Real news haryana

Real news haryana पूरे हरियाणा की खबर आप तक
online news portal social media f

कुरुक्षेत्र से पीपली जाते समय तीन लोग दिखे  क्या  कमी ह कमेंट दे बताए
19/07/2025

कुरुक्षेत्र से पीपली जाते समय तीन लोग दिखे क्या कमी ह कमेंट दे बताए

17/06/2025

हरियाणा के तो युवक हुए शिकार
हिमाचल प्रदेश में घूमने आए सैलानियों से भरी टैंपो ट्रेवलर लाहौल-स्पीति के कोकसर-रोहतांग सड़क मार्ग पर हादसे का शिकार हो गई. ग्रामफु के पास सोमवार शाम लगभग 6 बजे यह हादसा पेश आया. और घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. हादसे में कुल दो लोगों की मौत हुई है और 22 लोग घायल हैं. अहम बात है कि हादसे में जिस मां की मौत हुई है, उसके जुड़वा बच्चे घायल हुए हैं. ये सभी लोग रोहतांग पास से लौट रहे थे. लाहौल स्पीति की एसपी इल्मा अफरोज ने हादसे
जानकारी के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही लाहौल-स्पीति जिला पुलिस ने डीएसपी मुख्यालय केलांग के नेतृत्व में तीन टीमों को त्वरित रूप से राहत एवं बचाव कार्य के लिए रवाना किया. बाद में घायलों को मनाली के अस्पताल में लाया गया है और कुछ को कुल्लू अस्पताल रेफर किया गया. अहम बात है कि 22 घायलों को अब तक अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ये सभी लोग रोहतांग पास से लौट रहे थे.

डीएसपी रश्मि शर्मा ने बताया कि गाड़ी में कुल 24 लोग सवार थे. इसमें दो लोगों की मौत हो गई थी. इसमें महिला और पुरुष शामिल हैं. वहीं अन्य 22 घायल यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद मनाली अस्पताल रेफर कर दिया गया है. डीएसपी रश्मि शर्मा ने बताया कि हादसा ड्राइवर की गलती से हुआ है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.
अहम बात है कि 22 घायलों को अब तक अस्पताल में इलाज चल रहा है.

पिता की मौत दो बच्चे घायल

हादसे में सबसे अधिक नुकसान एक परिवार को हुआ है. इसमें मां की मौत हो गई जबकि उसके जुड़वा बच्चे घायल हैं. इनकी पहचान करनाल की मोनिका के रूप में हुई है, जबकि उसके जुड़वा बच्चों सहित तीन बच्चे घायल हैं. इसमें दो बेटियां, अभिका, अनिका और दीप शामिल हैं. दूसरे मृतक की पहचान रवि गुप्ता (32) के रूप में हुई है. जो कि हरियाणा के फरीदाबाद का रहने वाला था. उधर, हादसे का शिकार हुए लोग, पंजाब, बंगाल, यूपी, हरियाणा और बिहार से हैं. ये सभी लोग अलग-अलग जगहों से होने के बाद एक ही ट्रेवलर में घूमने आए थे और फिर हादसे का शिकार हो गए.

17/06/2025

सोशल मीडिया फेसबुक इंस्टा पर ओरत या लड़की अपने वायरल होने के लिए अपने जिस्म को दिखा रही है इसका ब्विष्कार करे मिलके शेयर करे प्ल्ज़

खबर पढ़ कर जनहित में करे।  शेयर।ब्यूरो*फर्जी अधिकारी बनकर मनी लॉन्ड्रिंग केस का भय दिखाते हुए डिजिटली अरेस्ट करके बैंक ख...
17/06/2025

खबर पढ़ कर जनहित में करे। शेयर।
ब्यूरो
*फर्जी अधिकारी बनकर मनी लॉन्ड्रिंग केस का भय दिखाते हुए डिजिटली अरेस्ट करके बैंक खातों से रुपए ट्रांसफर करवाकर साईबर ठगी करने के मामले में खाताधारक/खाता उपलब्ध कराने वाला 01 आरोपी गिरफ्तार।*

▪️दिनांक 12.05.2024 को एक व्यक्ति ने पुलिस थाना साईबर अपराध मानेसर, गुरुग्राम में एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि इसके पास एक फोन कॉल आया कि आपके आधार कार्ड से एक पार्सल प्राप्त हुआ है, जिसमें गैर-कानूनी सामान है। इसने मना कर दिया कि इसने कोई सामान नही मंगाया है तो उन्होंने (फर्जी पुलिस अधिकारी) FIR दर्ज कराने का डर दिखाया फिर उन्होंने एक सीबीआई अफसर से वीडियो कॉल करके इसको डिजिटल अरेस्ट करने की बात कही और इसका नाम मनी लॉन्ड्रिंग केस में भी शामिल होने का डर दिखाते हुए इससे रुपए ट्रांसफर करवा लिए। इस शिकायत पर थाना साईबर अपराध मानेसर, गुरुग्राम में सबन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।

