Arya Public News

Arya Public News कुशीनगर की हर छोटी बड़ी खबर के लिए पेज को Follow जरूर करें Do follow the page for every small and big news of Kushinagar
(1)

07/07/2025

"माँ धरती की भगवान है… दो विकलांग बच्चों के लिए हर दिन लड़ रही है ज़िंदगी से!"

#माँ_की_ममता
#विकलांग_बच्चे
#गरीबी_की_जिंदगी




#माँ_ही_भगवान_है



#गरीबों_की_आवाज़


कुशीनगर का फर्जी NSG कमांडो लखनऊ में गिरफ्तार 🔥तरया सुजान क्षेत्र निवासी रंजन कुमार बन रहा था एनएसजी कमांडो, लखनऊ पुलिस ...
07/07/2025

कुशीनगर का फर्जी NSG कमांडो लखनऊ में गिरफ्तार 🔥

तरया सुजान क्षेत्र निवासी रंजन कुमार बन रहा था एनएसजी कमांडो, लखनऊ पुलिस ने किया गिरफ्तार। फर्जी पहचान और वर्दी के साथ कर रहा था आम लोगों को गुमराह। पुलिस कर रही है गहन पूछताछ।

02/07/2025

कीचड़, गड्ढे और सरकार की खामोशी — मदनपुर-पनियहवा सड़क बनी जनता की सजा!

मदनपुर/पनियहवा (विशेष संवाददाता):
बरसात के मौसम ने एक बार फिर मदनपुर से पनियहवा को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की पोल खोल दी है। यह सड़क अब सड़क नहीं रही, बल्कि कीचड़, पानी और जानलेवा गड्ढों से भरा एक दलदल बन चुकी है।

गांवों को जोड़ने वाली यह सड़क अब मौत के कुएं जैसी बन गई है। स्कूल जाने वाले बच्चे, रोज़मर्रा के मजदूर, बाइक सवार और बीमारों को अस्पताल ले जाने वाले लोग सभी इस बदहाल रास्ते पर जिंदगी से जूझते नज़र आते हैं।

📍 जनता पूछ रही है— आखिर यह विकास का दावा है या सड़कों पर जनता का अपमान?

स्थानीय लोगों ने कहा कि वे वर्षों से पक्की सड़क की मांग कर रहे हैं, पर सरकार सिर्फ वादे करती है। चुनाव के समय नेता यहाँ झूठे वादों की झड़ी लगाते हैं, लेकिन जीतने के बाद इस सड़क की तरफ कोई नहीं देखता।

👁️‍🗨️ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सड़क निर्माण मंत्री से सीधा सवाल:

1. क्या गांव की जनता की जान की कोई कीमत नहीं है?

2. इस सड़क की मरम्मत और पक्कीकरण का टेंडर अब तक क्यों नहीं हुआ?

🚨 जनता में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। लोग अब संगठित होकर आंदोलन की राह पर हैं।

सरकार को अब जवाब देना होगा —
या तो सड़क बनाइए,
या कुर्सी खाली कीजिए!

ग्राम सभा विशुनपुरा बुजुर्ग में अमृत सरोवर का उद्घाटन, जल संरक्षण की दिशा में ऐतिहासिक पहल 🔶खड्डा (कुशीनगर)।खड्डा विधानस...
01/07/2025

ग्राम सभा विशुनपुरा बुजुर्ग में अमृत सरोवर का उद्घाटन, जल संरक्षण की दिशा में ऐतिहासिक पहल 🔶

खड्डा (कुशीनगर)।
खड्डा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभा विशुनपुरा बुजुर्ग में मंगलवार को “अमृत सरोवर” पोखरा का भव्य उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय सांसद माननीय विजय कुमार दूबे एवं स्थानीय विधायक विवेकानंद पांडेय उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, भाजपा कार्यकर्ताओं, ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्य एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणों की सहभागिता देखने को मिली।

जनकल्याण की दिशा में बड़ी उपलब्धि
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए सांसद विजय कुमार दूबे ने कहा कि अमृत सरोवर सिर्फ एक पोखरा नहीं, बल्कि यह जल संरक्षण, पर्यावरण संतुलन, स्वच्छता और ग्रामीण समृद्धि का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत चलाई जा रही है।

