी सामान्य दिनचर्या फिर से शुरू कर दी।
इस मामले पर बात करते हुए डॉ. तहलान ने कहा की रोबोट-एडेड सर्जरी बुजुर्ग और उच्च जोखिम वाले मरीजों के लिए विशेष रूप से लाभकारी होती है, क्योंकि इससे बड़े कैंसर ऑपरेशन अधिक सुरक्षित और सटीक तरीके से किए जा सकते हैं।
एक अन्य मामले में, 20 वर्षीय युवती फोर्टिस मोहाली पहुंची, जिसे 20x25 सेंटीमीटर आकार का बड़ा ओवरी ट्यूमर था। जांच में उसे प्रारंभिक अवस्था का एक दुर्लभ प्रकार का ओवरी कैंसर पाया गया। उसकी प्रजनन क्षमता (फर्टिलिटी) को सुरक्षित रखने के लिए डॉ. तहलान ने उस पर फर्टिलिटी-स्पेयरिंग सर्जरी की, जिसमें उसका गर्भाशय और दूसरी ओवरी सुरक्षित रखी गई, जबकि ट्यूमर को पूरी तरह से हटा दिया गया। ऑपरेशन के बाद मरीज की रिकवरी सहज रही और कुछ समय बाद उसके मासिक धर्म चक्र भी सामान्य हो गए। यह मामला दर्शाता है कि समय पर हस्तक्षेप और विशेषज्ञ सर्जिकल देखभाल के ज़रिए कैंसर के बाद भी महिला की प्रजनन क्षमता सुरक्षित रखी जा सकती है।
एक और मामले में, 60 वर्षीय महिला, जो एडवांस स्टेज ओवरी कैंसर से पीड़ित थीं, का विस्तृत साइटोरेडक्टिव सर्जरी (सीआरएस) के बाद हीटेड इंट्रापेरिटोनियल कीमोथेरेपी (एचआईपीइसी) द्वारा उपचार किया गया। यह एक अत्याधुनिक उपचार विधि है, जो उन्नत अवस्था के कैंसर में जीवन प्रत्याशा को उल्लेखनीय रूप से बढ़ाती है। सर्जरी के बाद उनकी रिकवरी तेज़ और बिना किसी जटिलता के हुई। इस प्रकार की जटिल सर्जरी केवल उन्हीं उच्च स्तरीय तृतीयक चिकित्सा केंद्रों में संभव है, जहाँ अनुभवी सर्जिकल टीम और समर्पित आईसीयू सहायता उपलब्ध हो — जैसा कि फोर्टिस मोहाली में है।
डॉ. तहलान ने आगे कहा कि गायनी ऑन्कोलॉजी एक विशेष उप-विशेषता है जिसमें विशेषज्ञ सर्जिकल देखभाल और व्यक्तिगत उपचार योजना का समावेश होता है। फोर्टिस मोहाली में हर मरीज की उपचार योजना उसके कैंसर के प्रकार, स्टेज, हिस्टोपैथोलॉजी, आणविक वर्गीकरण, आयु और व्यक्तिगत स्वास्थ्य आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर तैयार की जाती है।

18/07/2025

गौरव शर्मा ,वरिष्ठ पत्रकार हरियाणा एवं पंजाब

अपने सस्पेंड साथी एलडीसी गुरविंदर सिंह को बहाल करवाने के लिए बिजली विभाग के कर्मचारियों का धरना पांचवें दिन भी क्वालिटी सबस्टेशन अंबाला छावनी पर जारी, हरियाणा की बिजली मंत्री श्री अनिल विज व हरियाणा के यशस्वी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से की अपील साथी को तुरंत प्रभाव से बहाल किया जाए एसडीओ सब डिवीजन नंबर दो श्री आशीष को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड किया जाए वह विभागीय जांच की जाए

