Lakhimpur News

Lakhimpur News अपने आस-पास की महत्वपूर्ण खबरों से रहें अपडेट

इस पेज को लाइक करके आप खीरी जिले में घटी मुख्य घटनाओं, पुलिस विभाग व सूचना विभाग के कार्यक्रम को newspaper में आने से पहले ही जान सकते हैं
रहें अपडेट, लाइक करें लखीमपुर न्यूज़ (आइना सच का)

लखीमपुर खीरी डॉ. रवि श्रीवास्तव मेमोरियल रैपिड शतरंज प्रतियोगिता में जयपुरिया के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शनवर्धन...
08/07/2025

लखीमपुर खीरी
डॉ. रवि श्रीवास्तव मेमोरियल रैपिड शतरंज प्रतियोगिता में जयपुरिया के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

वर्धन गुप्ता ने अंडर-12 वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर किया विद्यालय का नाम रोशन

08/07/2025

लखीमपुर- 112 पर तैनात होमगार्ड ने 16 वर्षीय नर्सिंग की छात्रा से किया दुष्कर्म,

कॉलेज से घर आते समय दबोच कर आरोपी ने की घटना, सदर कोतवाली क्षेत्र की घटना

***********

लखीमपुर - अंधविश्वास के नाम पर ठगी की वारदात,
दो अज्ञात बाबाओं ने महिला से सोने के झाले ठगे

बाबाओं ने कहा—"सुहाग की चीज दो, घर की सारी समस्याएं खत्म कर देंगे"
महिला ने कान के दोनों झाले उतारकर हाथ में रखे, कुछ ही पलों में मूर्ति और रुद्राक्ष में तब्दील हो गए

बाबाओं ने कहा – “किसी को मत बताना” और मौके से फरार हो गए
सदर कोतवाली की घटना

07/07/2025

⭕आखिर क्यों इंदिरा वन मनोरंजन के गेट पर ताला पड़ा है? देखिए Lakhimpur News की स्पेशल रिपोर्ट....🦌
⛲लखीमपुर जिला मुख्यालय से करीब आठ किलोमीटर दूर स्थित इंदिरा मनोरंजन पार्क करोड़ों रुपए खर्च के बाद भी बदहाल है।
🏞️शहर वासियों के लिए प्राकृतिक मनोरंजन के साधन पर फिलहाल ताला लटक रहा है।
🦌दो साल पहले इसके सौंदर्यीकरण के लिए फिर से करोड़ों रुपए खर्च किए गए और तत्कालीन सांसद खीरी अजय मिश्र टेनी ने इसका उद्घाटन जोर-जोर से किया था।
@फ़ॉलोअर्स @टॉप फ़ैन

07/07/2025

राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान 1 जुलाई से 30 सितम्बर तक, लोगों से की गई सहभागिता की अपील

लखीमपुर खीरी। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार पूरे देश में 1 जुलाई से 30 सितम्बर 2025 तक राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जनपद न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, लखीमपुर खीरी के अध्यक्ष से० माऊज बिन आसिम के निर्देशानुसार जिले में भी व्यापक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, वीरेंद्र नाथ पाण्डेय ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि इस पहल का उद्देश्य दीवानी मामलों का त्वरित, सौहार्दपूर्ण और सुलभ निस्तारण सुनिश्चित करना है। वैवाहिक विवाद, सड़क दुर्घटना क्षतिपूर्ति, घरेलू हिंसा, चेक बाउंस, वाणिज्यिक मामले, सेवा विवाद, उपभोक्ता विवाद, ऋण वसूली, संपत्ति बंटवारा, बेदखली, भूमि अधिग्रहण जैसे कई मामलों को आपसी सुलह से सुलझाया जाएगा।

उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में आगे आकर अपने मामलों को आपसी सहमति से निपटाएं और न्याय प्रणाली पर बोझ को कम करते हुए अभियान को सफल बनाएं।

