Ladwa Fast news

Ladwa Fast news NEWS and MEDIA

11/07/2025
11/07/2025

आप सभी को सावन के पहले दिन की बहुत बहुत बधाई
ये सावन सभी के जीवन में खुशिया बरसाए ,,, जय बाबा भोलेनाथ की 🙏🙏

Reel बनाने से नाराज़ पिता ने टेनिस प्लेयर बेटी की गोली मारकर की हत्या
11/07/2025

Reel बनाने से नाराज़ पिता ने टेनिस प्लेयर बेटी की गोली मारकर की हत्या

11/07/2025

1st Time in LADWA
ENGLISH Speaking Course free full year* with
TUITIONS ( all classes …all Subjects)
at *DAKSH Academy ( जैसा नाम -वैसा काम ) *old khadi ashram ladwa*
*what’s up or call 97290-77855*

*Demo लगाओ फ़र्क देखो*।

1. *50% discount in fees for siblings ( brother / sister)*
2. *TUITIONs Join करें*
3. *⁠Library Free पाये ।*
4. *for 1st 10 students English speaking free*

Hurry up ….Join Now
Add : Old khadi ashram , Ladwa
Mb : 9729077855







For direction 👇👇
https://maps.app.goo.gl/Mx1yDcGA1P7tVTbP6?g_st=ipc

9 साल का टूटा रिकॉर्ड: फरीदाबाद में लगी शराब ठेके की सबसे अधिक बोली, कीमत जान उड़ेंगे आपके होश!फरीदाबाद के बदरपुर बॉर्डर...
11/07/2025

9 साल का टूटा रिकॉर्ड: फरीदाबाद में लगी शराब ठेके की सबसे अधिक बोली, कीमत जान उड़ेंगे आपके होश!

फरीदाबाद के बदरपुर बॉर्डर स्थित शराब ठेके की नीलामी 52 करोड़ 67 लाख 99 हजार 999 रुपये में हुई है। विभाग के अनुसार, 7 जुलाई को हुई नीलामी में जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और कुल 10 ठेकों की नीलामी संपन्न हुई। जिले में अब केवल 19 जोनों की नीलामी बची है, जिनका रिजर्व प्राइस 241.46 करोड़ रुपये है। 7 जुलाई के नीलामी राउंड में रिजर्व प्राइस 194.80 करोड़ रखा गया था, जबकि इसमें 197.02 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। अधिकारियों ने बताया कि नीलामी के परिणाम सार्वजनिक कर दिए गए हैं। इससे पहले जून में सेक्टर-17 स्थित एमवीएन पुलिस नाके के पास बनी शराब की दुकान का ठेका 25 करोड़ 21 लाख 80 हजार रुपये में छूटा था, जो पिछले साल की तुलना में 12.18% अधिक है।

जिले को अब तक 1100 करोड़ से अधिक का राजस्व मिला

फरीदाबाद में अंग्रेजी शराब के ठेकों से अब तक विभाग को लगभग 1100 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हो चुका है। इन ठेकों की वैधता 21 महीने तक है। अब तक 115 जोन में से 96 ठेकों की नीलामी हो चुकी है। पहले राउंड में 64 जोन बिक गए थे, लेकिन बाद में ठेकेदारों की रुचि कम हो गई। इसके बाद आबकारी विभाग ने शराब कारोबारियों के साथ बैठक कर उन्हें नीलामी में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। विभाग को कटौती करते हुए 1-2% तक रेट कम करना पड़ा, जिसके बाद फिर से अच्छी प्रतिक्रिया मिली। अब तक कुल 5 राउंड में नीलामी की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। 7 जुलाई को एक नई फर्म ने 4 जोन एक साथ लिए हैं।

