आपणों लाडनूं

आपणों लाडनूं लाडनूं शहर की ख़बर इमारतों, स्थलो, एतिहासिक जगहों की प्रामाणिक जानकारी अब आसानी से आपको मिलेगी

लाडनूं राजस्थान के भारतीय राज्य में नागौर जिले में एक शहर और एक नगर पालिका है . यह तहसील के मुख्यालय और उपखंड भी है, लाडनूं तहसील में सभी 139 गांव है . Nimbi जोधा , Kasumbi और Sunari गांवों की सबसे बड़ी हैं और 32 सरपंच 100 से अधिक पंच है ,लाडनूं राजस्थान विधान सभा के तहत M.LA सीट है और यह नागौर लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है . लाडनूं नगर पालिका में 32 निर्वाचित वार्ड सदस्यों को दिया है . यह एक प

ंचायत समिति , तहसील और उपखंड कार्यालयों , एक एसडीएम ( मुख्य न्यायाधीश ) कोर्ट और एक स्टेडियम भी है, यह दिल्ली के पश्चिम में 380 किमी और 225 किमी जयपुर के पश्चिमोत्तर है , इससे पहले चंदेरी नगरी के रूप में जाना जाता था . इसकी जनसंख्या लगभग 2001 की भारतीय जनगणना के रूप में ५७०४७ है. .यह 329 मीटर समुद्र स्तर से ऊपर और 27 ° 39 ' 0 " उत्तर और 74 ° 23' -1" पूर्वी देशांतर पर स्थित है. यह शहर अपने आध्यात्मिक पर्यटन स्थलों के लिए जाना जाता है. (1970 में आचार्य तुलसी द्वारा स्थापित) प्रसिद्ध जैन विश्व भारती संस्था यहीं स्थित है . व्यवहार में परिवर्तन , व्यवहार संशोधन और व्यक्तित्व के एकीकृत विकास के लिए विश्व भारती योग और ध्यान शिविरों Ladnun , राजस्थान में आयोजित की जाती हैं

05/07/2025

लाडनूं
यहां राहूगेट जैसे सर्वाधिक भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में स्थित भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) परिसर में अपने खाते में जमा करवाने आए व्यक्ति को बातों में उलझा कर उसके 50 हजार रुपए हड़प लिए। ठगी का पता चलने तक आरोपी वहां से फरार हो चुका था। ठगी का शिकार हुए पीड़ित ने सीसीटीवी फुटेज देख कर ठग की पहचान की है। मामले की रिपोर्ट पुलिस को दी जा चुकी है।

यह रिपोर्ट सौंपी पुलिस को

दिनदहाड़े हुई इस ठगी की वारदात के मामले में पीड़ित व्यक्ति जावेद खान पुत्र नवाब खां कायमखानी निवासी बड़ा बास ने लाडनूं पुलिस थाने में रिपोर्ट देकर आरोपी को पकड़ने की मांग की है। इस रिपोर्ट में उसने बताया है कि 5 जुलाई को करीब 10.10 बजे वह अपने खाते में पैसे जमा करवाने के लिए बैंक एस.बी.आई. शाखा लाडनूं में आया था। तभी बैंक में खड़े एक लड़का, जो उसे बैंंक का कर्मचारी ही प्रतीत हुआ, उसने कहा, ‘लाओ मैं आपके पैसे फोन पे कर दूंगा। आपको जमा करवाने की जरूरत नहीं है।’ इस पर उसने उस लड़के को 50 हजार रूपये दे दिये। फिर उसने मुझ कहा, आपके फोन पे में रूपये आ गये हैं। जब उसने घर आकर देखा तो, मेरे खाते में पैसे नहीं आए थे। धोखे से उसके पचास हजार रुपए लेकर वह वहां से फरार हो गया। जब वह वापिस बैंक गया, और सी.सी टीवी देखा तो पता चला कि बैंक में ऐसा कोई लड़का कर्मचारी नहीं है।

05/07/2025

लाडनूँ:-सरकारी अस्पताल में भर्ती एक मरीज को 2 यूनिट B+ ब्लड ग्रुप की आवश्यकता है,जिस भाई का ब्लड ग्रुप B+ है वो भाई दिए गए न पर संपर्क करें।
9983390818

यह कुल्हाड़ी है भोमाराम लोहार मिठड़ी वाले की बनाई हुई  खासियत है कि इसे किसी भी लकड़ी पर चलाओ टूटेगी मुड़ेगी नहीं धार जा...
04/07/2025

यह कुल्हाड़ी है भोमाराम लोहार मिठड़ी वाले की बनाई हुई
खासियत है कि इसे किसी भी लकड़ी पर चलाओ टूटेगी मुड़ेगी नहीं धार जाएगी 50 साल की गारंटी कीमत मात्र 350 रूपये #किसान

सेठ गणपतराव सरावगी राजकीय चिकित्सालय, लाडनूं में आज डायलिसिस मशीन का शुभारंभ।यह सुविधा शुरू होने से अब क्षेत्र के मरीजों...
04/07/2025

सेठ गणपतराव सरावगी राजकीय चिकित्सालय, लाडनूं में आज डायलिसिस मशीन का शुभारंभ।
यह सुविधा शुरू होने से अब क्षेत्र के मरीजों को डायलिसिस के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा, जिससे समय और धन दोनों की बचत होगी।

यह जनकल्याण की दिशा में एक सराहनीय कदम है, जिससे ज़रूरतमंद मरीजों को समय पर उपचार प्राप्त होगा।

