05/07/2025
लाडनूं
यहां राहूगेट जैसे सर्वाधिक भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में स्थित भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) परिसर में अपने खाते में जमा करवाने आए व्यक्ति को बातों में उलझा कर उसके 50 हजार रुपए हड़प लिए। ठगी का पता चलने तक आरोपी वहां से फरार हो चुका था। ठगी का शिकार हुए पीड़ित ने सीसीटीवी फुटेज देख कर ठग की पहचान की है। मामले की रिपोर्ट पुलिस को दी जा चुकी है।
यह रिपोर्ट सौंपी पुलिस को
दिनदहाड़े हुई इस ठगी की वारदात के मामले में पीड़ित व्यक्ति जावेद खान पुत्र नवाब खां कायमखानी निवासी बड़ा बास ने लाडनूं पुलिस थाने में रिपोर्ट देकर आरोपी को पकड़ने की मांग की है। इस रिपोर्ट में उसने बताया है कि 5 जुलाई को करीब 10.10 बजे वह अपने खाते में पैसे जमा करवाने के लिए बैंक एस.बी.आई. शाखा लाडनूं में आया था। तभी बैंक में खड़े एक लड़का, जो उसे बैंंक का कर्मचारी ही प्रतीत हुआ, उसने कहा, ‘लाओ मैं आपके पैसे फोन पे कर दूंगा। आपको जमा करवाने की जरूरत नहीं है।’ इस पर उसने उस लड़के को 50 हजार रूपये दे दिये। फिर उसने मुझ कहा, आपके फोन पे में रूपये आ गये हैं। जब उसने घर आकर देखा तो, मेरे खाते में पैसे नहीं आए थे। धोखे से उसके पचास हजार रुपए लेकर वह वहां से फरार हो गया। जब वह वापिस बैंक गया, और सी.सी टीवी देखा तो पता चला कि बैंक में ऐसा कोई लड़का कर्मचारी नहीं है।