बदरपुर बॉर्डर का ठेका सबसे महंगा

आबकारी विभाग के अनुसार, वर्ष 2015-16 में बदरपुर बॉर्डर स्थित अंग्रेजी शराब ठेके की सबसे अधिक बोली लगी थी। तब यह ठेका 20 करोड़ 17 लाख रुपये में बिका था। नौ सालों में यह ठेका अब भी सबसे महंगा बना हुआ है। बॉर्डर पर होने के कारण यहां बिक्री अच्छी होती है। यह ठेका कई पुरानी फर्मों ने लिया है।

इस साल का लक्ष्य

आबकारी विभाग ने इस वर्ष दो करोड़ 82 लाख 14 हजार 421 प्रूफ लीटर (इंडियन मेड फॉरन लिकर), तीन लाख 48 हजार 33 पेटियां (इंपोर्टेड फॉरन लिकर), और एक करोड़ 74 लाख 41 हजार 661 प्रूफ लीटर देसी शराब बेचने का लक्ष्य रखा है। इन सभी से कुल 1777 करोड़ रुपये का राजस्व लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

कैथल जिले के सारन गांव में तीन बच्चों की जोहड मे डूबने से मौत..नमन था इकलौता बेटा..पूरे गांव में पसरा मातम
10/07/2025

कैथल जिले के सारन गांव में तीन बच्चों की जोहड मे डूबने से मौत..नमन था इकलौता बेटा..पूरे गांव में पसरा मातम

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ले रहे विशेष बैठकप्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर ली जा रही हैं बैठकबैठक म...
10/07/2025

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ले रहे विशेष बैठक

प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर ली जा रही हैं बैठक

बैठक में कानून व्यवस्था से जुड़े कई पहलुओं पर हो रही हैं चर्चा

बैठक में मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, गृह सचिव डॉ सुमिता मिश्रा , डीजीपी शत्रुजीत कपूर सहित पुलिस विभाग के आला अधिकारी हैं मौजूद

10/07/2025

हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला..!
अब वृद्ध,विधवा और विकलांग पेंशन "आय" नहीं मानी जाएगी,
लाखों परिवारों को मिलेगा सीधा फायदा..!!

वार्ड 13 में कटारिया मोहल्ले मे की जनता से बातचीत । लोगों से की बातचीत व विभिन मुद्दों पर चर्चा । किया एरिया का दौरा ।पा...
10/07/2025

वार्ड 13 में कटारिया मोहल्ले मे की जनता से बातचीत । लोगों से की बातचीत व विभिन मुद्दों पर चर्चा । किया एरिया का दौरा ।

पार्टी की जन हितेषी नीतियों का किया प्रचार । साथ ही लोगों से जो कुछ समस्याएं आ रही है उनपे की चर्चा ।

जनता ही सर्वोपरि है और जनता की सेवा की नारायण सेवा है ।

Nayab Saini
BJP Haryana
CMO Haryana
Manohar Lal
Sushil Rana
Subhash Sudha

हिसार जिले के गांव बास में निजी स्कूल प्रिंसिपल की उसी के स्कूल 11वीं के 2 छात्रों ने हत्या कर दी। हत्या करने वाले आरोपि...
10/07/2025

हिसार जिले के गांव बास में निजी स्कूल प्रिंसिपल की उसी के स्कूल 11वीं के 2 छात्रों ने हत्या कर दी। हत्या करने वाले आरोपियों ने अब एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियों में आरोपी कह रहे हैं कि "जगबीर (प्रिंसिपल) को तो मार दिया अब उसके बेटे की बारी है। अगर 10 लाख रूपये नहीं पहुंचाये तो उसका भी काम किया जाएगा।

बता दें कि गुरुवार को नारनौंद के करतार मेमोरियल स्कूल के 2 छात्रों ने स्कूल संचालक जगबीर पानू पर चाकू से हमला कर दिया। स्कूल स्टाफ ने तुरंत जगबीर पानू को हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां इलाज के दौरान स्कूल संचालक की मौत हो गई। हमले के बाद दोनों आरोपी छात्र मौके से फरार हो गए।

Address

Ladwa

Telephone

+919034385578

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ladwa Fast news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share