हमारा लखीमपुर

हमारा लखीमपुर Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from हमारा लखीमपुर, News & Media Website, Lakhimpur-Kheri.
(1)

TARGET50K🎯
NEWS | REELS | LMP TOURISM | VAIRAL VIDEO'S|
👉If you have any information about the history of Lakhimpur Kheri, please tell us
👉Paid promotion 👉W 8881000150
📖Journalist Federation Lakhimpur-Kheri Member
🙏Thank you all for supporting us.

21/07/2025

लखीमपुर का अपना कुछ फेमस हैं
अगर हैं तो बाताओ

यह जानकारी जनहित में सभी लोग शेयर करें
21/07/2025

यह जानकारी जनहित में सभी लोग शेयर करें

लखीमपुर खीरी जिले के निघासन कोतवाली क्षेत्र के रघुवर नगर में 10 वर्षीय बच्चे की हत्या के दर्ज मामले अज्ञात आरोपियों गिरफ...
21/07/2025

लखीमपुर खीरी जिले के निघासन कोतवाली क्षेत्र के रघुवर नगर में 10 वर्षीय बच्चे की हत्या के दर्ज मामले अज्ञात आरोपियों गिरफ्तारी न होने और प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा किए वादे न पूरे होने पर मृतक के पिता समेत ग्रामीण पेट्रोल लेकर आत्मदाह के लिए पहुंचे कलेक्ट्रेट,सुरक्षा कर्मियों ने छीना पेट्रोल

21/07/2025
21/07/2025

🗞️ *बिंग अपडेट* 🗞️

*बिंग अपडेट मितौली खीरी*

👉🏻 *लखीमपुर खीरी जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय मितौली में बच्चों ने कमरे में खुद को किया कैद।*

👉🏻 *कल हुई बच्चें की पिटाई से नाराज विद्यालय के बच्चों ने स्वयं को विद्यालय के एक कमरें में बंद कर लिया है।*

👉🏻 *बच्चों ने वीडियो वायरल कर सुनाई आप बीती।*

पावन कैलाश मानसरोवर तीर्थ यात्रा पर विपुलेख दर्रा मार्ग से गए तीर्थ यात्रियों के तीसरे जत्थे के सदस्य डा आशुतोष गुप्ता ए...
20/07/2025

पावन कैलाश मानसरोवर तीर्थ यात्रा पर विपुलेख दर्रा मार्ग से गए तीर्थ यात्रियों के तीसरे जत्थे के सदस्य डा आशुतोष गुप्ता एवं अन्य सदस्यों ने आज पवित्र कैलाश पर्वत के एरियल भ्रमण दर्शन सहित पावन कैलाश मानसरोवर के दर्शन किए।

गाजियाबाद स्थित कैलाश मानसरोवर भवन, इंडो तिब्बत बार्डर पुलिस एवं विदेश मंत्रालय भारत सरकार, कुमाऊं मंडल विकास निगम आदि की विभिन्न प्रक्रियाओं, दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए एवं टनकपुर, धारचूला, गुंजी, नाभि ढांग, टकला कोट वाया लिपुलेख दर्रा से गुजरते हुए ओम पर्वत एवं आदि कैलाश के दर्शन करते हुए पूरे उत्साह एवं मनोयोग से पल-पल बदलते मौसम, बारिश और तापमान को सहन करते और ओम नमः शिवाय का जयकारा लगाते हुए डॉ आशुतोष गुप्ता एवं सह तीर्थयात्री जैसे ही कैलाश मानसरोवर के निकट पहुँचे, हर्ष का ठिकाना ना रहा। इसी मध्य विभिन्न तीर्थ यात्रियों ने पवित्र कैलाश पर्वत के एरियल दर्शन भी किए।

छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ के सुप्रसिद्ध आर्थोपेडिक सर्जन डॉ आशुतोष गुप्ता सहित लिपुलेख मार्ग से कैलाश मानसरोवर तीर्थ यात्रा पर जाने वाले तीसरे समूह के छियालिस सदस्यीय दल ने प्रभु भोलेनाथ की सद्कृपा के प्रति हृदय से आभार व्यक्त कर केंद्र, उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड सरकार के प्रति सुंदर, सुरक्षित, सुव्यवस्थित व्यवस्थाओं एवं सेवाओं के लिए कृतज्ञता व्यक्त की है। अभी तीर्थ यात्रियों की पवित्र कैलाश पर्वत की बावन किलोमीटर की अति कठिन परिक्रमा और दर्शन प्रक्रिया प्रारम्भ होगी जो यम द्वार से शुरू होगी।

