C.H.news 24

C.H.news 24 sangeeta singh
(1)

https://youtu.be/ZRjRSVvwmTc?si=pIo6zOvZbQcZJEfs
02/08/2025

https://youtu.be/ZRjRSVvwmTc?si=pIo6zOvZbQcZJEfs

शहर में बढ़ रही चोरी की वारदातों पर काबू पाने के लिए पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है।हर संदिग्ध गतिविधि पर पैनी नजर रखने क...

फोटो समाचार*भव्य व शानदार ढंग से मनाया जाए आजादी का जश्न : नवम धानिया**स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर अधिकारियों क...
02/08/2025

फोटो समाचार
*भव्य व शानदार ढंग से मनाया जाए आजादी का जश्न : नवम धानिया*
*स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की ली बैठक, दिए आवश्यक निर्देश*
*समारोह में परेड के लिए पुलिस एक प्लाटून, एसीसी, एनसीसी, स्काउट एवं गाईडस की तैयार की जाएं टुकडिय़ां*
*सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा पीटी एवं लेजियम, बैंड, स्काउट और मलखम्ब की दी जाएं प्रस्तुतियां*
लाडवा, 1 अगस्त। तहसीलदार नवम धानिया ने कहा कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के महत्व को लेकर मनाए जाने वाले समारोह में किसी भी विभाग की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय पर्व है, इस समारोह की गरिमा के अनुरूप सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित तैयारियों में जुट जाएं ताकि आजादी का जश्न भव्य व शानदार ढंग से मनाया जाए। सभी अधिकारी अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को समयबद्घ तरीके से पूरा करना सुनिश्चित करें।
तहसीलदार नवम धानिया शुक्रवार को उपमंडल अधिकारी कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर आयोजित बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने नगर पालिका सचिव को निर्देश दिए कि वो राष्ट्रीय ध्वज के लिए पोल रस्सी का प्रबंध, मंच पर राष्ट्रीय ध्वज का प्रबन्ध, रखरखाव तथा स्टेज व पोल को पेंट कराने का प्रबंध करेंगे। साथ ही समारोह स्थल व आसपास के क्षेत्र में सफाई करवाए तथा चुना डलवाकर झंड़े लगाए जाएं। इसके अलावा शहीद स्मारकों पर रंग-रोगन करवाया जाए।
उन्होंने कहा कि समारोह स्थल पर परेड के लिए पुलिस एक प्लाटून, एसीसी (राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, लाडवा), एनसीसी (आईजीएन कालेज लाडवा), स्काउट एवं गाईडस (राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लाडवा), पीटी एवं लेजियम (सुगनी देवी स्कूल लाडवा), यूनिक स्कूल का बैंड, स्काउट के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लाडवा, और गुरुकुल लाडवा खरकाली के मलखम्ब की टुकडिय़ां को संबंधित विभाग तैयार करना सुनिश्चित करे। परेड के बेहतर लय-ताल के लिए उचित मात्रा में अभ्यास किया जाए तथा 13 अगस्त को फुल ड्रेस रिहर्सल करना सुनिश्चित करे।
तहसीलदार नवम धानिया ने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा राष्ट्रीय ध्वज से संबंधित नियमों के अनुसार ही बांधना और राष्ट्रीय ध्वज की पोल रस्सी सुचारू रूप से कार्य करने का निरीक्षण थाना प्रबंधक लाडवा करेंगे। इसके अलावा कार्यक्रम के पहले बेरिकेंटिंग के कार्य को करेंगे। उन्होंने बीडीपीओ को स्टेज पर गणमान्य के बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। तहसीलदार लाडवा द्वारा स्टेज पर माइक एवं साउंड सिस्टम, फोटो तथा वीडियोग्राफी का प्रबंध किया जाएगा। बिजली विभाग द्वारा सप्लाई सुचारू रखने का प्रबंध किया जाएगा। इसी तरह जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा समारोह के दौरान पीने के पानी की व्यवस्था की जाएगी।
उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा समारोह के दौरान योगा, नशा मुक्ति पर नाटक आदि के कार्यक्रम आयोजित किए जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों द्वारा अपने कार्यालय से सराहनीय कार्य करने वाले कर्मचारियों की सूची उनके द्वारा किए गए कार्यों की प्रति सहित नामों की सिफारिश 12 अगस्त तक उपमंडल अधिकारी कार्यालय में भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान एक एंबूलेंस की गाड़ी और एक फायरब्रिगेड की गाड़ी संबंधित विभाग मौजूद रखे।
इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी नीलम सेन, बिजली विभाग जेई कार्तिक कंबोज, बीडीपीओ कार्यालय लाडवा दया किशन, स्वास्थ्य विभाग से एमपीएचएस जयभगवान, उषा कंबोज, रवि कुमार, संजय कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

