
24/07/2025
बहुत हीं हृदय विदारक घटना
कुचायकोट विधानसभा अंतर्गत जलालपुर बलेसरा निवासी श्री दीनानाथ साह के पुत्र राजू साह और स्व.मुन्ना साह के पुत्र सोनू साह का पकड़ी मोड़ के समीप दर्दनाक सड़क दुर्घटना हो गया था हादसे में स्व.राजू साह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सोनू की स्थिति नाजुक बनी हुई है जो गोरखपुर हॉस्पिटल में भर्ती है मुझे जैसे ही जानकारी मिली तुरंत पहुंचने का काम किया भगवान मृतात्मा को अपने श्रीचरणों में जगह दे एवं परिवार को संबल
और ईश्वर से प्रार्थना किया घायल सोनू साह को शीघ्र स्वस्थ करे 🙏