Lakhimpur News

Lakhimpur News अपने आस-पास की महत्वपूर्ण खबरों से रहें अपडेट

इस पेज को लाइक करके आप खीरी जिले में घटी मुख्य घटनाओं, पुलिस विभाग व सूचना विभाग के कार्यक्रम को newspaper में आने से पहले ही जान सकते हैं
रहें अपडेट, लाइक करें लखीमपुर न्यूज़ (आइना सच का)

26/09/2025

गरबा नाइट्स के नाम पर पिछली रात शहर एक एक पैलेस में जमकर फूहड़ता हुई। इस मामले में कई हिंदू संगठनों में रोष है। संगठनों का कहना है कि कार्यक्रम की अनुमति देते समय पुलिस प्रशासन को इस बात से आश्वत होना चाहिए कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के नाम पर फूहड़ता न परोसी जाए। आज से तीन दिन लगातार शहर में गरबा नाइट्स हो रही है। कार्यक्रम मर्यादा में किया जाए, जिम्मेदारों को इसकी मॉनिटरिंग करनी चाहिए।

25/09/2025

आज के मुख्य समाचार..
लखीमपुर- शहर में अगले 3 दिनों नई बस्ती पावर हाउस से सम्बंधित इन मोहल्लों में रहेगी सुबह 4 से 8 बजे तक बिजली कटौती

*******

लखीमपुर खीरी- थाना कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर कैमहरा में सांड का आतंक, अब तक आधा दर्जन लोग घायल, जिनमें 2 महिलाएं और 2 पुरुष गंभीर रूप से घायल होकर ओयल ट्रामा सेंटर में भर्ती, सुबह चार लोगों पर सांड ने हमला किया, सूचना के बावजूद प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की, गांव वालों में रोष

********

लखीमपुर खीरी- कल चौका नदी में डूबे युवक अजय गौतम का शव देर शाम बरामद, थाना खीरी पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा।......
मितौली- कस्ता सीतापुर मार्ग पर कल्लिया गांव के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, बंदरों से बचने के चक्कर में हुआ हादसा, एक महिला सहित चार लोग घायल, तीन को जिला अस्पताल रेफर किया गया

पलियाकलां- संपूर्णानगर क्षेत्र के मुरारखेड़ा निवासी किसान इंद्रजीत सिंह की ट्रैक्टर ट्राली से दबकर मौत, अवैध बालू उठाने का विरोध करने पर हुआ विवाद, आरोपियों पर मुकदमा दर्ज, छह गिरफ्तार और ट्रैक्टर ट्राली बरामद

गोला गोकर्णनाथ- ई रिक्शा की छत से सीमेंट के तख्ते और लोहे के पाइप गिरने से हादसा, साइकिल सवार वृद्ध की मौत, महिला और एक अन्य गंभीर रूप से घायल, ई रिक्शा चालक हिरासत में, जर्जर सड़क को हादसे की वजह बताया

पलियाकलां- मैलानी नानपारा रेल प्रखंड के आमान परिवर्तन पर चार माह में निर्णय लेने का हाईकोर्ट का आदेश, पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के जीएम और मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्माण को जनता की राय सुनने के निर्देश

25/09/2025

लखीमपुर खीरी-
परसपुर किसान सेवा सहकारी समिति के सचिव अजय मिश्रा 3 सितंबर से रहस्यमय तरीके से लापता,

उनकी बाइक मोबाइल और हेलमेट शारदानगर बैराज पर मिले थे, बाइक की डिग्गी से बरामद लेटर पैड पर दो विभागीय अधिकारियों पर प्रताड़ना और अवैध वसूली के आरोप लगाते हुए सुसाइड नोट मिला था,

लगभग तीन हफ्ते बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है

एनडीआरएफ ने 8 सितंबर को तलाश बंद कर दी,

जिला प्रशासन की निष्क्रियता पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं,

परिजन भी अब उम्मीद खोते जा रहे हैं

शोक सन्देश             शशांक यादव पूर्व एमएलसी खीरी की  पूजनीय माता जी सुमित्रा देवी का इलाज के दौरान लखनऊ में निधन हो ग...
25/09/2025