01/08/2025

Sangeeta singh

01/08/2025

नहर में गिरी गाड़ी अंदर फं*से पति पत्नी, म*रने से पहले मां ने बेटे को फोन कर कहा हमारी गाड़ी नहर में गिर गई हैं, फर्नीचर कारोबारी अमित मिलगनी नहर में लापता, पत्नी का श*व गाड़ी से मिला, करनाल पश्चिमी यमुना नहर पर सर्च ऑपरेशन जारी

Jai mata di 🙏
01/08/2025

Jai mata di 🙏

*मिठाई की दुकान व घर में घुसकर जांनलेवा हमला करने के 7 आरोपी गिरफ्तार, दो गंडासी व दो डंडे बरामद*पानीपत। पुलिस अधीक्षक श...
31/07/2025

*मिठाई की दुकान व घर में घुसकर जांनलेवा हमला करने के 7 आरोपी गिरफ्तार, दो गंडासी व दो डंडे बरामद*

पानीपत। पुलिस अधीक्षक श्री भूपेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए पानीपत पुलिस ने गांव राक्सेहडा में मिठाई की दुकान व घर में घुसकर जानलेवा हमला व तोड़फोड़ करने के मुख्य आरोपी रोहित सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक साल पहले हुई मामूली कहासुनी की रंजिश रखते हुए 25 जुलाई को दुकान में घूसकर डंडों व गंडासी से हमला किया था। आरोपियों की पहचान राक्सेहडा निवासी रोहित, चुलकाना निवासी गौरव व अनुज, समालखा कृष्णा कॉलोनी निवासी शक्ति व समीर, शास्त्री कॉलोनी निवासी अनिल व मनाना निवासी राहुल के रूप में हुई है।

उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री सतीश वत्स ने वीरवार को जिला सचिवालय स्थित पुलिस विभाग के सभागार में प्रेसवार्ता में बताया कि गांव राक्सेडा निवासी भीम सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसके दो बेटे है। उनकी गांव में मिठाई की दुकान है। एक साल पहले दुकान पर उसके पोते शिवम के साथ गांव निवासी रोहित की मामूली बात पर हाथापाई हुई थी। जिसकी उन्होनें चौकी में शिकायत दी थी। गांव के मौजिज व्यक्तियों ने राजीनामा करवा दिया था। इसके बाद रोहित उनके परिवार से रंजिश रखने लगा था। 25 जुलाई को शाम करीब 8 बजे उसका पोता शुभम व एक अन्य लड़का दुकान पर बैठे थे। तभी रोहित व अशोक अपने 20-30 अन्य साथियों के साथ लाठी, डंडे व डंडासी से लैस होकर आए और दुकान में घुसकर शुभम को पीटना शुरू कर दिया। आरोपियों ने दुकान के शीशे व अन्य सामान भी तोड़ दिया। दुकान के बाहर खड़ी स्कूटी व बाइक को भी तोड़ दिया। इसके बाद आरोपियों ने घर में घुसकर उसके व पत्नी कृष्णा व बेटे मोनू के साथ मारपीट की। गांव के लोगों को आता देख आरोपी हथियारों को लहराते हुए बाइकों पर सवार होकर मौके से फरार हो गए। आरोपियों ने परने से मुंह का ढका हुआ था। इसके करीब 10 मिनट बाद आरोपी रोहित को पिता इंद्र गांव बसाडा की और से अपनी स्वीफट कार मे सवार होकर आया। लोगों ने उसको वारदात बारे बताने की कोशिश की तो उसने कार की स्पीड कर जांन से मारने की कोशिश की। उसके भतीजे राजेश व गांव के अन्य कई लोगों को चोट लगी। भतीजे राजेश की टांग टूट गई। राजेश व गांव निवासी देव उर्फ गोली को इलाज के लिए पानीपत सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया है। थाना समालखा में भीम सिंह की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी थी।

उप पुलिस अधीक्षक श्री सतीश वत्स ने बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री भूपेंद्र सिंह आईपीएस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की जल्द से जल्द धरपकड़ के लिए उप पुलिस अधीक्षक समालखा नरेंद्र सिंह के नेत्रत्व में सीआईए वन व सीआईए टू की टीम को जिम्मेदारी सौंपी थी। त्वरित कार्रवाई करते हुए सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार की टीम ने बीते सोमवार की देर शाम हथवाला रोड से सात आरोपियों रोहित, गौरव, अनुज, शक्ति, समीर, अनिल व राहुल को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने कई अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।
पुलिस ने मंगलवार को आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करने के साथ ही उनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त दो गंडासी व दो डंडें बरामद किए। आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस शुक्रवार को रिमांड अवधी पूरी होने पर आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश करेगी। वारदात में शामिल फरार अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

31/07/2025

Address

Ladwa

Telephone

+917056490622

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when C.H.news 24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share