आज धरने पर बैठे अंबाला यूनियन को समर्थन देने जिले के कई यूनियन के पदाधिकारी पहुंचे धरने पर

अगर मांगे नहीं मानी गई तो यह धरना जल्दी ही ले लेगा कोई बड़ा रूप

18/07/2025

गौरव शर्मा ,वरिष्ठ पत्रकार हरियाणा एवं पंजाब

अपने सस्पेंड साथी एलडीसी गुरविंदर सिंह को बहाल करवाने के लिए बिजली विभाग के कर्मचारियों का धरना पांचवें दिन भी क्वालिटी सबस्टेशन अंबाला छावनी पर जारी, हरियाणा की बिजली मंत्री श्री अनिल विज व हरियाणा के यशस्वी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से की अपील साथी को तुरंत प्रभाव से बहाल किया जाए एसडीओ सब डिवीजन नंबर दो श्री आशीष को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड किया जाए वह विभागीय जांच की जाए

आज धरने पर बैठे अंबाला यूनियन को समर्थन देने जिले के कई यूनियन के पदाधिकारी पहुंचे धरने पर

आज के धरने की अध्यक्षता सब यूनिट प्रधान बलवंत यादव ने की और मंच का संचालन सब यूनिट सचिव गुरमीत सिंह ने किया।

कर्मचारियों को संबोधित करते हुए यूनिट प्रधान सतबीर देसवाल ने कहा कल शाम को एस डी ओ महोदय नंबर 2 द्वारा सब यूनिट को इस मसले पर बातचीत के लिए बुलाया गया था यूनियन कभी भी बातचीत से पीछे नहीं हटी है और इसी को ध्यान में रखते हुए एस डी ओ नंबर 2 से मीटिंग के लिए सब यूनिट के पदाधिकारी गए।लेकिन एस डी ओ महोदय द्वारा समस्या का हल निकालने के बजाए धरने को असंवैधानिक बताया गया। लेटर और कारवाई करने की धमकी देकर यूनियन की आवाज दबाने की कोशिश की गई।

अधिकारी द्वारा ऐसे नाजुक हालात में इस तरह का व्यवहार कर्मचारियों के साथ करना अधिकारी की कर्मचारी विरोधी सोच और कार्यशैली को दिखाता है।जबकि रविवार को बिना जांच के गलत तरीके से गुरविंदर जो जवाबदेही में सबसे निचले पायदान पर है उसको निलंबित किया गया और जिसकी जवाबदेही सबसे ज्यादा है उसने निलंबित करने की सिफारिश की असंवैधानिक अगर कुछ है तो यह है और ये ही सच्चाई है।

सर्कल सचिव राज कुमार ने अपने अभिभाषण ने बताया कि कही ना कही अधिकारीयो को भी पता है इस प्रदर्शन के माध्यम से एस डी ओ नंबर 2 द्वारा की गई गलतियां सामने आ सकती है इसलिए ऐसा व्यवहार कर्मचारियों के साथ किया जा रहा है।यूनियन अधिकारी के अड़ियल रवैए की कड़ी निंदा करती है और अपने कर्मचारियों के हक के लिए सजग और समर्पित है।अगर अधिकारियों द्वारा कर्मचारियों को डराने धमकाने का काम किया गया तो यह आंदोलन उग्र रूप ले सकता है जिसकी सारी जिम्मेदारी एस डी ओ नंबर 2 और निगम के उच्च अधिकारियों की होगी।
आज धरना प्रदर्शन के समर्थन में सर्कल सचिव टी एस अजय सैनी, अंबाला सर्कल सचिव राज कुमार,नारायणगढ़ यूनिट से सचिव राजेश कुमार और साथी,सिटी यूनिट से प्रधान सुदेश कुमार और ,सब डिवीजन केसरी और बराड़ा की सब यूनिट कार्यकारिणी ने भाग लिया और गुरविंदर लिपिक के निलंबन का विरोध किया और हर तरह से समर्थन करने का आश्वासन दिया।

