मुकेश पांडेय

मुकेश पांडेय 24/7 for the society
(2)

बहुत हीं हृदय विदारक घटना   कुचायकोट विधानसभा अंतर्गत जलालपुर बलेसरा निवासी श्री दीनानाथ साह के पुत्र राजू साह और स्व.मु...
24/07/2025

बहुत हीं हृदय विदारक घटना

कुचायकोट विधानसभा अंतर्गत जलालपुर बलेसरा निवासी श्री दीनानाथ साह के पुत्र राजू साह और स्व.मुन्ना साह के पुत्र सोनू साह का पकड़ी मोड़ के समीप दर्दनाक सड़क दुर्घटना हो गया था हादसे में स्व.राजू साह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सोनू की स्थिति नाजुक बनी हुई है जो गोरखपुर हॉस्पिटल में भर्ती है मुझे जैसे ही जानकारी मिली तुरंत पहुंचने का काम किया भगवान मृतात्मा को अपने श्रीचरणों में जगह दे एवं परिवार को संबल
और ईश्वर से प्रार्थना किया घायल सोनू साह को शीघ्र स्वस्थ करे 🙏

दुखद घटना                  कुचायकोट विधानसभा अंतर्गत नेचुआ जलालपुर निवासी स्व.कन्हैया पटेल जी का इलाज के दौरान सिवान में...
13/07/2025

दुखद घटना

कुचायकोट विधानसभा अंतर्गत नेचुआ जलालपुर निवासी स्व.कन्हैया पटेल जी का इलाज के दौरान सिवान में देहांत हो गया था तीन छोटे छोटे बच्चे अपने पीछे छोड़ गए पूरा गांव के लोग गमगीन है आज सुबह जैसे ही मुझे जानकारी मिला तुरंत उनके दाह संस्कार में जाने का काम किया
ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में जगह दे और परिवार को इस पीड़ा को सहने की शक्ति 🙏
ॐ शांति

आज पापा के साथ माँ थावे वाली के दरबार में जाने का सौभाग्य हुवा माँ थावे वाली आप सभी पर अपनी दया दृष्टि बनाये रखे        ...
06/07/2025

आज पापा के साथ माँ थावे वाली के दरबार में जाने का सौभाग्य हुवा
माँ थावे वाली आप सभी पर अपनी दया दृष्टि बनाये रखे


ुकेश पांडेयमुकेश पांडेयMukesh Pandey Amrendra Kumar Pandey

23/06/2025

नमस्कार
कैसे है आप सभी
दुआ साथ प्यार आशीर्वाद बनाए रखें

मुकेश पांडेय मुकेश पांडेय Amrendra Kumar Pandey Mukesh Pandey Shakti Pandey

कुचायकोट विधानसभा अंतर्गत सिसवा पंचायत करमैनी गाजी निवासी स्व.तारा पाण्डेय जी का निधन गोरखपुर यात्रा के दौरान ब्रेन हैमर...
22/06/2025

कुचायकोट विधानसभा अंतर्गत सिसवा पंचायत करमैनी गाजी निवासी स्व.तारा पाण्डेय जी का निधन गोरखपुर यात्रा के दौरान ब्रेन हैमरेज से हो गया था|
जिनके परिवार में दो छोटे छोटे बच्चे है अब उनका कोई सहारा नहीं है|
माननीय विधायक जी के द्वारा जो सहयोग दिया जाता है वह पूरा किया और आगे भी जारी रहेगा


Amrendra Kumar PandeyMukesh Pandey मुकेश पांडेय

आज कुचायकोट विधानसभा अंतर्गत लाछपुर तकियाबरी निवासी जिला परिषद क्षेत्र संख्या 10 के जिला पार्षद प्रतिनिधि जनाब अब्दुल कल...
21/06/2025

आज कुचायकोट विधानसभा अंतर्गत लाछपुर तकियाबरी निवासी जिला परिषद क्षेत्र संख्या 10 के जिला पार्षद प्रतिनिधि जनाब अब्दुल कलाम (शिक्षक) के लड़की की शादी में शामिल हुआ साथ में वर्तमान जिला परिषद अध्यक्ष श्री सुभाष सिंह जी और अन्य जिला परिषद सदस्यगण भी मौजूद थे।
fans

Address

Kushinagar

Telephone

+919315326005

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when मुकेश पांडेय posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to मुकेश पांडेय:

Share