Roving Sanoj

Roving Sanoj ।। 🇮🇳भारत यात्रा पैदल 🇮🇳 ।।
।। Roving sanoj ।।
।। 🇮🇳जय हिन्द 🇮🇳 ।।
।। जय भारत।।
(1)

10/09/2025

🔥 बुंदेलखंड का गौरव: अमरगढ़ किले का इतिहास | Amargarh Fort Jhansi

ओरछा राजा राम मंदिर 🛕
09/09/2025

ओरछा राजा राम मंदिर 🛕

“कदम-कदम पर मिलता है नया नज़ारा,पैदल यात्रा ही है जीवन का सहारा।”
09/09/2025

“कदम-कदम पर मिलता है नया नज़ारा,पैदल यात्रा ही है जीवन का सहारा।”

आज सुबह 10:00 बजे खाना खा कर झाँसी की तरफ निकल रहा हूँ 2 साल 10 महीना 18 दिन
08/09/2025

आज सुबह 10:00 बजे खाना खा कर झाँसी की तरफ निकल रहा हूँ 2 साल 10 महीना 18 दिन

सुबह 9:00 बजे बराटा गाँव से निकल रहा हूँ झाँसी की तरफ जिसको भी मिलना है रास्ते में मिल सकते हैं
07/09/2025

सुबह 9:00 बजे बराटा गाँव से निकल रहा हूँ झाँसी की तरफ जिसको भी मिलना है रास्ते में मिल सकते हैं

दोपहर 🕛 का 3:45 हो रहा है करगुआ गाँव तक पहुँचा हूँ रात को चिरगाँव में रुकना है अभी रुक कर पानी 💧 पी रहा था
05/09/2025

दोपहर 🕛 का 3:45 हो रहा है करगुआ गाँव तक पहुँचा हूँ रात को चिरगाँव में रुकना है अभी रुक कर पानी 💧 पी रहा था

आज को रुकने की व्यवस्था अमरगढ़ में बड़ी माता मंदिर 🛕 पर रुकने और खाने की व्यवस्था है अमरगढ़ किल्ला घूम कर आगे निकलना है ...
04/09/2025

आज को रुकने की व्यवस्था अमरगढ़ में बड़ी माता मंदिर 🛕 पर रुकने और खाने की व्यवस्था है अमरगढ़ किल्ला घूम कर आगे निकलना है

🔹 अमरगढ़ किला (मौथ, झाँसी)
• यह किला झाँसी ज़िले के मौथ (Moth) कस्बे के पास स्थित है।
• माना जाता है कि इसका निर्माण बुंदेला शासकों ने करवाया था।
• यह किला बुंदेलखंड क्षेत्र की सामरिक और सांस्कृतिक धरोहरों में से एक है।



🔹 ऐतिहासिक महत्व
• बुंदेलखंड हमेशा से राजपूत, मराठा और अंग्रेज़ी सत्ता संघर्ष का केंद्र रहा है।
• अमरगढ़ किला स्थानीय स्तर पर सुरक्षा और प्रशासनिक केंद्र के रूप में काम करता था।
• इस किले से आसपास की घाटियों और रास्तों पर निगरानी रखी जाती थी।



🔹 वास्तुकला
• पत्थरों से निर्मित यह किला बुंदेली स्थापत्य शैली का प्रतीक है।
• इसमें ऊँची प्राचीरें, प्रहरी स्थान और दरवाज़े बने हुए थे।
• अब यह किला आंशिक रूप से खंडहर की अवस्था में है, लेकिन स्थानीय लोग इसे इतिहास और गौरव का प्रतीक मानते हैं।

बरसात की मार – सफर में आई मुश्किलें भी हौसला नहीं तोड़ सकतीं 🌧️🚶‍♂️🇮🇳”
04/09/2025

बरसात की मार – सफर में आई मुश्किलें भी हौसला नहीं तोड़ सकतीं 🌧️🚶‍♂️🇮🇳”

भेंवरा ( मोठ ) से भाई लोग खाना लेकर आ गये रोटी 🫓,सब्जी,दही और पूड़ी , खाने के बाद मोठ के लिए निकल रहा हूँ
04/09/2025

भेंवरा ( मोठ ) से भाई लोग खाना लेकर आ गये रोटी 🫓,सब्जी,दही और पूड़ी , खाने के बाद मोठ के लिए निकल रहा हूँ

🌍🚶‍♂️ पैदल भारत यात्रानमस्ते साथियों 🙏मैं पैदल यात्री रोविंग सनोज आज झांसी ज़िला में प्रवेश कर चुका हूँ।👉 मूठ से होते हु...
04/09/2025

🌍🚶‍♂️ पैदल भारत यात्रा

नमस्ते साथियों 🙏
मैं पैदल यात्री रोविंग सनोज आज झांसी ज़िला में प्रवेश कर चुका हूँ।
👉 मूठ से होते हुए आगे झांसी की ओर बढ़ रहा हूँ, जहाँ तकरीबन 70 किलोमीटर की दूरी है।

गाँव-गाँव से गुजरते हुए, लोगों का स्नेह, अपनापन और उनकी संस्कृति को करीब से देखना मेरे लिए अमूल्य अनुभव है। ❤️
हर कदम पर पसीना बहता है, लेकिन आप सभी का आशीर्वाद मुझे आगे बढ़ने की हिम्मत देता है। 🇮🇳

✊ यह सफर केवल मेरा नहीं, बल्कि हर उस भारतीय का है जो अपनी धरती और संस्कृति से जुड़ा हुआ है।

रात को सिकंदरा में गायत्री मंदिर 🛕 रुका था जो झाँसी जिला पूँछ में पड़ता हैं
04/09/2025

रात को सिकंदरा में गायत्री मंदिर 🛕 रुका था जो झाँसी जिला पूँछ में पड़ता हैं

Address

Kushinagar

Telephone

09119941744

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Roving Sanoj posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Roving Sanoj:

Share