18/09/2025
लखीमपुर खीरी में परसपुर सहकारी समिति के लापता सचिव अजय कुमार मिश्रा के मामले में आखिरकार जांच से क्यों कतरा रहा है जिला प्रशासन, 14 दिन भी जाने के बाद भी नहीं लगा अभी तक अजय मिश्रा का सुराग, सुसाइड नोट में एआर कोऑपरेटिव रजनीश प्रताप सिंह व एडीओ पलिया राहुल सिंह पर लगाया था प्रताड़ित करने का आरोप, शारदा नगर पुलिस हाथ पर हाथ रखे बैठी, नहीं कर रही कोई कार्रवाई, सचिव के पुत्र अंकित मिश्रा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लगाई है न्याय की गुहार, आरोपी अधिकारियों को बचाने की चल रही है साजिश, मुख्यमंत्री से की है सीबीआई जांच कराने की मांग...!
#खीरीन्यूज