Lakhimpur News

Lakhimpur News अपने आस-पास की महत्वपूर्ण खबरों से रहें अपडेट

इस पेज को लाइक करके आप खीरी जिले में घटी मुख्य घटनाओं, पुलिस विभाग व सूचना विभाग के कार्यक्रम को newspaper में आने से पहले ही जान सकते हैं
रहें अपडेट, लाइक करें लखीमपुर न्यूज़ (आइना सच का)

31/08/2025

लखीमपुर- डीसी रोड स्थित काशीराम कॉलोनी के बाहर होटल कम्फर्ट इन के सामने नजूल की जमीन पर अवैध निर्माण के मामले में सदर कोतवाली में शहर के चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बीती रात कब्जे की सूचना पर सदर एसडीएम के निर्देश पर लेखपाल और प्रभारी तहसीलदार ने मौके पर पहुँचकर अवैध निर्माण रुकवाया था

30/08/2025

लखीमपुर
किसानों का गन्ना भुगतान न होने के कारण बजाज की तीनों चीनी मिलों पर FIR दर्ज

30/08/2025

गांव में घुसे तेंदुए को ग्रामीणों ने दबोचा
लाठी डंडों के बल पर किया तेंदुए को काबू
धौरहरा के बसंतापुर का पूरा मामला
वन विभाग को दी गई सूचना।

30/08/2025

लखीमपुर- सदर कोतवाली के गांव बेढ़नापुर में महेंद्रपाल की हत्या, गांव से 300 मीटर दूर निर्माणाधीन पुल के पास सुबह मिला शव।
परिजनों का आरोप- घर से बुलाकर ले जाकर हत्या की गई, पुलिस ने देखने तक नहीं दिया, जबरन शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

श्री शिव शक्ति हॉस्पिटल ट्रामा सेंटर मोहल्ला कपूरथला में कोशिश करने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम एसीएमओ के साथ में जैसे...
29/08/2025

श्री शिव शक्ति हॉस्पिटल ट्रामा सेंटर मोहल्ला कपूरथला में कोशिश करने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम एसीएमओ के साथ में जैसे ही उसे कमरे को सील करने पहुंचे जहां पर स्वास्थ्य जांच संबंधी मशीन रखी हुई थी स्वास्थ्य टीम पर घर के लोगों ने हमला बोल दिया काफी जद्दोके बाद कोतवाल ने आकर कहा कि अगर मशीन रखी हैं सील नहीं करने दे रहे हैं तो मुकदमा लिखवा दीजिए।
अवैध रूप से संचालित शिव शक्ति हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर को चिकित्सा अधिकारी डॉ आरएम गुप्ता की टीम द्वारा सील कर दिया गया है।

29/08/2025

मितौली खीरी
शराब के नशे में पिता ने सात माह के बच्चे को उछाला, गिरकर मौत।
मितौली थाना क्षेत्र के रेवाना गांव की घटना
शराब के नशे में धुत युवक बालक को खिला रहा था।
बालक को हवा में उछाल रहा था युवक, गिरकर मौत

28/08/2025

थाना नीमगांव व थाना मैगलगंज क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं के सफल अनावरण के संबंध में सहायक पुलिस अधीक्षक खीरी की बाइट

लखीमपुर खीरी - गोला रोड स्थित न्यू लाइफ हॉस्पिटल सील, प्रसव के दौरान महिला की बच्चेदानी निकालने का मामला, डीएम दुर्गा शक...
28/08/2025

लखीमपुर खीरी - गोला रोड स्थित न्यू लाइफ हॉस्पिटल सील, प्रसव के दौरान महिला की बच्चेदानी निकालने का मामला, डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के आदेश पर FIR दर्ज

डीएम ने कहा मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगा, दोषियों पर होगी कठोर कार्रवाई

सीएमओ ने 16 क्षेत्रों में दो सदस्यीय समितियां बनाई, एक सप्ताह में अवैध हॉस्पिटल और क्लीनिकों का निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के निर्देश

28/08/2025

🔸 लखीमपुर खीरी - नीमगाँव पुलिस को मिली बड़ी सफलता, इलाके में लगातार हो रही चोरियों का खुलासा, सहायक पुलिस अधीक्षक विवेक तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जानकारी, दो चोर गिरफ्तार, 10 लाख रुपये के जेवरात बरामद

🔹 खीरी - एआरटीओ शशि भूषण पांडेय और एआरएम गीता सिंह की मौजूदगी में बैठक, एआरटीओ ने डग्गामार बसों पर रोक का दिया आश्वासन, हड़ताल समाप्त, रोडवेज संचालकों ने चेताया 1 सितंबर से फिर चक्का जाम अगर कार्रवाई न हुई

🔸 मितौली - हैदर नगर निवासी विक्षिप्त युवक का शव पांच दिन बाद पियरा गांव के तालाब में मिला, पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई

🔹 मैलानी - थाना क्षेत्र के कस्बा संसारपुर से लौट रही किशोरी का गांव के ही दबंगों ने अपहरण किया, पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया, किशोरी की तलाश और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित

लखीमपुर खीरीसाउथ खीरी डिवीज़न के गोला रेंज में कई दिनों से घूम रहे बाघ को वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पिंजरे म...
28/08/2025

लखीमपुर खीरी

साउथ खीरी डिवीज़न के गोला रेंज में कई दिनों से घूम रहे बाघ को वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पिंजरे में क़ैद कर लिया। जानकारी के मुताबिक यह बाघ ग्रामीण इलाकों में भटक कर पहुंच गया था, जिसके चलते लोगों में दहशत का माहौल था। वन विभाग लगातार उसकी लोकेशन ट्रैक कर रहा था और आखिरकार शुक्रवार को लगाए गए पिंजरे में वह कैद हो गया।

अधिकारियों का कहना है कि बाघ की स्वास्थ्य जांच कराई जाएगी और फिर दिशा-निर्देशों के अनुसार उसे सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जाएगा। ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है क्योंकि बीते कुछ दिनों से बाघ की दहाड़ और मूवमेंट के कारण खेतों में जाना भी मुश्किल हो रहा था।

लखीमपुरडग्गामार वाहनों के विरोध में अनुबंधित बस मालिक कल (28 अगस्त) रहेंगे अवकाश पर। बसों की हो सकती है किल्लत।
27/08/2025

लखीमपुर
डग्गामार वाहनों के विरोध में अनुबंधित बस मालिक कल (28 अगस्त) रहेंगे अवकाश पर। बसों की हो सकती है किल्लत।

दुःखद खबर-लखीमपुर- शहर की प्रतिष्ठित हस्ती , पूर्व जिला पंचायत सदस्य, ऐरा चीनी मिल के पूर्व चेयरमैन व रमेश कटियार (72) ,...
26/08/2025

दुःखद खबर-

लखीमपुर- शहर की प्रतिष्ठित हस्ती , पूर्व जिला पंचायत सदस्य, ऐरा चीनी मिल के पूर्व चेयरमैन व रमेश कटियार (72) , (उमा कटियार जी के हसबैंड) का निधन

Address

SNR
Lakhimpur-Kheri
262701

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Lakhimpur News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share