शोक सन्देश

शशांक यादव पूर्व एमएलसी खीरी की पूजनीय माता जी सुमित्रा देवी का इलाज के दौरान लखनऊ में निधन हो गया है।
अंतिम संस्कार दिनांक 26.9.2025 को 12 बजे लखीमपुर के शमशान घाट में होगा।

(रामपाल सिंह यादव)
जिलाध्यक्ष
समाजवादी पार्टी -खीरी

25/09/2025

*चीतल का शिकार कर मांस पका रहे दो शिकारी पकड़े गए

*लखीमपुर-खीरी में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, मांस बरामद*

*लखीमपुर-खीरी। मझगई रेंज की टीम ने वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत दो शिकारियों को धर दबोचा। जानकारी के मुताबिक शिकारी वन्यजीव का मांस पका रहे थे। वन विभाग की टीम ने मौके से मांस बरामद कर दोनों को हिरासत में ले लिया।*

*वन प्रभागीय अधिकारी (DFO) डॉ. राजा मोहन ने बताया कि आरोपियों पर विधिक कार्रवाई की जा रही है। बरामद मांस की पुष्टि के लिए लैब जांच को भेजा गया है।*

*शिकारी गिरफ्तार*
*मांस बरामद*
*लैब में भेजा गया सैंपल*

25/09/2025

लखीमपुर खीरी-

लक्ष्मी देवी हत्याकांड में पुलिस ने 14 आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की। आरोप है कि 27 जनवरी को दूसरे समुदाय के युवकों ने हिंदू लड़की को बरगला कर उत्तराखंड ले जाकर धर्म परिवर्तन और जबरन निकाह की कोशिश की थी। मना करने पर उसकी हत्या कर दी गई थी। जमानत पर छूटे मकबूल, गफूर और मजमुला को फिर से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। मामला निघासन कोतवाली के पढ़ुआ थाने का है।

लखीमपुर खीरी: जिले की महिला थाना अध्यक्ष शकुंतला उपाध्याय का लंबी बीमारी के बाद लखनऊ के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया।...
24/09/2025

लखीमपुर खीरी: जिले की महिला थाना अध्यक्ष शकुंतला उपाध्याय का लंबी बीमारी के बाद लखनऊ के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वे हाल ही में एसपी ऑफिस में नवीन तैनाती पर थीं, लेकिन बीमारी के कारण परिवार परामर्श केंद्र में पोस्टिंग पर थीं। उनके निधन से पुलिस विभाग और समाज में शोक की लहर है।

24/09/2025

मितौली। बेसिक शिक्षा विभाग की शिक्षिका के साथ हुए रेप के मामले में नवोदय का शिक्षक गिरफ्तार
लखीमपुर सदर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार देर रात शिक्षक को किया गिरफ्तार
सोशल मीडिया के माध्यम से महिला टीचर सम्पर्क में आया नवोदय का शिक्षक
अश्लील फोटो दिखाकर ब्लैकमेल कर बार बार शोषण का आरोप

लखीमपुर- कोचिंग गयी छात्रा से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी अमन उर्फ शाहबाज को भेजा गया न्यायालय
24/09/2025

लखीमपुर- कोचिंग गयी छात्रा से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी अमन उर्फ शाहबाज को भेजा गया न्यायालय

24/09/2025

तीन राजनीतिक दलों को कारण बताओ नोटिस जारी
लखीमपुर खीरी। भारत निर्वाचन आयोग ने वित्तीय और चुनावी पारदर्शिता को लेकर सख्ती दिखाते हुए जिले के तीन पंजीकृत राजनीतिक दलों एक्शन पार्टी, नई क्रांति पार्टी और राष्ट्रीय लोकशक्ति पार्टी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। आयोग के निर्देश पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश द्वारा ये नोटिस भेजे गए हैं। उक्त जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र बहादुर सिंह ने दी।

23/09/2025

पलिया के सम्पूर्णानगर में ‘पीडीए पंचायत’ का आयोजन
सपा जिलाध्यक्ष ने सरकार को घेरा

22/09/2025

लखीमपुर-
नगर पालिका पहुंचे मेला दुकानदारों ने मेला प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप।
समस्या दूर नही हुई तो मेला में नही लगा पाएंगे दुकार : दुकानदार
@फ़ॉलोअर्स @टॉप फ़ैन

Address

SNR
Lakhimpur-Kheri
262701

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Lakhimpur News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share