सर्कल सचिव टी एस और एड हॉक कमेटी सदस्य अजय सैनी ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा एस डी ओ नंबर 2 की कार्यशैली कर्मचारी और जनता विरोधी है और अपनी गलती को छुपाने के लिए जानबूझकर कर्मचारी को प्रताड़ित कर रहे है।इस केस की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।उन्होंने निगम प्रशासन से ये भी मांग की निरंकुश अधिकारी पब्लिक डिलिंग के काम के लिए उपयुक्त नहीं है और अपने गलत फैसलों के कारण हमेशा कर्मचारियों से टकराव की स्थिति बन जाती है जिससे निगम की छवि भी खराब होती है।

अगर मांगे नहीं मानी गई तो यह धरना जल्दी ही ले लेगा कोई बड़ा रूप
आज के प्रदर्शन में मुख्य रूप से एड हॉक समिति सदस्य सर्कल सचिव अजय सैनी टी एस,सर्कल सचिव ओपी राज कुमार,नारायणगढ़ से यूनिट सचिव राजेश कुमार,रविंदर कुमार,रंजीत सिंह,गौरव,सिटी यूनिट से प्रधान सुदेश कुमार,सचिव रविंदर कुमार,जय सैनी,मनीष कुमार, शर्मा,सतबीर कुमार,अंबाला कैंट यूनिट से प्रधान सतबीर देसवाल,सचिव सोनू यादव,तरविंदर सिंहबराड़ा सब यूनिट से प्रधान दीपक कुमार,गोबिंद राम,सुशील सिंगला,केसरी सब यूनिट से प्रधान प्रेम पाल,सचिव संदीप सिंह,अंकुश शर्मा एवं एच वी पी अन सब यूनिट प्रधान रमेश कुमार और नंबर 2 के बहादुर कर्मचारियों ने भाग लिया।

15/07/2025

गौरव शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार, हरियाणा एवं पंजाब

अपने सस्पेंड साथी एलडीसी गुरविंदर सिंह को बहाल करवाने के लिए बिजली विभाग के कर्मचारियों का धरना दूसरे दिन भी जारी क्वालिटी सबस्टेशन अंबाला छावनी पर एसडीओ सबडिवीजन नंबर दो को सस्पेंड करने की बिजली मंत्री हरियाणा श्री अनिल विज से की मांग

