11/07/2025
गुरुग्राम के सेक्टर 57 में रहने वाली स्टेट लेवल टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. आरोपी और कोई नहीं बल्कि उसका पिता निकला. पिता का कहना है कि सोशल मीडिया पर रील बनाने की वजह से गांव में लोग ताने मारते थे, जिससे तनाव में आकर उसने वारदात को अंजाम दिया.
राधिका यादव 25 साल की थीं और टेनिस की स्टेट लेवल की मशहूर खिलाड़ी रही हैं. उन्होंने कई मेडल जीतकर परिवार का नाम रोशन किया था. लेकिन दो साल पहले चोट लगने के कारण राधिका खेल नहीं पा रही थीं और अब वह सोशल मीडिया पर रील बनाकर इन्फ्लुएंसर बनना चाहती थीं.
दूसरी और पुलिस ने बताया कि राधिका नेशनल लेवल की प्लेयर थी। इन्होंने कई मेडल भी जीते थे लेकिन कुछ महीने पहले उनके कंधे में चोट लग गई थी। इसलिए खेलना बंद कर दिया था। खेल छोड़ने के बाद राधिका ने गांव वजीराबाद में ही बच्चों को सिखाने के लिए अकादमी शुरू की थी। राधिका के पिता दीपक इस अकादमी को खोलने के खिलाफ थे।
राधिका यादव के पिता ने अपना अपराध कबूल कर लिया है और उन्हें गुरुग्राम पुलिस पुलिस ने ने गिरफ्तार कर लिया है। लाइसेंसी रिवॉल्वर को भी बरामद कर लिया गया है।
शुरुआती जानकारी के अनुसार, राधिका के अकादमी खोलने से पिता नाराज थे। गांव वाले पिता को लड़की की कमाई खाने वाला कहते थे। राधिका के पिता तानों से परेशान थे। 15 दिनों से पिता-पुत्री में विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि पिता ने किचन में खड़ी राधिका को पीछे से गोली मारी।
भाई और चाचा ने गंभीर रूप से घायल अवस्था में राधिका को मेरिंगो एशिया अस्पताल ले गए। यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
द टेनिस खेलो डॉट काम के अनुसार, राधिका यादव की डबल्स टेनिस खिलाड़ी के रूप में अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (ITF) रैंकिंग 113 थी।
वेबसाइट में उल्लेख किया गया है कि राधिका यादव का जन्म 23 मार्च 2000 को हुआ था और वह आईटीएफ युगल में शीर्ष 200 में शामिल थीं।