07/07/2025

उद्घाटन के दिन वॉटर पार्क में किशोर की डूबने से मौत
निघासन (खीरी):
बेलरायां में खुले शिवम् वॉटर पार्क में उद्घाटन के दिन ही एक दर्दनाक हादसा हो गया। रविवार को हरद्वाही निवासी 15 वर्षीय आयन अली पुत्र रहमत अली की डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आयन अली वॉटर पार्क में नहाने गया था, जहां पानी में डूब गया। उसे आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया।
परिजनों का आरोप है कि सीएचसी में तैनात डॉक्टर टीएन सिंह ने लापरवाही बरती। उन्होंने बच्चे को तत्काल नहीं देखा और करीब 10 मिनट बाद बताया कि बच्चे की मृत्यु हो चुकी है। इससे आक्रोशित परिजनों और डॉक्टर के बीच तीखी बहस और नोंकझोंक हो गई।

07/07/2025

लखीमपुर-
गोला में रहस्यमयी हालात में युवक लापता, 14 दिन बीतने के बाद भी कोई सुराग नहीं

ईंट लेने के बहाने निकला था घर से, पर फिर लौटकर नहीं आया — परिवार की चिंता गहराई

***

लखीमपुर- शहर के मोहल्ला अर्जुनपुरवा में महिलाओं को बेवकूफ बनाकर सोने के जेवर ठगने वाले तीन ठगों को पीड़ितों ने पकड़ा,कुटाई कर सेठ घाट चौकी पुलिस को सौंपा

***

लखीमपुर के एक प्राइवेट स्कूल का नया कारनामा, कक्षा तीन में पढ़ने वाले बच्चे के भविष्य के साथ खिलवाड़
बच्चे की टीसी पर स्कूल ने लिख दिया - "बैड"

स्कूल की इस हरकत की वजह से बच्चे का नहीं हो पा रहा कहीं दाखिला

रोता हुआ बच्चा पहुंचा डीएम कार्यालय, बताई विद्यालय की कारगुजारी

डीएम ने स्कूल के जिम्मेदार को टीसी सुधारने का दिया सख्त आदेश
देवकली रोड के "द लर्निंग बेल स्कूल" का मामला

07/07/2025

लखीमपुर- पुलिस के सिपाही से सामूहिक दुष्कर्म की खबर पुलिस के ही व्हाट्सएप ग्रुप में पोस्ट की गई

मौज लेने के लिए सिपाही से सामूहिक दुष्कर्म की फर्जी खबर पोस्ट की गई

"मोहर्रम के दौरान गश्त पर गये सिपाही से दुष्कर्म" की फर्जी खबर पुलिस के व्हाट्सएप ग्रुप में पोस्ट की गई

पोस्ट का स्क्रीन शॉट हुआ वायरल

लखीमपुर खीरी पुलिस नाम से है व्हाट्सएप ग्रुप

सूत्रों के अनुसार प्रशिक्षु सिपाहियों का है ग्रुप

सवाल ये है कि आखिर मौज लेने के लिए इस तरह की संवेदनशील खबर को सनसनी बना के फर्जी पोस्ट करने की क्या जरूरत थी?

07/07/2025

श्री जगन्नाथ रथयात्रा 8 जुलाई को

लखीमपुर खीरी :-
भगवान श्री जगन्नाथ की महापावन रथयात्रा श्रद्धा और भक्ति के साथ 8 जुलाई 2025 को निकाली जाएगी। नगर के भुईफोरवानाथ मंदिर से शुरू होने वाली यह यात्रा शाम 4 बजे से 8 बजे के मध्य सम्पन्न होगी।

