26/10/2025
#गुरवलिया #मठिया #विवाद #कुशीनगर
#खून से #लथपथ यह #कुशीनगर के #गोलू पाण्डेय और #गुड्डू #सिंह है...
मठिया गुरवलिया मे गोलू पांडे, गुड्डू सिंह पर हुए जानलेवा हमले के बावजूद उल्टा उन्हीं पर केस दर्ज कर जेल भेज़ दिया गया
गोलू पाण्डेय के विधवा माता की तहरीर को थाना तुर्कपट्टी
पुलिस रोज़ घुमा रही है... आज पीड़ित परिवार से करणी सेना ने मुलाक़ात किया है और कहाँ है यदि पुलिस 48 घंटे में गोलू पाण्डेय, गुड्डू सिंह के हमलवारो की गिरफ्तारी नहीं की और यदि तुर्कपट्टी पुलिस ने मामले मे लीपापोती की तो करणी सेना बड़ा आंदोलन करेगी!"
#बताते #चले..👇
जिसे बीते दिनो वृद्ध मृतक सलिम के पुत्र आजाद व उसके मित्रो आदि ने मामूली विवाद मे गुड्डू सिंह और गोलू पाण्डेय को समूह के साथ जान से मारने का प्रयास किया था जिसमे यह दोनों लडके बाल बाल बचे... फिर यह मामला शांत हो गया... कोई शोर धरना प्रदर्शन नहीं हुआ कोई नेता नहीं पहुंचा...
फिर दिनांक 22.10.2025 शाम 07 बजे गोलू पाण्डेय अपने मित्र गुड्डू सिंह ( ग्राम मठिया ) सुशांत राय ( ग्राम सपही खुर्द ) के साथ गुरवलिया बाजार ठेके के सामने चाय वाली दुकान पर जाते है जाते है तबतक मुखबिरो की सुचना पर मृतक सलीम का पुत्र आजाद भी वहाँ पहुँचता है फिर कहाँसुनी और झगड़ा होता है स्थानीय लोगो के समझाने के बाद फिर वहाँ से गुड्डू सिंह और गोलू पाण्डेय व उनके मित्र चुपचाप गुड्डू सिंह के मुर्गी फार्म मठिया पर चले आते है वहाँ खाना बनाते खाते है ,मृतक सलीम का पुत्र आजाद अपने घर आता अपने पिता और अपने दो भाई नबीरुल अंसारी, सय्यद आंसरी व अन्य लोगो को लेकर गुड्डू सिंह के मुर्गी फार्म पर फिर पहुँचता है कहाँसुनी होती है फिर विवाद बढ़ता है और लेकिन इस बार की लड़ाई खुनी संघर्ष मे बदल जाती है
स्थानीय लोगो के अनुसार सलीम की मृत्यु ( हार्ट अटैक ) हो जाती है झगड़ा देखकर...
इस घटना के होने के बाद जैसे यह मामला सपा नेता व अन्य मुस्लिम समाज के जनप्रतिनिधियों के पास पहुँचता है सभी लोग मृतक के घर पहुंचते है और थाने मे बात करकर हत्या का मुकदमा गुडू सिंह, गोलू पाण्डेय, सुबास राय पर पुलिस द्वारा दर्ज करवाते है....लेकिन गुड्डू सिंह, गोलू पाण्डेय, सुबास राय के परिवार के पास कोई नेता कोई पूछने तक नहीं जाता है आखिर क्यों यह घटना हुई है?
आज मठिया गुरवलिया के गुड्डू सिंह के परिवार के लोग डर से गाँव मे नहीं रहे है, गोलू पाण्डेय की विधवा माँ न्याय की गुहार लगा रही है... लेकिन इनकी सुनेगा कौन? अब सुनने वाला कोई नहीं है जनपद मे क्योंकि सलीम की मौत हो गई, लेकिन किसके के कारण हुई, किन परिस्थितियों मे हुई? क्यों यह विवाद बढ़ा,किसके कारण स्थिति यह बनी है ? यह कोई नहीं जानना चाहता क्योंकि इस घटना मे बस कुछ सफ़ेद कुर्ता वाले आ गए जिनकी बात रखी वही सही है,
आप सभी जरूर बताये इसमें दोष किसका है? कौन जिम्मेदार है ...
वही आज दूसरी पक्ष की आवाज करणी सेना के सामने ज़ब पहुंची तो इस घटना की जानकारी लेने #करणी #सेना के पदाधिकारी व भाजपा नेता नीरज सिंह बिट्टु उनके पास पहुँचे....
Pro Cell Kushinagar UP Police DIG Range Gorakhpur कृपया इन दोनों पक्षों की गहराई से जांच करने की जरूरत है ताकि जो भी दोषी हो उसके ऊपर कड़ी कार्रवाई हो।