गांव के विकास में मील का पत्थर साबित होगा
विधायक विवेकानंद पांडेय ने कहा कि यह सरोवर न केवल जल संचय करेगा, बल्कि यह स्थानीय लोगों के लिए रोजगार, मछली पालन और खेती-बाड़ी में सहायक होगा। यह ग्रामीण विकास के मॉडल के रूप में काम करेगा।

स्थानीय जनता का आभार
ग्राम प्रधान एवं अन्य प्रतिनिधियों ने सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सरोवर ग्रामवासियों के लिए बहुप्रतीक्षित था, जिसका लाभ आने वाली पीढ़ियों को मिलेगा।

Vijay Kumar Dubey Vivekanand Pandey Mla

शुभकामनाएँ और शालीनता का संगम 🌸उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक सुंदर दृश्य –मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने पूर्व मुख्यम...
01/07/2025

शुभकामनाएँ और शालीनता का संगम 🌸
उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक सुंदर दृश्य –
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी को उनके जन्मदिन पर दी हार्दिक शुभकामनाएँ।
🎂🪔
अखिलेश यादव जी ने भी विनम्रता से कहा –
“आपकी शुभकामनाओं के लिए हार्दिक धन्यवाद।”

👉 यही है लोकतंत्र की असली खूबसूरती –
राजनीति में मतभेद हो सकते हैं, लेकिन मनभेद नहीं!

#राजनीति_में_संस्कार

Manish Kasyap प्रशांत किशोर (जनसुराज) के साथ मिलकर बिहार को बदलने का ले लिया संकल्प।
30/06/2025

Manish Kasyap प्रशांत किशोर (जनसुराज) के साथ मिलकर बिहार को बदलने का ले लिया संकल्प।

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जनपद से एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आयी है। यहां शनिवार सुबह मरम्मत के लिए कानपुर-सागर हा...
29/06/2025

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जनपद से एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आयी है। यहां शनिवार सुबह मरम्मत के लिए कानपुर-सागर हाईवे पर स्थित यमुना पुल को प्रातःकाल 06.10 बजे से यातायात के लिए बंद कर दिया।

पुल के बंद होने के कुछ ही मिनटों पर एक माननीय की सवारी पहुंची। जिसके लिए पुल के बाहर लगी बैरिकेडिंग को हटा दिया गया और उनके वाहन को जाने दिया।

वहीं चंद मिनटों बाद ही एक मजदूर अपनी मां के शव को लेकर एंबुलेंस से पुल पर पहुंचा तो उसे रोक दिया गया। जिसके बाद लाचार बेटे ने मां के शव को स्ट्रेचर पर रखकर पुल को पार दिया। आम जनमानस और माननीयों के लिए एक ही जगह पर हुए दोहरे व्यवहार की हर तरफ निंदा हो रही है। बताया जा रहा है कि पुल के बंद होने के बावजूद बीते 21 जून को प्रमुख सचिव के काफिले को भी जाने दिया गया था। वहीं विधायक ने अब इस मामले पर सफाई दी है। उनका कहना है कि वह कार में नहीं थे। उनके पिता भाई का इलाज कराने के लिए कानपुर लेकर गये थे।

हमीरपुर जनपद के कानपुर-सागर हाईवे पर स्थित यमुना पुल को मरम्मत कार्य के लिए बंद किया गया है। इसी बीच शनिवार सुबह 06ः44 बजे सदर विधायक की कार जैसे ही पुल के पास पहुंची। वहां मौजूद कर्मियों ने तुरंत बैरिकेडिंग हटा दी गई। वहीं कुछ देर बाद जब सुमेरपुर क्षेत्र के टेढ़ा गांव में रहनेवाले बिंदा कानपुर से निजी एंबुलेंस से मां शिव देवी (63) का शव लेकर पुल के पास पहुंचे तो सुरक्षा कर्मियों ने एंबुलेंस को रोक दिया। जिसके बाद मजबूर बेटे ने एंबुलेंस में रखे मां के शव को स्ट्रेचर पर लेकर पुल पार किया। फिर ऑटो से अपने घर गया।

