Dev Darshan veer Tejaji dham

Dev Darshan veer Tejaji dham वीर तेजाजी धाम में मेला पंचम नवम तेरस को महीने में छं बार लगता है
दरबार रात्रि 9 बजे से सुबह 4 बजे तक लगता है
पुजारी पुर्णमल बिस्सु

वीर तेजाजी मंदिर परिसर को साफ सफाई रखना हम सब का काम है

🌹🙏🏼जय श्री वीर तेजाजी 🕉️ 🔱 13 अक्टूबर 2025 🌸🌷🌹 दिन सोमवार 🌸🌺💐💐संवत 2082💥🌞🌹🌹 कार्तिक कृष्ण पक्ष सप्तमी ()🌺 श्री वीर तेजा ...
13/10/2025

🌹🙏🏼जय श्री वीर तेजाजी 🕉️
🔱 13 अक्टूबर 2025 🌸
🌷🌹 दिन सोमवार 🌸🌺
💐💐संवत 2082💥🌞
🌹🌹 कार्तिक कृष्ण पक्ष सप्तमी ()🌺 श्री वीर तेजा जी श्रृंगार झांकी दर्शन तेजा धाम सुरसुरा धाम (), तहसील रूपनगढ़, जिला अजमेर, राजस्थान

श्री वीर तेजा जी महाराज की कृपा आप सभी पर सदैव बनी रहे ।

जय श्री वीर तेजाजी की सभी तेजा भगतों को वीर तेजाजी दिव्य दरबार लाछड़सर चुरू राजस्थान
12/10/2025

जय श्री वीर तेजाजी की सभी तेजा भगतों को
वीर तेजाजी दिव्य दरबार लाछड़सर चुरू राजस्थान

वीर तेजाजी को दिल से मानते हो तो पेज फौलो करें  #वीरतेजाजीधाम  ❤️
09/10/2025

वीर तेजाजी को दिल से मानते हो तो पेज फौलो करें
#वीरतेजाजीधाम ❤️

झारखंड के धनबाद का एक लड़का था — मनोज देय।घर की हालत साधारण थी, लेकिन सपने बहुत बड़े थे।ना कोई महंगी चीज़, ना कैमरा, बस ...
09/10/2025

झारखंड के धनबाद का एक लड़का था — मनोज देय।
घर की हालत साधारण थी, लेकिन सपने बहुत बड़े थे।
ना कोई महंगी चीज़, ना कैमरा, बस ₹8,000 का एक छोटा एंड्रॉइड फोन।
वही फोन उसकी जिंदगी की सबसे बड़ी ताकत बन गया।
उसने उसी से वीडियो बनाना शुरू किया।
लोग मज़ाक उड़ाते थे — “फोन से कोई YouTuber बनता है क्या?” पर मनोज चुप रहा… उसने जवाब मेहनत से दिया।
हर दिन एक नया वीडियो, हर रात घंटों एडिटिंग,
और हर असफलता के बाद एक नया सबक।
धीरे-धीरे उसने लोगों का दिल जीत लिया।
उसके वीडियोज़ लाखों लोगों तक पहुँचे,
और आज वही मनोज देय एक करोड़ की Mercedes-Benz में बैठता है,
हाथ में iPhone 17 Pro Max होता है,
लेकिन दिल अब भी वैसा ही ज़मीन से जुड़ा हुआ है।

मनोज की कहानी सबको एक बात सिखाती है —
शुरुआत चाहे कितनी भी छोटी क्यों न हो, अगर इरादा सच्चा हो तो मंज़िल बड़ी मिलती है।
वो इस बात का जीता-जागता सबूत है कि “Success महंगे gadgets से नहीं, सच्चे जुनून से बनती है।”

---


🔥

09/10/2025

राजस्थान कृषि देवता व पशुपालन करने वाले गो रक्षक सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज

वीर तेजाजी को दिल से मानते हो तो पेज फौलो करें और पोस्ट को शेयर करें
09/10/2025

वीर तेजाजी को दिल से मानते हो तो पेज फौलो करें और पोस्ट को शेयर करें

08/10/2025

राजस्थान में लोक देवता में सबसे पहले गायों, वचन, निस्वार्थ भाव से अपने प्राण न्योछावर करने वाले

सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज थे

सुविचार पेज वीर तेजाजी की
08/10/2025

सुविचार पेज वीर तेजाजी की

07/10/2025

बकरा , मुर्गा काट खाने वाले को उतना ही पाप लगता है जीतना गाय को मार ते है
जीव जीव होता है आत्मा कोई छोटी बड़ी नहीं होती आली खाल में दर्द एक समान होता है

Address

Lachharsar
331802

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dev Darshan veer Tejaji dham posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share