
11/10/2025
UP के महराजगंज जिले मे NCC कैडेट नगमा को कुछ शातिर ठगों ने आर्मी मे भर्ती का झांसा देकर लाखो की ठगी कर ली। फर्जी जोइनिंग लेटर थमाया। गोरखपुर बुलाया.. फेक जोइनिंग हुई। यहाँ से बेटी गांव पहुंची तो परिवार का सीना फ़क्र से ऊँचा हुआ.. जोरदार स्वागत हुआ.. अब छुट्टियां पूरी होने के बाद नगमा ड्यूटी पैलेस पहुंची तो पता चला यहाँ उसकी पोस्टिंग ही नहीं है। ठगी करने वाले अंगद मिश्रा व धीरज पर FIR हो गई है।