14/07/2025

गौरव शर्मा ,वरिष्ठ पत्रकार ,हरियाणा एवं पंजाब

दिनांक 14 जुलाई को सब डिवीजन नंबर 2 में सब यूनिट नंबर 2 संबंधित एच एस ई बी वर्कर यूनियन के आह्वान पर दो घंटे का विरोध प्रदर्शन किया गया जिसकी अध्यक्षता सब यूनिट प्रधान बलवंत यादव और मंच का संचालन सचिव गुरमीत सिंह ने किया। इस रोष प्रदर्शन का मुख्य मुद्दा रविवार के दिन गुरविंदर अल डी सी को महकमे के उच्च अधिकारियों द्वारा गलत तरीके से सस्पेंड करना रहा। अपने अध्यक्षीय भाषण में बलवंत यादव ने बताया जिस केस में गुरविंदर क्लर्क को सस्पेंड किया गया है उसमें कर्मचारी की कोई गलती नहीं है।एक पी डी सी ओ केस की एप्लीकेशन ऑनलाइन ऑफिस में आई थी और महकमे के सेल्स सर्कुलर के मुताबिक संबंधित कर्मचारी द्वारा सभी कागजों की जांच की गई जिसमें प्रॉपर्टी आई डी,मौके की पोजेशन,न्यायालय द्वारा जगह की पोजेशन,एफिडेविट सब कुछ निगम के नियमानुसार लगा हुआ था।इन कागजों के आधार पर मीटर उतारने संबंधित ऑर्डर इश्यू हुए और सब डिवीजन अधिकारी द्वारा सभी कागजों की जांच के बाद उस पर साइन हुए है उसके बाद ही मीटर मौके से उतारा गया था।बिना एस डी ओ के साइन के कोई मीटर ना तो लगाया जाता है और ना ही उतारा जाता है। जब जगह संबंधित कोई विवाद इस प्रकरण में सामने आया तो निगम अधिकारियों ने बिना जांच के क्लर्क को निलंबित किया गया जबकि नियमों के अनुसार इस प्रकरण में एस डी ओ नंबर 2 को भी निलंबित किया जाना चाहिए।
इस विरोध प्रदर्शन में आज यूनिट अंबाला कैंट प्रधान सतबीर देसवाल और यूनिट सचिव सोनू यादव ने भी भाग लिया और कर्मचारियों की जायज मांग का समर्थन किया।अपने अभिभाषण में यूनिट प्रधान ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए बताया निगम की निलंबित करने की कारवाई गलत है और यूनियन इसका विरोध करती है।कर्मचारियों की एकमात्र मांग है गुरविंदर अल डी सी का निलंबन गलत है कर्मचारी को तुरंत प्रभाव से बहाल किया जाए और सबडिवीजन नंबर 2 में ही लगाया जाए।इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच करके एस डी ओ नंबर 2 को निलंबित किया जाए।अगर कर्मचारी को बहाल नहीं किया जाता तो यूनियन अपने प्रदर्शन को तेज करने के लिए मजबूर होगी। एस डी ओ नंबर 2 को नोटिस देकर सूचित किया गया है कि जब तक निलंबन को रद्द करके कर्मचारी को बहाल नहीं किया जाता सब डिवीजन नंबर 2 में विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा और इस कड़ी में कल दिनांक 15 जुलाई को दो घंटे वर्क सस्पेंड करके विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। आज के विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से सब यूनिट उप प्रधान रोशन लाल,सब यूनिट सह सचिव विकास,कैशियर प्रमोद यूनिट से सह सचिव पूनम राठी,यूनिट चेयरमैन केदार नाथ,नितिन जे ई,शिव राम जे ई और सब डिवीजन नंबर 2 के कर्मचारियों भाग लिया।

हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के सीनियर जनरल सेक्रेटरी , एवं वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी श्री गौरव शर्मा ने सब डिवीजन नंबर दो मैं कार्यरत एलडीसी गुरविंदर सिंह पर हुई एक तरफी कार्यवाही का किया
विरोध ,हरियाणा के बिजली मंत्री श्री अनिल विज व हरियाणा की यशस्वी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जी से अंबाला छावनी सब डिवीजन नंबर 2 के एसडीओ आशीष को बर्खास्त करने की की मांग, और एलडीसी गुरविंदर सिंह को बहाल करने की की मांग

13/07/2025

गौरव शर्मा ,वरिष्ठ पत्रकार ,हरियाणा एवं पंजाब

अंबाला छावनी आरटीओ विभाग कर तो रहा है चालान मगर गरीब मजदूर ट्रक चालकों पर कर रहा है अत्याचार गरीब ट्रक चालकों ने अंबाला छावनी से विधायक हरियाणा सरकार में परिवहन मंत्री श्री अनिल विज व

हरियाणा की यशस्वी मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी से की अपील ना करें गरीबों पर अत्याचार अधिकारी कर रहे हैं अत्याचार नहीं सुन रहे किसी की

प्रशासन के इस रवैया से ट्रक चालक हो रहे हैं अत्याचार का शिकार उनका कहना है आरटीओ विभाग के अधिकारी कर रहे हैं अपनी मनमर्जी

वह ना तो किसकी सुनता है और तो उम्र की लिहाज से बात की जाती है बल्कि उन्हें गंदी गालियां तक दी जाती है