मंदिर संचालक सुनील मुकुंद प्रभु ने बताया कि इस वर्ष प्रशासन से पूर्व निर्धारित रूट की अनुमति प्राप्त न होने के कारण रथयात्रा संक्षिप्त मार्ग पर आयोजित की जा रही है, लेकिन भक्तों की आस्था, उत्साह और आयोजन की भव्यता पूर्ववत बनी रहेगी। आपको बता दें संशोधित यात्रा मार्ग भुईफोरवानाथ मंदिर से धर्मकांटा तिराहा होते मेला मैदान चौराहा के रास्ते पुनः भुईफोरवानाथ मंदिर होगा। वहीं गौरतलब यह भी है कि रथयात्रा से पूर्व दोपहर 2 बजे से भुईफोरवानाथ मंदिर परिसर में प्रेम हरिनाम प्रभु द्वारा श्री जगन्नाथ जी की कथा एवं प्रवचन भी होगा। इसके पश्चात श्री जगन्नाथ जी को विधिपूर्वक भोग अर्पित किया जाएगा, और फिर रथयात्रा का शुभारंभ होगा।

06/07/2025

प्रेमी के विवाद में पत्नी ने की पति की बेइज्जती, युवक ने खाकर जान दी
लखीमपुर खीरी।
थाना खीरी क्षेत्र के ग्राम कादीपुर में पारिवारिक विवाद ने एक युवक की जान ले ली। पत्नी के प्रेम संबंधों के कारण बेइज्जती से आहत 23 वर्षीय अनुपम राज ने विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। मामला तब सामने आया जब अनुपम अपनी पत्नी रजनी को मायके से विदा कराने गया था और वहीं प्रेमी को लेकर दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ।
सूत्रों के अनुसार, विवाद इतना बढ़ गया कि रजनी ने प्रेमी के साथ मिलकर अनुपम को सबके सामने अपमानित किया और ससुराल लौटने से इनकार कर दिया। इससे आहत होकर अनुपम ने घर लौटते ही जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चिकित्सकों ने अनुपम के पेट से विष का बिसरा सुरक्षित कर लिया है। मृतक की बहन सरोजनी ने बताया कि शादी के बाद से ही रजनी के चरित्र पर संदेह था, इसीलिए उसे मायके जाने से रोका गया था। इसके बावजूद अनुपम पत्नी से संबंध बनाए रखता था। दस माह पहले उनका एक बेटा भी हुआ था।
दो जून को रजनी मायके गई और पांच जून को प्रेमी के इशारे पर अनुपम को अपमानित कर दिया। इसी अपमान ने उसकी जान ले ली। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

06/07/2025

लखीमपुर-
बड़ा गांव में विवाद और पथराव की सूचना, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात।
ताजिए रखने को लेकर दो समुदायों के बीच हुआ विवाद।
गांव में ताजिए घुमाने की परंपरा को लेकर खिंची तनातनी।
तनाव बढ़ते ही मौके पर पहुंचा भारी पुलिस बल
विवाद शुरू होते ही पुलिस ने लाठी फटकार कर भीड़ को किया तितर-बितर
हालात काबू में, गांव में भारी पुलिस बल किया गया तैनात
सोमवार को बड़े गांव में दफन होंगे ताजिए, प्रशासन ने बढ़ाई सतर्कता

06/07/2025

जनपद में मोहर्रम अकीदत के साथ मनाया गया। मातमी धुनों के बीच ताजियादार कर्बला पहुंचे, जहां ताजियों को सुपुर्द-ए-खाक किया गया। इस दौरान गंगा-जमुनी तहजीब दिखी। युवाओं ने ताजिया मेला में क्या संदेश दिया....देखिये की स्पेशल रिपोर्ट

लखीमपुर - ओवरहाइट ताजिया हाईटेंशन लाइन से टकराकर दो भागों में बंटाबिजली काट दिए जाने के चलते बड़ा हादसा होने से टलाकई ता...
06/07/2025

लखीमपुर -
ओवरहाइट ताजिया हाईटेंशन लाइन से टकराकर दो भागों में बंटा

बिजली काट दिए जाने के चलते बड़ा हादसा होने से टला

कई ताजियों को झुका कर ले जाया गया कर्बला

सदर कोतवाली इलाके की महेवागंज चौकी क्षेत्र के बनवारी कर्बला के पास की घटना

Address

SNR
Lakhimpur-Kheri
262701

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Lakhimpur News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share