17/06/2025
हरियाणा के तो युवक हुए शिकार
हिमाचल प्रदेश में घूमने आए सैलानियों से भरी टैंपो ट्रेवलर लाहौल-स्पीति के कोकसर-रोहतांग सड़क मार्ग पर हादसे का शिकार हो गई. ग्रामफु के पास सोमवार शाम लगभग 6 बजे यह हादसा पेश आया. और घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. हादसे में कुल दो लोगों की मौत हुई है और 22 लोग घायल हैं. अहम बात है कि हादसे में जिस मां की मौत हुई है, उसके जुड़वा बच्चे घायल हुए हैं. ये सभी लोग रोहतांग पास से लौट रहे थे. लाहौल स्पीति की एसपी इल्मा अफरोज ने हादसे
जानकारी के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही लाहौल-स्पीति जिला पुलिस ने डीएसपी मुख्यालय केलांग के नेतृत्व में तीन टीमों को त्वरित रूप से राहत एवं बचाव कार्य के लिए रवाना किया. बाद में घायलों को मनाली के अस्पताल में लाया गया है और कुछ को कुल्लू अस्पताल रेफर किया गया. अहम बात है कि 22 घायलों को अब तक अस्पताल में इलाज चल रहा है.
ये सभी लोग रोहतांग पास से लौट रहे थे.
डीएसपी रश्मि शर्मा ने बताया कि गाड़ी में कुल 24 लोग सवार थे. इसमें दो लोगों की मौत हो गई थी. इसमें महिला और पुरुष शामिल हैं. वहीं अन्य 22 घायल यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद मनाली अस्पताल रेफर कर दिया गया है. डीएसपी रश्मि शर्मा ने बताया कि हादसा ड्राइवर की गलती से हुआ है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.
अहम बात है कि 22 घायलों को अब तक अस्पताल में इलाज चल रहा है.
पिता की मौत दो बच्चे घायल
हादसे में सबसे अधिक नुकसान एक परिवार को हुआ है. इसमें मां की मौत हो गई जबकि उसके जुड़वा बच्चे घायल हैं. इनकी पहचान करनाल की मोनिका के रूप में हुई है, जबकि उसके जुड़वा बच्चों सहित तीन बच्चे घायल हैं. इसमें दो बेटियां, अभिका, अनिका और दीप शामिल हैं. दूसरे मृतक की पहचान रवि गुप्ता (32) के रूप में हुई है. जो कि हरियाणा के फरीदाबाद का रहने वाला था. उधर, हादसे का शिकार हुए लोग, पंजाब, बंगाल, यूपी, हरियाणा और बिहार से हैं. ये सभी लोग अलग-अलग जगहों से होने के बाद एक ही ट्रेवलर में घूमने आए थे और फिर हादसे का शिकार हो गए.