The Window-द विंडो

The Window-द विंडो जर्नलिस्ट हूं। मन, वचन कर्म से। थोड़ा बनने की जदोजहद जारी है !

13/07/2025
11/07/2025

गुरुग्राम के सेक्टर 57 में रहने वाली स्टेट लेवल टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. आरोपी और कोई नहीं बल्कि उसका पिता निकला. पिता का कहना है कि सोशल मीडिया पर रील बनाने की वजह से गांव में लोग ताने मारते थे, जिससे तनाव में आकर उसने वारदात को अंजाम दिया.

राधिका यादव 25 साल की थीं और टेनिस की स्टेट लेवल की मशहूर खिलाड़ी रही हैं. उन्होंने कई मेडल जीतकर परिवार का नाम रोशन किया था. लेकिन दो साल पहले चोट लगने के कारण राधिका खेल नहीं पा रही थीं और अब वह सोशल मीडिया पर रील बनाकर इन्फ्लुएंसर बनना चाहती थीं.

दूसरी और पुलिस ने बताया कि राधिका नेशनल लेवल की प्लेयर थी। इन्होंने कई मेडल भी जीते थे लेकिन कुछ महीने पहले उनके कंधे में चोट लग गई थी। इसलिए खेलना बंद कर दिया था। खेल छोड़ने के बाद राधिका ने गांव वजीराबाद में ही बच्चों को सिखाने के लिए अकादमी शुरू की थी। राधिका के पिता दीपक इस अकादमी को खोलने के खिलाफ थे।

राधिका यादव के पिता ने अपना अपराध कबूल कर लिया है और उन्हें गुरुग्राम पुलिस पुलिस ने ने गिरफ्तार कर लिया है। लाइसेंसी रिवॉल्वर को भी बरामद कर लिया गया है।

शुरुआती जानकारी के अनुसार, राधिका के अकादमी खोलने से पिता नाराज थे। गांव वाले पिता को लड़की की कमाई खाने वाला कहते थे। राधिका के पिता तानों से परेशान थे। 15 दिनों से पिता-पुत्री में विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि पिता ने किचन में खड़ी राधिका को पीछे से गोली मारी।

भाई और चाचा ने गंभीर रूप से घायल अवस्था में राधिका को मेरिंगो एशिया अस्पताल ले गए। यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
द टेनिस खेलो डॉट काम के अनुसार, राधिका यादव की डबल्स टेनिस खिलाड़ी के रूप में अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (ITF) रैंकिंग 113 थी।

वेबसाइट में उल्लेख किया गया है कि राधिका यादव का जन्म 23 मार्च 2000 को हुआ था और वह आईटीएफ युगल में शीर्ष 200 में शामिल थीं।

गुजरात के वडोदरा में बड़ा हादसा: महिसागर नदी पर बना गंभीरा पुल ढहा, तीन की मौत, चार घायलवडोदरा। बुधवार सुबह गुजरात के वड...
09/07/2025

गुजरात के वडोदरा में बड़ा हादसा: महिसागर नदी पर बना गंभीरा पुल ढहा, तीन की मौत, चार घायल

वडोदरा। बुधवार सुबह गुजरात के वडोदरा जिले के पादरा क्षेत्र में स्थित महिसागर नदी पर बना गंभीरा पुल अचानक ढह गया, जिससे एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में चार वाहन पुल से नीचे नदी में गिर गए। अब तक तीन लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है जबकि चार अन्य लोगों को घायल अवस्था में बचा लिया गया है।

पुलिस निरीक्षक विजय चरण ने बताया कि यह पुल वडोदरा को आणंद से जोड़ता है। हादसे के बाद राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

इस हादसे ने पुलों की सुरक्षा और रखरखाव को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

🔹
🔹
🔹
🔹
🔹
🔹
🔹
🔹
🔹
🔹

अजीतगढ़ धारा जी की घटना । मुंगफली के छिलकों से भरे ट्रक के नीचे दबने से पति-पत्नी सहित बच्ची की मौत 😭😭😭
24/06/2025

अजीतगढ़ धारा जी की घटना । मुंगफली के छिलकों से भरे ट्रक के नीचे दबने से पति-पत्नी सहित बच्ची की मौत 😭😭😭


Do you know before ?
24/06/2025

Do you know before ?

Foods for pilates
24/06/2025

Foods for pilates

23/06/2025
21/06/2025

Address

Lachhmangarh

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Window-द विंडो posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share