लखीमपुर खीरी मे कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीओ सिटी रमेश कुमार तिवारी ने  क्षेत्र मे भ्रमण कर ड्यूटी में लग...
20/07/2025

लखीमपुर खीरी मे कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीओ सिटी रमेश कुमार तिवारी ने क्षेत्र मे भ्रमण कर ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को दियें आवश्यक दिशा निर्देश।

19/07/2025

मिर्जापुर रेलवे स्टेशन कांवड़ियों ने एक फौजी की पिटाई कर दी...

वर्दी पहने फौजी को पीटते हुए कांवड़ियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

फिलहाल वजह क्या थी , यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है

🔴 बड़ी ख़बर — लखीमपुर खीरी (भीरा क्षेत्र)भानपुर के दो युवकों को मॉरीशस में नौकरी दिलाने के नाम पर डिमरौल निवासी हरप्रीत ...
18/07/2025

🔴 बड़ी ख़बर — लखीमपुर खीरी (भीरा क्षेत्र)
भानपुर के दो युवकों को मॉरीशस में नौकरी दिलाने के नाम पर डिमरौल निवासी हरप्रीत सिंह और गंगसरा निवासी युवराज सिंह उर्फ युवी ने टूरिस्ट वीज़ा देकर विदेश भेजा।

🧳 वादा था वर्क वीज़ा और अच्छी नौकरी का...
✈️ लेकिन जब युवक मॉरीशस पहुंचे —
📍 उन्हें सुनसान जगह में बंद किया गया
📄 पासपोर्ट छीनने की कोशिश
😨 काम नहीं मिला, धमकी दी गई
📵 रिटर्न टिकट तक कैंसिल करवा दी गई

⚠️ जान बचाकर भागे युवक अब वापस लौटे हैं।
⛓️ आरोपियों पर 5 लाख रुपये की ठगी और जातिसूचक गालियों का भी आरोप लगाया गया है।

📄 पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर देकर धोखाधड़ी + SC/ST एक्ट में मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है।

👮 बिजुआ पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

---

📢 संदेश

> ⚠️ विदेश जाने से पहले सभी दस्तावेज़ अच्छे से जांचें
❌ कभी भी पासपोर्ट किसी को ना सौंपें
✅ रिटर्न टिकट और वीज़ा की वैधता खुद क्रॉसचेक करें
खबर स्रोत दीपक पंडित यूपी खबर हिंदी

स्वच्छता रैंकिंग में जिले में प्रथम ,लखनऊ मंडल में दूसरा और प्रदेश में 9वां स्थान हासिल किया लखीमपुर नगरपालिका ने"देश भर...
18/07/2025

स्वच्छता रैंकिंग में जिले में प्रथम ,लखनऊ मंडल में दूसरा और प्रदेश में 9वां स्थान हासिल किया लखीमपुर नगरपालिका ने

"देश भर में 108 वीं रैंकिंग"

🔸 लखीमपुर: स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में नगर पालिका परिषद को मिली 108वीं रैंक

नगर पालिका परिषद लखीमपुर ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में देशभर में 108वीं रैंक हासिल की है। यह उपलब्धि लखनऊ मंडल में दूसरे, जिले में प्रथम, और उत्तर प्रदेश में 50,000 से 3 लाख जनसंख्या वाले निकायों में 9वें स्थान के रूप में मिली है।

यह रैंकिंग भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा जारी की गई है।

नगर पालिका अध्यक्ष डा० इरा श्रीवास्तव और ईओ श्री संजय कुमार ने इसे नगरवासियों और स्वच्छता टीम की मेहनत का परिणाम बताया।

नगर परिषद ने नागरिक भागीदारी, कचरा प्रबंधन और खुले में शौच से मुक्ति जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य किया है। परिषद ने आगे भी स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जारी रखने का संकल्प लिया है।

17/07/2025

🤔🤔

Address

Lakhimpur-Kheri

Telephone

+919889741558

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when हमारा लखीमपुर posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to हमारा लखीमपुर:

Share