पुल बंद होने से लग रहा लंबा जाम

शनिवार की सुबह यमुना पुल पर मरम्मत कार्य के चलते सभी वाहनों के आवागमन को दो दिनों के लिए रोक दिया गया। जिसके बाद लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को कुरारा-मनकी मार्ग से गुजारा जा रहा है। मार्ग में बड़े-बड़े गड्ढे होने के चलते वाहन चालकों को 25 किमी की दूरी तय करने में दो घंटे का समय लग रहा है।

सिंगल रोड होने के चलते आ रही दिक्कत

दरोगा राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि पुल के बंद होने के चलते लोडेड ट्रक नहीं जा सकेंगे। सिंगल रोड होने के चलते आम जनमानस को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साइट इंजीनियर पंकज सिंह के अनुसार 10 नंबर पिलर की दो बेयरिंग बदली गई हैं। वहीं छह बेयरिंग का मरम्मत कार्य चल रहा है। रविवार को कोठी नंबर आठ पर कार्य शुरू किया जाएगा।

28/06/2025

एक छोटे गांव की ये बेटी आज लाखों के दिलों की धड़कन बन चुकी है।
पिता फुलकी बेचते हैं और बेटी अपने टैलेंट से सबका दिल जीत रही है।
देखिए संघर्ष, उम्मीद और सफलता की ये कहानी।

🔔 चैनल सब्सक्राइब करें और वीडियो को लाइक ज़रूर करें।

28/06/2025

पडरौना रोआंरी गंडक नहर में गिरी गाड़ी जा न जाने की आशंका

25/06/2025

देशभर में जहां पति-पत्नी के रिश्ते अकसर विवादों और हत्याओं की खबरों में रहते हैं, वहीं कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के पकड़ियार गांव से त्याग, प्रेम और बलिदान की एक मिसाल सामने आई है। यहां एक पत्नी ने अपने पति को नई जिंदगी देने के लिए अपनी किडनी दान कर दी।

अनिता देवी ने अपने पति गणेश गुप्ता को उस वक्त अपनी किडनी दी, जब उनकी दोनों किडनियां खराब हो चुकी थीं और हफ्ते में तीन बार डायलिसिस के लिए करीब 30 हजार रुपए का खर्च उठाना असंभव हो गया था। इलाज में पूरा खेत बिक गया। आज हालत यह है कि परिवार में कमाने वाला कोई नहीं, और 60 वर्षीय पिता और 55 वर्षीय मां मजदूरी करके छह लोगों का पेट पाल रहे हैं।

गुजरात में बेकरी का काम करते थे गणेश, बीमारी ने जिंदगी पलट दी

पकड़ियार बाजार के निवासी 37 वर्षीय गणेश गुप्ता गुजरात के जामनगर में बेकर्स की नौकरी करते थे। साल 2009 में उनकी शादी अनिता से हुई। परिवार में 12 साल का बेटा संगम और 7 साल की बेटी रचना है। दो भाई पहले ही अलग हो चुके हैं।

एक साल पहले गणेश को हाई बीपी और अन्य समस्याएं होने लगीं। जांच में सामने आया कि दोनों किडनियां फेल हो चुकी हैं। डॉक्टरों ने तत्काल डायलिसिस की सलाह दी। आठ महीनेतक डायलिसिस चलता रहा, लेकिन खर्च 1.2 लाख रुपए प्रतिमाह तक पहुंच गया।

किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह, लेकिन सामने दो मुश्किलें

डॉक्टरों ने किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी, लेकिन परिवार के सामने दो बड़ी समस्याएं थीं- डोनर की तलाश और लाखों का खर्च। पहले मां रमावती देवी ने अपनी किडनी देने की इच्छा जताई, लेकिन जांच में वह अनुपयुक्त निकलीं। इसके बाद पत्नी अनिता सामने आईं, और जब उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली तो परिवार को नई उम्मीद मिली।

मुख्यमंत्री राहत कोष से मिला सहयोग, हुआ सफल ऑपरेशन

लखनऊ के एक निजी अस्पताल में ट्रांसप्लांट की व्यवस्था बनी। मुख्यमंत्री राहत कोष से 6 लाख 50 हजार रुपए की सहायता मिली। ऑपरेशन सफल रहा और अब दोनों - गणेश और अनिता-घर लौट चुके हैं। डॉक्टरों ने दोनों को फिलहाल पूरी तरह आराम की सलाह दी है।

