22/05/2025
जल संरक्षण की दिशा में विधायक अंबिकापुर का सराहनीय प्रयास,छेत्र को 16 लाख रुपयों के विकास कार्यों की दी सौगात
उदयपुर :- उदयपुर छेत्रांतर्गत जल संरक्षण की दिशा में अब विधायक अंबिकापुर राजेश अग्रवाल का सराहनीय प्रयास सामने आया है जहाँ छेत्र में विधायक द्वारा करीब 16.50 लाख रुपयों के विकास कार्यों की सौगात दी है । गर्मी के मौसम में छेत्र के गहराते जल संकट के मद्देनजर विधायक द्वारा अलग अलग पंचायतों में तालाबो के गहरीकरण के लिए विधायक निधि से राशि जारी करवाई है । उदयपुर छेत्र में सतीतलाब गहरीकरण सरगंवा,रमन तालाब का गहरीकरण कार्य कुमडेवा,अमेरा पारा तालाब गहरीकरण फूलचूही ,बटवारी तालाब गहरीकरण कलचा,महुआ देव तालाब का गहरीकरण खरसुरा ,कांवडिया तालाब का गहरीकरण मोहनपुर ,झूरही तालाब का गहरीकरण कार्य सनीबर्रा ,कदम तालाब का गहरीकरण रिखी,मुड़ा तालाब का गहरीकरण देवटिकरा ,डूमरडीह नान मुड़ा तालाब गहरीकरण कार्य सोनतराई ,डूमरडीह झुरही तालाब का गहरीकरण कार्य सोनतराई जैसे विकास कार्यों की स्वीकृति विधायक मद से दी गई है जिसके बाद अब आगे सभी तालाबो से संबंधित कार्य कराए जाएँगे। ज्ञात हो कि जल संरक्षण की दिशा में विधायक अंबिकापुर द्वारा पूर्व में भी कई प्रयास किए जाते रहे हैं जिसके बाद विधायक के इस प्रयास की छेत्र के काफ़ी सराहना की जा रही है ।
टीम आवाज लखनपुर