उन्होंने यह भी कहा कि आरटीओ विभाग के रवैया से उन्हें मारना ज्यादा मंजूर है

माननीय मुख्यमंत्री जी मैं अपने चैनल के माध्यम से आपसे विनती करता हूं इस फैसले की और तुरंत ध्यान दें यह बहुत गंभीर मसाला है मैं यह नहीं कहता कि विभाग अपनी कार्रवाई न करें मगर किसी गरीब पर अत्याचार ना हो इसके लिए आप एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन करें जिसके अंदर आईएएस रैंक के अधिकारी हो

13/07/2025

पूजा चांदना, धर्मपत्नी दीपक चानना, मकान नंबर 360 सेक्टर 8 आज 9.07.25 की सुबह सैर करने के लिए निकली थी, घर वापस नहीं पहुंची है।
कृपया आप सभी से अनुरोध है कि अपने दूसरे व्हाट्सएप ग्रुप में, जो आसपास के क्षेत्र के हैं ,उनमें इस मैसेज को डाल दें फोटो के साथ में ताकि इसकी सूचना मिल सके।
दीपक चानना 9255101750
रवि चानना 9071900000
Ashoka garments 9255188497

12/07/2025

See Langar being prepared in Manikaran Sahib Shiva Temple🙏

11/07/2025

99 Store 49Rs Dhamaka offer cheapest rate good prize Amritsar

गौरव शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार, हरियाणा एवं पंजाब अंबाला छावनी लोकसभा क्षेत्र से दो बार सांसद रही केंद्र में  वजीर रही आज का...
10/07/2025

गौरव शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार, हरियाणा एवं पंजाब

अंबाला छावनी लोकसभा क्षेत्र से दो बार सांसद रही केंद्र में वजीर रही आज कांग्रेस से मौजूदा सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद कुमारी शैलजा आज भी अंबाला आती हैं हर एक अपनों के दुख सुख में शामिल होती हैं

मगर दुख सुख के साथी वही होते हैं जो बहन जी के करीबी होते हैं , आदरणीय शैलजा जी हर उसे नेता के परिवार में अफसोस करने पहुंचती हैं जहां दुख की घड़ी होती है मगर वह नेता बहन जी के करीब होता है

या बहन जी उस सुखी की घड़ी में जाती है जहां वह नेता उनके करीब होता है

मगर बहन जी भूल रही है कि जब इलेक्शन जीती थी तो मीडिया जो कि देश का चौथा स्तंभ है उसको साथ लेकर ही इलेक्शन जीती थी मगर आज हम यह तो कहेंगे नहीं की सत्ता के गुरुर में
मगर मीडिया के प्रतिनिधियों के दुख में शामिल होना बहन जी ने खत्म कर दिया

बहन जी आपका इस अंबाला क्षेत्र से बहुत पुराना प्यार रहा है आपको पता है या नहीं मगर मैं आपको बताना चाहूंगा आप अपने नेताओं के दुख सुख में शामिल होती हैं मगर देश के चौथे स्तंभ जिन्हें पत्रकार कहा जाता है उनके दुख सुख में भी शामिल होने हक है आपको
परंतु आप नहीं आते

बहन जी यह तो आप अंबाला से अपना रिश्ता खत्म कर दें, जो आप नहीं कर सकते मगर हमारी आप से विनती है आपसे आप सबको एक समान लेकर चलो राजनेताओं के दुख सुख में तो आओ
मगर पत्रकारों को दुख सुख में भी शामिल हो
नहीं तो पत्रकार समाज आपसे कोई अपेक्षा नहीं रखेगा

It was an honour to speak on India-Namibia friendship, our bond with Africa and India’s efforts for global good, during ...
09/07/2025

It was an honour to speak on India-Namibia friendship, our bond with Africa and India’s efforts for global good, during my address to the Namibian Parliament.

Address

Kurukshetra

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Lokhit Express posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Lokhit Express:

Share

Category