सांसद हनुमान बेनीवाल के घर काटा विद्युत कनेक्शन, 11 लाख 61 हजार 545 रुपए का विद्युत बिल था बकाया .Hanuman Beniwal  vs Jy...
03/07/2025

सांसद हनुमान बेनीवाल के घर काटा विद्युत कनेक्शन, 11 लाख 61 हजार 545 रुपए का विद्युत बिल था बकाया .
Hanuman Beniwal vs Jyoti Mirdha

03/07/2025

लाडनूँ:-सरकारी अस्पताल में भर्ती एक मरीज को B+ ब्लड ग्रुप की आवश्यकता है,जिस भाई का ब्लड ग्रुप B+ है वो भाई दिए गए न पर संपर्क करें।
8104256786

02/07/2025
02/07/2025

लाडनूं .पार्षद सुमित्रा आर्य ने जिला कलेक्टर डा. महेंद्र खड़गावत को ज्ञापन देकर लाडनूं शहर में सिवरेज कार्य के दौरान तोड़ी गई सड़कों, नाली के क्रोस आदि को वापस दुरुस्त करवाने की मांग की है। कलेक्टर ने इस ज्ञापन पर तत्काल संज्ञान लेते हुए रुडिप अधिकारियों को इसके लिए पाबंद किया है।पार्षद सुमित्रा आर्य ने अपने ज्ञापन में बताया है कि लाडनूं शहर में पिछले लम्बे समय से रुडिप द्वारा सिवरेज का काम चलाया जा रहा है। इस कार्य के दौरान शहर की सड़कों व नालियों के क्रोस आदि तोड़ दिए गए थे, लेकिन उन सबको वापरस दुरुस्त नहीं करवाया गया। वार्ड सं. 25 में भी इसी तरह से सड़कें और नालियों के क्रोस तोड़े जाने के बाद बीच में ही छोड़ दिए गए और उन्हें सही नहीं करवाया गया। इस कारण आम लोगों के आवागमन में भारी परेशानी होती है। इसलिए लाडनूं में रुडिप एवं एलएंडटी को सभी जगह ऐसी सड़कों व क्रोस को पुन‌र्निर्मित या दुरुस्त करवाने के लिए पाबंद करने की मांग की गई है।

*राजीव शर्मा होंगे राजस्थान के नए DGP* राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को लिखी चिट्ठी, राजीव शर्मा को रिलीव करने के लिए लिखी...
30/06/2025

*राजीव शर्मा होंगे राजस्थान के नए DGP*

राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को लिखी चिट्ठी, राजीव शर्मा को रिलीव करने के लिए लिखी चिट्ठी, 1990 बैच के राजस्थान कैडर के सबसे वरिष्ठ IPS अधिकारी हैं राजीव शर्मा, भरतपुर और बीकानेर में IG रह चुके हैं राजीव शर्मा, झालावाड़, दौसा, राजसमंद, जयपुर ट्रैफिक, भरतपुर और जयपुर में SP के रूप में दे चुके हैं अपनी सेवाएं।

30/06/2025

लाडनूँ:-सरकारी अस्पताल में भर्ती एक मरीज को O+ ब्लड ग्रुप की आवश्यकता है,जिस भाई का ब्लड ग्रुप O+ है वो भाई दिए गए न पर संपर्क करें।
9929337680

28/06/2025

लाडनूं . आबकारी विभाग की शराब लेकर आई पिकअप गाड़ी का पीछा कर उसके चालक को नीचे उतार कर पिटाई करने के मामले को दर्ज कर स्थानीय पुलिस जांच कर रही है। इस बारे में पुलिस को पिकअप चालक ओम प्रकाश (56) पुत्र धुकल राम जाति गुर्जर निवासी मगरा बास लाडनूं ने दी हूं। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि 26 जून को करीब 12 बजे अपनी पिकअप गाड़ी आरजे 23 जीसी 5060 में दुकान सं. 7 आबकारी दुकान लाडनूं की शराब आबकारी गोदाम नागौर से लेकर वह लाडनूं पहुंचा। दुकान पर शराब उतारकर वह करंट बालाजी तिराहा लाडनूं पर पहुंचा, तभी पीछे से एक गाड़ी लेकर तीन व्यक्ति आरोपी विमल पाण्डर व विजय जाखड़ व एक अन्य व्यक्ति आये और उसकी गाड़ी बेवजह रुकवायी। वह गाड़ी से नीचे उतरा, तो उन लोगों ने नीचे उतरते ही थाप-मुक्कों व छोटे डण्डे से मारपीट करनी शुरु कर दी। मारपीट के दौरान उसका शर्ट व बनियान भी फट गये। व उसमे रखे करीब तीन हजार के रुपये भी शायद वहीं गिर गये। मारपीट से उसके मुंह-पैर पर चोट लगी। उसे अजीज पुत्र बाबूलाल कलाल निवासी लाडनूं ने बीच-बचाव कर छुड़वाया और उसका लाडनूं अस्पता में इलाज करवाया। वारदात की सूचना उसने शराब की दुकान सं. 7 के मालिक बाबूलाल कलाल को भी दे दी। पुलिस ने इस रिपोर्ट को धारा 115 (2), 126 (2) बीएनएस में दर्ज किया है। मामले की जांच हैड कांस्टेबल अनिल कुमार कर रहे हैं।

Address

Rahu Get Bhag Shree Complex Near Jain Bhawan
Ladnun
341306

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when आपणों लाडनूं posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to आपणों लाडनूं:

Share