02/08/2025
फोटो समाचार
*भव्य व शानदार ढंग से मनाया जाए आजादी का जश्न : नवम धानिया*
*स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की ली बैठक, दिए आवश्यक निर्देश*
*समारोह में परेड के लिए पुलिस एक प्लाटून, एसीसी, एनसीसी, स्काउट एवं गाईडस की तैयार की जाएं टुकडिय़ां*
*सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा पीटी एवं लेजियम, बैंड, स्काउट और मलखम्ब की दी जाएं प्रस्तुतियां*
लाडवा, 1 अगस्त। तहसीलदार नवम धानिया ने कहा कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के महत्व को लेकर मनाए जाने वाले समारोह में किसी भी विभाग की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय पर्व है, इस समारोह की गरिमा के अनुरूप सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित तैयारियों में जुट जाएं ताकि आजादी का जश्न भव्य व शानदार ढंग से मनाया जाए। सभी अधिकारी अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को समयबद्घ तरीके से पूरा करना सुनिश्चित करें।
तहसीलदार नवम धानिया शुक्रवार को उपमंडल अधिकारी कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर आयोजित बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने नगर पालिका सचिव को निर्देश दिए कि वो राष्ट्रीय ध्वज के लिए पोल रस्सी का प्रबंध, मंच पर राष्ट्रीय ध्वज का प्रबन्ध, रखरखाव तथा स्टेज व पोल को पेंट कराने का प्रबंध करेंगे। साथ ही समारोह स्थल व आसपास के क्षेत्र में सफाई करवाए तथा चुना डलवाकर झंड़े लगाए जाएं। इसके अलावा शहीद स्मारकों पर रंग-रोगन करवाया जाए।
उन्होंने कहा कि समारोह स्थल पर परेड के लिए पुलिस एक प्लाटून, एसीसी (राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, लाडवा), एनसीसी (आईजीएन कालेज लाडवा), स्काउट एवं गाईडस (राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लाडवा), पीटी एवं लेजियम (सुगनी देवी स्कूल लाडवा), यूनिक स्कूल का बैंड, स्काउट के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लाडवा, और गुरुकुल लाडवा खरकाली के मलखम्ब की टुकडिय़ां को संबंधित विभाग तैयार करना सुनिश्चित करे। परेड के बेहतर लय-ताल के लिए उचित मात्रा में अभ्यास किया जाए तथा 13 अगस्त को फुल ड्रेस रिहर्सल करना सुनिश्चित करे।
तहसीलदार नवम धानिया ने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा राष्ट्रीय ध्वज से संबंधित नियमों के अनुसार ही बांधना और राष्ट्रीय ध्वज की पोल रस्सी सुचारू रूप से कार्य करने का निरीक्षण थाना प्रबंधक लाडवा करेंगे। इसके अलावा कार्यक्रम के पहले बेरिकेंटिंग के कार्य को करेंगे। उन्होंने बीडीपीओ को स्टेज पर गणमान्य के बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। तहसीलदार लाडवा द्वारा स्टेज पर माइक एवं साउंड सिस्टम, फोटो तथा वीडियोग्राफी का प्रबंध किया जाएगा। बिजली विभाग द्वारा सप्लाई सुचारू रखने का प्रबंध किया जाएगा। इसी तरह जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा समारोह के दौरान पीने के पानी की व्यवस्था की जाएगी।
उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा समारोह के दौरान योगा, नशा मुक्ति पर नाटक आदि के कार्यक्रम आयोजित किए जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों द्वारा अपने कार्यालय से सराहनीय कार्य करने वाले कर्मचारियों की सूची उनके द्वारा किए गए कार्यों की प्रति सहित नामों की सिफारिश 12 अगस्त तक उपमंडल अधिकारी कार्यालय में भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान एक एंबूलेंस की गाड़ी और एक फायरब्रिगेड की गाड़ी संबंधित विभाग मौजूद रखे।
इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी नीलम सेन, बिजली विभाग जेई कार्तिक कंबोज, बीडीपीओ कार्यालय लाडवा दया किशन, स्वास्थ्य विभाग से एमपीएचएस जयभगवान, उषा कंबोज, रवि कुमार, संजय कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।