▪️श्री प्रियांशु दीवान HPS, सहायक पुलिस सहायक साईबर अपराध, गुरुग्राम के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए निरीक्षक मनोज कुमार, प्रबंधक थाना साईबर अपराध मानेसर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने उपरोक्त अभियोग में 01 आरोपी को दिनांक 15.06.2025 को फालता, पश्चिम-बंगाल से काबू करके अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान *असीम मंडल निवासी बेलसिंगा, जिला 24 साउथ परगना (पश्चिम बंगाल)* के रूप में हुई।

▪️आरोपी से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उपरोक्त अभियोग में ठगी गई राशि में से 05 लाख रुपए इसके (आरोपी असीम मंडल) बैंक खाते में ट्रांसफर हुए थे। आरोपी असीम मंडल ने यह बैंक खाता 06 हजार रुपए में किसी अन्य व्यक्ति को बेचा था।

▪️पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त अभियोग में 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है । अभियोग का अनुसन्धान जारी है।

*आरोपी अशिम मंडल*

17/06/2025

हिसार के बरवाला क्षेत्र में सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. मृतकों में महावीर सिंह, रोशनी देवी, संदीप और सुनील कुमार शामिल हैं. हादसे का कारण टायर फटना बताया जा रहा है.

17/06/2025

Sahabad kuruk haryana
शराब ठेकेदार शांतनु मर्डर केस को लेकर आईजी पंकज नैन पहुंचे शाहबाद पुलिस स्टेशन,जिले के सभी डीएसपी ली बेठक,आईजी पंकज नैन ने बोले- पुलिस आरोपियों के बिल्कुल करीब,जल्द ही करेंगे गिरफ्तार*

*अपने आसपास की सभी छोटी बड़ी खबरें देखने के लिए लाइक फॉलो व सब्सक्राइब करें

17/06/2025

सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में हिंदू युवती के किडनैपिंग मामले में दो समुदायों के बीच टकराव हुआ, जिसमें 10 लोग घायल हुए. पुलिस ने धारा 144 लगाई और भारी पुलिस बल तैनात किया.

काबरछा : बाहुबल पर भारी गांव का प्यार कर्ण सिंह को 613 वोटों से हरा संदीप बने सरपंच हत्या का शिकार हुए सरपंच मनीष के भाई...
17/06/2025

काबरछा : बाहुबल पर भारी गांव का प्यार
कर्ण सिंह को 613 वोटों से हरा संदीप बने सरपंच
हत्या का शिकार हुए सरपंच मनीष के भाई हैं संदीप

13/06/2025

हरियाणा में शराब ठेकेदार की 7 गोलियां मारकर हत्याः चंडीगढ़ जाते सिगरेट पीने को रोकी थी कार; अपनी छोड़ दूसरी बाइक छीनकर भागे बदमाश

हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के शाहबाद कस्बे में शुक्रवार रात करीब 8 बजे शराब ठेकेदार की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। वह अपनी कार से चंडीगढ़ जा रहे थे और सिगरेट पीने के लिए मीना मार्केट में रुके थे। तभी वहां पर दो बाइक सवार बदमाश आए और उन्होंने ठेकेदार पर पिस्टल से 8 राउंड फायर किए, जिसमें से 7 गोलियां उन्हें लगी।
गोलियां लगने के बाद ठेकेदार को मोहड़ी के आदेश अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक सोनीपत का रहने वाला था और शाहबाद में शराब ठेके की जिम्मेदारी संभाल रहा था।

भठिंडा की कमल कौर भाभी (कंचन) की लाश 11 जून को एक हॉस्पिटल की पार्किंग में मिली थी. कमल कौर इंस्टाग्राम पर रील पोस्ट करत...
13/06/2025

भठिंडा की कमल कौर भाभी (कंचन) की लाश 11 जून को एक हॉस्पिटल की पार्किंग में मिली थी. कमल कौर इंस्टाग्राम पर रील पोस्ट करती थीं लोगों में काफी पॉपुलर थीं।

पंजाब पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ़्तार किया और जब उनसे वज़ह पूछी गई तो बताया " हां मैंने कमल कौर की हत्या की, खालसा कभी भी महिलाओं पर वार नहीं करता, लेकिन इस महिला ने हमारे तख्तों पर हमला किया, तो उसे मार दिया गया. कंचन ने सिख इतिहास और संस्कृति को बदनाम करने के लिए ‘कौर’ नाम का दुरुपयोग किया, इसलिए उसे सजा दी गई'

04/06/2025

हरियाणा पुलिस के एसआई ने चंद सिक्कों के लिए बेचा ईमान, रिश्वत लेते गिरफ्तार

Sonipat News: सोनीपत के कुंडली थाना के एसआई नरेश को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो करनाल ने गिरफ्तार किया. आरोपी ने शिकायतकर्ता से पक्ष में गवाही देने के लिए रिश्वत मांगी थी.

04/06/2025

हिमाचल प्रदेश में रिश्वत लेते फेसबुकिया पत्रकार गिरफ्तार, ऑडी कार और 20 लाख रुपये मांगे थे

Himachal News: पालमपुर में विजिलेंस टीम ने फेसबुकिये पत्रकार अमीर चंद डोगरा को 2 लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया. डोगरा ने जमीन घोटाले से जुड़े वीडियो डिलीट क

Address

Kurukshetra

Telephone

+61466506938

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Real news haryana posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Real news haryana:

Share