Arya Public News

Arya Public News विज्ञापन व समाचार प्रकाशन हेतू संम्पर्क करें! For Business Enquiry: +919695309695

24/09/2025

बाघ ने इंसान को नोचा, खोपड़ी तक चबा गया – फिर भी अधिकारी बोले आदमखोर नहीं! रेता क्षेत्र में बाघ का आतंक, मासूम ममिता की अभी इलाज चल रही है उसके बाद एक और बच्चे अंकुर को गंभीर रूप से घायल कर दिया था! नदी पार रेता क्षेत्र में बाघ का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। अब तक दर्जनों बकरियाँ और इंसान उसकी भेंट चढ़ चुके हैं। आज गाँव पहुँचे वन क्षेत्र अधिकारी (शिवपुर व खड्डा रेंज) ने बयान दिया कि "यह बाघ आदमखोर नहीं है, उसने सिर्फ बकरियाँ खाई हैं।"

अधिकारियों का यह बयान सुनकर लोगों ने सवाल उठाया कि अगर यह बाघ आदमखोर नहीं है तो इंसानों पर हमले किसने किए? मासूम ममिता घायल किसकी वजह से हुई? घायल ममिता की खोपड़ी किसने चबाई?

23/09/2025

वन अधिकारी ग्रामीणों को बाघ के हमले से बचाव और सुरक्षा के उपाय समझा रहे हैं, जागरूक रहने की दी सलाह

23/09/2025

ब्रेकिंग न्यूज़ := नदी पार रेता क्षेत्र में आज बड़ा हादसा टल गया।घर के बगल में झाड़ी साफ कर रही एक महिला के पास अचानक आदमखोर बाघ पहुंच गया। महिला की चीख-पुकार और लोगों के हल्ला मचाने पर बाघ भाग खड़ा हुआ।

ग्रामीणों में दहशत का माहौल है – लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर कब तक इस बाघ का आतंक झेलना पड़ेगा❓

#ब्रेकिंग_न्यूज़
#बाघ_का_आतंक
#ग्रामीण_दहशत

23/09/2025

कुशीनगर का 28 वर्षीय युवक गोरखपुर से लापता, तलाश में भटके परिजन

खड्डा (कुशीनगर)। खड्डा थाना क्षेत्र के जखिनियां गांव निवासी 28 वर्षीय मनीष राजभर बीते 11 सितंबर से रहस्यमय ढंग से बैंगलोर से आते समय गोरखपुर से लापता है। परिवारजन व ग्रामीण जगह-जगह तलाश कर थक चुके हैं लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका।

परिजनों के अनुसार आखिरी बार गोरखपुर स्टेशन से बात हुआ था उसके बाद से उनका मोबाइल भी बंद आ रहा है। युवक की ऊँचाई 5 फीट 3 इंच और रंग गोरा बताया गया है। मामले की सूचना खड्डा थाना पुलिस को दी गई है।

परिजनों ने अपील की है कि अगर किसी को युवक के बारे में जानकारी मिले तो मोबाइल नंबर
9112676306 या 7082606468 पर सूचित करें।

UP Police Dharmendra Pradhan MYogiAdityanath Omprakash Rajbhar

पानी कम हुआ, लेकिन अब रास्ता दलदल में बदल गयारोहुआ नाला का यह रास्ता, जो कुशीनगर–महराजगंज के 50 हज़ार लोगों की जीवनरेखा ...
22/09/2025

पानी कम हुआ, लेकिन अब रास्ता दलदल में बदल गया
रोहुआ नाला का यह रास्ता, जो कुशीनगर–महराजगंज के 50 हज़ार लोगों की जीवनरेखा है, बाढ़ उतरते ही कीचड़ और दलदल में बदल गया है। गाड़ियां कीचड़ में धंस रही हैं, लोग धक्का देकर निकाल रहे हैं, बच्चों–मरीजों और किसानों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है!

ग्रामीणों की पीड़ा है –
हर साल यही हाल, हर साल यही खतरा।
स्थायी समाधान सिर्फ पक्का पुल और मजबूत सड़क है।

कब तक जनता अपनी जान हथेली पर रखकर इस मौत के रास्ते से गुज़रेगी?

