24/08/2023
#विकासखंड बिजुआ की ग्राम पंचायत बिजुआ में बिना इंटरलॉकिंग सड़के बने 2021-22 में किए गए भुगतान की जांच में शुरू हुआ खेल, #सूचना के अधिकार के तहत सूचना मांगने पर हुआ था भ्रष्टाचार का खुलासा, शिकायतकर्ता मुन्नालाल ने की थी शिकायत, जिसके बाद रातों-रात बनने लगी थी इंटरलॉकिंग, #इस संबंध में डीपीआरओ सौम्यशील सिंह ने कहा था कि मामले की जांच करा कर दोषी लोगों के विरुद्ध की जाएगी कार्रवाई, #अब जांच के नाम पर चल रहा है खेल, तुरंत लगाई गई इंटरलॉकिंग को पुरानी दिखाकर मामले पर पर्दा डालने में जुटे अधिकारी, ग्रामीणों में रोष, #ग्रामीणों के पास है अभी इंटरलॉकिंग लगाने के वीडियो मुख्यमंत्री से करने जा रहे हैं शिकायत।