Sinku Tiwari Kushinagar

Sinku Tiwari Kushinagar संस्कार ही अपराध रोक सकते है...
सरकार नही....!!
महादेव ❤️🙏🚩

11/12/2025

उन टूटे-छूटे रिश्तों के ज़ख्मों को मिटाना बाकी है 💔

सांसद अरुण गोविल ने लोकसभा में राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े एक अत्यंत महत्वपूर्ण विषय की ओर ध्यान आकृष्ट किया है। उन्होंने...
05/12/2025

सांसद अरुण गोविल ने लोकसभा में राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े एक अत्यंत महत्वपूर्ण विषय की ओर ध्यान आकृष्ट किया है। उन्होंने कहा कि देश भर में मंदिर, चर्च, गुरुद्वारे, स्कूल, कॉलेज, अस्पताल समेत अधिकांश सार्वजनिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाते हैं। ये कैमरे सुरक्षा, पारदर्शिता और अपराध निरोधक व्यवस्था को मजबूत बनाते हैं और किसी भी अनहोनी की स्थिति में जांच व रोकथाम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसी तरह मदरसों और मस्जिदों में भी सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था होनी चाहिए। सांसद अरुण गोविल ने गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि मस्जिदों में यह व्यवस्था अभी लागू नहीं है, जबकि मस्जिदें भी सार्वजनिक स्थल हैं।

05/12/2025

Dear 2026 दही चीनी खा कर आना 🙏😇

एक उम्र के बाद लड़कों से खैरियत कौन पूछता हैं,कोई नौकरी का पूछता है कोई सैलरी का पूछता है..❤️🌻
01/12/2025

एक उम्र के बाद लड़कों से खैरियत कौन पूछता हैं,
कोई नौकरी का पूछता है कोई सैलरी का पूछता है..❤️🌻

सिनेमा घरों मे 120 बहादुर रिलीज हो चुकी है जिसमें 120 भारतीय वीर बहादुर सैनिकों की वीरता को दिखाया है जिन्होंने 3000 चीन...
23/11/2025

सिनेमा घरों मे 120 बहादुर रिलीज हो चुकी है जिसमें 120 भारतीय वीर बहादुर सैनिकों की वीरता को दिखाया है जिन्होंने 3000 चीन के सैनिकों के साथ युद्ध लड़ा था मूवी के एक सीन मे जब एक भारतीय सैनिक अपने सैनिक दोस्त को अपनी आँखों के सामने देश के लिए शहीद होते देखता है तो दोस्त को खोने के दुःख मे उदास हो कर बैठ जाता है तब एक सैनिक उससे कहता है "बेटे फौजी है हम जिस दिन वर्दी पहनते है न मौत को छाती से बाँध कर चलते है राम लाल एक सच्चा फौजी था और गया भी है सच्चे फौजी की तरह है जब एक फौजी जाता है न तो शोक नहीं मनाते सर उठा कर सलामी दी जाती है अहीर है हम भगवान कृष्ण के उपासक ज़ंग पर जाने से पहले उनका नाम लेते है और दादा किशन की जय बोलते है अगर तू चाहता है न कि रामलाल कि कुर्बानी बेकार ना जाए तो कन्धों को सीधा कर और हो जा तैयार दुश्मन का सामना करने के लिए अब सुदर्शन चक्र ले कर कुरुक्षेत्र में उतरने का वक़्त आ गया है" ये फिल्म भारतीय सेना और चीनी सेना के बीच रेंजागंला मे हुए युद्ध की कहानी दिखाई गई है जिसमें 120 वीर अहीर सैनिकों ने मेजर शैतान सिंह के कुशल नेतृत्व मे चीनी सैनिकों से युद्ध लड़ते हुए कश्मीर को बचाया था इस युद्ध पर लता मंगेशकर ने एक गीत गया था "जब देश मे थी दिवाली वो खेल रहे थे होली जब हम बैठे थे घरों मे वो झेल रहे थे गोली" 1962 के नवंबर के महीने मे -25 डिग्री तापमान मे एक एतिहासिक युद्ध लड़ा था इस फिल्म को अपने नजदीकी सिनेमाघरों मे जा कर जरूर देखे हाथों के रोंगटे खड़े हो जाएंगे आँखें अपने आप गिली हो जाएंगी..❤️🌻

10/11/2025

“Why do Indian Muslims want Shariat? If you wanted Shariat, why didn’t you go to Pakistan during partition?”

Such dialogues in a Bollywood movie! Unbelievable! 💀

is giving solid burns to both extremist Islamists and the Congress ecosystem.

This movie is basically Based on the Shah Bano case and Triple Talaq.

A courageous subject, must be supported so that more filmmakers come forward to make such truth-revealing movies.

भारत की बेटियों ने एक बार फिर इतिहास रचा! 🇮🇳🏆 भारतीय महिला टीम ने विश्व कप जीत कर देश का सर गर्व से ऊंचा कर दिया है। उनक...
03/11/2025

भारत की बेटियों ने एक बार फिर इतिहास रचा! 🇮🇳🏆 भारतीय महिला टीम ने विश्व कप जीत कर देश का सर गर्व से ऊंचा कर दिया है। उनकी मेहनत, जज्बा और समर्पण हर भारतीय के लिए प्रेरणा है। ये विजय नारी शक्ति और देशभक्ति का जीता-जागता प्रमाण है! 💪🇮🇳

26/10/2025

#गुरवलिया #मठिया #विवाद #कुशीनगर
#खून से #लथपथ यह #कुशीनगर के #गोलू पाण्डेय और #गुड्डू #सिंह है...
मठिया गुरवलिया मे गोलू पांडे, गुड्डू सिंह पर हुए जानलेवा हमले के बावजूद उल्टा उन्हीं पर केस दर्ज कर जेल भेज़ दिया गया
गोलू पाण्डेय के विधवा माता की तहरीर को थाना तुर्कपट्टी
पुलिस रोज़ घुमा रही है... आज पीड़ित परिवार से करणी सेना ने मुलाक़ात किया है और कहाँ है यदि पुलिस 48 घंटे में गोलू पाण्डेय, गुड्डू सिंह के हमलवारो की गिरफ्तारी नहीं की और यदि तुर्कपट्टी पुलिस ने मामले मे लीपापोती की तो करणी सेना बड़ा आंदोलन करेगी!"