नारायणी नदी पार नारायणपुर – चारा काटने गए 60 वर्षीय अच्छेलाल को बिस्खोपरा ने काटा खड्डा (कुशीनगर)।खड्डा क्षेत्र के नाराय...
22/09/2025

नारायणी नदी पार नारायणपुर – चारा काटने गए 60 वर्षीय अच्छेलाल को बिस्खोपरा ने काटा

खड्डा (कुशीनगर)।
खड्डा क्षेत्र के नारायणी नदी पार नारायणपुर गांव में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब गांव के 60 वर्षीय अच्छेलाल पुत्र बंसी को चारा काटते समय बिस्खोपरा ने काट लिया। घटना इतनी अचानक हुई कि पास में मौजूद लोग कुछ समझ ही नहीं पाए।

गंभीर अवस्था में अच्छेलाल को स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल वन विकास भारती, बगहा अस्पताल पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी हालत नाजुक बताते हुए रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन और ग्रामीण उन्हें नेपाल स्थित अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक लगातार इलाज में जुटे हैं फिलहाल स्थिति ठीक है ।

बताया जाता है कि अच्छेलाल रोज की तरह पशुओं के लिए दियारा क्षेत्र में चारा काटने गए थे। इसी दौरान झाड़ियों में छिपे बिस्खोपरा ने उन्हें काट लिया। हादसे की खबर फैलते ही गांव और आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण अस्पताल पहुंचे और जानकारी लेते रहे।

ग्रामीणों ने बताया कि हर साल दियारा इलाके में बाढ़ के समय जहरीले सांपों की संख्या बढ़ जाती है, लेकिन समय पर सुरक्षा इंतज़ाम और एंटी-स्नेक वेनम की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होती। ऐसे में छोटी-सी लापरवाही जानलेवा साबित हो जाती है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि दियारा क्षेत्र में नियमित गश्त की जाए और स्वास्थ्य विभाग द्वारा वहां अस्थायी कैंप लगाकर एंटी-स्नेक वेनम सहित आपातकालीन दवाइयाँ उपलब्ध कराई जाएँ। उनका कहना है कि अगर प्राथमिक उपचार और उचित दवा समय पर मिल जाए तो कई जिंदगियाँ बचाई जा सकती हैं।

आर्या पब्लिक न्यूज की तरफ से आप सभी को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏            ❣️
22/09/2025

आर्या पब्लिक न्यूज की तरफ से आप सभी को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏 ❣️

21/09/2025

ज़िंदगी और मौत से जूझ रहा 18 वर्षीय सूरज कुशवाहा सिर्फ़ 18 साल की उम्र, पहले ही आंखों की बीमारी झेली, ऑपरेशन के बाद कुछ राहत मिली थी… लेकिन अब भगवान ने एक और कड़ी परीक्षा ले ली है। सूरज की दोनों किडनियां फेल हो चुकी हैं। माता जी पहले ही इस दुनिया को छोड़ चुकी हैं।घर में केवल पिता जी हैं, जिनके सामने बेटे की यह हालत देखकर आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे। अब सवाल है — क्या इतनी कम उम्र में यह मासूम अपनी जिंदगी हार जाएगा ? या हम सब मिलकर उसकी जिंदगी को नया सहारा देंगे? आप सभी समाजसेवियों, भाइयों-बहनों से हाथ जोड़कर अपील है –
सूरज को बचाने में आगे आएं।
आपका छोटा-सा सहयोग भी सूरज के लिए नई उम्मीद बन सकता है।
गांव – हरपुर खान टोला, नेबुआ नौरंगिया, जिला कुशीनगर (उ.प्र.)

सूरज कुशवाहा का नम्बर है जिनको बात करना है बात करके भी सहयोग कर सकते हैं! +917266868262

21/09/2025

डूब गया रोहुआ नाला – 50 हज़ार लोगों का जीवन संकट में!
लेकिन अफसोस… न नेता आए, न अधिकारी हाल चाल पूछने
हर साल मौत का दरिया बनता यह नाला,नाव ही सहारा, लोग रोज़ जोखिम में सफ़र करने को मजबूर। जनता की आवाज़ अनसुनी – आखिर कब बनेगा पक्का पूल?

👉 जनता पूछ रही है –
“मुसीबत में नहीं आए तो वोट मांगने भी मत आइएगा!”

#जनताVsनेता

Address

Khadda
Kushinagar
274802

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Arya Public News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Arya Public News:

Share