आपणों लाडनूं

आपणों लाडनूं लाडनूं शहर की ख़बर इमारतों, स्थलो, एतिहासिक जगहों की प्रामाणिक जानकारी अब आसानी से आपको मिलेगी

लाडनूं राजस्थान के भारतीय राज्य में नागौर जिले में एक शहर और एक नगर पालिका है . यह तहसील के मुख्यालय और उपखंड भी है, लाडनूं तहसील में सभी 139 गांव है . Nimbi जोधा , Kasumbi और Sunari गांवों की सबसे बड़ी हैं और 32 सरपंच 100 से अधिक पंच है ,लाडनूं राजस्थान विधान सभा के तहत M.LA सीट है और यह नागौर लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है . लाडनूं नगर पालिका में 32 निर्वाचित वार्ड सदस्यों को दिया है . यह एक प

ंचायत समिति , तहसील और उपखंड कार्यालयों , एक एसडीएम ( मुख्य न्यायाधीश ) कोर्ट और एक स्टेडियम भी है, यह दिल्ली के पश्चिम में 380 किमी और 225 किमी जयपुर के पश्चिमोत्तर है , इससे पहले चंदेरी नगरी के रूप में जाना जाता था . इसकी जनसंख्या लगभग 2001 की भारतीय जनगणना के रूप में ५७०४७ है. .यह 329 मीटर समुद्र स्तर से ऊपर और 27 ° 39 ' 0 " उत्तर और 74 ° 23' -1" पूर्वी देशांतर पर स्थित है. यह शहर अपने आध्यात्मिक पर्यटन स्थलों के लिए जाना जाता है. (1970 में आचार्य तुलसी द्वारा स्थापित) प्रसिद्ध जैन विश्व भारती संस्था यहीं स्थित है . व्यवहार में परिवर्तन , व्यवहार संशोधन और व्यक्तित्व के एकीकृत विकास के लिए विश्व भारती योग और ध्यान शिविरों Ladnun , राजस्थान में आयोजित की जाती हैं

01/08/2025
30/07/2025

लाडनूं तहसील के किसान स्मार्ट मीटर के विरोध में उतरे

लाडनूं कांग्रेस नेता जनाब लियाकत अली लाडनूँ  के सुपुत्र Sameer Khan को (Nsui)"एनएसयूआई जिला अध्यक्ष बनने पर हार्दिक बधाई...
27/07/2025

लाडनूं कांग्रेस नेता जनाब लियाकत अली लाडनूँ के सुपुत्र Sameer Khan को (Nsui)
"एनएसयूआई जिला अध्यक्ष बनने पर हार्दिक बधाई!हमें विश्वास है कि आप अपने नए पद पर छात्र हितों के लिए सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए काम करेंगे और युवाओं की आवाज बनेंगे।

सभी भाइयों से गुजारिश है कि राजकीय अल्पसंख्यक बालक व बालिका छात्रावास लाडनूं में प्रवेश प्रक्रिया शुरू है आप ज्यादा से ज...
25/07/2025

सभी भाइयों से गुजारिश है कि राजकीय अल्पसंख्यक बालक व बालिका छात्रावास लाडनूं में प्रवेश प्रक्रिया शुरू है आप ज्यादा से ज्यादा इसमें अपने अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों का प्रवेश कराए!!
सत्र 1 अगस्त से शुरू हो रहा है.

डीडवाना SP होगी रिचा तोमर
19/07/2025

डीडवाना SP होगी रिचा तोमर

18/07/2025

🛑 #लाडनूँ में पिछले कुछ महीनों से लगातार हो रही शर्मनाक घटनाएँ निंदनीय हैं। हम ऐसे समाज का हिस्सा नहीं बनना चाहते जहाँ रिश्तों की मर्यादा तार-तार हो जाए और हर दिन किसी न किसी की इज्जत सरेआम उछाली जाए। अश्लील वीडियो बनाना या फैलाना सिर्फ एक व्यक्ति का अपराध नहीं है, बल्कि पूरे समाज को बीमार करने वाला एक घिनौना कृत्य है।

इन बुराइयों के खिलाफ हमें मिलकर आवाज उठानी होगी, ताकि हम अपनी आने वाली पीढ़ियों को एक साफ और सुरक्षित माहौल दे सकें। यही हमारी सब की सच्ची जिम्मेदारी है!!
Post copy. Bablu Khan

14/07/2025

लाडनूँ:-सरकारी अस्पताल में भर्ती एक मरीज को 2 यूनिट AB+ ब्लड ग्रुप की आवश्यकता है,जिस भाई का ब्लड ग्रुप AB+ है वो भाई दिए गए न पर संपर्क करें।
9982141897

13/07/2025

बारिश का मौसम है जहरीले जानवरों से सावधान ओर सतर्क रहें ।

Address

Rahu Get Bhag Shree Complex Near Jain Bhawan
Ladnun
341306

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when आपणों लाडनूं posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to आपणों लाडनूं:

Share