#बताते #चले..👇
जिसे बीते दिनो वृद्ध मृतक सलिम के पुत्र आजाद व उसके मित्रो आदि ने मामूली विवाद मे गुड्डू सिंह और गोलू पाण्डेय को समूह के साथ जान से मारने का प्रयास किया था जिसमे यह दोनों लडके बाल बाल बचे... फिर यह मामला शांत हो गया... कोई शोर धरना प्रदर्शन नहीं हुआ कोई नेता नहीं पहुंचा...
फिर दिनांक 22.10.2025 शाम 07 बजे गोलू पाण्डेय अपने मित्र गुड्डू सिंह ( ग्राम मठिया ) सुशांत राय ( ग्राम सपही खुर्द ) के साथ गुरवलिया बाजार ठेके के सामने चाय वाली दुकान पर जाते है जाते है तबतक मुखबिरो की सुचना पर मृतक सलीम का पुत्र आजाद भी वहाँ पहुँचता है फिर कहाँसुनी और झगड़ा होता है स्थानीय लोगो के समझाने के बाद फिर वहाँ से गुड्डू सिंह और गोलू पाण्डेय व उनके मित्र चुपचाप गुड्डू सिंह के मुर्गी फार्म मठिया पर चले आते है वहाँ खाना बनाते खाते है ,मृतक सलीम का पुत्र आजाद अपने घर आता अपने पिता और अपने दो भाई नबीरुल अंसारी, सय्यद आंसरी व अन्य लोगो को लेकर गुड्डू सिंह के मुर्गी फार्म पर फिर पहुँचता है कहाँसुनी होती है फिर विवाद बढ़ता है और लेकिन इस बार की लड़ाई खुनी संघर्ष मे बदल जाती है
स्थानीय लोगो के अनुसार सलीम की मृत्यु ( हार्ट अटैक ) हो जाती है झगड़ा देखकर...

इस घटना के होने के बाद जैसे यह मामला सपा नेता व अन्य मुस्लिम समाज के जनप्रतिनिधियों के पास पहुँचता है सभी लोग मृतक के घर पहुंचते है और थाने मे बात करकर हत्या का मुकदमा गुडू सिंह, गोलू पाण्डेय, सुबास राय पर पुलिस द्वारा दर्ज करवाते है....लेकिन गुड्डू सिंह, गोलू पाण्डेय, सुबास राय के परिवार के पास कोई नेता कोई पूछने तक नहीं जाता है आखिर क्यों यह घटना हुई है?
आज मठिया गुरवलिया के गुड्डू सिंह के परिवार के लोग डर से गाँव मे नहीं रहे है, गोलू पाण्डेय की विधवा माँ न्याय की गुहार लगा रही है... लेकिन इनकी सुनेगा कौन? अब सुनने वाला कोई नहीं है जनपद मे क्योंकि सलीम की मौत हो गई, लेकिन किसके के कारण हुई, किन परिस्थितियों मे हुई? क्यों यह विवाद बढ़ा,किसके कारण स्थिति यह बनी है ? यह कोई नहीं जानना चाहता क्योंकि इस घटना मे बस कुछ सफ़ेद कुर्ता वाले आ गए जिनकी बात रखी वही सही है,
आप सभी जरूर बताये इसमें दोष किसका है? कौन जिम्मेदार है ...
वही आज दूसरी पक्ष की आवाज करणी सेना के सामने ज़ब पहुंची तो इस घटना की जानकारी लेने #करणी #सेना के पदाधिकारी व भाजपा नेता नीरज सिंह बिट्टु उनके पास पहुँचे....
Pro Cell Kushinagar UP Police DIG Range Gorakhpur कृपया इन दोनों पक्षों की गहराई से जांच करने की जरूरत है ताकि जो भी दोषी हो उसके ऊपर कड़ी कार्रवाई हो।

15/10/2025

सरकार बदलने से हिंदुओं के लिए क्या बदल सकता है इसके दो सरल उदाहरण हैं राम मंदिर और अब दिल्ली में पटाखे चलने का फैसला।

वरना किसी को तो राम काल्पनिक पात्र तक नजर आते थे..
किसी को दुनिया भर के युद्ध और पराली जलने से ओजोन लेयर में छेद होता नहीं दिखता था, सारा प्रदूषण दिवाली के पटाखों से ही हो जाया करता था।

बात सिर्फ मजबूती से अपना पक्ष रखने की होती है कई बार.. वो रखा गया तो नतीजा भी बदल गया।

15/10/2025

दुनिया का कोई भी देश हो कोई भी खेल का मैदान हो "जय श्री राम" का नारा गूंजता ही हैं।

15/10/2025

प्रेमानंद जी महाराज और धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी का अदभुत मिलन।

14/10/2025

वकील तो बहुत देखे ❤❤

Address

Kushinagar
274402

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sinku Tiwari Kushinagar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sinku Tiwari Kushinagar:

Share