अब मां-बाप उठा रहे पूरा जिम्मा, भविष्य को लेकर चिंता में परिवार

अब परिवार की पूरी जिम्मेदारी 60 साल के पिता और 55 साल की मां के कंधों पर है। दोनों मजदूरी कर जैसे-तैसे घर चला रहे हैं। वहीं बच्चों की पढ़ाई, इलाज के आगे के खर्च और कर्ज की अदायगी को लेकर परिवार चिंतित है। गणेश की मां कहती हैं, "खेत बिक गया, काम नहीं बचा, लेकिन हमारा बेटा बच गया। इससे बड़ी बात क्या होगी?" गांव के लोग भी अनिता के इस फैसले को "धरती पर देवी का रूप" बता रहे हैं।

25/06/2025

रोहुआ नाला बना 50 हज़ार लोगों के लिए मुसीबत, प्रशासन मौन

ह्यूम पाइप गिरा, मिट्टी नहीं डाली गई – बरसात में जान जोखिम में डालकर पार कर रहे लोग

कुशीनगर/महराजगंज:
कुशीनगर और महराजगंज जिलों के हजारों ग्रामीणों के लिए बिहार होकर जाने वाला प्रमुख संपर्क मार्ग—रोहुआ नाला—इन दिनों दुर्दशा का प्रतीक बन चुका है। यह मार्ग लगभग 50 हज़ार लोगों के लिए जीवनरेखा है, परंतु स्थानीय प्रशासन की अनदेखी और लापरवाही ने इसे जानलेवा रास्ता बना दिया है।

स्थानीय प्रशासन द्वारा ह्यूम पाइप तो गिरा दिया गया, लेकिन उसके ऊपर मिट्टी और अप्रोच रोड डालने का काम अधूरा छोड़ दिया गया। इससे बरसात के दिनों में पूरा रास्ता जलमग्न हो जाता है और लोगों को पानी में उतरकर, जान जोखिम में डालकर यात्रा करनी पड़ती है।

“मिलीभगत से खा गए पैसा” – ग्रामीणों का आरोप

ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि यह सारा मामला अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की मिलीभगत का परिणाम है। सरकारी धन स्वीकृत होने के बावजूद, उसका उपयोग अधूरा काम दिखाकर हड़प लिया गया। नतीजा—ना सड़क बनी, ना अप्रोच रास्ता तैयार हुआ।

स्थानीय निवासी रामउग्रह यादव ने बताया, “अगर समय रहते मिट्टी डाल दी जाती, तो नाले पर रास्ता तैयार हो जाता। आज हम रोज़ इस दलदल से होकर जान जोखिम में डालते हैं।”

बारिश में और बिगड़ रहा हाल

बरसात की वजह से स्थिति और भी भयावह हो गई है। कीचड़ भरे इस रास्ते से न तो साइकिल निकल पाती है, न बाइक। स्कूल जाने वाले बच्चे, बीमार मरीज और गर्भवती महिलाएं इस रास्ते से गुजरने को मजबूर हैं।

जनता की मांग – तुरंत सुधार कार्य शुरू हो

ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि इस रास्ते पर तत्काल मिट्टी डाली जाए और पक्की सड़क निर्माण कार्य शुरू किया जाए। यदि समस्या का जल्द समाधान नहीं हुआ, तो ग्रामीण व्यापक आंदोलन की चेतावनी दे चुके हैं।

---
रोहुआ नाले की असली तस्वीर – जहाँ ह्यूम पाइप के ऊपर ना मिट्टी है, ना सड़क। लोग पानी में उतरकर रास्ता पार कर रहे हैं।

---

नोट: यदि यह मुद्दा शासन तक नहीं पहुंचता, तो यह न सिर्फ विकास योजनाओं की पोल खोलेगा, बल्कि किसी बड़ी दुर्घटना का कारण भी बन सकता है।

Address

Khadda
Kushinagar
274802

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Arya Public News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Arya Public News:

Share