
23/01/2025
सर से पिता का साया गवा चुकी 251 बेटियों का विवाह करवाने और सभी को 10_10 लाख रुपये की F. D. R देकर विदा करने वाले सुरत के #महेश_भाई_सवानी
को कोटि कोटि प्रणाम🙏🙏
सूरत के पाटीदार उद्योगपति महेश भाई सवानी आज फिर से 251 पिता का साया गंवा चुकी बेटियों की विवाह करके उन्हें धूमधाम से विदा किया ... हर बेटी को करीब 10 लाख रुपए की FDR और घर में काम आने वाले सभी सामान जैसे फ्रिज, गैस का चूल्हा, अलमारी, LCD TV सभी बर्तन इत्यादि दिए ..
उन्होंने ऐसा आयोजन लगातार तीसरी बार किया है।
#महेश_भाई_सवानी जैसे समाजसेवी पर #गर्व है...👍🙏