Lakhimpur Kheri News

Lakhimpur Kheri News Sach Aap Tak

बड़ी ख़बर देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने पद से दिया इस्तीफ़ा।स्वास्थ्य कारणों का हवाला।
21/07/2025

बड़ी ख़बर

देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने पद से दिया इस्तीफ़ा।

स्वास्थ्य कारणों का हवाला।

त्रिस्तरीय पंचायत की निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण की अधिसूचना जारी।
12/07/2025

त्रिस्तरीय पंचायत की निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण की अधिसूचना जारी।

10/07/2025

38 वर्षीय महिला ने शारदा नदी पुल से लगाई छलांग, मछुआरों ने किया रेस्क्यू,
बची जान

*लखनऊ मंडल में सीए फाइनल में हासिल की पांचवीं रैंक, डीएम ने किया सम्मानित**अनुष्का पूरे जिले की प्रेरणा : डीएम*लखीमपुर ख...
10/07/2025

*लखनऊ मंडल में सीए फाइनल में हासिल की पांचवीं रैंक, डीएम ने किया सम्मानित*

*अनुष्का पूरे जिले की प्रेरणा : डीएम*

लखीमपुर खीरी, 10 जुलाई। गोला तहसील के कालीचरनपुर गांव की बेटी अनुष्का वर्मा ने चार्टर्ड अकाउंटेंसी (सीए) फाइनल परीक्षा में लखनऊ मंडल स्तर पर पांचवां स्थान हासिल कर पूरे जिले को गौरवान्वित किया है। बुधवार को कलेक्ट्रेट में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने अनुष्का को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। डीएम ने अनुष्का के साथ उपस्थित उनके दादा शिवनंदन वर्मा और माता श्रीमती आशा कुमारी को भी माला पहनाकर सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया।

08/07/2025

लखीमपुर खीरी
खाद को लेकर मारामारी बस्तौली की खाद्य समिति पर पहुंची पुलिस।

06/07/2025

बनवारी कर्बला में ओवर हाइट ताजिया 11000 हजार लाइन पर गिरा।

हिदायतनगर कर्बला एवं बनवारीपुर कर्बला के बीच रपटा पुल पर पानी बढ़ जाने के कारण नाव की व्यवस्था की गई वही पानी बढ़ने की स...
06/07/2025

हिदायतनगर कर्बला एवं बनवारीपुर कर्बला के बीच रपटा पुल पर पानी बढ़ जाने के कारण नाव की व्यवस्था की गई वही पानी बढ़ने की सूचना पर मौके पहुंचे सीओ सिटी रमेश तिवारी व सदर कोतवाल हेमंत राय नाव पर बैठकर देखी स्थिति।

06/07/2025

यूपी के संभल जिले में बारात की गाड़ी बोलेरो पलटने से दूल्हे समेत पांच लोगों की मृत्यु हो गई बारात बदायूं के बिल्सी गांव जा रही थी आशा शुक्रवार की रात 8 से 9 के बीच में हुआ प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक बोलेरो की स्पीड अधिक थी जोकि अनियंत्रित होकर इंटर कॉलेज की दीवार से टकराकर पलट गई बोलेरो में 14 लोग सवार थे जिसे जेसीबी की मदद से कटकर लोगों को निकाला गया हादसा थाना जुनवाई के जनता इंटर कॉलेज के पास हुआ।

विधायक अमन गिरी और गोला गोकर्णनाथ नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू के आश्वासन पर कई दिनों से चल रहा भारतीय दिव्यांग ...
06/07/2025

विधायक अमन गिरी और गोला गोकर्णनाथ नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू के आश्वासन पर कई दिनों से चल रहा भारतीय दिव्यांग यूनियन गोला धरना समाप्त हो गया।

लखीमपुर खीरी में प्रदेश व्यापी चल रहे अभियान में नसीरुद्दीन हाल मुख्यालय पर जिला कांग्रेस कमेटी का पदभार ग्रहण एवं संकल्...
06/07/2025

लखीमपुर खीरी में प्रदेश व्यापी चल रहे अभियान में नसीरुद्दीन हाल मुख्यालय पर जिला कांग्रेस कमेटी का पदभार ग्रहण एवं संकल्प समारोह का आयोजन किया गया।
जिसमें 15 ब्लॉकों में 14 ब्लॉक अध्यक्ष, और 100 डीसीसी कमेटी में लगभग, 90 लोग उपस्थित रहे। नगर अध्यक्ष सहित सभी फ्रंटल प्रकोष्ठ /विभाग के अध्यक्ष भी उपस्थित रहे। सभी का माल्यार्पण के साथ-साथ पार्टी के पटके से स्वागत किया गया। पार्टी के कार्यक्रम की शुरुआत वन्देमातरम गीत से हुई। समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सतीश अजमानी एवं जिला कोऑर्डिनेटर उमाशंकर पांडे मौजूद रहे। पूर्व जिला अध्यक्ष इकबाल अहमद, पूर्व प्रदेश सचिव बलराम गुप्ता , रमाकांत गुप्ता एडवोकेट, शिव सहाय सिंह एडवोकेट, इरफान किदवई, जावेद अली खान एडवोकेट, नवाज खान, गौरव मिश्रा, मोनिष अली नकवी , विजेंद्र कुमार राठौर, रघुनंदन राज पासी ,पूर्व जिला अध्यक्ष कोमल सिंह ,सदस्य पीसीसी वरिष्ठ नेता दीपक बाजपेई, हाजी डा०रईस अहमद उस्मानी जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष/संगठन प्रभारी,अमित गुप्ता, अतहर हुसैन जिला महासचिव लोधपुरवा, डा० मुस्तकीम साहब जिला सचिव धौरहरा सहित दर्जनों वरिष्ठ नेताओं ने समारोह को संबोधित किया। कार्यक्रम का आयोजन मोहन चंद्र, रवि तिवारी, राम पाल शाक्य, हरगोविंद उजार गूम, अब्दुल रहीम आदि ने सफलतापूर्वक किया। कार्यक्रम में लगभग डेढ़ सौ लोग अन्त तक उपस्थित रहे।

लखीमपुर-शहर के हिदायतनगर करबला रपटा पुल पर उल्ल नदी बह रही उफान परपुल पर पानी चढ़ने से आवागमन हुआ बंद तेज बहाव के बीच पा...
06/07/2025

लखीमपुर-

शहर के हिदायतनगर करबला रपटा पुल पर उल्ल नदी बह रही उफान पर

पुल पर पानी चढ़ने से आवागमन हुआ बंद

तेज बहाव के बीच पानी में मगरमच्छ दिखाई देने से फैली सनसनी

मगरमच्छ को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी

मोहर्रम के चलते लोगों का इस रस्ते पर रहता है अधिक आवागमन

बढ़ते पानी के बहाव को लेकर प्रशासन ने बैरियर लगाकर रास्ता किया बंद

लखीमपुर खीरी में गश्त के दौरान हादसा, SI की मौत- गश्त के दौरान बाइक की सांड से टक्कर हो जाने से  SI रमेश चंद शुक्ला गंभी...
01/07/2025

लखीमपुर खीरी में गश्त के दौरान हादसा, SI की मौत-
गश्त के दौरान बाइक की सांड से टक्कर हो जाने से SI रमेश चंद शुक्ला गंभीर रूप से घायल हो गए । जिसके पश्चात उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया।
लखनऊ में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
मोहम्मदी कोतवाली में तैनात थे SI शुक्ला। हादसा
शंकरपुर पिकेट के पास हुआ था।

Address

Lakhimpur-Kheri

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Lakhimpur Kheri News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Lakhimpur Kheri News:

Share