24/09/2025
बाघ ने इंसान को नोचा, खोपड़ी तक चबा गया – फिर भी अधिकारी बोले आदमखोर नहीं! रेता क्षेत्र में बाघ का आतंक, मासूम ममिता की अभी इलाज चल रही है उसके बाद एक और बच्चे अंकुर को गंभीर रूप से घायल कर दिया था! नदी पार रेता क्षेत्र में बाघ का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। अब तक दर्जनों बकरियाँ और इंसान उसकी भेंट चढ़ चुके हैं। आज गाँव पहुँचे वन क्षेत्र अधिकारी (शिवपुर व खड्डा रेंज) ने बयान दिया कि "यह बाघ आदमखोर नहीं है, उसने सिर्फ बकरियाँ खाई हैं।"
अधिकारियों का यह बयान सुनकर लोगों ने सवाल उठाया कि अगर यह बाघ आदमखोर नहीं है तो इंसानों पर हमले किसने किए? मासूम ममिता घायल किसकी वजह से हुई? घायल ममिता की खोपड़ी किसने चबाई?